Wednesday, August 27, 2014

के यू आडिटोरियम जल कर हुआ स्वाह.....

आखिर कहाँ थे रात के रखवाले?
किस की लापरवाही से लगी ख़्वाबों के महल को आग?
कुरुक्षेत्र|


कलाकारों के ख़्वाबों का महल जलता रहा और रात के रखवाले आँख मूँद कर सोते रहे| जी हाँ, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आडिटोरियम में गत रात्रि भयानक आग लग गई और किसी को समय रहते खबर तक नहीं हुई| जब तक सुचना फैली और बचाव दल पहुंचा तो आग काफी कुछ लील चुकी थी| चित्र स्वयम कहानी ब्यान करते हैं कि आग ने किस प्रकार तांडव मचाया होगा| छत से लेकार दीवारें और फर्स पर लगी कुर्सियां तक आग की चपेट में आकर नष्ट हो गई| दिन निकले तक आग पर काबू पाया जा सका जिसमे फायर ब्रिगेड की कई गाडियों की सेवायें लेनी पड़ी| 

मजेदार बात तो यह है कि इस हाल में स्मोक एलार्म लगे हैं जो कभी बीडी के धुएं से भी घनघना उठते थे, आखिर ऐसा क्या हुआ कि रखवाले समय रहते जाग नहीं पाए| ध्यान रहे कि हाल ही में घोषणा हुई थी कि अब ओडी में फ़िल्में भी चलेंगी जिन्हें लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह था| अंदेशा है कि कहीं कल बिजली की तारों में लापरवाही वश कोई ढील तो नहीं रह गई जिसने इस हादसे को जन्म दिया!
यही नहीं आडिटोरियम हाल एक ठीक पीछे की दिवार के साथ पॉवर हाउस है, अगर आग और फ़ैल जाती तो हादसा कहीं भयंकर हो सकता था| विदित रहे कि कुछ वर्ष पहले इस हाल का रिनोवेशन हुआ था जिसके बा दे इसमें छत से पानी तक टपकने की शिकायते मिलती रही| आरोप है कि उस वक्त ठेकेदार के और से ज्यदा घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिसकारण इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं| हालांकि सुखद बात ये है कि हाल में कोई कार्यक्रम नहीं चल रहा था सो किसी प्रकार के जानी नुकशान से बचाव हो गया|