Wednesday, August 22, 2018

प्रशासक संभालेंगे धर्मशाला की कमान, कानून के अनुसार होगा संचालन

सीएम की मध्यस्थता के सिमटे जाटों के धरने


कुरुक्षेत्र, 22 अगस्त: जाट धर्मशाला, कुरुक्षेत्र के मुख्य गेट के सामने व भीतर चल रहे धरने मुख्यमंत्री हरियाणा, मनोहर लाल की मध्यस्थता से गत देर रात समाप्त हो गए। मुख्यमंत्री ने पहले सर्किट हाऊस में दोनों ग्रुपों के 5-5 लोगों से अलग-अलग लंबे समय तक बातचीत की व फिर सामूहिक बैठक में मसले पर चर्चा हुई।
धर्मशाला के निवर्तमान प्रधान अंग्रेज सिंह ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने फैसला करवाया कि बुधवार से प्रशासक धर्मशाला की कमान संभालेंगे। इसके बाद कमेटी बनाने का प्रयास होगा। अगर सामाजिक तौर पर सहमति बनती है तो ठीक है, नहीं तो चुनाव के द्वारा कमेटी गठित होगी। फिलहाल जाट धर्मशाला में कोई कमेटी मान्य नहीं है। सदस्यता को लेकर कानून देखा जाएगा व जो सदस्यता कानून मान्य होगी उसी के आधार पर कमेटी का गठन किया जाएगा। शीघ्र ही प्रशासक भी बदला जाएगा। हालांकि आज जब उन्होंने प्रशासक अनिल यादव से फोन पर बात की और धर्मशाला में आने बारे पूछा तो यादव ने कहा कि आज वह अपने घर गए हैं और कल धर्मशाला आएंगे।
अंग्रेज सिंह ने आए हुए सैंकड़ों लोगों का धरने को सफल बनाने के लिये आभार जताया व आगे सभी को संगठित रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि जाट समाज के सभी लोगों को धर्मशाला से जुड़े रहना चाहिये व आगे भी इसकी भलाई के लिये काम करते रहना चाहिये। जब भी धर्मशाला पर आंच आए तो फौरन संगठित होना चाहिये। इस अवसर पर जसमेर घराड़सी, जय प्रकाश सारसा, यशपाल चहल, नसीब सिंह भाणा, बूरा खाप के प्रधान रणबीर सिंह, ऐडवोकेट सुलतान सिंह, दलबीर डांडा, टेकचंद हथीरा, रणसिंह देशवाल, होशियार सिंह नंबरदार किरमच, अजैब सिंह सिरसला, रमेश रतनडेरा, किरमच के पूर्व सरपंच रमचंद्र, पूर्ण सिंह किरमच, मिया सिंह बारना, अजमेर सिंह जैनपुर, रणदीप नम्बरदार गुढ़ा, पवन सौंटी, दिवान चंद सारसा, रणबीर नाँदल भूतमाजरा, शिव राम नाँदल, शमशेर रतनडेरा, रमेश घराड़सी, धर्मसिंह मलिक सारसा, रामकुमार सरपंच खानपुर, कृष्ण घराड़सी पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश बड़ाम, रामरतन बारवा, सतबीर बरगट, बलदेव राठी, आशीष फौजदार, बलबीर बारना, धनीराम बपदी, केहर सिंह सिंघपुरा, जय सिंह देशवाल, सुमेर हथीरा, जोगिंद्र बारना, प्रभात शादिपुर आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment