Wednesday, November 22, 2017

अपराध जगत से: कुरुक्षेत्र में चाचा ही निकला तीन बच्चो का हत्यारा.....................

3 दिन पहले गुम हो गये थे गाँव सारसा से तीन भाई बहन.....................


कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर (विनय चौधरी):
दिन पहले कुरुक्षेत्र के सारसा से गुम हुऐ तीन बच्चो की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि दिनांक 19-11-17 को थाना पेहवा मे राजेश कुमार वासी सारसा ने मामला दर्ज करवाया था कि गाँव सारसा से तीन बच्चे लडका समीर उम्र 11 साल , लडकी सिमरन उम्र 8 साल व लडका समर उम्र 4 साल पुत्रान सोहन लाल उर्फ सोनू दोपहर को अचानक गुम हो गये थे। 
पुलिस ने शिकायत के आधार पर किडनैपिंग का मामला धारा 365 आई पी सी के तहत दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना पेहवा प्रभारी निरीक्षक प्रतीक , अपराध शाखा एक प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार तथा अपराध शाखा दो प्रभारी दीपेन्द्र सिहँ की देखरेख मे टीमो का गठन किया तथा बच्चो को हर सम्भव प्रयासो से ढूँढने के आदेश दियें। दिनांक 21-11-17  को थाना प्रभारी निरीक्षक प्रतीक ने शक के आधार पर सारसा निवासी बच्चो के चाचा को पूछताछ के लिये बुलाया। 
गहन पूछताछ पर आरोपी जगदीप सिहँ ने अपना गुनाह कबूल करते हुऐ बताया कि उसने ही अपनी कार मे बिठाकर तीनो बच्चो को पंचकूला के मोरनी एरिया मे मारा है। जो आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मोरनी एरिया के गाँव शेर गुज्जरां के पास जंगलो से तीनो बच्चो की डैड बाडी को बरामद किया गया तथा आरोपी के खिलाफ मामले मे धारा 364/302 / 201/ 120 बी व आर्मज एक्ट को ईजाद की गई तथा मामले मे आरोपी जगदीप सिहँ पुत्र धर्मपाल वासी सारसा को गिरफ्तार किया गया है। 
आरोपी जगदीप बच्चो के पिता सोहन लाल उर्फ सोनू का चचेरा भाई है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही तीनो बच्चो को पीछे से सिर मे गोली मारकर पहाडियों मे धक्का दिया था। आरोपी से वारदात मे प्रयोग की गई पिस्टल तथा कार बरामद की जानी है जिसके लिये आरोपी को अदालत मे पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात मे और भी आरोपियों का हाथ होने से इन्कार नही किया जा सकता। गहनता से तफ्तीश की जा रही है। 
 

व्यटसऐप आडियो वायरल मामले मे दो आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर।  थाना शहर पुलिस ने व्यटसएप आडियो वायरल मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी शहर निरीक्षक सदींप ने बताया कि दिनांक 18-11-17 को सुरेन्द्र सुधा वासी सैक्टर 13 ने थाना शहर थानेसर मे शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात ने व्यटसऐप पर एक आडियो मैसेज डालकर उसे व उसके परिवार की छवि को धूमिल करने की कौशिश की गई है।  सूचना पर शहर पुलिस ने आई टी एक्ट व आई पी सी की धाराओ के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। निरीक्षक ने बताया कि मामले मे गहनता से जाँच करने पर मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की पहचान हरप्रीत सिहँ वासी ज्योतिसर व सुशील कुमार वासी इन्द्रसैन कालोनी नजदीक रेलवे फाटक थानेसर के रुप मे हुई है। आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया जहाँ से उनको न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। 


200 किवटल चूरा-पोस्त मामले के दो ईनामी भगौडे गिरफ्तार। 2015 मे अपराध शाखा एक ने पकडा था करीब190 किंवटल चूरा पोस्त का जखीरा
 


कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने 2015 के करीब 190 किंवटल चुरा-पोस्त मामले के दो ईनामी भगौडो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 8 जून 2015 को अपराध शाखा एक प्रभारी निरीक्षक अमन कुमार की टीम ने पेहवा के चुनिया फार्म के पास मेन रोड पर बनी कोठी पर छापा मारकर डी एस पी पेहवा की देखरेख मे कोठी से 18928 किलो चूरा पोस्त , दो देशी पिस्तोल , 21 कारतूस , एक मोबाईल , दो सीम  बरामद किये थे। तथा मामले मे रणजीत सिहँ उरफ राणा वासी बाखली खुर्द को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 27 -6-15 को मामले के एक और आरोपी मुख्तयार सिहँ वासी दताल थाना पातडा जिला पटियाला को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कबूल किया था कि उन्होने कुरुक्षेत्र रोड पेहवा मे गाँव सन्धौली मे दो बडे बडे मकान खरीद रखें है जिनमे हम सब मिलकर राजस्थान , मध्यप्रदेश , उतरप्रदेश से चूरा पोस्त लाकर यहाँ पर उसमे मिलावट करके उसकी मात्रा बडाकर गाडियो मे सप्लाई करते हैं। जो इन सबका मुखिया रक्षपाल सिहँ वासी काहनगढ थाना पातडा जिला पटियाला है। दिनांक 30-7-15 को मुख्य आरोपी रक्षपाल को गिरफ्तार किया गया। मामले मे आरोपी हरजोध सिहँ उर्फ जौधा , गुरप्रीत सिहँ उर्फ रिम्पल वासीयान शेरगढ पातडा , दिलबाग सिहँ वासी बुबुकपुर जिला कैथल व रणजीत सिहँ वासी बाखली जिला कुरुक्षेत्र का भी नाम सामने आया था। मामले मे हरजोध सिहँ , दिलबाग सिहँ , गुरप्रीत सिहँ , अब्दुल उर्फ वसीमलाला उर्फ राजू उर्फ शोकालाल उर्फ राकेश की गिरफ्तारी बकाया थी। आरोपी गुरलाल , गुरप्रीत , दिलबाग सिहँ व अब्दूल भगौडा घोषित हो चुके थे। अब अपराध शाखा एक प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार , सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र सिहँ , सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार , सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण , हैड कांसटेबल विरेन्द्र , सिपाही हरप्रीत , ललित व सिपाही भजन की टीम ने मामले के भगौडे आरोपी गुरलाल उर्फ गौरा वासी काहनगढ जिला पटियाला व हरजोध सिहँ वासी दताल जिला पटियाला को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से नशीले पदार्थो की तस्करी मे प्रयोग की जाने वाली दो कारो को भी बरामद किया है। जिनमे एक पंजाब नम्बर की वरना कार तथा दूसरी एक्स यू वी कार हैं। आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उनको न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
लावारिश लाश की पहचान बारे। 
कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर। थाना के यू के मे एक व्यक्ति की लाश लावारिश हालत मे मिली है।  के यू के थाना के अनुंसधान अधिकारी हैड कांसटेबल विक्रम ने बताया कि एल एन जे पी हस्पताल मे एक व्यक्ति की लाश दिनांक 24-11-17 को मिली है। जिसकी लाश एल एन जे पी हस्पताल मे शिनाख्त के लिये रखी गई है। लाश की पहचान इस प्रकार है: रंग सावला , लम्बूतरा चेहरा , गले मे सिल्वर चैन , आयु करीब 30 वर्ष , हल्के नीले रंग का चैकदार कमीज , खाकी लुंगी पहने हुऐ है। किसी भी प्रकार की सूचना के लिये निम्नलिखित नम्बरो पर सूचित करें।
पुलिस कन्ट्रोल रुम 01744-222100
थाना के यू के -70567-00819
एस एच ओ के यू के-70567-00119
चौंकी थर्ड गेट -70567-00830
फोटो साथ सलंग्न है।




