चंडीगढ / पवन सोंटी
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी 18
सितंबर को होने वाले चुनावों में हरियाणा से 32 उमीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन
चुनावों के लिए उमीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आंबटित कर दिए गए हैं। चुनाव के लिए
मतदान 18 सितंबर को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में 18 सितंबर को होने वाले शिरोमणि गुरूद्वारा
प्रबंधक कमेटी के चुनावों में 32 उमीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिनका नामंकन मान्य
किया गया है।
अम्बाला में ट्रक, ट्रेक्टर और स्कूटर में होगी टक्कर
18 सितबर को होने वाले सिख
गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के चुनाव के लिए अंबाला से 6 प्रत्याशी मैदान में हैं। अबाला तथा पंचकुला जिला में कुल 2 सीटें
हैं जिनमें से एक सामान्य तथा दूसरी आरक्षित है। उन्होंने बताया कि सभ
प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी अलॉट कर दिए गए हैं। इन दोनो सीटों के लिए कुल 45 मतदान केन्द्र
बनाए जाएंगे, जिनमें से 37 जिला अबाला में तथा 8
जिला पंचकूला में हैं। उन्होंने बताया कि अंबाला (सामान्य ) निर्वाचन क्षेत्र से
शिरोमणि अकाली दल 1920 पार्टी के उमीदवार श्री हरपाल सिंह चुनाव चिन्ह ट्रक के साथ, शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार श्री गुरदीप सिंह चुनाव चिन्ह
टै्रक्टर के साथ और आजाद उमीदवार श्री मोहन सिंह चुनाव चिन्ह टयूबवैल के साथ चुनाव
मैदान में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अंबाला (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि
अकाली दल 1920 पार्टी के उमीदवार श्री अमरीक सिंह चुनाव चिन्ह ट्रक के साथ, शिरोमणि अकाली दल पार्टी के उमीदवार श्री सुरजा सिंह चुनाव
चिन्ह ट्रेक्टर और आजाद उमीदवार श्री मंजीत सिंह चुनाव चिन्ह स्कूटर के साथ चुनाव
लड़ रहे हैं।
कुरुक्षेत्र से भी चार मैदान में
कुरूक्षेत्र निर्वाचन
क्षेत्र से चार उमीदवार चुनाव लड रहे हैं। यहां से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक
कमेटी के उमीदवार श्री अपर सिंह चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ, शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार श्री हरभजन सिंह चुनाव चिन्ह
ट्रैक्टर, शिरोमणि अकाली दल 1920 पार्टी के
उमीदवार श्री दीदार सिंह चुनाव चिन्ह ट्रक और आजाद उमीदवार श्री मंजीत सिंह चुनाव
चिन्ह रेलवे ट्रेन के साथ चुनाव मैदान में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि करनाल
निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनावों में भी चार उमीदवार
चुनाव मैदान में हैं। इस क्षेत्र से आजाद उमीदवार श्री इंद्रपाल सिंह चुनाव चिन्ह
रेलवे ट्रेन के साथ, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक
कमेटी के उमीदवार श्री जगदीश सिंह चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ, शिरोमणि अकाली दल 1920 पार्टी के उमीदवार श्री दीदार सिंह
चुनाव चिन्ह ट्रक के साथ और शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार श्री भूपेन्द्र सिंह
चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर के साथ गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रहे हैं।
जिला कुरूक्षेत्र मे 75 मतदान केंद्र स्थापित
जिला कुरूक्षेत्र मे 75
मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इन मतदान केंद्रों में थानेसर क्षेत्र में 21, पिहोवा में 20, शाहबाद में 13, लाडवा में 9, इस्माईलाबाद में 7 तथा बाबैन
में 5 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि थानेसर में राजकीय उच्च
विद्यालय पिपली मतदान केंद्र में पिपली, किशनपुरा, बीड़ पिपली, बजीदपुर के मतदान केंद्र
शामिल होंगे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोंटी में, बीड़
सोंटी, बीड़ खैरी, उमरी प्राइमरी स्कूल में उमरी, झिरबड़ी, मथाना, खेड़ी मारकंडा, खेड़ी ब्राहमणा, पलवल, रतगल, सुंदरपुर, सिरसला, रतनडेरा, सिरसमा, कड़ामी, दौलतपुर, राजकीय मिडल स्कूल बोडी में
बोडी, झिवरहेडी, समानी, सोडी, शादीपुर, लाडवा, किशनगढ़, खेड़ी गादियां, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोलापुर में कोलापुर, मोरथ्ला, मरचहेड़ी, कलाल माजरा, दुधला, जालखेड़ी, मसाना, ईशरगढ़, ऊंटसाल, सांवला, खानपुर कौलियां, कनीपलां, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जोगीमाजरा
में जोगीमाजरा, डीग, ढगांली, सलेमपुर, नरायणगढ़, काहनगढ़, राजकीय मिडल स्कूल बीड़ अमीन
में बीड़ अमीन, अमीन, किरमिच, राजकीय उच्च विद्यालय बारवा में बारवा, कैंथला खुर्द, कैंथला कलां, बारना, झिंझरपुर, हथीरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय जोसर में जोसर, बगथला, समसपुर, जोगनाखेड़ा, बलाही, बदखेड़ी, मुंडाहेड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला
घमूरखेड़ी में घमूरखेड़ी, मलिकपुर, हंसाला, बाहरी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुराला में धुराला, बड़ाम (हरीपुर बड़ाम),
चिब्बा, अढौन (अढ़ौनी), धीरपुर, उदारसी, हिंगाखेड़ी मतदान केंद्र
शामिल हैं।
इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय
लुखी में लुखी, हसनपुर, बचगांव, राजकीय मिडल स्कूल सलपानी
कलां में सलपानी कलां, राजकीय प्राथमिक पाठशाला
अजराना खुर्द में अजराना खुर्द, अजराना कलां मतदान केंद्र
में अजराना कलां, बीबीपुर, टीगरी, गोगपुर, सलपानी ाुर्द, राजकीय उच्च विद्यालय बकाना
मतदान केंद्र में बकाना, चडुनी जाटान, मछरौली, चनारथल, धंतौड़ी, रामनगर, आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कच्चा घेर में वार्ड न. एक से
8, गीता विद्या मंदिर मोहन नगर कुरुक्षेत्र में वार्ड न.
