Monday, July 18, 2022

ऐनबीए चेयरमैन प्रो. के.के. अग्रवाल की किस बात से नाराज हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान...Union Minister Dharmendra Pradhan was angry with NBA Chairman Prof. KK Aggarwal what said ......?

 सीधे नाम लेकर क्या दिया ज्ञान...कहां जाने से की मनाही.....

15 जुलाई 2022 को एनआईआरएफ हायर एजुकेशन रैंकिंग प्रोग्राम में मंचासीन लोगों को संबोधित करते हुए बोले धर्मेंद्र प्रधान; हायर एजुकेशन इक्को सिस्टम पर आप लोगों से है तीन विषयों की महत्वपूर्ण शर्त और अपेक्षा। आपकी एसेसमेंट ऑब्जेक्टिव हो, विदाउट एनी फीयर और बॉयस हो........., और आप सभी का दायित्व है कि ........हम प्रभावित नहीं होंगे अगर हमारे पास आप नहीं आओगे तो। आप आना बंद करिए। जो रैंकिंग में आपके पास आए उसे डी मारक कर दीजिए। वहीं से सुधार शुरू होगा, लेकिन उसके लिए मंच पर बैठे लोगों को भी उतनी पारदर्शिता दिखानी पड़ेगी।

उन्होंने एनबीए चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल को नाम लेकर संबोधित करते हुए कहा कि आप प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में नहीं जाइए।



हमें सब मिलकर यह कमिटमेंट करना पड़ेगा कि फ्रेमवर्क चलाने वाले लोग एबोव द बोर्ड होने चाहिए, जिससे हमारी एसेसमेंट ठीक से हो।

......आखिर धर्मेंद्र प्रधान को यह संदेश क्यों देना पड़ा? क्या प्रोफेसर केके अग्रवाल कहीं पक्षपात कर रहे हैं?

अगर ऐसा है तो यह बहुत ही चिंतनीय विषय है।देश की इतनी बड़ी संस्था NBA के अध्यक्ष अगर संदेह के दायरे में हों, तो सरकार की भी साख गिरती है और उन संस्थानों की भी।

सुनिए पूरा वीडियो और दीजिए अपनी राय।

Union Minister Dharmendra Pradhan was angry with NBA Chairman Prof. KK Aggarwal what said ......?