ए टी एम बदलकर निकाले 78000 रूपये।
कुरूक्षेत्र 22 नवम्बर । थाना शहर थानेसर एरिया मे ए टी एम बदलकर पैसे निकालने का मामला सामने आया हैं। थाना शहर थानेसर मे दी अपनी शिकायत में राम अवतार वासी जैलदार राईस मिल अमीन रोड कुरुक्षेत्र ने बताया कि दिनांक 17-11-17 को वह शहर स्थित ए टी एम से पैसे निकालने गया था जब वह पैसे निकाल रहा था तो वहाँ पर एक नौजवान लडका ए टी एम बूथ मे आ गया और उसने उसका ए टी एम ले लिया तथा बातो मे लगाकर उसका ए टी एम बदल लिया तथा यह कहकर ए टी एम लौटा दिया कि ए टी एम खराब है। वह वापस आ गया बाद मे उसके फोन पर पैसे निकलने का मैसेज आया जो उसने बैंक जाकर पता किया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरु कर दी है।



मोटर साईकिल चोरी
कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर। थाना शाहबाद एरिया मे एक साईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। थाना शाहबाद मे दी अपनी शिकायत मे गुरमीत सिहँ वासी समभालखी जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह दिनांक 18-11-17 को निजी काम से खननेवाल स्कूल शाहबाद गया था। अपनी मोटर साईकिल बाहर खडी करके वह अन्दर चला गया थोडी देर बाद आकर देखा तो मोटर साईकिल नही मिली। पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात चोरो ने खननेवाल स्कूल शाहबाद से उसकी हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल चोरी कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोटर साईकिल की तलाश शरू कर दी है।



ट्रक ड्राईवर को मारपीट करके नकदी छीनने के दो आरोपी गिरफ्तार। 
कुरुक्षेत्र 22 नवम्बर। जिला पुलिस की अपराध शाखा ने लाडवा एरिया मे ट्रक ड्राईवर को मारपीट करके नकदी छीनने के दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 2-11-17 को थाना लाडवा मे दी अपनघ शिकायत मे परमजीत ,इहँ वासी भोजी खालसा जिला करनाल ने बताया कि वह ट्रक ड्राईवर है और ट्रक मज रेता बजरी का ढोने का काम करता है। दिनांक 1-11-17 को मैने अपने बुआ के लडके नरेश वासी नगली के साथ सुबह 3 बजे यमुनानगर बजरी लेने के लिये जाना था। जो मै अपने ट्रक को बडशामी के पास साईड मे लगाकर सो गया। रात करीब 12-30 बजे चार व्यक्तियो ने उसके ट्रक के दरवाजे की जाली तोडकर अन्दर घुस गये और उसके कान पर पिस्तोल लगाकर ट्रक की चाबी छीन ली तथा उसे मारने पीटने लगे तथा ट्रक स्टार्ट करके उसे लेकर यमुनानगर की तरफ चल दिये। रास्ते मे जुब्बल के पास एक दूसरी कार आ गई जिसे देखकर वे मुझे छोडकर भाग गये। जो आरोपी उसकी जेब से 16 हजार रुपये नकद , ए टी एम , व अन्य कागजात लेकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरु की। अपराध शाखा दो के उप निरीक्षक तरशेम सिहँ , सहायक उप निरीक्षक कृपाल सिहँ , हैड कांसटेबल नरेश , हैड कांसटेबल दिलबाग की टीम ने ट्रक चालक को लूटने वाले गिरौह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो की पहचान फरीद आलम उर्फ आलम वासी हरजोली जिला हरिद्वार उतराखण्ड , शमशेर उर्फ गुडडु वासी मुस्तफाबाद जिला हरिद्वार व मोहम्मद तैयब वासी गुलामनगर जिला हरिद्वार के रुप मे हुई है। आरोपियो को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उनको पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

No comments:

Post a Comment