· अधिकरियों की कमी के चलते किसने जारी किए प्रदेश में किसान को सोयल हैल्थ कार्ड?
· प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को कैसे मिलेगा?
कैसे होगी किसान की आय दुगनी जब सरकार के नीतिया को किसानों तक पहुचने वाले खंड कृषि विकास अधिकारियों (बी.ए.ओ.)के 117 पद में से 101 पद भरे हुए है बकाया 16 पद खाली है ओर कृषि विकास अधिकारियों (ए.डी.ओ.) के 1070 में से मात्र 380 अधिकारी ही पद पर है ओर बकाया 690 पद खाली पड़े हो ? कृषि विभाग के यह चोकाने वाले आकंडे राकेश बैंस आर.टी.आई. कार्यकर्ता एंव भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के मीडिया प्रभारी द्वारा मांगी गई सूचना में सामने आए है।
कृषि को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार का लगातार प्रयास के दावे करती रहती है ओर यह भी दावा किया जाता रहा है की प्रदेश में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए लगातार प्रेरित भी किया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्रीद्वारा भी किसानो के बीच उनके विकास के लिए अनेक दावे किए जाते रहे है परंतु प्रदेश में पर्याप्त संख्या में खंड कृषि विकास अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी नहीं होने के कारण सरकारी योजनागत विकास कार्य सिरे नही चढ़ पा रहे हैं।
राकेश कुमार बैंस ने आर.टी.आई.से खुलासा करते हुए बताया की प्रदेश में कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के 1070 पद हैं, जिनमे से मात्र 380 पद भरे हुए है ओर बकाया 690 पद रिकत पड़े है इसी प्रकार प्रदेश में खंड कृषि विकास अधिकारियों के 117 पद है ओर उनमे से101 पद भरे हुए है बकाया 16 पद खाली है इसके चलते कृषि संबंधित जानकारियों का किसान लाभ नही उठा पा रहे हैं।राकेश कुमार बैंस ने बताया की उन्होने दिनांक 1 अप्रैल 2109 को सूचना के अधिकार कानून का प्रयोग करते हुए हरियाणा कृषि विभाग से चार बिन्दुओ कीजानकारी मांगी थी हरियाणा प्रदेश में किस किस जिले मे किस किस ब्लाक में कृषि विकास अधिकारियों के (A.D.O.) व खंड कृषि अधिकारी के कुल कितने कितने पद है इसकी जानकारी दे। हरियाणा प्रदेश में किस किस जिले मे किस किस ब्लाक में कृषि विकास अधिकारियों के(A.D.O.) व खंड कृषि अधिकारी के कुल कितने पद खाली है ओर कितने पदो पर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी हुई है इसकी जानकारी दे ।कृषि विकास अधिकारियों के (A.D.O.) व खंड कृषि अधिकारी की क्या क्या जिम्मेदारी व कार्य होते है इसकी जानकारी । कृषि विकासअधिकारियों के (A.D.O.) व खंड कृषि अधिकारी का किसान के प्रति क्या क्या दायित्व (Obligation) होता है इसकी जानकारी दे । जिसके उपरांत जो सूचना कृषि तथा कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा दी गई जिसमें बतया गया की प्रदेश में कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) के1070 पद हैं, जिनमे से मात्र 380 पद भरे हुए है ओर बकाया 690 पद रिकत पड़े है इसी प्रकार प्रदेश में खंड कृषि विकास अधिकारियों के 117 पद है ओर उनमे से 101 पद भरे हुए है बकाया 16 पद खाली है विभाग ने सूचना दी की कृषि विकास अधिकारियों व खंड कृषि अधिकारियोंका मुख्य कार्य सरकार द्वारा हरियाणा प्रदेश में प्रचलित विभिन्न प्रकार की स्कीमों की जानकारी को किसानो तक पहुचना है ।
राकेश बैंस ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है की किस आधार पर सरकार दावा करती है की 2022 तक किसानो की आय दुगनी होगी ? कैसे होगा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी का सपना पूरा जब प्रदेश में सरकार की योजनाए पहुचने वाले अधिकारी ही पूरेनही है ?
राकेश बैंस ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए पूछा है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ कैसे किसानो को मिले रहा है जब क्रॉप कटिंग करके फसल की पैदावार बताने वाले अधिकारी ही पूरे नही है ये ही नही किसानो की फसल खराब की जाँच किस अधिकारी दवारा की जाती है ओर रिपोर्ट सरकार को दी जाती है जिससे बीमा कंपनियों किसानो को क्लेम दे सके ?
किस अधिकारी ने भूमि की गुणवता की जाँच करते हुए किसानो को भूमि सोयल हेल्थ कार्ड जारी किए गए ?
कृषि विकास अधिकारियों व खंड कृषि अधिकारियों का पद पूरे भरे न होने से सभी सरकार की सभी योजनाओ की पूरी पोल खुल चुकी है की किस प्रकार प्रदेश सरकार किसानो को गुमराह कर रही है ।
कृषि विकास में अधिकारियों की भूमिका :-
· किसान मेलों एंव शिविरों के लिए विभिन्न गाँवो से किसानो को एकत्रित कर उन्हे ऐसे आयोजनो का हिस्सा बनाने में बड़ी भूमिका होती है ।
· जमीनी स्तर पर साल में कितनी बारिश हुई उसका फसलों पर क्या प्रभाव रहा इसके आंकंडे एकत्रित करके विभाग तक पहुँचना ।
· भूमि स्तर पर प्रकृतिक आपदाओ व ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान को विभाग तक जानकारी पंहुचना ।
· बीज उपचार विधि, बीमा योजना, फसल विधिकरण, व अन्य सरकारी योजनाओ से भूमि स्तर पर किसानो से जोड़ना।
· यही कृषि अधिकारी फील्ड में कृषि विश्वविधालय द्वारा नए बीजों व कृषि के तरीको पर रिसर्च एंव तकनीकी जानकारी किसानो तक पहुँचकर उन्हे इस्तेमाल करवाना
· किसानो की खेत की मिट्टी के सैम्पल लेना ओर उसकी रिपोर्ट किसान को देना ।