9 से 11, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
देवीदासपुरा में वार्ड न. 12 से 18, दयानंद कन्या महाविद्यालय
कुरुक्षेत्र मतदान केंद्र में वार्ड न. 19 से 24, राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नजदीक सिविल अस्पताल मतदान केंद्र में वार्ड न. 25 से 31
के मतदान केंद्र शामिल हैं।
पिहोवा क्षेत्र में राजकीय उच्च विद्यालय भौर सैदां मतदान केंद्र में
भौर सैदां, निकटपुरा, गड़ी सिंघा, भैंसी माजरा, लोहार माजरा, कमौदा, सांवला, गड़ी रोडान, सारसा, राजकीय प्राथमिक पाठशाला
झिंवरहेड़ी में मोरथली, झिंवरहेड़ी, सतौड़ा, गलेडवा, राजकीय मिडल स्कूल तलहेड़ी में तलहेड़ी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनालहेड़ी में कैंथला, बचकी, चनालहेड़ी, सूरमी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला
दुनियामाजरा में मेघा माजरा, दुनियामाजरा, श्रीनगर, खंजरपुर, अजमतपुर, मांडी, गुमथला गढ़ु में दो मतदान केंद्र, मुर्तजापुर में मुर्तजापुर, असमानपुर
में असमानपुर, संधौली, थैमलबोडा, बिलाचपुरा, संधौला, भेरियां, मांगना मतदान केंद्र में मांगना, धूलगढ़, खेड़ी शीशगरां, कराह में कराह, अधोया, दिवाना में दिवाना, गड़ी माजरी, मोहनपुर, ईसाक, स्यौंसर में स्यौंसर, बाखली, रामगढ़ रोड, नीमवाला, गुलडेरा, हेलवा, मलिकपुर में मलिकपुर, गंगहेड़ी, लोटनी, टिकरी, भौरख, बोधनी में बोधनी, टयूकर, बोडा, शाहपुर, कलसा, जुलमत, सरस्वती खेड़ा में सरस्वती
खेड़ा, जुरासी कलां, जुरासी खुर्द, छज्जुपुर, अरूणाय, सियाना सैदां में सियाना
सैदां मतदान केंद्र शामिल हैं।
शाहबाद क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नलवी में
रायमाजरा, महदूदा, मुंदहेड़ी, बिजड़पुर, ढल्लामाजरा, ठसकाअली, तंगौरी, थड़ौली, जैनपुर में जैनपुर, लंडी, कल्याणा, बोरीपुर, गोरीपुर, समालखी, मोहड़ी, छोड़पुर, रामनगर, दाऊमाजरा, पट्टी शहजादपुर, किशनगढ़ में यारा, यारी, खरींडवा, जंदहेड़ी, बुहावा, बेरथली, रतनगढ़, धर्मगढ़, नगला में नगला, सुलखनी, कलसानी में कलसानी, मामुमाजरा, फतेहगढ़, झडौली, पाडलू में पाडलू, रावा, डाडलू, दामली, मयुद्दीनपुर में मयुद्दीनपुर, हल्दाहेड़ी, बोकरमाजरा, गोलपुरा, सैदपुर, बरवालिया, नाहरमाजरा, अरूपनगर, दयालनगर, कलसाना में कलसाना, झडौली खुर्द, कठवा, मुगलमाजरा, तंगौर, मोहनपुर, सुरखपुर, डकाला, मदनपुर, मलिकपुर, गुरु नानक प्रीतम कन्या वरिष्ठ विद्यालय शाहबाद के मतदान
केंद्र में वार्ड न. एक से 5, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय शाहबाद में वार्ड न. 6 व 7, डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल
शाहबाद में वार्ड न. 8 से 11, आर्य कन्या महाविद्यालय
शाहबाद में 12 से 17 वार्ड न. शामिल हैं।
लाडवा क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला डेरा लाडवा में वार्ड न. 1
से 5, ठाकुरी देवी राजकीय कन्या विद्यालय
लाडवा में वार्ड न. 6 से 15, निवारसी में निवारसी, दबखेड़ा, लाडवा में बड़ैचपुर, बरहा, गडौला, भालड़ी, जैनपुर में जैनपुर, बरोट, सलेमपुर, बपदी, गादली, बड़ौदा में बड़ौदा, बड़ौदी, गोबिंदगढ़, मुरादनगर, बपदा, बकाली में बकाली, भालड़, धनौरा, मेहरा, खरकाली, शहजादपुर, डंगारी, गुड़ा, सुलतानपुर, बहलोलपुर, बड़तौली में बड़तौली, गजलाना, नखरोजपुर तथा समालखा मतदान
केंद्र में समालखा, सूरा, बन, बुढा, खेड़ी दबदलान, बड़शामी, छलौंदी शामिल हैं।
इस्माईलाबाद क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ विद्यालय झांसा में झांसा, पिपली माजरा, ठसका मीरांजी में दो मतदान
केंद्र, इस्माईलाबाद, च मु कलां में च मु कलां,
कु हार माजरा, फतेहगढ़, च मु, शेखपुरा च मु, अजरावर, खेड़ी शहीदां में खेड़ी शहीदां, गोरखा, बाबकपुर, शांतिनगर, माजरी खुर्द, ठौल, नैसी में नैसी, जलबेड़ा, जखवाला, टंगौली शामिल हैं। बाबैन
क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाबैन में, बाबैन, रामशरण माजरा, हरिपुरा, रामपुरा, कसीथल, रामनगर, हमीदपुर, कंदौली में कंदौली, रूडक़ी, बैनी रामनगर, भूखड़ी, जंडौला, राजकीय प्राइमरी स्कूल लोहाड़ा, राजकीय
प्राइमरी स्कूल मंगौली रांगड़ान में मंगौली रांगडान, फालसंडा
रांगड़ान, जाटान, लखमड़ी, बुहावी, बीड़ मंगौली, धनानी, सि बलवाल तथा इसरहेड़ी के
मतदान केंद्र में ईसरहेड़ी, सूजरा, बीड़ कालवा, कनौनी कलावा, सूजरी, मंडोखरा मतदान केंद्र के
क्षेत्र शामिल हैं।
करनाल जिले में बनाये गये 82 मतदान केन्द्र
करनाल जिले में होने वाले
शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका
है। इस चुनाव में करनाल जिले में बनाये गये 82 मतदान केन्द्रों पर 59 हजार 11
मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें। प्रवक्ता ने बताया कि इस चुनाव में किसी भी मतदाता को मतदान करने के
लिए 3 किलोमीटर से अधिक दुर नहीं जाना पडेगा। मतदाताओं के लिए उनके आस-पास ही
मतदान केन्द्र बनाये गये है। गांव निगदू, बीड़ बड़ालवा, पतनपुरी, रायसन, पस्ताना, कारसाडोड, बोहला खालसा, हैबदपुर गांवों के मतदातों
के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निगदू में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार बोड़शाम व ऐबला जागीर गांवों के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल बोडशाम में, सा भी, सौहलो व कमालपुर गांवों के
लिए राजकीय हाई स्कूल सा भी में, पूजम, बड़थल व अंजनथली गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल अंजनथली में, नरायणा, पखाना, गालिबखेड़ी व सदीकपुर गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल नरायणा
में तथा सौकड़ा गांव के 1004 मतदाताओं के
