Saturday, October 27, 2012

Ratnawali .....नेट व यू ट्यूब के माध्यम से दुनिया देखे रत्नावली के रंग: कुलपति


नेट व यू ट्यूब के माध्यम से दुनिया देखे रत्नावली के रंग: कुलपति
हरियाणा दिवस राज्य स्तरीय समारोह रत्नावली का हुआ रंगारंग आगाज
कुरुक्षेत्र 27 अक्तूबर
            कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. डीडीएस संधू ने कहा कि रत्नावली आज देश नहीं बल्कि विश्व में विशेष पहचान बना चुका है।
 उन्होंने इच्छा जताई कि इस साल रत्नावली को नेट पर व यू ट्यूब के माध्यम से देश व दुनिया देखे। संधू कुवि आडिटोरियम में रत्नावली समारोह के उदघाटन अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में संबोधित कर रहेे हैं। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित करके समारोह का शुभारम्भ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के 5 हजार साल के गौरवमयी इतिहास का आईना रत्नावली ही है। हरियाणा सह स्थान है जहां पर सरस्वती के किनारे वेदों की रचना हुई। उन्होंने कुरुक्षेत्र के सांस्कृतिक व धार्मिक इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने रत्नावली के अतीत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज तक कभी इसके परिणामों तक पर विवाद नहीं हुआ। यह सब अपनी कला में निपुण निर्णायक मंडल की मेहनत है। इसके साथ ही उन्होंने कुवि युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर, विभाग के सभी कर्मचारियों व रत्नावली टीम को इस भव्य आयोजन के लिये बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों उन्होंने देखा कि रत्नावली को लेकर युवाओं में कितना उत्साह था, इस वर्ष उससे भी ज्यादा उत्साह है उसकी उनको पूरी उम्मीद है। संधू ने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश के गांवों व शहरों से लोग रत्नावली समारोह को  देखने आते हैं उससे पता चलता है कि रत्नावली कितना चहेता समारोह है। उन्होंंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय तो एक आईना है जहां कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं और उन्हें दिखाया जाता है कि उनमें क्या है। डा. संधू ने प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि समारोह के दौरान पूर्ण पारदर्शिता होगी और सभी के हुनर का अच्छा प्रदर्शन होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में रत्नावली के माध्यम से हरियाणवी संस्कृति देश से बाहर भी पहचान बनाऐगी। उनसे पूर्व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया रत्नावली की 27 वर्ष की सांस्कृतिक यात्रा का विवरण दिया।
 इस अवसर पर जाने माने हरियाणवी गायक हरविंद्र राणा ने अपनी टीम के साथ, रत्नावली के इस मेले मैं धूम मची हरियाणे की, नामक गीत की धमाके दार प्रस्तुति दी व उसके पश्चात हरियाणवी पॉप सांग से प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हो गया। कुवि कुलसचिव सुरेंदर देशवाल ने समृति चिन्ह देकर कुलपति को सम्मानित किया व अंत में कुवि सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा किरण आंगरा ने आए हुए अतिथयों का आभार जताया।


नलदाई का हुआ विमोचन
कुरुक्षेत्र 27 अक्तूबर
रत्नावली समारोह के पहले दिन कुवि युवा एंव सांस्कृतिक विभाग के निदेशक एवं हरियाणवी के जाने माने कलाकार अनूप लाठर द्वारा लिखित नाटक नल दाई का विमोचन कुवि कुलपति डा. डीडीएस संधू ने किया। 
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव सुरेंदर देशवाल, कुवि सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्षा किरण आंगरा, यमुनानगर के डीएवी महिला कालेज की प्रिंसिपल डा. सुषमा आर्य, डीपीआईआर देवराज सिरोहीवाल व कुवि पीआरओ देवेंद्र सचदेवा आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अनूप लाठर द्वारा रचित यह नाटक नाग जाति की पौराणिक कथा पर आधारित है। नाटक में नागराज बासक व महाराज पारक के युद्ध का वर्णन है तो एक प्रेम कथा भी समानांतर चलती है। पारक द्वारा नाग जाति के अंत व बासक की पुत्री से विवाह तक की एक रोचक कथा को बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। हरियाणा की धरती पर जन्मी इस कथा का कथानक भी हरियाणा का है तो परिवेश भी हरियाणा का है।

हरियाणवी पॉप में करनाल ने मारी बाजी
हरियाणवी के साथ पाश्चात्य के रंगों में रंगे हरियाणवी पॉप ने मोहा मन
कुरुक्षेत्र 27 अक्तूबर
कुरुक्षेत्र विश्ववविद्यालय द्वारा आयोजित रत्नवावली समारोह के पहले दिन पहली प्रतियोगिता हरियाणवी पॉप सांग की रही। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में करनाल के गर्वनमैंट कालेज फार वूमैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नरवाना के एसडी कालेज फार गल्र्ज ने दूसरा व डीएवी कालेज फार गल्र्ज यमुनानगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूटीडी कुरुक्षेत्र को भी तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
            आडिटोरियम हाल में आयोजित इस प्रतियोगिता का उन्माद इतना था कि हाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा।  सबसे पहले मंच पर डीएवी गल्र्ज कालेज यमुनानगर की टीम ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दिल ले गई ले गई छोरी गाम की गीत पर दी। आर्य पीजी कालेज पानीपत की टीम ने बागड़ो रै, चौधरी ओ देखिये लुहारी नै..गीत के साथ धमाल मचाया। पंडित चिरंजील लाल शर्मा गर्वनमैंट पीजी कालेज करनाल की टीम ने म्हारी गली मैं आया री सपेरा.  मीठी मीठी बीन बजाया री सपेरा पर अपनी प्रस्तुति दी। आईजी वुमैन कालेज कैथल की टीम ने कुएं की पनिहारी पै घणी दूर तै आया के साथ मंच पर रंग जमाऐ। आरके एस डी कालेज कैथल की टीम ने पिया नै कलम टांग दी पर तालियां बटोरी।

भजन में यूटीडी कुरुक्षेत्र छाया
रत्नावली समारोह के पहले दिन कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आरके सदन में हरियाणवी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यूटीडी कुरुक्षेत्र ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर डीएवी कालेज फार गल्र्ज यमुनानगर व तीसरे स्थान पर आई जी महिला महाविद्यालय कैथल रहा। चौथे स्थान पर आरकेएसडी कालेज कैथल रहा व पांचवें स्थान पर डीएन कालेज फार गल्र्ज कुरुक्षेत्र रहा। प्रदेश के कोने कोने से आए हरियाणवी कलाकारों ने भजनों के माध्यम से हरियाणवी के भक्तिरस को दिखाया। मधुर आवाज के साथ हरियाणवी भजनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


डैक्लामेशन में हांसी की रजनी ने पाया प्रथम स्थान
रत्नावली समारोह के पहले दिन सीनेट हाल में आयोजित हरियाणवी व्याख्यान प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 24 टीमों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों में ज्वलंत समस्याओं पर चिंतन किया और श्रोताओं को सोचने पर मजबूर कर दिया।
 प्रतियोगिता में पहले स्थान पर यूएमपीजी कालेज हांसी की रजनी ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर जनता विद्यामंदिर चरखी दादरी की ज्योति रही व तीसरे स्थान पर गर्वनमैंट पीजी कालेज हिसार के संजय कुमार रहे। यूटीडी कुृरुक्षेत्र की सोनिया ने चौथा व यूनिर्वसिटी कालेज कुवि के  शैलेंद्र ने प्राप्त किया। 









विदेशी महमानों को भा गई हरियाणवी
कहा: हरियाणवी नृत्य को देख याद आया उनका बैले डांस
कुरुक्षेत्र 27 अक्तूबर
जी हां, हरियाणवी किसी को भी प्रभावित करने में महारत रखते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहे हरियाणवी सांस्कृतिक के महाकुंभ रत्नावली को देखने के लिए विदेशों से भी दर्शक धर्म नगरी पहुंच रहे हैं। जर्मनी से एक दंपति जोड़ा खासतौर पर हरियाणवी  सांस्कृति के महाकुंभ रत्नावली को निहारने के लिए पहुंचा।
  ये लोग हरियाणा की समृद्व संस्कृति के हर एक  पहलु को अपने कैमरे में कैद कर अपने साथ ले जाना चाहते हैे। इसीलिए ये लोग सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी कर रहे है। जर्मनी से आए इस दंपति ने अपने नाम माकर््श व मैरिना बताए। मार्कश ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि रत्नवली के बारे में उन्हें इंटरनेट के माध्यम से पता चला और वो विशेष तोैर पर इस इवेंट को देखने के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आए है।
            उन्होंने बताया कि वे इससे पहले भारत 7 बार आ चुके हैं, लेकिन हरियाणा में कभी भी नहीं आए। उनका कहना है कि हरियाणवी संस्कृति बहुत ही समृद्व है और खासतौर पर हरियाणवी परंपरागत पहनावा उन्हें बहुत पसंद आया। मैरिना ने कहा कि हरियाणवी लोकनृत्य उनके देश में बैले डांस के साथ ही मिलता जुलता है। हालांकि उनको गानों के बोल तो समझ में नहीं आए फिर भी वो इस सांस्कृति मंच को देखकर बहुत खुश है। उनका कहना है कि वो पूरे चार दिन इस कार्यक्रम को देखेंगे और इस महाकुंभ की तमाम यादे संजोकर अपने साथ ले जाऐंगे।

ओपन ऐयर  थियेटर में देर सांय तक जमा हरियाणवी हास्य का रंग
रत्नावली समारोह के पहले दिन ओपन ऐयर थियेटर में देर सांय तक हरियाणवी हास्य नाटिकाओं का दौर चलता रहा।
 कमोबेश अधिकतर नाटिकाओं में व्यंग्य का विषय चुनाव और सामाजिक मुद्दे ही रहे। इसके साथ ही हरियाणवी चुटीले चुटकलों ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया। एचसीटीएम कालेज कैथल ने मित्रां दा ढाबा नाटिका में कन्या भू्रण हत्या के साथ देश में महिलाओं की चिंताजनक स्थिति पर भी चिंतन किया। डीएवी कालेज करनाल की टीम ने धक्का है न्यूज नाटिका में सरकारी तंत्र के साथ आज के खबरिया चैनलों सहित प्रचार तंत्र पर भी व्यंग्य किया। जीएमएन कालेज अम्बाला कैंट की टीम ने सोने के चिडिय़ा शीर्षक से अंग्रजों के काल व आज के बाबाओं पर व्यंग्य कसे। करनाल के पंडित चिरंजी लाल शर्मा गर्वनमैंट कालेज की टीम ने भ्रष्टाचार मिटाना होगा भारत देश बचाना होगा शीर्षक से अपनी प्रस्तुति दी। टीट बिट में विभिन्न कालेजों से आए कलाकारों के चुटीले हरियाणवी चुटकुलों ने भी दर्शकों को खूब गुदगुदाया।


Wednesday, October 17, 2012

Kurukshetra news 17th oct......लुटेरों ने बागडिय़ों पर हमला कर लूटे जेवर व नगदी



कंगाली में आटा गीला......
लुटेरों ने बागडिय़ों पर हमला कर लूटे जेवर व नगदी
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
लाडवा-इंद्री मार्ग पर गत रात्रि बपदा मोड़ के पास अज्ञात लुटेरों ने बागड़ी लुहार के डेरे पर हमला बोल 11 बागडिय़ों को घायल कर जेवर व नगदी छीन ले गए। घटना गत देर रात को हुई जब वे अपने डेरे में सोए हुए थे। घायलों को लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें गंभीर हालत में कुरुक्षेत्र रैफर कर दिया गया।
 जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की जानकारी ली। पुलिस,फिंगर प्रिंटस एक्सपर्ट व मधुबन से आई डा. कृष्ण कुमार व डा. अशोक वर्मा ने भी बागड़ी समुदाय के डेरे पर पहुंचकर सबूत इक_ा किए। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया और पुलिस घायलों के ब्यान दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की जांच में जुटी थी।
 शहर में बढ़ रही अपराध की घटनाओं के मध्य नजर मंगलवार की रात को अज्ञात लुटेरों द्वारा बपदा मोड़ के पास पड़े बागड़ी लुहार के डेरे पर किए गए हमले से शहर में दहशत का माहौल है वहीं दूसरे डेरे में जीवन बसर कर रहे बागड़ी भी डरे हुए है। लाडवा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती घायलों के ब्यान दर्ज किए। हमले में तीन परिवारों के ज्ञान, दिवान, गुलाब, कर्मवीर, चन्ना, सोनू, बेरवा, पल्टू, खजानी, जिमर, सुखो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जब इस बारे में जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य से बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना को गंभीरता से ले रही है और इस प्रकार के अपराध को अंजाम देने वाले विभिन्न गिरोह के लोगों की पड़ताल कर रही है। उन्होंने बताया कि लाडवा थाना प्रभारी को भी इस घटना में पूरी सतर्कता बरतने के आदेश दिए गए है।   




आम जनता सफाई अभियान में करे योगदान : सुमेधा कटारिया
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि स्थानीय नगर परिषद द्वारा सफाई अभियान को पूर्ण रूप से अमलीजामा पहनाने के लिए एक 15 दिवसीय विशेष सफाई अभियान आज से प्रारंभ किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इसमें अपना योगदान करें। श्रीमती उमा सुधा, प्रधान, नगर परिषद के मार्गदशर्न में आज स्थानीय जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास वार्ड न. एक से 4 तक सफाई अभियान की शुरूआत की गई। शहर के सभी 31 वार्डों में निर्धारित कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया जाना निर्धारित है। वार्ड नं. 5 से 9 तक सफाई अभियान की व्यवस्था के लिए एक दूसरी टीम गठित की गई है। दोनों टीमों के पास 4-4 ट्रैक्टर-ट्रालियां हैं। वार्ड नं. 1 स्थानीय जनता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सफाई अभियान की शुरूआत के समय मौके पर उपस्थित पार्षद सुरेंद्र सिंह तथा गुरदियाल सिंह ने अभियान को अमलीजामा पहनाते हुए कहा कि बदलते मौसम में किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाव के लिए न केवल शहर के सभी वार्डों में सफाई अभियान शुरू किया गया है, बल्कि लोगों को जागरुक करने का अभियान भी जारी है ताकि लोग स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें तथा प्रशासन द्वारा शुरू किए गए सफाई अभियान में सहयोग दें। इस मौके पर पार्षद गुरदियाल सिंह, कार्यकारी अधिकारी नगरपालिका मलिक सिंह जगत भी उपस्थित थे।

बाल दिवस प्रतियोगिताओं का हुआ शुभारंभ
स्कैच में सुप्रीम एवं प्रश्रोत्तरी में गौरव व लक्ष्य ने मारी बाजी
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को विकसित करने व इसका प्रदर्शन करके उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद, कुरुक्षेत्र द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। परिषद द्वारा बाल दिवस प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रश्नोत्तरी, स्कैच बनाना, पोस्टर बनाना, वाद-विवाद, फैंसी ड्रेस, मोनो एक्टिंग, एकल गायन, रंगोली, एकल नृत्य व समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताएं शामिल हैं। ये प्रतियोगिताएं चार आयु समूहों, जिसमें प्रथम समूह कक्षा पांचवी तक, द्वितीय समूह कक्षा छठी से नौवीं तक, तृतीय समूह दसवीं से बाहरवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित की जाएगी। चतुर्थ समूह में केवल समूह नृत्य की प्रतियोगिता होगी, जिसमें दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। सुशील पांचाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि बाल दिवस की प्रतियोगिताओं का आरंभ बाल भवन में प्रश्रोत्तरी और स्कैच बनाना से किया गया। यह प्रतियोगिता द्वितीय व तृतीय समूूह के बच्चों के लिए आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अग्रसेन पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के गौरव अरोड़ा व लक्ष्य बंसल ने प्रथम, श्री संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा के रोहित शर्मा और सतनाम सैनी ने द्वितीय व सैनी पब्लिक स्कूल कुरुक्षेत्र के शुभम लाठर और शुभम शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्कैच बनाना प्रतियोगिता में विश्वास पब्लिक स्कूल शाहाबाद की सुप्रीत ने प्रथम, संजय गांधी पब्लिक स्कूल लाडवा की महक कालरा ने द्वितीय और महावीर जैन पब्लिक स्कूल के मलकीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चुने हुए बच्चों में प्रथम आने वाले प्रतिभागी जोनल स्तर पर बालभवन अम्बाला शहर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इसी कड़ी में कल पोस्टर बनाना प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


सूर्य उदय के साथ ही कांग्रेस का नित्त नया घोटाला होता है उजागर :अशोक अरोड़ा
कहा : मुख्यमंत्री हुड्डा ने प्रदेश के किसानों की जमीन कन्यादान में दे दी सोनिया गांधी के दामाद को
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
सूर्य उदय के साथ ही कांग्रेस का एक नित्त नया घोटाला उजागर होता है और अब तो हद हो गई है जब सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के किसानों की जमीन कन्यादान में दे दी। यह आरोप स्थानीय विधायक एवं इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने वशिष्ठ कालोनी में मुस्लिम समुदाय व परुथी परिवार द्वारा आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए लगाया। इन सभाओं में मुस्मिल समुदाय से संबंधित मुस्तकीन खान, मुुमताज खान, शमशाद, यूनुस खान, शरीफ खान, अफज़ल, साबीर, वाजिद, साजिद ने अरोड़ा को समर्थन देने का विश्वास दिलाया। इसी प्रकार परुथी परिवार द्वारा आयोजित सभा में राजकुमार शर्मा, अमरनाथ परुथी, पंकज शर्मा, प्रकाश सैनी, जितेंद्र वैद्य, गौरव वैद्य तथा अजय परुथी ने इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर शहरी प्रधान रामस्वरुप चोपड़ा, जिला इनेलो प्रवक्ता, रामपाल शर्मा, पूर्ण जीत सिंह, तेज सिंह, रज्जी शर्मा, भरत वधवा, सतीश शर्मा तथा रामपाल पाली सहित अनेक इनेलो नेताओं ने भी सभाओं को संबोधित किया।
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हरियाणा में इतना बड़ा भूमि घोटाला हुआ है यदि इसकी सुप्रिम कोर्ट के सिटिंग जज से जांच करवाई जाए तो यह देश का ही नहीं, बल्कि विदेश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। उन्होंने आईएएस अधिकारी अशोक खेम के तबादले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि एक ईमानदार अधिकारी को वाड्रा के  भूमि घोटालों की जांच का आदेश देने व डीएलएफ तथा वाड्रा के बीच हुए भूमि सोदे की मुटेशन रद करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से खेमका को धमकी दी जा रही है वह बड़ी ही शर्मनाक बात है। हरियाणा में हो रहे बलात्कारों पर कांग्रेसी विधायक संपत सिंह द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी आलोचना करते हुए अरोड़ा ने कहा कि आर्थिक विकास तो कांग्रेसियों का हो रहा है, जो पैसा सरकारी खजाने में जाना चाहिए था वह कांग्रेसियों की जेब में जा रहा है। उन्होंने संपत सिंह को याद करवाया कि कल्पना चावला हरियाणा की बेटी थी, जिसने सारी दुनिया में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। हरियाणा की बेटियां और बेटे किसी भी क्षेत्र में कम नहंी है। संपत सिंह ने हरियाणा की जनता का अपमान किया है। इसके लिए प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। अरोड़ा ने कहा कि सांसद नवीन जिंदल की कंपनी द्वारा 53 हजार करोड़ का कोल घोटाला करने से जिंदल की राजनीति में सेवा के लिए आने के दावे की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई की मार से जनता दुखी है। भ्रष्टाचार की सीमाएं हद से पार हो चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वें संगठित होकर इनेलो के झंडे के नीचे इकट्ठा हो जाएं। लोकसभा के मध्यावधि चुनाव हो सकते है। इन चुनावों में कांग्रेस का सफाया करें। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता में ओम प्रकाश चौटाला को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना निश्चित है।


हमें आध्यात्मिक सहयोग के साथ शैक्षिक मूल्यों को बढ़ावा देने की जरूरत  है : गोयल
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर एवं डीन सामाजिक विज्ञान संकाय  एम.एम. गोयल ने कहा कि हम अध्यापकगण आध्यात्मिक शक्ति,चरित्र, ईमानदार, नैतिकता, गंभीर अभ्यास, निर्भयता के साथ अपने छात्रों को ज्ञान निपुणता और मानवीय सम्पत्ति में ढालने में सक्षम हैं।  वे बुधवार को यूजीसी एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के उद्घाटन समारोह में अनुबंध आधार पर कार्यरत नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। प्रोफेसर गोयल का मानना है कि हमें आध्यात्मिक सहयोग के साथ शैक्षिक मूल्यों को बढ़ावा देने की जरूरत है। प्रोफेसर गोयल अपने व्यक्तिगत लक्ष्य और दृष्टि में ऐसी सोच रखते है और श्रीमद्भगवदगीता को ऐसी पुस्तक के रूप मे मानते है जो किसी भी वाद से ऊपर है तथा यह एक कल्याणकारी अर्थशास्त्र की पुस्तक के रूप में जानी जानी चाहिए। प्रो. गोयल चार पीढिय़ों से शिक्षक परिवार से सम्बन्धित होने पर एक शिक्षक के रूप मे पूणर््ातय: सन्तुष्ट है जिसे लोगो ने केवल आजीविका कमाने का साधन मात्र मान लिया है ।अत: हमें शिक्षा के आदर्श स्तर को घटाना नही चाहिए और न ही दूषित करना चाहिए। दूसरे सत्र में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर दिनेश कुमार ने प्रतिभागियों को कम्यूनिकेशन स्किल के बारे में जानकारी दी। निदेशक एकेडमिक स्टाफ कॉलेज, प्रोफेसर शशी आनन्द ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। डॉ. आर.पी. ग्रोवर भी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे और उन्होंने मंच का संचालन किया।

युवा शक्ति किसी भी पार्टी की रीढ होती है : संधू
पिहोवा
युवा शक्ति किसी भी पार्टी की रीढ है। अन्य राजनीतिक दलों की तरह इनेलो, छात्र संगठन को केवल सत्ता पाने के इस्तेमाल के लिए नहीं, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता पैदा करने तथा सामाजिक मुद्दों पर जनता के सुख-दुख के सहभागी बनने के संस्कार डालने का काम करती है। युवा इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन जोत सिंह संधु अनाजमण्डी पिहोवा में एक नवम्बर को हरियाणा दिवस पर रेवाड़ी में होने वाली सम्मान दिवस रैली को लेकर इनसो कार्यकर्ताओ के साथ मीटिंग में बोलते हुए कहा कि युवा वर्ग में वह शक्ति होती है कि वे कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते है। आज कांग्रेस सरकार के कुशासन को जड़ से समाप्त करने के लिए युवाओं के होश भरे जोश की जरूरत है। इस अवसर पर इनसो डी.ए.वी. कालेज पिहोवा के प्रधान विक्की संधौला ने कहा कि इनसो से जुड़े हर सदस्य लोगों को अपने साथ जोडऩे का काम करें उन्हें संगठन में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने आस-पड़ोस में मिलने वाले लोगों के सुख-दुख में काम आकर इनसो के वास्तविक उद्देश्यों की पूर्ति करने का काम करें। छात्र संगठन इनसो सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग ले और कन्या भ्रूणहत्या विरोधी अभियान के तहत लोगों को जागरुक करे, रक्तदान शिविर, पौधा रोपण, सफाई अभियान चलाएं। इस मौके पर दीनू संधौैला, हैप्पी टंडन, हसन, अनिल, प्रवीण, सौरव, सुमन, सुभाष, कर्ण सिंह इसाक, दरिया राम व गोलू पिहोवा आदि मौजूद थे।

कांगे्रस सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है : बड़शामी
लाडवा
 विधानसभा में विपक्षी दल के उप नेता एवं विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने कहा कि कांग्रेस सरकार पर न केवल अफसरशाही हावी हो रही है, बल्कि कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी गांव बकाली में कश्यप समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर गांव बकाली के कश्यप समाज से प्रेम चंद, पूर्ण चंद, फकीर चंद, माम चंद, सतपाल, कुलदीप, संदीप, सोमनाथ, श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने इनैलो पार्टी में आस्था प्रकट कर विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होकर पार्टी के संगठन को मजबूत किया। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार नाकारा व निकम्मी सरकार साबित हो रही है, जिसमें प्रदेश का हर नागरिक परेशान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से कांग्रेस ही खुश नहीं है। उन्होंने दावा किया की प्रदेश में अगली सरकार इनैलो की अपनी सरकार होगी, जिसमें हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाई जाएगी। इस अवसर पर गांव के सरपंच रण ङ्क्षसह, नैब ङ्क्षसह, ङ्क्षरकू जोगीमाजरा, जगदीप दुगारी, बलदेव बन, प्रमोद शर्मा सहित भारी संख्या में कश्यप समाज के लोग उपस्थित थे।  


मां दुर्गा अपने भक्तों की मनोकामना करती है पूर्ण : घनश्याम
लाडवा
श्री लक्ष्मण यति दुर्र्गा पूजा समिति लाडवा द्वारा आयोजित 8 दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव के पहले दिन की आरती समाजसेवी एवं उद्योगपति अनिल गर्ग व उसके परिवार ने की। सबसे पहले मां भगवती की पूजा अर्चना पंडित तुलसीनंद जी द्वारा करवाई गई व भारी संख्या में मां के भक्तों ने मां की आरती में भाग लिया। समिति के प्रधान घनश्याम दास ने बताया कि मां दुर्गा अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। जो भी भक्तजन सच्चे मन से मां के चरण में जाता हैै उसके सभी कष्ट दूर हो जाते है। नवरात्रों में तो दुर्गा मां की पूजा करने से कई गुणा फल अधिक मिलता है। उन्होंने बताया कि हर रोज सुबह सायं मां दुर्र्गा की आरती का आयोजन किया जाता है औैर रात्रि को मां की महिमा का गुणगान किया जाता है। उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को समारोह का समापन व दोपहर को विशाल भंडारा होगा और सायं को पश्चिमी यमुना नहर में विशाल शोभायात्रा के बाद मां की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। पहले दिन की आरती में अनिल गर्ग, सीमा गर्ग, अमित गर्ग, आकाश गर्ग, नरेश गर्ग, केवल महता, देवराज सहित समिति के सभी सदस्य व शहर के गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया।




Tuesday, October 16, 2012

महाराजा अग्रसेन ने दी समाज को नई दिशा : चट्ठा




महाराजा अग्रसेन ने दी समाज को नई दिशा : चट्ठा
महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई धूमधाम से
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
वित्त एवं सिंचाई मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा ने कहा कि अग्रसेन ने समाज को नई दिशा दी। उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं को जीवन में धारण करते हुए सदैव जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। वित्त मंत्री चट्ठा महाराजा अग्रसेन समाज द्वारा मनाई जा रही महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बोल रहे थे।
 उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा एक ईंट व एक रुपए की सहायता की परंपरा से समाज में प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। महाराजा अग्रसेन समाज द्वारा किए जा रहे कार्य अपने आपमें एक मिसाल है। यदि नम्रता सीखनी हो तो वह इस समाज से सीखी जा सकती है। जिससे कि आदमी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है। वित्त मंत्री च_ा ने कहा कि शीघ्र ही पिहोवा में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा स्थापित किए जाने के लिए प्रशासन को उपयुक्त जगह देखने के निर्देश दिए गए हैं। समारोह के अध्यक्ष मंगत राम जिंदल व जनक राज सिंगला ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था द्वारा समाज कल्याण के कार्य जारी रहेंगे।  समारोह में पूर्व प्रिंसीपल कुलदीप गुप्ता, डा. भारत भूषण बंदलस, अजय बंसल, विनोद बंसल, डा. राजेंद्र मंगला, सुभाष गुप्ता, जयपाल सिंगला, विजय बंसल सहित अनेक वक्ताओं ने महाराजा अग्रसेन के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रक्तदान करने वालों व समाज के वरिष्ठ नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में गणेशी लाल जिंदल, सुभाष गुप्ता, सत नारायण जिंदल, राम लाल गर्ग, रोशन लाल, अशोक सिंगला, पालिका उपप्रधान शीला देवी, विनीता तायल, मोती राम बंसल, जय नारायण गर्ग, रविंद्र मित्तल, कृष्ण लाल सरार्फ, हरी किशन गर्ग, भरत लाल मित्तल, डा. आर.डी. बंसल, डा. अनिल कुमार, विनोद बंसल,सुशील बंसल, मुरारी लाल, जीवन सिंगला, जोनी गर्ग, सुरेश सिंगला, चरण दास गर्ग, संजय गुप्ता, सोनू गोयल, रवि जिंदल, गौरव सिंगला, बृज भूषणगर्ग, मेघराज गर्ग, रामनाथ बंसल, सुनील जिंदल, पंकज बंसल, मदन मोहन मित्तल, हरी राम सिंगला, सतीश सिंगला, ईश्वर गोयल, प्रेम चंद गर्ग, जय राम सिंगला, सुभाष अग्रवाल, रतन लाल गर्ग, नंद लाला गोयल, विजय गोयल, बाल किशन बाली सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


युवा इनेलो के 4 हजार से अधिक वालंटियर्स संभालेगे एक नवंबर को रेवाड़ी में आयोजित महापरिवर्तन रैली की व्यवस्था : प्रदीप गिल
वालंटियर्स का बाकायदा से होगा ड्रेस कोड और अजय चौटाला के निर्देशन में आयोजित की जाएगी रैली से पूर्व रिहर्सल
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
युवा इनेलो के चार हजार से अधिक वालंटियर्स एक नवंबर को रेवाड़ी में इनेलो द्वारा आयोजित महापरिवर्तन रैली की व्यवस्था संभालेंगे। 
वालंटियर्स का बाकायदा से एक विशेष ड्रेस कोड होगा तथा रैली से पहले वालंटियर्स की रेवाड़ी में डा. अजय चौटाला के निर्देशन में रिहर्सल भी करवाई जाएगी। यह जानकारी युवा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल ने स्थानीय जाट धर्मशाला में प्रदेश के 14 जिलों से आए युवा इनेलो के जिला प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। बैठक में युवा इनेलो के जिलाप्रधान कुलदीप जखवाला, प्रदेश उपाध्यक्ष डीपी चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जोगध्यान, प्रदेश महासचिव नरेंद्र घराड़सी सोनीपत जिला प्रधान सुमित राणा, सिरसा जिला प्रधान धर्मबीर नैन, भिवानी जिला प्रधान जितेंद्र शर्मा, यमुनानगर जिला प्रधान गुरविंद्र तेजली, अंबाला जिला प्रधान संदीप राणा, रोहतक जिला प्रधान बलराज मकडौली, कैथल जिला प्रधान बलराज नोच, पंचकूला जिला प्रधान भाग सिंह दमदमा, करनाल जिला प्रधान रमेश सिद्धपुर, जींद जिला प्रधान विश्ववीर तथा फतेहाबाद जिला प्रधान राकेश सिहाग, इनसो जिला प्रधान सुनील राणा, योगेश शर्मा, सुरेंद्र खासपुर, दिनेश मिर्जापुर व रामपाल पाली ने भाग  लिया।
प्रदीप गिल ने कहा कि प्रत्येक जिला से 200 युवा इनेलो के कार्यकर्ता रैली की व्यवस्था संभालने के लिए रेवाड़ी जाएंगे। ट्रेफिक कंट्रोल, मंच की व्यवस्था, भीड़ इत्यादि को काबू करना और रैली में आए लोगों के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था का जिम्मा इन वालंटियर्स को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी में एक नवंबर को आयोजित महापरिवर्तन रैली की तैयारियों को लेकर ही इस बैठक का आयोजन किया गया है। प्रत्येक हलके से युवा इनेलो के कार्यकर्ता लोगों को विशेषकर युवा वर्ग को इस रैली में ले जाने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाए हुए है। युवा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रदेश का हालत दयनीय है। बच्चियां सुरक्षित नहंी है। एक महीनें में लगभग दो दर्जन बलात्कार की घटनाएं हो चुकी है। सरकार महिलाओं की रक्षा करने में पूरी तरह विफल है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की जींद यात्रा पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी केवलमात्र लीपापोती करने आई थी।



अब डीएवी स्कूल के बच्चों ने लगाई हॉकी एस्ट्रोटर्फ अभियान पर मोहर
शिक्षिकों व बच्चों ने सराहा हस्ताक्षर अभियान को, सैंकड़ों बच्चें करेंगे हस्ताक्षर
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
हॉकी एस्ट्रोटर्फ हस्ताक्षर अभियान को कामयाब करने के लिए  डीएवी स्कूल के बच्चों व शिक्षकों ने अपने हस्ताक्षर कर दिए है। सभी लोगों ने इस हस्ताक्षर अभियान की पूर-जोर प्रशंसा की है। मंगलवार को स्कूली बच्चों के उत्साह को देख कर सहजता से आंकलन किया जा रहा है कि इस अभियान में स्कूल के सैंकड़ों बच्चे शामिल होंगे। सेक्टर 3 में स्थित डीएवी स्कूल की प्रिंसीपल गीतिका जसूजा के दिशा निर्देशानुसार स्कूल में इस अभियान की शुरुआत की गई है। संयोजक एवं सोम गुरुकुल के चेयरमैन सुभाष चौहान ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रागंण में हाकी के खिलाडिय़ों को तैयार करने के लिए एस्ट्रोटर्फ मैदान का होना जरुरी है। इस मैदान के लगने जाने के बाद यहां से अतंर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। इससे इस क्षेत्र के साथ-साथ जिला व प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन होगा। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है। हाकी कोच गुरविंद्र सिंह ने कहा कि हर स्कूल व कालेज के विद्यार्धी पूरे जोश के साथ इस हस्ताक्षर अभियान में शामिल हो रहा है। बच्चों व खिलाडिय़ों के जोश को देखकर अहसास होने लगा है कि यह अभियान शीघ्र ही अपनी मंजिल पर पहुंचेंगा। हाकी कोच शिव कुमार सैणी ने कहा कि यह अभियान शहर के हर शिक्षण संस्थान में पहुंचेंगा। इस हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा। इस मौके पर स्कूल शिक्षिका इंदू सभ्रवाल, बलकार सिंह,सुमन मल्होत्रा, पकंज कुमार, वीरेंद्र सिंह डी.पी. डा.वजीर सिंह ए.डी.ओ.कृषि विभाग, सीनियर कोच साई टेक सिंह आदि मौजूद थे।


हवन और भंडारे के साथ भागवत कथा संपन्न
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
श्रीअखंड गीतापीठ शाश्वत सेवाश्रम ट्रस्ट परिसर में भागवत का समापन हवन और भंडारे के साथ सोमवार सायं विधिवत रुप से हुआ। सोलह दिवसीय इस अनुष्ठान में महामंडलेश्वर डा. शाश्वतानंद गिरि के शिष्यों, यजमानों और श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में भाग लिया। शाश्वतानंद ने भागवत कथा में सुदामा चरित्र, भगवान श्रीकृष्ण का गोलोकधाम जाना, दत्तात्रेय के 24 गुरु और भागवत जी की शिक्षाएं विस्तार से बताई। हवन में सभी यजमानों ने आहुतियां दी और विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। प्रवचनों में गीता का संदेश देते हुए शाश्वतानंद ने कहा कि पृथ्वी पर जब भी धर्म लुप्त होने लगता है तब धर्म की स्थापना के लिए भगवान विष्णु पृथ्वी पर अवतार लेते है। उन्होंने कहा कि मनुष्य की सभी सांसारिक दुखों की केवल एक ही रामबाण औषधि है-भागवत और गीता। जिस का मनन करने व अपने जीवन में आत्मसात करने पर मनुष्य के सभी संकट दूर होते है तथा कामनाएं भी पूर्ण होती है। संसार के लगभग सभी देशों के लोग अब गीता और भागवत पर रिसर्च करके मानने लगे है। भारतवासियों के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि भागवत व गीता का श्रवण करने पर भी यदि उनके जीवन में बदलाव नहीं आता तो उनका जीवन ही बेकार है। मनुष्य अपने व्यवहार से खुद ही अपना शत्रु और मित्र बनता है। उन्होंने श्रद्धालुओं को संकल्प दिलाया कि वें अपने जीवन में सभी बुराइयों को त्यागकर परोपकार में समय लगाएं, जिससे उनका सुधार हो सके। कथा समाप्ति पर श्रद्धालुओं ने व्यासपीठ की परिक्रमा करके क्षमायाचना की और शाश्वतानंद का इस पुण्य दायिनी कथा सुनाने के लिए आभार व्यक्त किया। कथा की आरती में संत वासुदेवानंद परमहंस, सत्यप्रेम जिझासु, हनुमान मंदिर मथाना चौकी के संचालक स्वामी सत्यानंद महाराज, वैद्य पंडित प्रमोद कौशिक, महंत अरविंद दास, सुभाष गोयल, एसके कपिला, बालकृष्ण बेदी, श्यामलाल चंदेल, वीएस ठाकुर, ऋृतेश दूबे, डा. सुशील खन्ना, डा. शकुंतला शर्मा, ऊषा प्रजापत, ज्योति प्रजापत, अवधेश कुमार, सुदामा, नीलम, निर्मल, वीणा व गीता ठाकुर ने भाग लिया।

केवट ने राम को पहुंचाया गंगापार
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
श्रीरामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा पुराना बस अड्डा स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा पार्क में सोमवार रात्रि केवट द्वारा राम-लक्ष्मण-सीता को गंगापार पहुंचाना, राम द्वारा केवट को मुद्रिका देना, केवट द्वारा राम से मुद्रिका लेने का इनकार तथा भवसागर से मुक्ति दिलाने का आग्रह करना इत्यादि प्रसंगों का मंचन किया गया। सोमवार रात्रि सर्द हवाओं के बीच बड़े जोश के साथ रामलीला के कलाकारों ने बड़ी मेहनत से बेहतर संवाद बोलते हुए प्रत्येक दृश्य का बखूबी मंचन किया। दर्शकों ने भी कलाकारों का होसला बढ़ाते हुए साथ दिया। भारत तनेजा ने राम, अभिषेक गाबा ने लक्ष्मण, लक्ष्मण दास ने सीता, रमेश सड़ाना ने केवट, महेंद्र ठाकुर ने भरत, हार्दिक गाबा ने शत्रुघन, सतीश शर्मा ने कैकेई, धर्मचंद गांधी ने कौशल्या, कृष्ण लाल वधवा ने राजा कैकेय, मुकेश अरोड़ा ने योद्धाजीत, अंकित शर्मा ने राजा के मंत्री का रोल निभाया। इस अवसर पर प्रधान विजय गाबा, उपप्रधान विनोद शर्मा व महेश तनेजा, अनिल पोपली, मोहन लाल तनेजा, जितेंद्र ललित, पूर्णचंद हंबीरिया व ओमप्रकाश मौजूद  रहे।
शत्रुघन ने की मंथरा की पिटाई
जयश्री शारदा रामलीला ड्रामाटिक क्लब द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में आयोजित रामलीला में सोमवार रात्रि कैकेई की दासी मंथरा की खूब पिटाई हुई, कारण था मंथरा द्वारा ही कैकेई को भडक़ाकर राम को चौदह वर्ष का वनवास दिलाना। राम के साथ लक्ष्मण व सीता का भी वन की ओर प्रस्थान होना। रामलीला के प्रत्येक दृश्य पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई, जिससे कलाकारों का होसला दोगुना होता गया। रामलीला के मंच पर चेयरमैन संजीव पांडे, प्रधान सतीश शर्मा, मुख्यातिथि विजय गाबा, बीरबल गाबा, रमेश सचदेवा, नरेश चौधरी, दर्शन लाल सैनी, राहुल शर्मा, भूषण लाल, आजाद संधू व तरुण शर्मा ने आरती में भाग लिया व सहयोग प्रदान करने वालों का आभार व्यक्त किया। मंच पर सुमित गर्ग ने राम, राजकुमार सैनी ने लक्ष्मण, संजीव कौशिक ने भरत, पूर्णचंद सैनी ने कैकेई, गोपाल कश्यप ने मंथरा, सुमित काला ने शत्रुघन की भूमिका निभाई। मंच पर पहले सीन में भरत का कैकेई के साथ विवाद दिखाया जाता है, जिसमें वें कैकेई को खूब खरीखोटी सुनाते है। उधर, राम को वनवास दिए जाने से दुखी होकर शत्रुघ्र इस प्रकरण की सूत्रधार मंथरा दासी की पिटाई करते है।

अखंड हनुमान गौशाला में नव कुंडीय महायज्ञ शुरू
नियमित श्रंखला में मंदिर में लगा विशाल भंडारा
लाडवा
अखंड हनुमान गौशाला मथाना चौकी में गौ सेवा एवं नवरात्रों के पावन अवसर पर नव कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ गौशाला के संचालक एवं गौ भक्त स्वामी सत्यानंद जी महाराज के सान्निध्य में शुरू हुआ, जिसका शुभारंभ सरपंच यतेंद्र वर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। यज्ञ में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आहुति डाली। यज्ञ में शामिल श्रद्धालुओं को स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने गौ रक्षा व गौ सेवा करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में सबसे ज्यादा अत्याचार गौ माता पर हो रहे है, जिसके कारण देश वासियों को अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ आज गौ माता को बचाना भी बहुत जरूरी हो गया। वहीं अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर में नियमित श्रंखला में मंगलवार को 453 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे से पूर्व मंदिर में संगीतमय सुंंदर कांड का पाठ व विश्वशांति हवन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर आहुति डाली।



नपा की लापरवाही से रेहड़ी वाला झुलसा
हाई मास्क लाइट के बाक्स में सार्ट सर्किट से निकली आग
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
लाडवा रामकुंडी चौंक के पास लगी हाई मास्क लाइट के कंट्रोल पैनल से अचानक निकली आग से एक रेहड़ी चालक झुलस गया। गत देर सायं घटित इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष पनप गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई वर्ष पहले लाडवा नगर पालिका की ओर से इंद्री चौक व रामकुंडी चौक पर रात में रोशनी के लिए हाई मास्क लाइटें लगाई गई हैं। यह लाइटें जहां जनता के भले के लिए हैं तो वहीं इनके कारण जनता की जान जोखिम में भी पड़ रही है। नपा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण रामकुंडी चौंक के पास लगी लाइट का कंट्रोल पैनल लंबे समय से खुला पड़ा है। जमीन के निकट बने इस कंट्रोल पैनल के ग्रीपों से नंगी तारें खुले में दुर्घनाओं को दावत देती रहती हैं। गत सायं इन्ही तारों के जाल में अचानक आग का गुबार उठा और निकट ही फलों की रेहड़ी लगाने वाले महेंद्र पाल को अपनी चपेट में ले लिया। 
उसका चेहरा, छाती व हाथ झुलस गए। निकटवर्ती दुकानदारों के अनुसार वह बेहोश होकर सडक़ पर गिर पड़ा और उन्होंने मिलकर उसे उठाया व प्राथमिक उपचार दिया। दुकानदारों के अनुसार यहां पहले भी कई बार आग लगती रहती है। जमीन के निकट होने के कारण यह बाक्स बच्चों के लिए भी दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। यही नहीं इस पैनल के पास ही एक नलकूप भी है जहां से दुकानदार व आम रहागीर पानी लेते हैं। अगर कभी इस नलकूप को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया तो भयानक हादसा हो सकता है। मंगलवार को स्थानीय दुकानदार जितेंद्र, रमेश कुमार, देवराज, शिव दयाल, रामनाथ, राजकुमार, रिंकू, अमित कुमार, बाबू राम, विशु, रामू आदि ने इक_े होकर नपा के खिलाफ नारे  बाजी करके रोष प्रकट किया व प्रशासन से मांग की कि इस बाक्स को तुरंत ढका जाऐ व तारों को ठीक किया जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा घटित न हो सके। दुकानदारों का आरोप है कि वह पहले भी कई बार इस बारे में नपा में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी आवाज पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
क्या कहते है नपा सचिव?
जब इस मामले में नपा सचिव के. एल. बठला से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा मामला उनकी नजर में नहीं था। वह शीघ्र ही इस पर ध्यान देंगे व खुले बाक्स पर ढक्कन लगवाया जाएगा।


शोभायात्रा के साथ 7वां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू
लाडवा
श्री लक्ष्मण यति दुर्र्गा पूजा समिति लाडवा की तरफ से सातवां नव दुर्गा पूजा महोत्सव समारोह मंगलवार को विशाल शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया। शोभायात्रा को नपा अध्यक्ष कौशल्या खुराना द्वारा ठाकुरी देवी स्कूल से हरी झंडी देकर रवाना किया। शोभायात्रा में मां के नौ रूपों सहित मां की भव्य मूर्ति व सुंदर-सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में 51 महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा में भाग लिया जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए ठाकुरी देवी स्कूल पर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा में विशेष आतिशबाजी, डांडिया ने सबका मनमोह लिया। मां के पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। नवरात्रों में नो के नो दिन मां का सत्संग व हर रोज सुबह सायं मां की आरती भी होगी। शोभायात्रा के शुभारंभ पर नपा प्रधान कौशल्या खुराना, राज खुराना, घनश्याम दास, अशोक निर्मल, बृज मोहन, नरेश, देव राज, संजीव, एस.के. गर्ग, आकाश गर्ग, इशू कंबोज, राकेश ललित, केवल महता, पंकज, विजय कंबोज, रजत महता, सोमी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। 


चोरों ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ
बाबैन
 कस्बा बाबैन में चोरों का आंतक चरम सीमा पर है और ये चोर रात के साए में चोरी की वारदात को अजांत देते है। बीती रात पिपली रोड पर स्थित एकता मार्किट में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ किए और यहां से चोर हजारों की नकदी व मोबाइल से संंबधित सामान चुरा ले गए हैं। थाना बाबैन में दर्ज शिकायत में दुकान मालिक रोहित ने बताया कि वह रोजाना की तरह 15 तारिख को शाम के समय दुकान बंद करके दोनों ताले लगाकर घर चला गया था और जब वह सुबह 16 तारिख को दुकान पर आया तो उसने दोनों ताले टूटे पाए और दुकान खोलकर देखा तो दुकान में से 10 मोबाइल पुराने रिपेयर वाले, 30 मोबाइल बैटरी, 20 मोबाइल चार्जर, 1 इंटरनैट डाटा काडऱ्, 20 सैट एयरफोन तथा गल्ले से 4 हजार की नकदी गायब थी। रोहित की शिकायत पर कुरूक्षेत्र से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अशोक कुमार, एस.सी. राजपाल, बलबीर सिंह ने जांच की और घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया। बाबैन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


व्यापारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर मुनीम भडक़े
मंडी प्रधान की सुझबुझ से शांत हुआ मामला
बाबैन
बाबैन अनाजमंडी में एक व्यापारी द्वारा एक मुनीम से अभद्र व्यवहार करने के मामले की खबर की भनक जैसे ही अन्य सभी मुनीमों को लगी तो सभी मुनीम इस व्यापारी के खिलाफ एकजुट होकर मार्किट कमेटी कार्यालय पर पहुंचे और सभी मुनीम व्यापारी के अभद्र व्यवहार को लेकर भडक़ पडे। इस घटना का समाचार मिलते ही अनाजमंडी के प्रधान लाभ ङ्क्षसह अंटाल, राज कुमार मक्कड, बलिहार ङ्क्षसह, मोहन लाल चुघ, मा.रणधीर ङ्क्षसह, राजीव शर्मा यारा व अन्य व्यापारी मार्किट कमेटी के प्रांगण में पहुंचे और मुनीमों की पूरी बात सुनने के बाद समझाने का प्रयास किया लेकिन मामला शांत नहीं हुआ। बाबैन अनाज मंडी के मुनिमों के प्रधान मोहन लाल, अमरीक ङ्क्षसह, मायाराम, हरपाल, सतपाल, सुरेश कुमार, संजय, श्यामलाल व अन्य मुनिमों का कहना था कि व्यापारी के द्वारा मुनीम से अभद्र व्यवहार किया जाना सरासर गलत है। इसके बाद मंडी  प्रधान लाभ ङ्क्षसह व अन्य व्यापारियों की एक अलग कमरे मिटिंग हुई, जिसमें उपस्थित आढ़तियों ने सूझबूझ से निर्णय लेते हुए राजीनामे का प्रस्ताव मुनीमों के सम्मुख रखा ओर इस बात को मुनीमों ने माना और तब जाकर मामला शांत हुआ और मंडी में कार्य शुरू हुआ। मुनीर्मो ने व्यापारियों से कहा है कि वे दिन-रात व्यपारियों की सेवा में तत्पर है और यदि उनके साथ किसी व्यापारी द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया तो वे चुप नहीं बैठेगें। 


जयहिन्द हाई स्कूल के बच्चों का रहा थांग-था प्रतियोगिता में दबदबा 
बाबैन
दो दिवसीय हरियाणा थांग-था एकादमी प्रतियोगिता में जयहिन्द हाई स्कूल गुढ़ा के विद्यार्थीयों द्वारा कई पदक जीते जाने पर स्कूल के मुख्याध्यापक दूनीचन्द व स्कूल स्टाफ ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में इस स्कूल के छात्र अंकित, अंकुश, सन्नी, गुरप्रीत कौर ने गोल्ड मैडल जीता और छात्रा आरजू, एकता व विवेक ने रजत पदक हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्र सौरभ, हिमांशु, हरमिन्द्र, रितिका ने कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के मुख्याध्यापक दूनीचन्द ने बताया कि स्कूल के छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत की बदौलत ही बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाबी हासिल हुई है और स्कूल के कोच सतविन्द्र सिंह का इस कामयाबी में महत्त्व पूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चेे इसी तरह बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। इस मौके पर उपस्थित स्कूल के स्टाफ ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी।


Youth Congress Election .....Jeet Kiski?.....ग्रामीण कमेटियों में अन्य दलों के युवाओं का बोल बाला


युकां चुनाव-जीत किसकी?
ग्रामीण कमेटियों में अन्य दलों के युवाओं का बोल बाला
कुरुक्षेत्र/ पवन सौन्टी
युवा कांग्रेस चुनावों को लेकर प्रदेश भर में भारी राजनैतिक तनाव व्याप्त है। बूथ कमेटियों के चुनावा समपन्न हो चुके हैं और अब विधानसभा, लोकसभा व प्रदेश स्तरीय कमेटी के चुनावों की तैयारी है। आम चुनावों की भांति युवा नेता दिन रात मंहगे भाव का पैट्रोल व डीजल फूंक कर अपनी जीत को पुख्ता करने में जुटे हैं। 
युकां का कथित रूप से लोकतांत्रिक विधि से ये दूसरा चुनाव है। पहले चुनाव में जहां प्रदेशाध्यक्ष की कमान हरियाणा के कदावर नेता अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव के हाथ में गई थी तो इस बार इस अनार के लिये सौ बिमार तैयार हैं। मजेदार बात तो यह है कि इस चुनाव में अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से अपने दांव खेल रहे हैं। इस भारी गहमागहमी के बीच यह समझ नहीं आ रहा कि इस चुनाव में जीत किसकी हो रही है?  ग्रामीण स्तर पर आलम यह है कि बूथ स्तर पर फार्म भरने का काम जारी था तो ग्रामीण नेताओं ने अपने डेलीगेट तैयार करने के लिये गैर कांग्रेसी दलों के युवाओं से भी फार्म भरवा लिये। हालांकि यह सब प्रत्यक्ष तो नजर नहीं आता, लेकिन जब बूथ कमेटियों के डेलीगेट के चुनाव चल रहे थे तो वोट डालने आने वाले अनेक युवाओं की मोटरसाईकिलों व अन्य वाहनों तक पर आईएनएलडी लिखा देखा गया। यही नहीं कई जगह तो डेलीगेट भी इनैलो से जुड़े परिवारों से जीत कर आए। अधिकतर ग्रामीण युवाओं को तो मात्र यही जनून था कि प्रधानी का मामला है और अपने साथी को जिताने के लिये फार्म भरवाने हैं। ऐसे में उनके लिये दल कोई मायने नहीं रखते थे। अब देखना यह है कि युवा कांग्रेस की भावी पौध किस प्रकार अन्य दलों के इन युवाओं को अपने साथ जोड़ती है या फिर उपरी स्तर पर गठित कमेटियों के अलावा डेलीगेट स्तर व सदस्यता स्तर पर तैयार हुई यह फौज अपने मूल दलों के लिये ही काम करती है।
कांग्रेसी ही बंटते जा रहे धड़ों में
युकां चुनाव में प्रधानी की मारा मारी इस कदर हावी है कि कल तक जो युवा नेता आपस में दोस्त थे आज वही एक दूसरे के खिलाफ कमर कसे तैयार नजर आ रहे हैं। विधानसभा स्तर तक प्र्रधानी के कई कई दावेदार होने के कारण उनकी आपसी सहमती भी बनती नजर नहीं आ रही। वहीं लोकसभा स्तर की कमेटी के लिये भाग दौड़ कर रहे युवाओं की मजबूरी यह है कि वह चाह कर भी अपने उस पुराने साथी का साथ नहीं दे पा रहे जिसके पास डेलीगेट कम नजर आ रहे हैं।
धन की बर्बादी कहां तक उचित?
युकां चुनाव एक दल विशेष के संगठन का है यह न तो कोई सरकारी लाभ का पद है और न ही आमदनी का जरिया। इसके बावजूद युवाओं द्वारा बे हिसाब धन की बरबादी इस पर हो रही है। प्रदेश में पिछले दो माह से भी अधिक समय से इस प्रक्रिया पर खर्चा जारी है। युवा नेता अपनी कारों  का तेल फूंकते हुए दिन रात एक करके जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं। इस प्रकार मां बाप अथवा अपने हाथों की गाढ़ी कमाई का अंधाधुंध खर्च आम युवा के लिये कहां तक उचित है? यही नहीं अधिकतर लोगों का तो यह भी कहना है कि गरीब आदमी के लिये तो इस प्रक्रिया से संगठन में स्थान पाना भी  मुश्किल हो जाऐगा।
राहुल गांधी के कारण बढ़ रहा युवाओं का क्रेज
युकां संगठनों में पद पाने की यह भाग दौड़ यूं ही नहीं है। गत विधानसभा चुनाव में कई स्थानों पर युवा उम्मीद्वारों को टिकटें मिली थी। हालांकि उत्तर हरियाणा में केवल शाहबाद से अनिल धंतोड़ी ही विजयी हुए, लेकिन युवाओं में यह क्रेज जरूर बढ़ गया कि युवा नेताओं को भी टिकट मिल सकती है। राहुल गांधी द्वारा युकां संगठन में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से पदाधिकारीयों का चयन युवा नेताओं में यह लालच पैदा कर रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी युकां को प्रयाप्त संख्या में टिकटें मिल सकती हैं।

Monday, October 15, 2012

Kurukshetra news 15th october....click here to read......श्राद्धों की सोमवती अमावस्या पर हजारों लोगों ने लगाई श्रद्धा की डूबकी



महिला कांग्रेस नेत्रियों ने दिये आत्म रक्षा के गुर
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
महिला कांगे्रस की एक विशेष बैठक प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव ओनिका महरोत्रा की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस भवन में आयोजित हुई। महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बिमला सरोहा द्वारा आयोजित इस बैठक में महिलाओं ने जहां राजनैतिक विषयों पर चर्चा की वही आत्मरक्षा के गुर भी सीखे।
 श्रीमती महरोत्रा ने कहा कि आज के दौर में महिलओं का स्र्वांगीण विकास जरूरी है। जहां महिलाओं में राजनैतिक जागृति जगाना जरूरी है वहीं आत्म निर्भर बनना भी जरूरी है।
 उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी रूप में कमजोर नहीं है, जरूरत है तो उनको अपनी शक्ति पहचानने की। उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस का उद्देश्य महिलाओं को समाज सुधार के कार्यों में भी सशक्त करना है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव बिमला सरोहा ने प्रदेश में महिलाओं के प्रति हो रही बलात्कार की बढ़ रही घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि आज के इस दौर में महिलाओं को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ रही ऐसी घटनाओं से घबराने की अपेक्षा मजबूत होने की जरूरत है। वरिष्ठ महिला नेत्री रामकुमारी ने 1983 में राजीव गांधी द्वारा दिल्ली में आयोजित महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के गुर महिलाओं को सिखाऐ। इस अवसर पर जहां महिलाओं ने विकट परिस्थितियों में अपने आप को मजबूत करने का संकल्प लिया वहीं आत्मरक्षा के गुर भी सीखे। अंत में जिलाध्यक्ष दर्शना नांदल ने आगंतुकों का आभार जताया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुमन दहिया, शीला डुडा, पिहोवा खण्ड अध्यक्ष प्रियंका कश्यप, सुनीता मल्ली, अनीता लाबा, जसबीर कौर, सवीता गर्ग, बेदो, सुनीता रानी शीला देवी, केसर बेगम, सिमरन, सवीता, मैलो देवी, सुषमा, सुमन, कमलेश, कुलदीप कौर आदि अनेक महिलाऐं उपस्थित थी।


तरूणा सी.ढल विवि शिक्षण महाविद्यालय की कार्यवाहक प्रिंसिपल नियुक्त
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के  कुलपति लै.जनरल डा. डी.डी. एस. संधू के निर्देशानुसार माइक्रो-बायोलॉजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर नीलम को माइक्रो-बायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्षा, शिक्षण महाविद्यालय मेंगृह विज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर डा. श्रीमती तरूणा सी. ढल को विश्वविद्यालय शिक्षण महाविद्यालय का कार्यवाहक प्रिंसीपल तथा भौतिकी विभाग के प्रोफेसर एम.एस.यादव को भौतिकी विभाग का विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

विद्यार्थियों ने सीखी वित्तीय नियोजन की बारीकियाँ
कुरुक्षेत्र
स्थानीय गीता निकेतन आवासीय विद्यालय में  कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिक्योरिटी एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इण्डिया (सेबी) के तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला में कम्पनी के अधिकारी  प्रमोद गुप्ता ने छात्रों को मुख्य रूप से म्यूच्यल फण्ड्स, शेयर मार्किट तथा वित्तीय नियोजन के बारे में अवगत कराया। वर्तमान परिपेक्ष्य में सेबी की भूमिका तथा उसके महत्व का भी उन्होंने वर्णन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कॉमर्स के विद्यार्थियों को भविष्य में उपस्थित वित्तीय अवसरों से अवगत कराते हुए उन्हें उसके महत्व के बारे में बताना था। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ऋषि गोयल तथा शिक्षकों में संदीप चावला, नीलू ढल, प्रवीण घई व सुरिन्द्र कौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इनैलो में हर वर्ग को दिया जाता है मान-सम्मान:  सन्धू
पिहोवा
हल्का के गांव स्याल कोटी फ ार्म में हरियाणा जननायक प्रचार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व कृषि मन्त्री जसविन्द्र सिह सन्धू ने कहा कि इनेलो ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। इस मौके पर कैथलिक चर्च संधौली के प्रधान बसीर मसीह के नेतृत्व में जार्ज मसीह, मथ्यास मसीह, राज मसीह, शेर मसीह, गोल्डी मसीह, रोबिन मसीह, मोहन सिंह, मुखत्यार सिंह, सुखविन्द्र सिंह व  सुखराज सिंह आदि ने अपने परिवार व साथियों सहित इनैलो में शामिल होने की घोषणा की।  पार्टी में शामिल लोगों का स्वागत करते हुए पूर्व मन्त्री सन्धू ने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का पर्दाफाश हो चुका है। इनैलो कार्यकर्ता पूरी मेहनत व लग्र से अपनी जिम्मेवारी को निभा रहे हंै। जिस कारण से इनैलो का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की झूठी व लोकलुभावनी घोषणओं के बारे में जनता जान चुकी है व भविष्य में होने वाले चुनाव में अपने वोट के अधिकार से कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। इस मौके पर हल्का प्रधान कुलदीप सिंह मुलतानी, पे्रस प्रवक्ता महिन्द्र कंथला, सोहन सिंह, बलविन्द्र सिंह, परमजीत सिंह, कैप्टन संधौली आदि उपस्थित थे।


वेतन न बढ़ाने से संजय गांधी स्कूल के ड्राइवरों व कनैक्टरों ने की हड़ताल
स्कूल कमेटी के खिलाफ भारी रोष
लाडवा
लाडवा के संजय गांधी मैमोरियल पब्लिक स्कूल के ड्राइवरों व कनैक्टरों ने सोमवार को आज तक वेतन न बढ़ाने से खफा होकर हड़ताल कर स्कूल कमेटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्कूल में करीब 13 बसे करीब एक हजार बच्चों को हर रोज स्कूल लेकर आती व जाती है। हड़ताल पर बैठे ड्राइवर व कनेक्टर राजबीर, जय चंद, बलविंद्र, सतविंद्र, गुरुपाल, ज्ञान ङ्क्षसह, अवतार ङ्क्षसह, धर्म ङ्क्षसह, हरपाल ङ्क्षसह, जसविंद्र, ईश्वर, तेज पाल, बलबीर, मुल्तान, राज किशोर ने कहा कि स्कूल कमेटी को अप्रैल में उनका वेतन बढ़ाना था, लेकिन बार-बार मांग करने के बावजूद भी आज तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनका वेतन नहीं बढ़ाया जाता वह काम पर नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि न तो वह स्कूल बस चलाएंगे और न ही किसी अन्य ड्राइवरों को चलाने देंगे। बस ड्राइवरों ने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों की समस्या को देखते हुए सोमवार को बच्चों को तो छोड़ दिया, लेकिन आज के बाद स्कूल में बस नहीं चलाएंगे। उन्होंने कहा कि जब तक उनका वेतन नहीं बढ़ेगा उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
क्या कहते है स्कूल कमेटी के प्रधान?
जब इस बारे में स्कूल कमेटी के नव नियुक्त प्रधान पवन गर्ग से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह किसी कार्य से बाहर है और उनकी जानकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि ड्राइवरों व कनेक्टरों ने हड़ताल की है तो वह इस बारे में उनसे बात करेंगे और उनकी समस्या का समाधान निकालेंगे।
जल्द होगी ड्राइवरों की समस्या का समाधान : बंसल 
जब इस बारे में स्कूल कमेटी के सचिव वीरेंद्र बंसल से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि सायं को ही कमेटी द्वारा बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्कूल बस के ड्राइवर व कनैक्टर भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक में ही इनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। 


वालीबाल प्रतियोगिता में धानोखेड़ी की टीम ने जीती ट्राफी 
लाडवा
लाडवा खंड के गांव भूतमाजरा में एक दिवसीय वालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ इनैलो के वरिष्ठ युवा नेता राजबीर भूतमाजरा द्वारा रिबन काटकर किया। प्रतियोगिता में 12 गांवों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें गांव धानोखेड़ी की टीम ने छलौंदी गांव की टीम को हराकर फाइनल में जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए राजबीर ङ्क्षसह ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से जहां आपस में भाईचारा कायम होता है, वहीं गांव में छुपी खेल प्रतिभा बाहर निकलकर आती है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में खिलाडिय़ों की कमी नहीं है, लेकिन अभाव के कारण यह सामने नहीं आ पाती। इसके अलावा विजेता टीम व दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया गया। खिलाडिय़ों के लिए गांववासियों द्वारा चाय-पानी का विशेष प्रबंध किया गया था। यहीं नहीं दिन रात में भी मैच होने के कारण बिजली विभाग के एस.डी.ओ. द्वारा गांव में बिजली छोडक़र पूर्ण सहयोग दिया, जिसका गांववासियों ने सराहना की। इस अवसर पर होशियार सिंह, रवि कुमार, मनदीप, राजीव कुमार, धर्मेंद्र, संजीव, गुलाबा, निशान सिंह, संदीप, विकास व हरियाणा के प्रसिद्ध गायक धर्मपाल नांदल  सहित भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे। 

कांगे्रस ने किया देश व प्रदेश को बर्बाद : बड़शामी
ताऊ देवीलाल की जयंती पर रेवाड़ी में आयोजित रैली होगी रिकार्ड़ तोड़
बाबैन
आठ साल के कार्यकाल में जो सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा न उतर सकी इस कोंग्रेस सरकार ने  देश व प्रदेश को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है और अब जनता कांगे्रस सरकार का सफाया करके इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला को फिर से मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाह रही है।
 उपरोक्त शब्द हल्का विधायक चौ. शेर सिंह बड़शामी ने गांव बीडक़ालवा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आगामी 1 नवंबर को पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की जयंती पर राज्य स्तरीय रैली का आयोजन रेवाड़ी में किया जा रहा है। यह रैली पिछली सभी रैलियों का रिकार्ड ध्वंस्त करते हुए एक नया रिकार्ड कायम करेगी, और रैली में इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला सहित कई दिग्गज नेता रैली को मुख्य रूप से संबोधित करेंगे। उन्होंने इस रैली में मौजूदा कांगे्रस सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ-साथ उसके कांग्रेस के तमाम घोटालों की पोल खोली जाएगी ताकि जनता जान सकें कि इस भ्रष्ट व गुड़ा सरकार ने प्रदेश व देश में क्या गुल खिलाएं हैं। इस मौके पर विधायक शेर सिंह बड़शामी को ग्रामीणों ने राशन कार्ड कटने व पैंशन कटने व अन्य गांव की समस्यों से अवगत कराया। इस अवसर पर सरपंच पति ऋषिपाल सैनी, ब्लॉक प्रधान कौशल सैनी, सुभाष कसीथल, मा. ओमप्रकाश, प्रदीप ईशरहेड़ी, गुरतार ईशरहेड़ी,मुकेश दुहन व रजत दूहन के अलावा अन्य कार्यकत्र्ता व ग्रामीण मौजूद थे।  



श्राद्धों की सोमवती अमावस्या पर हजारों लोगों ने लगाई श्रद्धा की डूबकी
सरस्वती तीर्थ पर अपने पूर्वजों के निमित किया पिंडदान
कुरुक्षेत्र
आश्विन मास की सोमवती अमावस्या के अवसर पर धर्मनगरी कुरुक्षेत्र व पिहोवा के तीर्थों में हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा की डूबकी लगाई। 
सन्निहित सरोवर व ब्रह्मसरोवर तथा पिहोवा के सरस्वती के अलावा फरल के फल्गू तीर्थ पर भी लाखों श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों के निमित पिण्डदान किए। सोमवती अमावस्या के अवसर पर अपने सभी पितरों के निमित ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वामी कार्तिकेय मंदिर में अपने पितरों की मोक्ष की कामना के लिए भगवान कार्तिकेय के पिंडी स्वरूप पर तेल अर्पित किया। वामन पुराण में भी बताया गया कि जो श्रद्धालु अपने पूर्वजों के निमित सरस्वती सरोवर पर पिण्डदान कर उनके पिंडी स्वरूप पर तेल व ङ्क्षसदूर चढ़ाएगा, उसके पूर्वजों व पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होगी।  श्राद्धों की सोमवती अमावस्या के उपलक्ष्य में दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु एक दिन पूर्व से ही आने शुरू हो गए थे। जैसे ही सोमवती अमावस्या आरंभ हुई वैसे ही श्रद्धालुओं ने इन तीर्थों में श्रद्धा की डूबकी लगाकर ब्राह्मणों को भोजन करवाया। उन्होंने सरस्वती के पावन जल में स्नान कर अपने पितरों के निमित तर्पण किया व उन्हें पिंडदान दिया। क्योंकि आश्विन मास की अमावस्या यदि सोमवार को होती है तो इस संयोग पर अपगति वालों की निश्चय ही गति होती है। उधर प्राचीन दुखभंजन मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने सुबह से ही शिव भोले के दर्शन कर शिवलिंग पर फल, फूल, बेलपत्र, शहद, दूध-दही व गंगाजल से अभिषेक कर शिवचालीसा का पाठ किया। सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं से पूजा करवाते हुए मंदिर के पुजारी पं. सुशील कुमार शास्त्री ने कहा कि जो प्राणी सोमवार को अमावस्या के दिन सुबह उठकर स्नान करता है, उसे सोमवती अमावस्या के दिन मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। सोमवती अमावस्या को हर प्राणी को दान करना चाहिए तभी हमारी मनोकामना पूर्ण होगी।
और जाम से जूझना पड़ा श्रद्धालुओं को
आश्विन मास के श्राद्ध पक्ष की अमावस्या को लेकर अपने पितरों के निमित पिंडदान कराने के उद्देश्य से देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं को तीर्थों तक पहुंचने में घंटों जाम से जूझना पड़ा। हालांकि जिला पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस जवानों को जगह-जगह खड़ा किया हुआ था, लेकिन वाहनों की आवागमन अधिक होने के कारण जाच की स्थिति खुलवाने में पुलिस कर्मचारी भी नाकामयाब नजर आए। स्थानीय लोगों को भी जाम के कारण अपने प्रतिदिन के कार्यों के लिए इधर-उधर जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पांच साल बाद आई श्राद्ध पक्ष की सोमवती अमावस्या
फल्गू तीर्थ पर लगने वाले आश्विन मास के श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पांच वर्ष के बाद आने के कारण श्रद्धालुओं का तांता पिछले 15 दिनों से लगातार जारी था, लेकिन सोमवती अमावस्या होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या इस कदर बढ़ती नजर आई कि चारों ओर अव्यवस्था का आलम नजर आया। प्रशासन ने इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चाहे कितने ही दावे किए हों, लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं को इन तीर्थों तक पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा सरोवरों पर सफाई कर्मचारी कम होने से गंदगी के ढेरों का भी सामना करना पड़ा।


अत्याचारियों का सामाजिक बहिष्कार करके सिखाएं सबक : राकेश
कुरुक्षेत्र
पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने कहा कि समाज में स्वच्छ और महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए अत्याचारियों का सामाजिक बहिष्कार करना सबसे जरूरी है। इसके लिए महिलाओं और छात्राओं को साहस दिखाना होगा, मौके पर ही अवांछित तत्वों को सबक सिखाना होगा। वे  दयानंद महाविद्यालय के प्रांगण में साहस दिखाए छोरियां विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने कहा कि आज समाज में महिलाओं को सुरक्षा मुहैया करवाने के साथ-साथ सुरक्षित माहौल देने की निहायत जरुरत है। महिलाओं को सुरक्षा देना और स्वच्छ माहौल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन तत्पर है। समाज का माहौल बदलने के लिए हर किसी को एकजुट होकर काम करना होगा। इसके लिए सबसे जरूरी है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अभद्र व्यवहार करने वालों का सबसे पहले सामाजिक बहिष्कार किया जाए और उसके बाद कानून अपना काम खुद-ब-खुद करेगा। ऐसे लोगों को हमेशा गलत नजरिए से ही देखा जाना चाहिए। अगर समाज में शरारती तत्वों को जगह दी जाएगी, तो निश्चित ही ये लोग आगे जाकर किसी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में जरा सी भी देर नहीं लगाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग हो चुका है। ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने थानों व पुलिस चौकियों में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए विशेष तौर पर महिला पुलिस बल तैनात किया है। शहर में शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए महिला पीसीआर की भी डयूटी लगाई है। इसके अलावा पुलिस हैल्पलाईन नम्बर व 100 नम्बर की सुविधा 24 घंटों के लिए सेवा में है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन महिलाओं को सुरक्षित ही नहीं, बल्कि ऐसा माहौल देने का प्रयास कर रही है कि महिलाएं स्वयं अपने आप को सुरक्षित महसूस करें। यह सब तभी संभव हो पाएगा, जब समाज के सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि जब तक महिलाओं का सर्वांगीण विकास नहीं होता, तब तक सशक्तिकरण के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। आज महिलाओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन हमेशा समाज के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। शिक्षित और जागरुक होने के बाद ही महिलाएं और छात्राएं प्रशासन का सहयोग लेने में सफल हो पाएंगी। एडीसी सुमेधा कटारिया ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ता क्राइम रेट किसी एक प्रदेश या देश की ही समस्या नहीं है, बल्कि पूरे विश्व के लिए यह सबसे बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है। इस पर नियंत्रण केवल मात्र समाज को शिक्षित और जागरुक करके ही किया जा सकता है। मंच का संचालन डा. शालिनी शर्मा ने किया, जबकि कालेज की प्राचार्या डा. विजय चौहान ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शशि सभ्रवाल व कालेज की शिक्षिकाएं व जाने-माने लोग मौजूद थे।
थानों का दौरा करेंगी कालेज की छात्राएं
पुलिस और पब्लिक के बीच खासकर महिलाओं की दूरियों को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने दयानंद महिला महाविद्यालय की छात्राओं को थानों का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगर छात्राएं थानों व पुलिस चौकियों में आकर दिनचर्या की कार्यवाही को देखेंगी, आधी से ज्यादा शंकाएं खत्म हो जाएंगी। इससे दोनों के बीच सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित होगा और महिलाएं बेजिझक होकर अपनी शिकायत लेकर थानों तक पंहुच पांएगी। इस पर डीएन कालेज की प्राचार्य विजय चौहान ने कहा कि कालेज प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा की गई इस पहल को अमलीजामा पहनाएगी।