लिए इसी गांव के राजकीय हाई स्कूल की दाई
ओर मतदान केन्द्र बनाया गया है।जबकि
सौकड़ा के शेष मतदाताओं, रमाना-रमानी, बीड नरायणा व सग्गा गांवों के वोटरों के लिए
राजकीय हाई स्कूल सौकडा(बाई ओर) में मतदान केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने
बताया कि नीलोखेड़ी, तखाना, संडीर, राजगढ़, सीकरी, कलसी व सिदपुर गांवों के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल नीलोखेड़ी
में,
शामगढ़, ललैनी, चौपड़ी, भैनी खुर्द व शेकनपुर गांवों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय शामगढ़ में तथा समानाबाहु, मंचूरी व बराना गांवों के
लिए राजकीय हाई स्कूल समानाबाहु में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
बैरसाल गांव के मतदाताओं के लिए
राजकीय मिडल स्कूल बैरसाल में , नगरपालिका नीलोखेड़ी के 1 से
7 वार्डो के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीलोखेड़ी(दाई ओर)में, नगरपालिका नीलोखेड़ी के 8 से 13 वार्डो के लिए राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय नीलोखेड़ी(बाई ओर)में, नगरपालिका तरावड़ी के 1 से
15 वार्डों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तरावड़ी में, जबकि नगरपालिका इन्द्री के 1 से 13 वार्डो के साथ गांव ध मनहेड़ी,
नरौता, डूंगरा, फूसगढ़, मटक माजरी, खेड़ा, पटहेड़ा, जोहड़ माजरा कला, मनोहरपुर, शाहपुर व कलरी खालसा गांवों
के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इन्द्री में मतदान केन्द्र बनाया गया
है। बुढनपुर बांगर, बुटान खेड़ी, मनक माजरा, कमालपुर गडरियान, रामगढ़, गढ़ी साधान व कादराबाद गांवों के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल
बुढनपुर बांगर में मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार उडाना, रैयतखाना, बीड रायतखाना, भादसो, हैबतपुर व रामपुरा गांवों के
लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल उडाना में, खानपुर, धूमसी, धूमसा, छापर, अंधगढ़ व गढी जाटान गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल खानपुर में, जनेसरो, गोरगढ़, समोरा, खेड़ी मानसिंह, गढी गुजरान व कमालपुर रोड़ान गांवों के लिए राजकीय प्राईमरी
स्कूल गोरगढ़ में, जपती छपरा, हलवाना, नबियाबाद, तुसंग, इस्लामनगर, ब्याना, गढ़पुर खालसा, चांद समद व नगला रोड़ान गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल
कलसोरा को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
बीबीपुर ब्राहमण तथा रंदौली गांवों
के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल बीबीपुर ब्राहमण में, चौगावा, खूखनी, हंसू माजरा, चंद्राव, धनौरा जागीर, शेखुपुरा खादर व कलसी जागीर गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल
चौंगावा में, र बा तथा कुराली गांवों के लिए
राजकीय हाई स्कूल र बा को मतदान केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार दरड़, तपराना, दनियालपुर व सलारू गांवों के लिए राजकीय हाई स्कूल दरड़ में, बड़ा गांव, चौरा, माखू माजरा, संगोहा, चूरनी, कुंजपुरा, सलारपुर, मुगल माजरा, उचाना, नलीपार, चक नलीपार, नबीपुर व खिराजपुर गांवों के
लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ा गांव में, बुढढा
खेडा तथा नेवल गांवों के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल बुढढा खेडा में, जुण्डला गांव के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुण्डला
में, बालू तथा बहलोलपुर मुशर्तका गांवों
के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल बालू में, अलीपुर वीरान, औंगद बुढनपुर वीरान गांवों के लिए राजकीय प्राईमरी स्कूल औंगद
में तथा बांसा गांव के लिए राजकीय हाई स्कूल बांसा के दाई और बाई तरफ मतदान केन्द्र
बनाये गये है।
काछवा व जरीफाबाद के लिए राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काछवा में, डबरी, जरीफावीरान, सैदपुरा, जटपुरा, कुडक, बुढनपुर उर्फ रूकनपुर के लिए राजकीय मिडल स्कूल डबरी में, रावर, फुसगढ़, गंजोगढ़ी, रसूलपुर कलां, नगला मेघा, दादूपुर रंागडान, मरगैन, कुटेल, मुबारकाबाद, पीपलवाली, कलवेहडी, डबरकी, क बोपुरा व घोघडीपुर के लिए
राजकीय मिडल स्कूल रावर में मतदान केन्द्र बनाया गया है। नगर निगम करनाल के वार्ड न. 2,3,4, के लिए गुरूतेग बहादुर पब्लिक स्कूल मॉडल टाऊन करनाल में, वार्ड 5 से 9 तक राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14, वार्ड 10,11,13,15 ,16 के लिए कार्यालय नगर निगम
में, वार्ड 17 से 21 व 30,31 के लिए
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड़, वार्ड
22,23,25,26 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर के नये भवन के बाई
ओर, वार्ड न. 27 के लिए राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर नये भवन के
मध्य में, वार्ड न. 27 व 29 के लिए राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर नये भवन के दाई ओर,वार्ड न. 28 व बैरून डेराजात के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय प्रेम नगर पुराने ावन में व निसिंग डेराजात के लिए राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय निसिंग (दाई ओर) और वार्ड न. 1 से 8 व 10 के लिए राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय निसिंग (मध्य) तथा वार्ड न. 9,11, से
13 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निसिंग (बाई ओर)को मतदान केन्द्र बनाया
गया है।
गांव डाचर के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय डाचर के दाई,बाई व मध्य में तीन मतदान
केन्द्र बनाये गये है। वहीं गोंदर व सयौडी
के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोंदर (कन्या) व प्योन्त के लिए इसी गांव
के मिडल स्कूल को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
ब्रास, बस्तली व थरौटा गांव के लिए राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रास को तथा अमूपुर व चकदा गांव के लिए राजकीय हाई
स्कूल अमूपुर को व सिंगडा, भौज, कुचपुरा, सा भली व जलालावीरान गांव के
लिए राजकीय मिडल स्कूल सिंगडा को मतदान केन्द्र बनाया गया है।
नगर
पालिका असंध वार्ड न.1,3,4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,14 व 15 के मतदाताओं के लिए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय असंध में दाई,बाई व मध्य में तीन मतदान
केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार डेरा बैरून गुजरातिया व डेरा फू ला सिंह के लिए
राजकीय प्राथमिक स्कूल डेरा गुजरातिया में,
डेरा बैरून
असंध, डेरा पण्डोरिया व डेरा गामा के लिए
राजकीय प्राथमिक स्कूल डेरागामा में, बिलौना व बीड बस्सी के लिए
राजकीय मिडल स्कूल में दाई व बाई ओर, गांव सर्फ अली के लिए इसी
गांव के राजकीय हाई स्कूल में दाई व बाई ओर तथा गांव थल के मतदाताओं के लिए राजकीय
मिडल स्कूल थल में मतदान केंद्र बनाया गया है।
गांव ठरी व फफडाना के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक
स्कूल ठरी में, रतक व न्यू झिण्डा के लिए राजकीय
मिडल स्कूल रतक में बाई व दाई ओर, खाण्डा खेडी व खीजराबाद के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल खाण्डा
खेडी में, गांव रूखसाना के लिए राजकीय मिडल
स्कूल रूखसाना में, इच्छनपुर के लिए राजकीय प्राथमिक
स्कूल इच्छनपुर में, गांव बन्द्राला, अरडाना व बाहरी के लिए राजकीय प्राथमिक स्कूल बन्द्राला में, गांव दनौली के लिए राजकीय मिडल स्कूल दनौली में, कबुलपुर खेडा, ठरवा माजरा व अलावला के लिए
राजकीय प्राथमिक स्कूल कबुलपुर खेडा में, पक्का खेडा व मंचूरी के लिए
राजकीय प्राथमिक स्कूल पक्काखेडा में, शेखुपुरा के लिए राजकीय हाई
स्कूल शेखुपुरा में, जलमाना, चकमुरीद का डेरा व उपलाना के लिए राजकीय हाई स्कूल जलमाना में
दाई व बाई ओर, मर्दानहेडी व चौगांवा के लिए राजकीय प्राथमिक
स्कूल मर्दानहेडी मे मतदान केंद्र बनाये गये है।
इसके
अतिरिक्त नगरपालिका घरौंडा के वार्ड न. 1 से 10 के लिए कार्यालय नगरपालिका
घरौंडा में, गांव बरसत, बल्हेडा, जमालपुर, बहलोलपुर व पनौडी के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
बरसत में, गांव गढ़ी खजूर व सदरपुर के लिए
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ी खजूर में, मलिकपुर, उपली, बादशाहपुर, फुरलक, खौराखेडी व बेगमपुर के लिए
राजकीय प्राथमिक स्कूल मलिकपुर में और गांव मूनक, पबाना
हसनपुर, कौताना व खेडी मूनक के मतदाताओं के
लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मूनक में
मतदान केंद्र बनाया गया है।
जिला पानीपत में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए 13 बूूथ
बनाए गए हैं। इन 13 बूथों के लिए 6435 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगें। पानीपत
के वार्ड नंबर एक,दो और तीन के मतदाता एमके आर्य माडल
स्कूल माडल टाऊन में अपने मत का प्रयोग करेंगें। वार्ड नंबर 25, 4, 28 और 29 के मतदाता शिवाजी
स्टेडियम, वार्ड नंबर 16, 17 और 18 के मतदाता राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल कैनाल कैंप, वार्ड नंबर 6,7,8, और 9 के मतदाता जैन हाई
स्कूल, वार्ड नंबर 16, 17 और 18 के मतदाता सनातन धर्म सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गांव इसराना के गर्वनमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल इसराना, गांव वजीरपुर टिटाना और डिडवाडी के मतदाता गर्वनमेंट मिडिल
स्कूल वजीरपुर टिटाना, नगरपालिका समालखा पटीकल्याणा
गढी तिहागयान के मतदाता गर्वनमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल भापरा में अपने मत का
प्रयोग करेंगें।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार
पानीपत में राकसेहडा के मतदाता राजकीय माध्यमिक स्कूल राकसेहडा में अपने मत का
प्रयोग करेंगें। इन चुनावों में काबडी, फरीदपुर, महमूृदपुर, गढी सिकंदरपुर, डेरापतिइंसार, सैक्टर 6 व 7, गाबा कालोनी, कचरौली, आसनकलां, रजापुर और बाबरपुर के मतदाता राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल
काबडी में अपना मत डालने जाएगें। गांव बबैल,
गढसरनाई, मकदूम जागदान, अजिजुलापुर, यमुना एन्कलेव के मतदाता राजकीय हाई स्कूल नूरवाला में अपने
मत का प्रयोग करेंगें। इसी प्रकार मतलौडा, माहिदीनपुर थिराना, वैसर, रेरकलां, वैसरी, बौहली और सिठाना के मतदाता
राजकीय हाई स्कूल मतलौडा में अपना मत डालेंगें। गांव उरलाना खुर्द, उरलाना कलां और दरियापुर के मतदाता राजकीय हाई स्कू ल उरलाना
खुर्द में अपने मत का प्रयोग करेंगें।
जिला हिसार के 2640 मतदाता अपने मतों का प्रयोग जिला के सात मतदान
केन्द्रों पर करेंगे। इन मतदाताओं में 1267 पुरूष व 1373 महिलाएं शामिल हैं। इस
चुनाव में शिरोमणी अकाली दल के साामान्य वर्ग में बलदेव सिंह पुत्र श्री नंद सिंह
निवासी रहणवाली तहसील टोहाना जिला फतेहाबाद तथा महिला आरक्षित वर्ग में अमरजीत कौर
पत्नी बलदेव सिंह निवासी बरहा डाकखाना महमड़ा तहसील रतिया जिला फतेहाबाद को
ट्रैक्टर चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। इसी तरह हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक
कमेटी के सामान्य वर्ग में मोहर सिंह पुत्र श्री आत्मा राम निवासी वार्ड नबर 16, तूर नगर नजदीक गुरूद्वारा संगत सभा टोहाना जिला फतेहाबाद तथा
महिला वर्ग में जसबीर कौर पत्नी स्वर्ण सिंह निवासी मकान नबर 148 गांव लाली तहसील
रतिया जिला फतेहाबाद को सूरजमुखी चुनाव
चिन्ह आवंटित हुआ है। जिला हिसार में सात मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
मतदान केन्द्रों में मतदाता सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक लगातार अपने मत का प्रयोग
कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र भाग संया 42क ठाकुरदास भार्गव
सीनियर सैकेण्डरी स्कूल राजगढ रोड़ हिसार के दक्षिण कक्ष में बनाया गया है, इसमें वार्ड नबर 24 दुर्गा कालोनी विद्युत नगर, वार्ड नबर 25 कावेरी पार्क, माडल
टाऊन, नई एमटीएक्स, दयानंद कालोनी, वार्ड नबर 26, हेतराम पार्क कालोनी, सैक्टर 13, 16, 17, वार्ड नबर 27 पटेल नगर,
वार्ड नबर 30, सैक्टर 15ए, जवाहर नगर, वार्ड नबर 31 प्रेम नगर,
प्रोफेसर
कालोनी, आजाद नगर, गांव बीड़ बबरान, पीरांवाली, ढंढूर बीड़ के क्षेत्र शामिल हैं। मतदान केन्द्र भाग संया 43
व 42ख राजकीय उच्च विद्यालय अग्रोहा के पूर्वी कक्ष में बनाया गया है, इसमें आदमपुर, गांव नंगथला व अग्रोहा के
मतदाताओं को शामिल किया गया है। मतदान केन्द्र भाग संया 44 राजकीय उच्चतर माध्यमिक
विद्यालय मण्डी बरवाला के पश्चिम कक्ष में बनाया गया है, यह बरवाला के वार्ड नबर 3,4,9,10,11,12,13,14,15,16,17 व ढाणी
प्रेम नगर व खरकड़ा गांव के मतदाताओं के लिए बनाया गया है।
मतदान केन्द्र भाग संया 41
हिसार के ठाकुरदास भार्गव सीनियर मॉडल स्कूल के पूर्वी कक्ष में बनाया गया है, इसमें वार्ड नबर 1, जगजीवन नगर, वार्ड नबर 2, ऋषि नगर, सैक्टर 14, वार्ड नबर 3, विकास नगर, हाऊसिंग बोर्ड सिरसा रोड़, सुन्दर नगर, वार्ड नबर 4, ऑटो मार्केट, वार्ड नबर 5, राजगुरू मार्केट, वार्ड नबर 6 डोगरान मोहल्ला, वार्ड नबर 8 मुल्तानी चौक,
विवेक नगर, शास्त्री नगर, वार्ड नबर 9 श्यामलाल ढाणी, शांति नगर, हरि नगर, श्याम नगर, वार्ड नबर 11, 12 क्र्वाटर, भारत नगर, मिल गेट, टिब्बा दानासेर, वार्ड नबर 12 शिव नगर व टिब्बा दानासेर, वार्ड नबर 13 मिले गेट,
गीता कालोनी, वार्ड नबर 15 सूर्य नगर,
वार्ड नबर 16
महाबीर कालोनी, वार्ड नबर 17 उत्तम नगर, वार्ड नबर 19 डोगरान मोहल्ला, रामपुरा
मोहल्ला, वार्ड नबर 20 ज्योति पुरा, जवाहर नगर, आदर्श नगर, वार्ड नबर 21 बैंक कोलानी,
कैंप चौक, वार्ड नबर 22 दुर्गा कालोनी, डीसी
कालोनी, यूई 2 एम सी कालोनी, वार्ड नबर 23 गोविंद नगर,
मॉडल टाऊन को
शामिल किया गया है।
मतदान केन्द्र भाग संया 45
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उकलाना के पश्चिमी कक्ष में बनाया गया है, इसमें उकलाना मण्डी, गांव उकलाना, कल्लर भैणी व साहू के मतदाताओं को शामिल किया गया है। मतदान
केन्द्र भाग संया 46क राजकीय प्राईमरी स्कूल नजदीक नगरपालिका हांसी के पूर्वी कक्ष
में बनाया गया है, इसमें हांसी के वार्ड नबर
2,3,4,7,8,10,18,20, गली नबर 7, रूप नगर, बैंक कालोनी, वार्ड नबर 23,25, भाटिया कालोनी, दयाल सिंह कालोनी व ढाणी प्रेम नगर शामिल हैं। मतदान केन्द्र
भाग संया 46ख राजकीय उच्चतर विद्यालय गांव मोठ रांगड़ान के पश्चिमी कक्ष में बनाया
गया है, इस मतदान केन्द्र में मोठ रांगड़ान व
लोहारी राघो के मतदाताओं को जोड़ा गया है।
फतेहाबाद में एसजीपीसी चुनाव
में चार उमीदवारों में मुकाबला है, जिसमे दो उमीदवार शिरोमणी
अकाली दल (बादल) से व दो उमीदवार हरियाणा शिरोमणी अकाली दल के हैं। उन्होंने
बतायाा कि शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में फतेहाबाद में दो सीटें
महिला के लिए आरक्षित है, इनमे अमरजीत कौर, शिरोमणी अकाली दल (बादल) की तथा जसवीर कौर हरियाणा शिरोमणी
अकाली दल की उमीदवार है। इस तरह जरनल कैटेगिरी में बलदेव सिंह खालसा शिरोमणी अकाली
दल (बादल) व मोहर सिंह हरियाणा शिरोमणी अकाली दल के उमीदवार है। उन्होंने बताया कि
शिरोमणी अकाली दल (बादल) का चुनाव चिन्ह ट्रैक्टर है व हरियाणा शिरोमणी अकाली दल
का चुनाव चिन्ह सूरजमुखी का फूल है। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी चुनाव के लिए कुल
47 बूथ बनाए गए है, जिनमे 40 जिला फतेहाबाद में और 7
जिला हिसार में है। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी 08-हिसार चुनाव में कुल 38 हजार 59
मतदाता हैं। इनमे फतेहाबाद में 7 हजार 347, रतिया में 13 हजार 694,
टोहाना में 14
हजार 375 व 2643 मतदाता है।
यमुनानगर में सूरजमुखी भी मैदान में
यमुनानगर (सामान्य) निर्वाचन
क्षेत्र से तीन उमीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र से आल इंडिया सिख स्टूडेंट
फैडरेशन के उमीदवार श्री इकबाल सिंह चुनाव चिन्ह हिरण के साथ, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (रजि.) के उमीदवार श्री
जोगा सिंह चुनाव चिन्ह सूरजमुखी और शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार श्री बलदेव सिंह
चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर के साथ शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव लड़ रहे
हैं। उन्होंने बताया कि यमुनानगर (महिला) निर्वाचन क्षेत्र से दो उमीदवार
आमने-सामने हैं। इस क्षेत्र से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (रजि.) की
उमीदवार श्रीमती सतनाम कौर चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ और शिरोमणि अकाली दल की
श्रीमती मंजीत कौर चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर के साथ चुनाव मैदान में हैं।
कैथल में भी रोचक मुकाबले के आसार
निर्वाचन क्षेत्र कैथल से
शिरोमणि अकाली दल के उमीदवार श्री अमीर सिंह चुनाव चिन्ह टै्रक्टर के साथ, आजाद उमीदवार श्री साहित सिंह चुनाव चिन्ह डिब्बा (लकड़ी) के
साथ और हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उमीदवार सिंह श्री करनैल सिंह
चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिसार
(सामान्य) निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल के उाीदवार श्री बलदेव सिंह चुनाव
चिन्ह टै्रक्टर और हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उमीदवार श्री मोहर
सिंह चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ चुनाव मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि हिसार
(महिला) निर्वाचन क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल की उमीदवार श्रीमती अमरजीत कौर
चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर और हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की उमीदवार श्रीमती
जसबीर कौर चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ चुनाव लड रही हैं। शिरोमणी गुरूद्वारा
प्रबंधक कमेटी के चुनाव हेतू कैथल-7 चुनाव क्षेत्र में जिला कैथल के अतिरिक्त जिला
जींद, जिला रोहतक की तहसील महम, जिला भिवानी, झज्जर, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, गुडग़ांव, फरीदाबाद, नूंह व जिला पलवल क्षेत्र शामिल हैं। मतदाताओं की वर्तमान में
कुल संया लगभग 57 हजार है, जिनमें कैथल जिला में 31हजार 847 मतदाता हैं। कैथल-7 चुनाव क्षेत्र
में 85 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से कैथल जिला में 50
मतदान केंद्र हैं। अकेले कैथल के गुहला उपमंडल में 29 मतदान केंद्र हैं। कैथल-7
चुनाव क्षेत्र में 436 कर्मचारियों को चुनाव संपन्न करवाने के लिए तैनात किया गया
है, जिनमें 109 पीठासीन अधिकारी, 109 वैकल्पिक अधिकारी तथा 218 पोलिंग अधिकारी शामिल हैं।
कैथल में कहाँ-कहाँ डालेंगे वोट?
शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में
मतदान केंद्रों की सूची में राजकीय सीनियर
सैकंडरी स्कूल कैथल, क्योडक़, सांगन, सीवन दाईं ओर, हाबड़ी, बाकल, राजौंद, ढांड, पूंडरी, खरक, कांगथली राजकीय हाई स्कूल खेड़ी गुलाम अली, कवारतन, दुसैण, फरल, संगरौली, चीका दाई तथा बाईं ओर,
दाबा, भूसला, हरनौली, आगौंध, भूना राजकीय प्राथमिक स्कूल
लैंडरकीमा, हरनौला, नागल, लालपुर, अजीमगढ़, टटियाणा, मलिकपुर, रत्ताखेड़ा कड़ाम, थेहबनेड़ा, बाउपुर, बदसुई, उरलाना, रामथली, सुल्तानिया, माजरी, तारावली, मस्तगढ़, चक्कूलदाना, ककहेड़ी, मांडी सदरा, राजकीय कन्या हाई स्कूल हाबड़ी, खंड
विकास एवं पंचायत कार्यालय कलायत, राजकीय माध्यमिक स्कूल सिंहमाजरा, खरौदी, घग्गड़पुर व पट्टी अफगान में
मतदान केंद्र शामिल हैं।
शिरोमणि अकाली दल 1920 पार्टी के उमीदवार को मिला ट्रक
सिरसा निर्वाचन क्षेत्र से
तीन उमीदवार शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों में उतरें हैं। इनमें
शिरोमणि अकाली दल 1920 पार्टी के उमीदवार श्री गुरूदीप सिंह चुनाव चिन्ह ट्रक के
साथ, आजाद उमीदवार श्री गुरमीत सिंह चुनाव
चिन्ह मोर के साथ और शिरोमणि अकाली दल पार्टी के उमीदवार श्री प्रकाश सिंह चुनाव
चिन्ह ट्रेक्टर के साथ चुनाव मैदान में हैं। प्रवक्ता ने बताया कि डबवाली निर्वाचन
क्षेत्र से भी तीन उमीदवार इन चुनावों में हिस्सा ले रहे हैं। इनमें शिरोमणि अकाली
दल पार्टी के उाीदवार श्री जगसीर सिंह चुनाव चिन्ह टै्रक्टर के साथ, हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के उमीदवार श्री जगदेव
सिंह चुनाव चिन्ह सूरजमुखी के साथ और आजाद उमीदवार श्री परमजीत सिंह चुनाव चिन्ह
दीवार-घड़ी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।
सिरसा में 20 गांव संवेदनशील घोषित
9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा
प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र में 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39 हजार 914
मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। 20 गांव संवेदनशील घोषित किए गए हैं जो इस
प्रकार से हैं:- देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जै-जै कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां आदि शामिल हैं। उन्होंने
बताया कि 67 मतदान केंद्रों की सूची इस प्रकार से हैं:-गांव मल्लेकां के मतदाताओं
के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि गांव मंगाला, माधोसिंघाना, लीवालवाली, ढाणी काहन सिंह, बरूवाली-2 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
मंगाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव भबूर, अलानूर
उर्फ नानकपुर, अलीपुर, टीटूखेड़ा, रामनगरिया, सलारपुर, केलनियां के मतदाताओं हेतु
राजकीय हाई स्कूल भबूर को, गांव मौजदीन, चक्कराइयां, चक्कसाहिबा, गिदड़ावाली के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजदीन को, गांव झोरडऩाली, ढाणी चार सौ, चामल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल झोरडऩाली को मतदान
केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव शाहपुर बेगू, नटार, रगड़ी, शहीदांवाली, चौबुर्जा, धिंगतानियां, मोडियाखेड़ा के मतदाताओं के
लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बेगू को, गांव कंगनपुर, बाजेकां के मतदाताओं हेतु
कंगनपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को, गांव पतली डाबर, मौजूखेड़ा, डिंग, कुक्कड़थाना, मोचीवाली के मतदाताओं के लिए
पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को, गांव
बगूवाली, नरेलखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय
प्राथमिक पाठशाला बगूवाली को, गांव भावदीन ब्लॉक नं. 1 व 2
के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन को मतदान केंद्र बनाया
गया है।
गांव सिकंदरपुर, मोरीवाला, थेड़ी बाबा सावन सिंह, हांडीखेड़ा, बरूवाली-प्रथम के मतदाताओं
के राजकीय हाई स्कूल सिकंदरपुर को, गांव सुचान व कोटली के
मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुचान को, गांव बड़ागुढा, भंगू के मतदाताओं के लिए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा को,
गांव रघुआना, दौलतपुर खेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल रघुआना
को, गांव बीरूवाला गुढ़ा के मतदाताओं के
लिए राजकीय हाई स्कूल बीरूवालागुढ़ा को, गांव अलीकां व नागोकी के
मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल अलीकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी
प्रकार से गांव झिड़ी, बप्पा, ढाबां, स्वाईपुर के मतदाताओं के लिए
राजकीय प्राथमिक पाठशाला झिड़ी को, गांव लहंगेवाला, मत्तड़, रंगा के मतदाताओं के लिए
राजकीय मिडल स्कूल लहंगेवाला को, गांव खाजाखेड़ा व शमशाबाद के
लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा को,
गांव वैदवाला
के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल वैदवाला को,
गांव नेजाडेला
कलां, मल्लेवाला, झोपड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
नेजाडेला कलां को, गांव खैरेकां, साहरनी, मीरपुर व पंजुआना के राजकीय
हाई स्कूल खैरेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पनिहारी को, गांव कर्मगढ़, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, भागसर के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल कर्मगढ़ को, गांव किराडक़ोट, बुढ़ाभाना, नेजाडेला खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल
किराडक़ोट को, गांव साहुवाला-प्रथम, ब्लाक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल
साहुवाला-प्रथम को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 1 से 10 तक के
मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 11 से 20 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय
प्राथमिक पाठशाला मेला ग्राउंड, सिरसा कस्बा सिरसा को मतदान
केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से कस्बा सिरसा वार्ड नं. 21 से 31 तक के
मतदाताओं हेतु सीएमके गल्र्ज कॉलेज सिरसा कस्बा सिरसा को, गांव लकड़ावाली ब्लॉक नं. 1, ब्लॉक
नं. 2, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल लकड़ावाली को
मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव सुखचैन ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा सूबाखेड़ा के
मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखचैन को, गांव खतरावां, डोगरांवाली के मतदाताओं हेतु
राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां को, गांव तिलोकेवाला के मतदाताओं
हेतु राजकीय मिडल स्कूल तिलोकेवाला को, गांव कुरगांवाली, भादड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल कुरंगावाली को, गांव दादू के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल दादू को मतदान
केंद्र बनाया गया है।
गांव झोरडऱोही के मतदाताओं
हेतु राजकीय हाई स्कूल झोरडऱोही को, गांव रोड़ी ब्लॉक नं. 1, 2 व 3 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
रोड़ी को, गांव पक्काशहीदां, कमाल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पक्का शहीदां को, गांव फग्गू ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई
स्कूल फग्गू को, गांव मलड़ी के मतदाताओं हेतु राजकीय
मिडल स्कूल मलडी को, गांव भीमां के मतदाताओं हेतु राजकीय
हाई स्कूल भीमां को, गांव रोहन, देसूखुर्द के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहन को, थिराज ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा पंजमाला के मतदाताओं के लिए राजकीय
हाई स्कूल थिराज को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से गांव सूरतिया ब्लॉक नं.
1 व 2 के मतदाताओं क लिए राजकीय हाई स्कूल सूरतिया को, गांव कालांवाली ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक कालांवाली को, गांव देसूमलकाना ब्लॉक नं. 1
व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल देसूमलकाना को मतदान केंद्र बनाया गया है।
गांव चुकेरिया व जलालआना के
मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुकेरिया को, गांव तमल के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल ततमल को, गांव धर्मपुरा के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा
को, गांव सिंघपुरा व रामपुरा के मतदाताओं
के लिए राजकीय मिडल स्कूल सिंघपुरा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से
गांव केवल के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल केवल को, गांव तारूआना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल तारूआना को, गांव गदराना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल गदराना को व
कस्बा कालांवाली वार्ड नं. 1 से 6 तक मतदाताओं के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालांवाली को मतदान केंद्र बनाया गया है।
10-डबवाली शिरोमणि
गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से संपन्न
करवाने के लिए पुता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा दृ़ष्टि से भी कड़े प्रबंध किए गए
हैं। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस चुनाव में तीन उमीदवार श्री जगसीर सिंह गांव
मांगेआना, जगदेव सिंह गांव मटदादू व परमजीत
सिंह गांव माखां से चुनाव लड़ रहे हैं।
इस चुनाव क्षेत्र में 18
संवेदनशील गांव घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
जिसमें 28 हजार 14 मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान
केंद्रों की सूची इस प्रकार है: भाग नं.1 मतदाता कस्बां मंडी डबवाली वार्ड नं. 1, 13 व 17 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
मंडी डबवाली स्थान निश्चित किया गया है। इसी प्रकार से भाग नं. 2 वार्ड नं. 14, 16, 18 व 19 के मतदाताओं के लिए
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डबवाली
मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि भाग नं. 3 डबवाली के लिए
राजकीय हाई स्कूल, भाग नं. 4 गांव अलीकां, मसीतां, गोबिंदगढ़ वासियों के लिए
राजकीय मिडल स्कूल अलीकां, भाग नं. 5 मतदाता ग्राम
मौजगढ़, लखुआना, मटदादू के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजगढ़, भाग नं. 6 सांवतखेड़ा, नीलांवाली, दिवानखेड़ा, खुईयामलकाना, पन्नीवाला रूलदू के लिए
राजकीय मिडल स्कूल सांवतखेड़ा मतदान केंद्र बनाया गया है।
भाग नं. 7 देसूजोधा, जोगीवाला, पन्नीवाला मोरिका आदि के लिए
राजकीय हाई स्कूल देसुजोधा, भाग नं. 8 ग्राम तिगड़ी,
च_ा, फूलो नौरंग के लिए प्राइमेरी
स्कूल तिगड़ी, भाग नं. 9 के लिए खोखर, माखा, असीर, हस्सू मतदाताओं के लिए प्राइमेरी स्कूल खोखर में मतदान केंद्र
बनाया है। इसी प्रकार भाग नं. 10 गांव पाना,
पिपली, हबुआना, जगमालवाली के लिए प्राइमेरी
स्कूल पाना, भाग नं. 11 ग्राम किंगरा, मलिकपुरा, मिठड़ी, जंडवाला जाटान के लिए प्राइमेरी स्कूल किंगरा, भाग नं. 12 ग्राम चोरमार खेड़ा, सालमखेड़ा, टप्पी के लिए राजकीय हाई स्कूल चोरमारखेड़ा, भाग नं. 13 गांव गंगा,
गोरीवाला, मौड़ी, बिज्जूवाली, गिदडख़ेड़ा, अहमदपुर दारेवाला, भारूखेड़ा, लंबी, रामपुरा बिश्नोईयां, जंडवाला बिश्नोईयां, गोदिकां, आसाखेड़ा, रामगढ़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गंगा को मतदान
केंद्र बनाया गया है।
भाग नं. 14 मतदाता हेतु
ग्राम लोहगढ़, सक्ताखेड़ा, जोतांवाली के लिए
राजकीय हाई स्कूल लोहगढ़, भाग 15 अबबूशहर, चौटाला, सुखेरा वाला के लिए राजकीय
वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अबूबशहर, भाग 16 के मतदाताओं हेतु
ग्राम मांगेआना के राजकीय हाई स्कूल मांगेआना,
भाग 17 के
मतदाताओं हेतु ग्राम ओढां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां, भाग 18 के मतदाताओं हतु ग्राम घुक्कांवाली, राजपुरा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल घुक्कांवाली, भाग 19 के मतदाताओं के मतदाताओं के लिए गांव नानूआना, अभोली, नाईवाला, सुलातनपुरिया के राजकीय प्राइमरी स्कूल नानूआना, भाग 20 के मतदाताओं के लिए ग्राम बालासर, भड़ोलांवाली, रामपुर थेड़ी, रणजीतपुर थेड़ी के लिए राजकीय हाई स्कूल बालासर को मतदान
केंद्र बनाया गया है।
भाग 21 के मतदाताओं हेतु
गांव जीवननगर, संतावाली, नकौड़ा, मोहमदपुरिया, नगराना के लिए पंचायत घर सुविधा केंद्र जीवननगर, भाग 22 के मतदाताओं हेतु गांव संतनगर के राजकीय प्राईमरी
स्कूल संत नगर, भाग 23 के मतदाताओं हेतु गांव संतनगर, दमदमा, धर्मपुरा के लिए राजकीय
प्राइमेरी स्कूल संतनगर, भाग 24 के मतदाताओं के लिए
गांव करीवाला, बणी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय (पूर्वी विंग) करीवाला, भाग 25 के मतदाताओं के लिए
करीवाला, हारणी खुर्द के राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय (पश्चिम विंग) करीवाला, भाग 26 के मतदाताओं के लिए
गांव कुसर, मेहनाखेड़ा, सैनपाल, ढुढियांवाली, मतूवाला, बाहिया, दरियावाला, बचेर, खारिया, सादेवाला के राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय कुस्सर, भाग 27 के मतदाताओं के लिए
कस्बां रानियां वार्ड नं. 1 व 12 के तहसील कार्यालय रानियां, भाग 28 के मतदाताओं के लिए कस्बां रानियां वार्ड नं. 13 व 15, थेड़ी मोहर सिंह, ढाणी सतनाम सिंह, भाग 29 के मतदाताओं के लिए गांव कुत्ताबढ़, कुमथल, मौजूखेड़ा, शेखूखेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुत्ताबढ़, भाग 30 के मतदाताओं के लिए गांव अमृतसर कलां, हिमायुखेड़ा, केसुपुरा, मुसली के लिए राजकीय मिडल स्कूल अमृतसर कलां को मतदान केंद्र
बनाया गया है।
भाग 31 के मतदाताओं के लिए
कस्बां ऐलनाबाद वार्ड नं. 1 व 17 के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पूर्वी
विंग) ऐलनाबाद, भाग 32 के मतदाताओं के लिए गांव
ऐलनाबाद, मिठनपुरा, पोहडक़ा, भुर्टवाला, बेरवाला खुर्द, उमेदपुरा, बुढ़ीमेड़ी, ठोबरियां, मिर्जापुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (पश्चिमी विंग), भाग 33 के मतदाताओं के लिए गांव रत्ताखेड़ा, कोटली, ममेराकलां, ममेराकलां, ममेराखुर्द के लिए राजकीय
प्राइमेरी स्कूल रत्ताखेड़ा, भाग 34 के मतदाताओं के लिए गांव तलवाड़ा खुर्द के लिए राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय तलवाड़ा खुर्द तथा भाग 35 के मतदाताओं हेतु गांव ओटू, गोबिंदपुरा, फिरोजाबाद, धनूर, अबूतगढ़, ढाणी बंगी के लिए राजकीय हाई स्कूल ओटू को मतदान केंद्र बनाया
गया है।
सिरसा के संवेदनशील गांव की
सूची इस प्रकार से है:-मंडी डबवाली, गांव डबवाली, देसुजोधा, अलीकां, चोरमार खेड़ा, जगमालवाली, गंगा, लोहगढ़, अबूबशहर, ओढ़ा, संतनगर, करीवाला, रानियां, कुत्ताबढ़, तलवाड़ा खुर्द, ओटू, धनूर व नकौड़ा शामिल है। 18 सितंबर को एसजीपीसी के चुनाव
होंगे व 22 सितंबर को चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment