Friday, June 29, 2012

latest news from Kurukshetra 29 June 2012...more..click here....



बढ़ते जमीनी ठेकों ने घटाई किसानों की आमदन
गत 8 वर्षों में दोगुने को भी पार कर चुकी है ठेका राशि
शहरीकरण व औद्यौगीकरण के कारण गड़बड़ाने लगा है कृषक व जमीन का संतुलन
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
एक ओर जहां किसान आमदनी घटने का रोना रो रहे हैं, वहीं जमीनों की बढ़ती ठेका दर और भी घाटे का संकेत दे रही है। प्रतिवर्ष बढ़ते ठेकों ने किसानों के लागत मूल्य को बेतहासा बढ़ा दिया है। इसके कारण फसलों से अच्छी आय के बावजूद भी उनकी आमदन घटती जा रही है। गत 8 वर्षों में अनुमानत: ठेका राशि प्रति एकड़ दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है। इसके पीछे कारण है घटती जोत और जमीनों के बढ़ते दाम।  अकसर लघु व सीमांत किसान ठेके अथवा बटाई पर जमीनें लेकर अपनी आजीविका चलाते हैं। उन्हें जमीनें देने वालों में अधिकतर नौकरी पेशा लोग व बढ़े जमींदार होते हैं, लेकिन अब मशीनीकरण के कारण साधन सम्पन्न किसानों ने भी अधिक खेती के लालच में जमीनें ठेके पर लेनी आरंभ कर दी। कृषक व जमीन का संतुलन शहरीकरण व औद्यौगीकरण के कारण और भी गड़बड़ाने लगा है। जहां बड़े शहरों के निकट खेती योग्य जमीनों पर धड़ा-धड़ निर्माण चल रहे हैं वहीं एस.ई.जैड. के नाम पर भी कृषि योग्य भूमि खेती से वंचित होती जा रही है। जिन लोगों की भूमि इस चपेट में आ रही है उनमें से ज्यादातर ने देश में अन्य भागों में जमीनें खरीद ली हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश आदि में जमीनें खरीदने वाले अधिकतर लोगों के रिहायशी ठिकाने अपने पैतृक क्षेत्रों में ही हैं। उन लोगों द्वारा भी अपने पुस्तैनी धंधे को जीवित रखने के लिए प्रदेश में ही कृषि करने की ललक व हाथ में पूंजी होने के कारण अंधा-धुंध ठेके बढ़ाए जा रहे हैं। ठेके पर जमीनें लेकर खेती करने वाले किसानों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस असंतुलन का परिणाम यह सामने आ रहा है कि ठेका राशि चक्रवृधि ब्याज की दर से भी अधिक बढ़ती जा रही है।
आठ साल में तीन गुणा बढ़े जमीन के ठेके
करीब 8 वर्ष पहले औसतन प्रति एकड़ ठेका 10 से 12 हजार रुपए था। गत वर्ष तक यह बढक़र 25 से 28 हजार तक पहुंच गया था। इस वर्ष के लिए प्रति एकड़ ठेका राशि 28 से 35 हजार तक जा पहुंचा है और किसानों द्वारा इस भाव पर भी जमीनें ली जा रही हैं। तर्क यह दिए जाते हैं कि धान के भाव बढऩे से आमदनी बढ़ सकती है, लेकिन सभी जानते हैं कि पिछली बार सरकारी खरीद की धान को छोड़ कर बारीक धान की खेती घाटे का सौदा रही है। बासमती किस्मों के न तो अच्छे भाव ही मिल पाए थे और न ही उत्पादन अच्छा रहा। उसके बाद आलू व टमाटर पर भारी भरकम लागत आने के बावजूद वह भी पिट गए थे और किसानों के घाटे को बढ़ा गए थे। यही नहीं गत वर्ष तो पीले रतवे ने भी गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इस बार बासमती धान की मार झेल चुके किसान को गेहूं के उत्पादन ने राहत क्या दी कि वह पिछले वर्ष के धान के घाटे को पूरा करने के लिए इस बार भी फिर से भारी भरकम ठेके पर जमीनें लेने को टूट पड़ा।

लागत भी पूरी नहीं करता न्यूनतम समर्थन मूल्य
यदि आंकलन किया जाए तो धान पर प्रति एकड़ अनुमानित लागत 10 से 12 हजार रुपए व आधे वर्ष का ठेका 14 से 17 हजार रुपए मिला कर करीब 24 से 29 हजार रुपए के लगभग खर्च आता है। इस पूंजी पर ब्याज व जोखिम की गणना के बाद किसान के पास बचत के नाम पर कुछ भी नजर नहीं आता। इसके बावजूद किसानों द्वारा बिना आय-व्यय का आंकलन किए बेतहासा ठेका राशि बढ़ाना उनकी आर्थिक दशा को और भी कमजोर कर सकता है। क्योंकि न तो किसानों को सरकार से व न ही बैंकों से ठेके की भूमि के लिए वांछित पूंजी मिल पाती है, जिस कारण उन्हें 2 रुपए प्रति महीने की दर से ब्याज पर साहूकारी ऋण लेना पड़ता है। अगली फसल पर ही इस ऋण का ब्याज भी मूल में जुडऩे के कारण इस ऋण का सालाना ब्याज 30 प्रतिशत के करीब पहुंच जाता है। इतनी भारी भरकम पूंजी के बोझ से किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर होना पड़ता है। सरकारों के साथ-साथ किसानों को भी अपनी स्थिति को समझते हुए ठेके की जमीनों के दाम उनकी आय व खर्च आदि के साथ आमदनी के आंकलन के साथ ही तय करने चाहिए, ताकि कृषि उनके लिए घाटे का सौदा न बन सके। तभी किसान खुशहाल व समृद्ध हो सकते हैं। 


डॉ चतर सिंह की सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित
कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ. चतर सिंह लम्बी सेवा के बाद कुवि से सेेवानिवृत्त हो गए। शुक्रवार को जिला सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया। स्थानीय नील कण्ठी यात्री निवास में आयोजित इस सम्मान समारोह में प्रो. चतर सिंह के मित्रों ने भागीदारी की। इस अवसर पर कुवि युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने कहा कि चतर सिंह जैसे लोग रिटायर नहीं हुआ करते बल्कि यह तो नई पिच पर खेलने का मौका है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार विजय सभ्रवाल, कवियत्रि सीता राठौर, कु वि के लोकसंपर्क अधिकारी देवेंदर सचदेवा, पत्रकार पवन सौन्टी, एपीआरओ नरेंद्र सिंह, पत्रकार शौरभ चौधरी, अजित के प्रदेश प्रभारी विजय शाह आदि अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 
 

आखिर साजिश के तहत काट ही डाला पीपल का पेड़
शहरवासियों में प्रशासन के खिलाफ भारी रोष
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
नवम्बर 2010 से जिस पीपल के पेड़ को कटने व गिरने से बचाने के लिए शहर की कई सामाजिक, धार्मिक संस्थाएं एवं धर्म पे्रमी संघर्षरत थे उसी पीपल के पेड़ को बृहस्पतिवार की रात करीब 2 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने एक सोची-समझी साजिश के तहत काट गिराया। मात्र कुछ मिनटों में ही आरी के प्रहार से काट कर आरोपी भाग निकले। सन्निहित पार्क में खड़े इस पीपल के कटने से शहरवासियों में प्रशासन द्वारा इस मामले में बरती गई लापरवाही को लेकर काफी रोष व्याप्त है।

गौरतलब है कि रेलवे रोड पर सन्निहित सरोवर के किनारे स्थित सन्निहित पार्क में नवम्बर 2010 में भी कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रात्रि के समय इस पीपल के पेड़ को काटने की कोशिश की गई थी, उस समय शहरवासियों के प्रयास से इसका एक हिस्सा कटने से बच गया था, जबकि दूसरा कटा हुआ हिस्सा आज तक भी वहीं पड़ा है। लोगों का कहना है कि पीपल को काटने का कार्य एक सोची-समझी साजिश के तहत किया गया है। ऐसा घृणित कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। समाजसेवी अशोक शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार एवं वन विभाग द्वारा पेड़ लगाया, पर्यावरण बचाओ का नारा केवल नारा ही बनकर रह गया है, जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है। सरेआम पेड़ों में कुल्हाड़े चलाए जा रहे हैं। वन विभाग और जिला प्रशासन मूक बना हुआ है। शहर का भूमाफिया प्रशासन पर हावी होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने इसे प्रशासन की लापरवाही ही बताया कि 2 वर्ष का समय होने पर भी इन पेड़ों को सुरक्षित नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि प्रशासन को पेड़ पौधे लगाने की बजाए इनकी सुरक्षा पर अधिक ध्यान देना चाहिए, जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके।
कहीं गुम न हो जाए सन्निहित पार्क...
पर्यावरण से संबद्ध ग्रीनअर्थ एन.जी.ओ. के निदेशक नरेश भारद्वाज ने पीपल काटने की घटना पर गहरा रोष जताते हुए कहा कि उनकी इस संस्था द्वारा बीते 18 महीनों में वन विभाग, जिला प्रशासन, के.डी.बी. को सन्निहित पार्क में गिरने की कगार पर खड़े पवित्र पीपल के वृक्ष व अन्य 8 वृक्षों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई पत्र लिखे गए। यहां तक कि पीपल के पेड़ को गिराए जाने की आशंका के चलते गत 16 जून 2012 को भी सुभाष मंडी पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दी गई थी, बावजूद इसके इस पेड़ को काट दिया गया। नरेश भारद्वाज ने कहा कि पार्क एक सार्वजनिक सम्पत्ति है, जिसके भीतर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाना चाहिए। सन्निहित पार्क तो वैसे भी मेला क्षेत्र के अंतर्गत आता है ऐसे में इस पार्क के भीतर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है। एक तरफ के.डी.बी. आर.टी.आई. के तहत मांगी गई जानकारी में स्वयं इस बात को स्वीकार करता है कि धर्मशाला के लिए दी गई भूमि पर बिना के.डी.बी. की अनुमति के अंडरग्राउंड खुदाई की गई है और बिना कोई नक्शा पास करवाए ये कार्य शुरू किया गया है। वहीं दूसरी तरफ के.डी.बी. ही इन पेड़ों को सुरक्षित रख पाने में नाकाम साबित हुई। यदि के.डी.बी. पार्क की जमीन को धर्मशाला बनाने के लिए देने लग जाए तो आने वाले दिनों सन्निहित पार्क के अन्य बचे हुए भाग पर भी कोई और संस्था निर्माण कार्य करने के लिए आवेदन कर सकती है। यदि ऐसा होने लगा तो भविष्य में सन्निहित पार्क गुम हो जाएगा। साथ ही अन्य पार्कों पर भी इस मामले के आधार पर निर्माण कार्य होने संभव हो जाएंगे।
बोधगया से लाई पौध से बना है पीपल
ब्राह्मण विद्वानों के अनुसार सन्निहित पार्क में स्थित यह पीपल का पेड़ भारत रत्न तथा पूर्व प्रधानमंत्री नंदा जी द्वारा बोधगया से लाई गई पीपल की पौध से से स्थापित किया गया था, जिस स्थान पर महात्मा बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था पीपल को ब्रह्मा का रूप माना गया है, इसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है। इसकी पूजा से सभी विघ्न शांत होते हैं। इतना ही नहीं हिन्दू धर्म ग्रन्थों में पीपल, गंगा व गाय को समान दर्जा दिया गया है। धर्म ग्रं्रथों में बड़ के पेड़ को शिव रूप, पीपल को विष्णु रूप व गाय को कामधेनू माना गया है। हिन्दू विचारधारा में विश्वास रखने वाला कोई भी व्यक्ति पीपल को गिराना तो दूर ऐसा सोचना भी पाप समझता है। ऐसे दुष्ट कर्म करने वाले व्यक्ति के पूर्वज भी वापिस पे्रत योनि में आ जाते हैं।
पीपल गिराने की दो बार पहले भी रची जा चुकी है साजिश
सन्निहित सरोवर का सौन्दर्यकरण व उसे विस्तृत रूप देने के लिए उसके चारों ओर बने कमरों को गिरवाकर श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा को इन कमरों की एवज में सन्निहित पार्क में केडीबी द्वारा तीर्थ पुरोहित सदन का निर्माण किया गया। इसी प्रकार सन्निहित सरोवर के किनारे बनी धर्मशाला की एवज में सभा को पैट्रोलपम्प के सामने वाले पार्क के हिस्से में कुछ जमीन अलाट की गई थी। इस जमीन पर निर्माण कार्य के उद्देश्य से लगभग मई-जून 2010 माह में सन्निहित पार्क के एक हिस्से में अंडरग्राउंड खुदाई कार्य किया गया था। लगभग 10 फुट गहरे इस खुदे हुए हिस्से के किनारों पर विभिन्न प्रजातियों के 8 पेड़ जहां गिरने के कगार पर आ गए वहीं इस खुदे हुए हिस्से के मध्य में पीपल के पेड़ को पहली बार उसकी जड़ों से मिट्टी निकालकर गिराने की कोशिश की गई थी। दूसरी बार 26 नवम्बर 2010 की रात इसी पेड़ को गिराने की साजिश रचते हुए रात के अंधेरे में आरी चलाकर उसके एक हिस्से को काट दिया गया। अब 28 जून 2012 की रात करीब 2 बजे अज्ञात लोगों द्वारा इसके दूसरे हिस्से को भी गिरा दिया गया।


कुवि के 6 विद्यार्थी कैप्पस प्लेसमैंट के तहत चयनित
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन संस्थान के 6 विद्यार्थियों की हुई कैम्पस प्लेसमैंट  के तहत आई ग्रास रूट रिसर्च एंड क्रिएशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा चयनित किया गया। वर्तमान सत्र के एम.एससी एन्वायरमेंटल सांईस एवं एम.टैक एनर्जी एंड एन्वायरमेंट मैनेजमेंट के 6 विद्यार्थियों का चयन संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि रही। एम.टैक से शालू शर्मा, श्वेता मोन एवं स्नेहा कुमार तथा एम.एम.सी. से अंजलि, सतीश एवं यांगिता को कम्पनी के सहायक प्रबंधक-पर्यावरण के रूप में नियुक्त किया गया। उपलब्धियों की श्रृंखला में बढ़ौतरी करते हुए संस्थान के सात विद्यार्थियों ने यू.जी.सी. द्वारा दिसम्बर 2011 में आयोजित नैट-जूनियर रिसर्च फैला परीक्षा में सफलता हासिल की। इसी वर्ष संस्थान के एम.टैक विद्यार्थियों ने अपनी कार्यदक्षता के माध्यम से विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय कम्पनियों में उच्च पद प्राप्त किए हैं। संस्थान के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय कम्पनियों में 10-12 लाख एवं राष्ट्रीय कम्पनियों में 3-5 लाख की वार्षिक आय प्राप्त कर रहे हैं। इस तरह संस्थान में लगातार 3 साल से न केवल एम.टैक के विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हुई है बल्कि एम.एससी के विद्यार्थी भी प्रसिद्ध संस्थानों में प्लेसमेंट अथवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।


मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में आज बच्चे मचाएंगे धमाल
150 से ज्यादा बच्चे दिखाएंगे अपना हुनर
कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी
मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में चल रही हॉबी कक्षाओं में विभिन्न कला-विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चे 30 जून को अपनी प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर तकरीबन 150 से अधिक बच्चे अपना हुनर दिखाएंगे। यह जानकारी मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर के उप-निदेशक एवं प्रभारी विश्व दीपक त्रिखा ने दी। मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में 1 मई से शुरू हुई हॉबी कक्षाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा 30 जून को एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया जाएगा। इस सांस्कृतिक संध्या में मैक में गिटार, एक्टिंग, गायन, वादन तथा डांस सीखने वाले बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि मल्टी आर्ट कल्चरल सैंटर में नि:शुल्क हॉबी कक्षाएं चल रही है, जिनमें बच्चों और बड़ों को विभिन्न कला विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है। मैक में इस वक्त तकरीबन 80 से ज्यादा बच्चे डांस, लगभग 25 लड़कियां और 15 लडक़े गिटार और इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक बच्चे संगीत यानि गायन का प्रशिक्षण हासिल कर रहे है। इसके अलावा एक्टिंग तथा तबला सीखने के साथ-साथ पेंटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

एमए राजनीति शास्त्र प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि दिसम्बर 2011 में आयोजित एम.ए. राजनीति शास्त्र प्रथम सेमेस्टर के 539 में से 278 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वैबसाइट रिजल्टडाटकेयूकेडाटएसीडाट इन पर भी देखा जा सकता है।

अजय चौटाला जनविरोध सभा को संबोधित करेंगे 8 जुलाई को
इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अरोड़ा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए जनसभा की तैयारी में जुटने के निर्देश
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
इनेलो प्रधान महासचिव डा. अजय चौटाला 8 जुलाई को कच्चाघेर में पार्टी द्वारा आयोजित विरोध जनसभा को संबोधित करेंगे। यह विरोध जनसभाएं पूरे प्रदेश में महंगाई, भ्रष्टाचार, बिगड़ी कनून व्यवस्था तथा बिजली पानी के संकट में प्रत्येक शहर में आयोजित की जा रही हैं। यह जानकारी इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने गत देर रात्रि पंजाबी धर्मशाला में इस विरोध जनसभा की तैयारी के लिए शहरी इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए दी। इस बैठक में जिला प्रधान रामकुमार कश्यप, हलका प्रधान ओमप्रकाश हथीरा, शहरी प्रधान रामस्वरूप चोपड़ा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य माया राम, जिला इनेलो प्रवक्ता रामपाल शर्मा, जिला उप प्रधान बलजिंद्र सिंह बब्बू, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रधान नरेश मित्तल, नगर पार्षद विवेक मैहता विक्की, नगर पार्षद दीपक सिंगला, नगर पार्षद संदीप टेका, फतेह चंद गांधी, मनोज कौशिक, पूर्ण चंद हंबीरिया, सुभाष मिर्जापुर, मास्टर लाल चंद बाल्मीकि सहित अनेक इनेलो नेता उपस्थित थे। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इस विरोध जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए वार्ड स्तर पर कमेटियां बनाकर लोगों से जनसंपर्क करें। महिलाओं की भी भारी संख्या में इस जनसभा में भागीदारी होनी चाहिए। दुकानदारों और व्यापारियों को व्यक्तिगत रूप से मिलकर जनसभा में आने का निमंत्रण दें। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा हरियाणा के प्रत्येक शहर में रोजाना चार विरोध जनसभाएं आयोजित की जा रही हैं। इसी श्रृंखला में कुरुक्षेत्र में भी इस जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। अरोड़ा ने कहा कि आज पूरे देश में परिवर्तन की लहर चल रही है। हरियाणा भी इससे अछूता नहीं है। जनता कांग्रेस के कुशासन से दुखी है। आगामी चुनावी में इनेलो का सत्ता में आना और कांग्रेस का जाना निश्चित है। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है। आज प्रत्येक नागरिक की जुबान पर यह बात है कि हरियाणा में अगली सरकार ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनेलो की बनेगी।



युवा इनेलो के हलका व शहरी प्रधान नियुक्त
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
सुरेंद्र खासपुर को युवा इनेलो थानेसर हलके का प्रधान घोषित किया गया है, जबकि नरेंद्र राजू चौहान को लगातार दूसरी बार युवा इनेलो का थानेसर शहरी प्रधान बनाया गया है। युवा इनेलो के जिला प्रधान कुलदीप जखवाला ने जिला के हलका व शहरी प्रधानों की घोषणा करते हुए जिला इनेलो पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी दी कि डा. अजय चौटाला, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा तथा युवा इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप गिल से परामर्श करने के पश्चात कुरुक्षेत्र जिले में हलका व शहरी प्रधानों की नियुक्ति की गई है। जसविंद्र पंजेटा को हलका लाडवा, जगबीर सिंह मोहड़ी केा हलका शाहाबाद तथा राजकुमार उर्फ राजू को हलका पिहोवा का प्रधान नियुक्त किय गया है। इसी प्रकार राजेश खुराना को शहरी प्रधान लाडवा, शैलेंद्र परूथी को शहरी प्रधान शाहाबाद तथा सुरेंद्र गोयल उर्फ सोनू को शहरी प्रधान पिहोवा बनाया गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी। कर्मठ एवं मेहनती कार्यकर्ताओं को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा। उन्होंने आशा प्रकट की कि हलका व शहरी प्रधानों की नियुक्ति से पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा। जिला इनेलो प्रधान रामकुमार कश्यप ने नवनियुक्त हलका व शहरी प्रधानों को बधाई देते हुए कहा कि युवा शक्ति पार्टी की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये सभी पदाधिकारी पार्टी नेतृत्व की आशाओं पर खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूत करने में पूरी लगन से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला इनेलो प्रधान रामकुमार कश्यप, युवा इनेलो के पूर्व जिला प्रधान जोगध्यान, प्रदेश सचिव नरेंद्र घराड़सी, सुलतान ब्राह्मण माजरा, इनेसो जिला प्रधान सुनील राणा, थानेसर हलके के नवनियुक्त हलका प्रधान सुरेंद्र खासपुर, शहरी प्रधान नरेंद्र राजू चौहान, हिमांशु अरोड़ा, राजेश पायलट, राहुल पूनिया, दीपक राणा, सुमित परूथी, राहुल नैन, लाडवा हलका ब्लाक समिति के वाईस चेयरमैन कर्मवीर सिंह भी उपस्थित थे।



शिक्षा के बिना गांव की तरक्की अधूरी : बराड़
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बने स्कूल के दो कमरों का किया उद्घाटन
उपायुक्त ने प्रशिक्षण शिविर व कचरे से कमाई यूनिट का भी किया अवलोकन
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
लाडवा खंड के गांव धनौरा जाटाना में शुक्रवार को ग्राम पंचायत की तरफ से गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में चल रहे ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर एवं सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल में बनाए गए कमरों का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला उपायुक्त सुमेधा कटारियां द्वारा की गई। समारोह में जिला उपायुक्त मनदीप ङ्क्षसह बराड़ द्वारा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। समारोह में मुख्यातिथि द्वारा सर्व प्रथम राष्ट्रीय ध्वज फहराया व रिबन काटकर प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। इसके बाद मुख्यातिथि द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्कूल में करीब 6 लाख 75 हजार रुपए की लागत से बने 2 कमरों को उद्घाटन किया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। समारोह में उपस्थित गांव वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मनदीप ङ्क्षसह बराड़ ने कहा कि किसी भी सरकारी स्कूल में संसाधनों व मौकों की कोई कमी नहीं है कमी है तो केवल गांववासियों के फायदा उठाने की है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा बहुत जरूरी है और हमारा सबसे पहला काम है कि स्कूलों में शिक्षा किसी तरह की दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वहीं गांव सबसे ज्यादा तरक्की करेगा, जो गांव सबसे ज्यादा शिक्षा के स्तर पर ध्यान देगा। उन्होंने सभी गांववासियों से शिक्षा पर जोर देने की बात कहीं, ताकि गांव का हर बच्चा व युवा शिक्षित हो। समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारियां ने भी गांववासियों को संबोधित किया और गांव को स्वच्छ व सुंदर गांव बनाकर जिले में मिशाल कायम करने की बात कही। समारोह में ग्राम पंचायत की तरफ से गांव के सरपंच प्रीत पाल ङ्क्षसह ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला उपायुक्त द्वारा समारोह के समापन के बाद गांव में कचरे से कमाई यूनिट का अवलोकन किया व गांव के सरपंच प्रीत पाल को इस कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में भी गांव की पंचायत को जिला प्रशासन की तरफ से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। जिला उपायुक्त मनदीप ङ्क्षसह बराड़ द्वारा गांववासियों की समस्याओं को भी सुना और कुछ का मौके पर ही समाधान किया। समारोह में मौलिक शिक्षा अधिकारी सुमन आर्य, खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र भारद्वाज, सरपंच प्रीत पाल, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश वोहरा, देवेंद्र बूढ़ा, जितेंद्र पाल गिल, राज कुमार, सुखदेव शास्त्री, पूर्व चेयरमैन गुरमेल ङ्क्षसह, रामेश्वर दास, सुभाष चंद, गुलाब ङ्क्षसह, जोगिंद्र ङ्क्षसह सहित भारी संख्या में गांववासियों ने भाग लिया। 

   


पांच दिन भी बाद नहीं लगा लुटेरों का पता
पुलिस लुटेरों को पकडऩे में रही नाकाम
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
दिन-दहाड़े लाडवा में बाइक सवार दो युवकों द्वारा हथियार के बल पर एक मुनीम से एक लाख रुपए लुटने के पांच दिन बाद भी लाडवा पुलिस के हाथ खाली के खाली नजर आ रहे है। पुलिस अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई और न ही लुटेरों का कोई स्कैच जारी कर पाई। लुट के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ लुटेरों का कोई सुराग न लगने से कस्बे में दहशत का माहौल भी बना हुआ है। गौरतलब है कि गत सोमवार को लाडवा की लाल सडक़ पर करीब 12 बजे लाडवा विस्तार मंडी के आढ़ती मामचंद, सुभाष चंद फर्म के मुनीम रणबीर जब लाडवा के ओ.बी.सी. बैंक से एक लाख रुपए लेकर वापिस साइकिल पर सवार होकर विस्तार मंडी में आ रहा था तो मंडी के पास ही लाल सडक़ पर बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके आगे बाइक अड़ाकर उससे रिवाल्वर के दम पर एक लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे, जिसका पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने मुनीम रणबीर की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। दिन-दहाड़े हुई इस लूट का पांच दिन बाद भी पता न चलने से जहां व्यापारियों में रोष पनप रहा है वहीं दहशत का माहौल भी बना हुआ है। जब इस बारे में लाडवा थानाध्यक्ष छोटे राम से बातचीत की तो उन्होंने कहा के कि मामले की जांच कर रहे है। जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होगे। 

हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
लाडवा पुलिस ने मृतक संदीप वाल्मीकि की हत्या के आरोप मे वार्ड के ही तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें दो सगे भाई है। गौरतलब है कि लाडवा के वार्ड 4 के डेरा निवासी 28 वर्षीय मृतक संदीप की पुरानी रंजिश के चलते बुधवार देर रात को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक संदीप के ममेरे भाई रवि कुमार की शिकायत पर डेरे के ही दो सगे भाइयों आशु, पवन व एक अन्य परमीत ङ्क्षसह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। हत्या करने के आरोप में लाडवा पुलिस ने आशु पुत्र राजकुमार, पवन पुत्र राजकुमार व परमीत ङ्क्षसह पुत्र रणजीत ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनको शनिवार को कुरुक्षेत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा। चाकुओं से गोदकर की गई निर्मम हत्या से वार्ड में दहशत का माहौल बना हुआ है।   

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
लाडवा से बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था शुक्रवार को कश्मीर के लिए रवाना हो गया है। जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं बालकिशन, मनोज रहेजा, संजय कुमार, पवन कुमार व हदनेश कुमार 1 जुलाई को बालटाल के रास्ते बर्फानी बाबा के दर्शन करेंगें। इसके अलावा लाडवा से बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवादल के सेवादार भी 30 जून को श्रद्धालुओं के लिए भंडारा लगाने के लिए कश्मीर रवाना होंगें। बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवादल लाडवा पिछले 14 साल से कश्मीर में श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर का आयोजन कर रहा है। सेवादल के प्रबंधक मदनलाल गोयल ने बताया कि सेवा शिविर जवाहर टनल के पास शैतानी नाले पर लगाया जाएगा।

Thursday, June 28, 2012

कुरुक्षेत्र के समाचार 28 जून 2012



लंबित पेंशन मामलों को अधिकारी निपटाएं 30 दिन में : सुरजेवाला
कष्ट निवारण कमेटी में निपटाया 11 शिकायतों को, विकास कार्यो को लेकर की समीक्षा, करीब 50 लोगों की सुनी समस्याएं, मुख्यमंत्री घोषणाओं पर तुरंत करें अमल
कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी 
समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को लंंिबत मामलों को 30 दिन के अंदर निपटाने के आदेश देने के साथ-साथ पंचायती राज महकमे के कार्यकारी अभियंता को आगामी मीटिंग में बी.डी.पी.ओ. से रिपोर्ट लेने के बाद अपनी समीक्षा प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है। ये आदेश हरियाणा के उद्योग एवं लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पंचायत भवन के सभागार में जिला लोक सपंर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में दिए। उन्होंने लोगों की शिकायते सुनने से जिले में चल रहे ग्रामीण एवं शहरी विकास की प्रगति की समीक्षा करते हुए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता से पंचायतों व अन्य प्रौजेक्ट्स की विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद आदेश दिए कि आगामी मीटिंग में बी.डी.पी.ओ. से रिपोर्ट लेने के बाद अपनी समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट को पेश करे। मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को 27 लिंक सडक़ों में से 9 पर काम शुरु न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि  सडक़ों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का प्रयास करे तथा जो ठेकेदार नियमानुसार काम न करे उनके खिलाफ कार्यकारी की जाए। इतना ही नहीं हर माह की प्रगति रिपोर्ट को साथ लेकर आने के भी आदेश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा। जिला समाज कल्याण अधिकारी को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, शारीरिक रुप से असहाय की पेंशन, लाडली योजना व राज्य सरकार की अन्य पेंशन योजना को लेकर लंबित मामलों को एक माह में निपटाने के आदेश दिए। बुढ़ापा पेंशन मामले में अतिरिक्त उपायुक्त तथा अन्य योजनाओं में एस.डी.एम के नेतृत्व में कमेटी बना कर निष्पक्ष जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्यों को जांच करने के बाद योग्य प्रार्थियों को लाभ और अयोग्य प्रार्थियों के आवेदनों को निरस्त करे और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने थानेसर, पिहोवा, शाहबाद, बाबैन, इस्माईलाबाद, लाडवा के मार्किट कमेटी के सचिवों को कृषि दुर्घटनाओं में घायल लोगों के मामलों को तत्परता के साथ निपटाने के आदेश दिए. जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता, बिजली विभाग के एस.ई., लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को लंबित विकास कार्यो को तुरंत पूरा करने के बाद रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने पिहोवा के गांव नीमवाला निवासी पाल सिंह का पेंशन मामला, हरियाणा हुड्डा शापकीपर वैलफेयर फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष गोयल की शिकायत पर शहर में बस सर्विस शुरु करने,शाहबाद के गांव दंतौड़ी के रामपाल का नाजायज कब्जों से संबंधित शिकायत , सरस्वती कालोनी निवासीगण की शिकायत पर स्कूल व घरों के उपर से गुजर रही तारों को हटाने, खेड़ी ब्राह्मणा के सरंपच की शिकायत पर शराब का ठेका हटाने, सरायसुखी के सरंपच व रणसिंह देसवाल की शिकायत पर गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, शीलानगर के नेमपाल सिंह की गली निर्माण बारे, शांति नगर के रामजी लाल व अन्य तथा इस कालोनी के निवासीगण की अवैध कब्जों को हटवाने की शिकायत का निपटारा किया। जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य पूनम पत्नी अशोक कुमार का प्लाट का इंतकाल दर्ज करवाने के बारे में संबंधित शिकायत का निपटारा किया गया है। उन्होंने बाकी शिकायतों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही करने के आदेश दिए है ताकि अगली बैठक तक इन शिकायतों का भी निपटारा हो सके। इस मौके पर एडीसी सुमेधा कटारिया, डीएसपी निर्मल सिंह, पूर्व सासंद कैलाशो सैनी, प्रवेश राणा, मुरारी लाल सैणी, संजीव चोपड़ा, वलदेव गाबा, हरिओम, सुरेश यूनिसपुर, चेयरमैन मुख्तयार सिंह मल आदि मौजूद थे।
शाहबाद में अब महीने में दो दिन होगा ड्राईंविग टेस्ट
जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल ने शाहबाद में ड्राईविंग टेस्ट करने का आवेदन लोक निर्माण मंत्री के सामने रखा। लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डीटीओ को मौके पर बुला कर माह में दो दिन शाहबाद शहर में जाकर ड्राईविंग टेस्ट लेने के आदेश दिए है।
 सडक़ों के लिए मंजूर हुए 92 लाख
लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सेक्टर 4 की सडक़ों के लिए सरकार ने विशेष तौर पर 91.25 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। इसके अलावा इस सेक्टर में 12 नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने की मंजूरी हुड्डा विभाग ने दे दी है। मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 15 दिनों में इस पर कार्यवाही शुरु करने के आदेश दिए है।
माही की घटना से सबक ले अधिकारी व आमजन
लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने  पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि माही की घटना से सबको सबक लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया  कि प्रशासन के साथ-साथ लोगों को सजग रहना होगा ताकि गली मौहल्लों में बोरवेल के कारण फिर से ऐसी कोई दुर्घटना न हो।



एमसीए पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2011 में आयोजित एमसीए पांचवें   सेमेस्टर  के 742  में से 591  विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के वैबसाइट रिजल्ट डाट केयूके डाट एसी डाट इन पर भी देखा जा सकता है।



40 घंटे बिजली न आने के कारण वार्ड वासियों में रोष
जमकर की सरकार व निगम के खिलाफ नारेबाजी
लाडवा/शैलेंदर चौधरी
लाडवा के वार्ड नंबर 1112 में पिछले 40 घंटों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली नहीं आई, जिसके चलते न केवल वार्डों में पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई, बल्कि गर्मी से बच्चों का बुरा हाल हो गया है। बुधवार को भी बिजली ठीक न होने से वार्ड वासियों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ड वासी विनोद कुमार, बृजमोहन गर्ग, तुलसीनंद, रणजीत, सुलेख चंद, परमजीत ङ्क्षसह, अमृत ङ्क्षसह, अनिल कुमार, राकेश गोयल, विनय गर्ग, कन्हैया लाल, मामचंद व हिमांशु आदी ने बताया कि उनके वार्ड में बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब 40 घंटे से बिजली नहीं है। घरों में लगे इंवर्टर भी बंद हो गए हैं और जिससे गर्मी के कारण बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया है। वार्ड वासियों के अनुसार सोमवार रात के बाद से वार्ड में बिजली नहीं आई है, जिससे उनके  रोजमर्रा के सभी काम अस्तव्यस्त हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बिजली की सप्लाई मेन बाजार के एक ट्रांसफार्मर से है, जिसपर भारी लोड है। ज्यादा लोड के कारण यह ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी खराब हो जाता है और खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने तक लोगों को घंटो बिना बिजली के रहना पडता है। वार्ड वासियों ने विभाग के मांग कर कालोनी का अलग से एक नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की, ताकि बिजली सुचारू रूप से चल सके।
जल्द होगी समस्या दूर
जब इस बारे में निगम के उपमंडल अधिकारी अभिषेक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गर्मियों में बिजली का लोड ज्यादा होने से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही यहां ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली चालू कर दी जाएगी।



किसानों की बल्ले-बल्ले कर गया मक्का की फसल
मक्का की फसल ने तोड़ा रिकार्ड
पिछले वर्ष से दोगुना पहुंच अनाज मंडी में मक्का
लाडवा/शैलेंदर चौधरी
लाडवा अनाज मंडी में मक्का की फसल की जोरदार आवक से पूरी अनाज मंडी मक्के से अंटी पड़ी है। पिछले वर्ष मक्के के किसानों को अच्छे दाम मिलने व अच्छी आवक के चलते इस बार पिछले वर्ष से दोगुना मक्के की क्षेत्र में बिजाई की गई थी। लाडवा मार्कीट कमेटी के सचिव श्याम ङ्क्षसह ने बताया कि अभी तक मंडी में 15 हजार क्विंटल से अधिक मक्के की आवक हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस दौरान कुल 6 हजार क्विंटल मक्का मंडी में आया था। मक्के की मांग भी काफी अधिक होने सेंं किसानों को उनके मक्के के अच्छे भाव मिल रहे हैं। किसानों को अनाज मंडी में इस समय मक्के का भाव 1050 से 1100 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा है। मक्के के भाव भी बढिय़ा मिलने व खेत में मक्के की पैदावार ज्यादा होने से किसान भी फायदे में है। मक्का की फसल करने वाले किसान रमेश कुमार ने बताया कि उसने दो एकड़ में मक्का लगाया था, जिसकी पैदावार करीब 71 क्विंटल निकली। मक्के की ओर किसानों के रूझान के पीछे टमाटर व अन्य सब्जियों की खेती में अनिश्चितता एक प्रमुख कारण है। किसानों का कहना है कि सब्जी की खेती में कई बार तो बहुत अच्छे दाम मिल जाते हैं, लेकिन कई बार किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ता है। टमाटर की खेती करने वाले किसानों को पिछले एक साल से भारी घाटा उठाना पड़ रहा था। इस बार तो टमाटर के भाव तो जरूर अच्छे है, लेकिन इस बार टमाटर की आवक बहुत कम होने के कारण किसानों को फिर से टमाटर घाटा ही दे गए है। 


नपा ठेकेदारों ने की आरएओ के खिलाफ नारेबाजी
पिहोवा/मेघराज मित्तल
नगरपालिका पिहोवा के ठेकेदारों ने बुधवार को नगरपालिका में धरना देकर आरएओ महिंद्र खुराना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि आरएओ महिंद्र खुराना सभी ठेकेदारों के बिल ऑडित करते समय पैसे मांगते हैं तथा ठेकेदारों द्वारा विरोध करने पर उनके बिल रोक दिए जाते हैं। ठेकेदारों को कई-कई दिनों तक परेशान किया जाता है। ठेकेदारों ने प्रशासन से मांग की कि नगरपालिका ठेकेदारों की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए, जिससे सभी ठेकेदार अपना कार्य बिना किसी रूकावट के कर सकें ताकि शहरी विकास की प्रगति में कोई बाधा न आए। इस अवसर पर बलविंद्र ङ्क्षसह, सुमित बंसल, सतीश,  सुनील कुमार विजय, जगजीत बत्रा, सुभाष, सुमिश, रामपाल आदि उपस्थित थे।

रक्त से मिल सकता है दूसरे को नया जीवन दान: जगदीप
---------
लैफ्टिनेंट कर्नल व छात्राओं सहित 50 कैड्स ने किया रक्तदान, पुलिस ने दी यातायात नियमों की जानकारी
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
10 हरियाणा बटालियम एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल जगदीप ने कहा रक्तदान देकर कैड्ेस ने समाज सेवा का महान कार्य किया है। रक्त की एक बंद दूसरों को नया जीवन देने का काम करेगी। इसलिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जैसा समाज सेवा का महान कार्य करते रहना चाहिए। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भीम होस्टल में एनसीसी कैंप के दौरान लगाए गए एक रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस रक्तदान शिविर में प्रशासनिक अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल जहीर अहमद खान, जे.सी.ओ. पर्वत सिंह, कैंप की दो छात्राओं सहित  अन्य कैड्ेस ने कुल 50 यूनिट रक्तदान करके एक रिकार्ड कायम किया गया है। जिला रैड क्रास सोसाइटी के सचिव अजय वासन, राजेेंद्र सैणी आदि के सहयोग से इस शिविर में रक्तदाताओं को हर प्रकार की सुविधाएं दी गई है। इसके बाद  कर्नल जगदीप ने कहा कि एनसीसी शिविर के दौरान कैड्ेस को देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करने के लिए प्ररेणा दी जाती है। बच्चों को समाज सेवा करने व मुसीबत में दूसरों की मदद करने जैसे अनेकों ऐसे कार्य करने का पाठ पठाया जाता है। समाज में अपने लिए तो सभी जीवन जी रहे है जब दूसरों के लिए जीवन जिया जाता है तो सही आत्म संतुष्ठि होती है। उन्होंने कहा कि एनसीसी के शिविर में आने के तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे जब कैडे्स यहां सेे जाने के बाद दुखी लोगों की मदद करगें। इससे पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कैडे्स को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई और कार बेल्ट लगाना तथा ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की पूरी जानकारी दी है। सभी कैड्ेस को रिफ्रेशमेंट में वितरित की गई। इस मौके पर ए.एन.ओ. विपिन शर्मा, राजेश कुमार, राजवीर सिंह व अन्य स्टाफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।


लोक कलाकारों की यूनिटों को पारिश्रमिक आधार पर सूचीबद्ध करने हेतु आवेदन आमंत्रित
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा कलाकारों तथा लोक कलाकारों की यूनिटों को पारिश्रमिक आधार पर सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। शर्तो को पूरी करने वाले आवेदक सूचीबद्धता के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफार्मा में समुचित रूप से भरकर अपने-अपने जिला में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में सभी आवश्यक मूल दस्तावेज सहित आगामी 30 जून तक जमा करवा दें। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल ने बताया कि सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा राज्य सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों को लोक कलाकारों के माध्यम से पारिश्रमिक आधार पर प्रचार करवाने के लिए जिला स्तर पर लोक कलाकारों की यूनिटो तथा कलाकारों की सूचीबद्धता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र भरने के लिए नियम एवं शर्ते निम्र प्रकार से हैं। प्रत्येक यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकार केवल एक ही जिले में सूचीकरण के लिए पात्र होगा। ये सूचीकरण दो वर्ष के लिए होगा। सूचीकरण के लिए चयन समिति के समक्ष उपस्थित होने के लिए टी.ए. डी.ए. नहीं दिया जायेगा। यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकारों द्वारा प्रचारित किए जाने वाली विषय वस्तु विभाग द्वारा अनुमोदित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आवेदन के समय प्रत्येक उम्मीदवार को अपने निवास स्थान के पते, रिहायशी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति तथा अपनी पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य देनी होगी। रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस, सरपंच या नगरपालिका द्वारा जारी प्रमाण पत्र या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। उन्होंने बताया कि अनुबंध आधार पर रखी गई पार्टी/यूनिटों के एक कार्यक्रम का समय कम से कम अढाई घंटे रहेगा। इन पार्टियों के भुगतान के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/नम्बरदार या किसी मौजिज व्यक्ति का प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा कि उक्त पार्टी ने उस गांव में सरकार के कार्यक्रम, नीतियों एवं उपलब्धियों का प्रचार किया है। यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकार इत्यादि का चयन मुख्यालय/मंडल/जिला स्तर पर किया जायेगा, जिसके लिए समिति का गठन महा निदेशक सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के अनुमोदन से किया जायेगा।

शत्रुओं के शुभ के लिए भी भगवान से करें प्रार्थना ::नवीन भाई
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
गांव लुखी के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण का गृहस्थ जीवन, सुदामा चरित्र, श्रीकृष्ण उद्धव संवाद और दत्तात्रेय के 24 गुरुओं के प्रसंग सुनाए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि कथा का दीप प्रज्ज्वलित किया। आयोजकों ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। अपने संबोधन में कटारिया ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन है। यह कथा बड़े भाग्य से सुनने को मिलती है। इसलिए जब भी समय मिले कथा में सुनाए गए प्रसंगों को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करें, इससे मन को शांति भी मिलेगी और कल्याण होगा। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। कथा से पूर्व आयोजक मदनलाल शर्मा परिवार ने सर्वदेव पूजन में भाग लेकर भागवत पुराण की पूजा की। प्रवचन सुनाते हुए कथावाचक नवीन भाई ने कहा कि परिवर्तन इस संसार का नियम है यह संसार परिवर्तनशील है, जिस प्रकार एक वृक्ष से पुराने पत्ते गिरने पर नए पत्तों का जन्म होता है, इसी प्रकार मनुष्य अपना पुराना शरीर त्यागकर नया शरीर धारण करता है। श्रद्धालुओं को विशेष तौर से कहते हुए नवीन ने कहा कि दूसरों से कभी ईष्र्या न करें, जिस तरह आम का वृक्ष सदा हराभरा रहता है उसी तरह ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे शत्रुओं का घर भी हराभरा रहे। भगवान से सच्ची प्रार्थना करने पर तुम्हारा कोई शत्रु ही नहीं रहेगा। भागवत कथा में मंच का संचालन अंबाला कैंट के रिपुदमन सोबती ने बखूबी किया। भागवत जी की आरती में पंडित जयसियाराम गौतम, युवा ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष भगवत दयाल शर्मा, सरपंच सतीश कुमार, पूर्व सरपंच रणबीर और विक्रम सिंह, राकेश शर्मा, रमेश, कुलदीप, सुरेश पाल, राजपाल, फकीरचंद, इकबाल सिंह, जितेंद्र राणा, सुखदेव, शक्तिमान और राजेंद्र सिंह सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

जीव का नहीं उसके पापों का तिरस्कार करो:सुशील शास्त्री
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
गांव अमीन में गोविंद कामधेनू गोशाला के भव्य निर्माण के लिए राधा-कृष्ण मंदिर के समीप धर्मशाला में करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते हुए भजनों का आनंद लिया। कथावाचक आचार्य सुशील शास्त्री ने बहुत ही सुंदर शब्दों में गोमाता और भागवत जी की व्याख्या की, जिनमें भक्त धु्रव, प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, वामन भगवान द्वारा राजा बलि से तीन पग भूमि मांगना, सूर्य, चंद्र एवं यदुवंशी राजाओं का वर्णन प्रमुख रहे। प्रवचनों में उन्होंने कहा कि गोमाता की सेवा करने से चारों धामों का पुण्य मिलता है। गऊएं हमारी धरोहर है इनके वंश को बचाना हमारा दायित्व बनता है, इसलिए गऊओं की रक्षा के लिए हमें सदैव तैयार रहना चाहिए। भागवत प्रवचनों में उन्होंने कहा कि कलयुग में मोक्ष की प्राप्ति का साधन एक मात्र श्रीमद्भागवत ही है, जिसमें एक ऐसा माधुर्य है, जिसे बार-बार सुनने पर श्रद्धालुओं को एक ओज की प्राप्ति होती है। इसके श्रवण और आयोजन करने से मनुष्य के पूर्वजों और आने वाली पीढिय़ों का भी उद्धार होता है। किसी भी जीव का तिरस्कार नहीं करना चाहिए। परंतु उसके पापों का तिरस्कार अवश्य करों। ईश्वर के साथ चाहे जैसामर्जी संबंध जोड़ लो, वे कभी विश्ववासघात नहीं करेंगे। प्रभु संकल्प को हमेशा साकार करते है, परमात्मा से मैत्री वही कर सकता है जो पापों से दूर रहे और सत्मार्ग को धारण करें। कथा के बीच-बीच में सुनाए गए भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे।



26 सौ करोड़ रुपए से होगा कुरुक्षेत्र जिले की सडक़ों का कायाकल्प : सुरजेवाला
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी

 हरियाणा प्रदेश के उद्योग व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की सडक़ों के लिए 2600 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है और जल्द ही कुरुक्षेत्र जिले की सडक़ों का कायाकल्प होगा। रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला बुधवार को लाडवा खंड के गांव खैरा में गांववासियों की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसा किसान हितैषी कोई नहीं हो सकता क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना ट्रांसफार्मर स्कीम के तहत मात्र कुरुक्षेत्र जिले में 300 करोड़ रुपए खर्च कर हर किसान के ट्यूबवेल पर 11 हजार वोल्टेज पहुंचाकर बिजली की समस्या से निजात दिलाई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति के हर घर में पीने के पानी की टोंटी व टंकी लगवाकर पानी की समस्या को दूर करने का काम किया और हर साल 400 करोड़ रुपए 8 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि आज किसानों को धान की रोपाई के लिए हर रोज 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। यह केवल मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के किसानों के प्रति सोच ही है। सुरजेवाला ने कहा कि फोर लाइन भी हमने ही बनाई है और 6 लाइन भी हम ही बनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने तो प्रदेश में रोज छोड़े हुए है जो केवल देखने में सुंदर लगते है, लेकिन जब जिस खेत में बढ़ जाते है उस खेत का नुकसान ही करते है फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने तो प्रदेश में से दांत घिसाई तब बंद कर दी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व उसके दोनों पुत्र लेने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा जैसा मुख्यमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है जो प्रदेश की 36 बिरादरी के हित के लिए कार्य करता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, मेवा ङ्क्षसह, तेजेंद्र पाल मान, पवन गर्ग, साहब ङ्क्षसह सैनी, कुलविंद्र खैरा, तरसेम बकाली, भगवंत ङ्क्षसह विर्क, हरप्रीत चीमा, सुरेंद्र सरपंच छलौंदी, जय पाल बांगड़, डा. गुरुदेव ङ्क्षसह मथाना सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।    

Monday, June 25, 2012

कुछ समाचार आप के कुछ ओरों के ...क्लिक करें यहाँ----



 तीख़ी धूप और लू के थपेड़ों की परवाह नहीं करते विधायक
नगर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
अधिकारियों और ठेकेदारों के लिए मुसीबत बना रविवार का दिन
शाहाबाद मारकंडा 24 जून-सुरेंद्र पाल वधावन : 

आज विधायक अनिल धंतौड़ी ने तेज धूप और गर्मी की परवाह न करते हुए नगर में  चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक अनिल धंतौड़ी रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों को साथ लेकर उन सभी स्थानों पर पहुंचे जहां पर अलग-अलग विभागों द्वारा विकास करवाए शुरु करवाए गये हैं। सबसे पहले विधायक ने लाडवा रोड पर गये। जहां पर सीवरेज डाला जा रहा है। विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिये कि  सभी विकास कार्य गुणवत्ता के आधार पर किये जाएं तथा किसी भी काम में कोताही बर्दाशत नहीं होगी। तत्पश्चात विधायक अनिल धंतौड़ी रेलवे स्टेशन चौंक पर पहुंचे जहां पर गंदे पानी की निकासी के लिए पाईप डाले जा रहे हैं। विधायक ने काम में लगे ठेकेदारों को चेताया कि पाईपों का लेवल एकदम बराबर होना चाहिए ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके।
इसके अलावा अनेकों स्थानों पर जाकर विधायक अनिल धंतौड़ी ने चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। विधायक अनिल धंतौड़ी न कहा कि शाहाबाद क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा दिल खोल कर ग्रांट राशि दे रहे हैं इसलिए सभी विभागों को भी चाहिए कि सभी विकास कार्य जल्दी से जल्दी पूरे करें ताकि जनता को इसका लाभ मिल सके। विधायक अनिल धंतौड़ी ने सभी दुकानदारों की समस्याएं भी सुनी तथा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह उन समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करें। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारीगण व नगरवासी मौजूद रहे।

आधुनिक हरियाणवी लोकजीवन की झांकी तेरा मेरा वादा
तेरा मेरा वादा से बंदी हरियाणवा वासियों को उम्मीद
लाठर तथा पूनिया भी होंगे प्रिंसीपल तथा डी.पी. के रोल में
कॉलेज की लव स्टोरी पर बनी तेरा मेरा वादा
29 जून को होगी रिलीज़

कुरुक्षेत्र, पवन सोंटी
सरकारी संरक्षण की उम्मीद को तरस रहा हरियाणवी फिल्म उद्योग की नज़र 29 जून को रिलीज़ हो रही हरियाणवी फिल्म तेरा मेरा वादापर टिकी सभी की नज़रें। इस फिल्म में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक अनूप लाठर एवं धरोहर हरियाणा संग्रहालय के क्यूरेटर डॉ. महासिंह पूनिया भी प्रिंसीपल तथा डी.पी. के रोल में दिखाई देंगे।
            फिल्म आगामी 29 जून को हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मुम्बई तथा कलकत्ता के अनेक पीवीआर थियेटरों में रिलीज़ होगी। इस आशय की जानकारी देते हुए फिल्म में कॉलेज के डी.पी. की भूमिका निभाने वाले डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि भालसिंह बल्हारा के निर्देशन में बनाई गई यह फिल्म हरियाणवी फिल्मी उद्योग के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है। उन्होंने कहा कि चंद्रावल-दो के बाद जिस तरह से हरियाणवी फिल्म उद्योग का हश्र हुआ है, उसमें कॉलेज की लव स्टोरी पर आधारित हरियाणवी फिल्म तेरा मेरा वादा से हरियाणवी दर्शकों को एक बार फिर उम्मीद जगी है। फिल्म का संगीत लंदन में सचित बल्हारा द्वारा रिकॉर्ड किया गया। फिल्म के गीत - हम हरियाणा आल़ै कुछ भी करदे, चौगरदे तै बाग हर्या, घण घोर घटा साम्मण की, चण्डीगढ़ मैं बांगड़ो को रूक्को पड्ग्यो रै, दिल्ली शहर मैं बिक्के चुनरिया ओ बालमा... आदि ऐसे गीत हैं, जो हरियाणवी संस्कृति के साथ-साथ नए अंदाज़ में फिल्माए गए हैं। फिल्म की पूरी कहानी कॉलेज में पढ़ रहे नायक-नायिका के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें हरियाणवी लोकजीवन के साथ-साथ कॉलेज की जिदंगी को हरियाणा के छात्र कैसे जीते हैं, उसका चित्रांकन इस फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म में भालसिंह बल्हारा, मुक्ता चौधरी, अंकित बल्हारा, कृष्ण दुहन, रविन्द्र सिंह जे.डी., शिव कुमार, जर्नादन शर्मा, राजकुमार धनखड़ सरीखे जाने-माने कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से हरियाणवी बोली की बानगी के वो अंदाज़ प्रस्तुत किए हैं, जिससे दर्शक लौट-पौट हो जाएंगे। जे.डी. फिल्म एन्टरटेंमेंट और कपील बत्रा प्रोड्क्शन के संयुक्त तत्वावधान में निर्मित की गई हरियाणवी फिल्म के नायक अंकित बल्हारा हैं, जबकि इसकी नायिका नीतू सिंह हैं, जो मुम्बई की फिल्मी दुनिया में अनेक फिल्मों में कार्य कर चुकी हैं। भालसिंह बल्हारा, जो स्वयं पच्चीस से अधिक फिल्मों में गायन कर चुके हैं तथा अनेक फिल्मों में अभिनय की भूमिका भी निभा चुके हैं, ने अपने पिछले बत्तीस वर्ष के फिल्मी कैरियर के अनुभव से इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म की शूटिंग हरियाणा तथा हिमाचल में लगभग दो महीने में सम्पन्न हुई। हरियाणवी लोकजीवन को आधुनिक अंदाज़ में संजोने का प्रयास है हरियाणवी फिल्म तेरा मेरा वादा।





..... आम का ज़ायका कहीं सेहत ही न बिगाड़ दे आपकी
आम को पकाने के लिए होता है खतरनाक रसायन का प्रयोग
कैल्शियम कारबाईड और पानी की रासायनिक क्रिया से बनती है एसीटिलीन गैस
 .आंतों में सूजन, फूड पायजङ्क्षनग, उल्टियां, अल्सर रोगों की आशंका
शाहाबाद मारकंडा/सुरेंद्र पाल वधावन
अगर आपका मन आम खाने को ललचा रहा है तो सावधान हो जाइए कहीं फलों का राजा आपके लिए बीमारियों का घर बनकर न आ जाए। जी हां खाने में बेहद स्वादिष्ट लगने वाला यह फल कई खतरनाक बीमारियों का कारण बन सकता है क्योंकि कच्चे आमों को पकाने के  लिए एक बहुत ही संवेदनशील रसायन का इस्तेमाल किया जाता है। शहर में विभिन्न जगहों पर बिक्री के लिए रखा यह फल देखने में जितना सुंदर है खाने में यह फल स्वादिष्ट होता है वहीं सेहत के लिए इससे कहीं ज्यादा हानिकारक होता है। यह सुनने में शायद लोगों को अटपटा लगे पर यह वास्तविकता है। आम आप लोगों तक पहुंचने से पहले किन-किन स्थितियों से होकर गुजरता है, इस विषय में आपको आभास तक नहीं होगा। हमारे क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में आम का उत्पादन न होने की वजह से यह अन्य स्थानों से मंगवाया जाता है। फल विक्रेता वहां से कच्चे आमों को मंगवाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं क्योंकि पके हुए आम यहां तक पहुंचने में गल-सड़ जाते है। यहां की मंडियों में आने पर इन कच्चे अधपके आमों को पकाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है। इस काम के लिए जिस रसायन का इस्तेमाल किया जाता है वह गैस वैल्डिंग करने का क ाम में लिया जाता है। कैल्शियम कार्बाइड नाम के इस रसायन की छोटी-छोटी पुडिय़ा बनाकर आम की पेटियों में रखी जाती है। एक आम की पेटी में दो से चार तक पुडिय़ा रखी जाती है तथा एक पुडिय़ा में रसायन की मात्रा 50 से 75 ग्राम तक होती है। एक आम की पेटी को इस प्रक्रिया द्वारा पकने में तीन चार दिन का समय लगता है। इतना संवेदनशील होने के बावजूद भी इस रसायन को कागज की छोटी सी पुडिय़ा बनाकर ही पेटियों में रख दिया जाता है। इस एक पुडिय़ा की कीमत पांच रुपए है। एक  फल विक्रेता ने  बताया कि कच्चे आमों को पकाने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित किया जाता है कि उनकी सतह पर पानी तो नही,अगर आमों की सतह  गिली होगी तो आम अंदर से पक जाएंगे लेकिन उनके छिलके गल जाएंगे। इस विषय पर जब डॉक्टर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कैल्शियम काबाईड पानी के साथ रासायनिक क्रिया करके एसीटिलीन गैस छोड़ते हैं और फलों की सतह पर एक परत बन जाती है। जो धोने पर भी नही उतरती है। डॉ. आर.एल. आर्य के मुताबिक जब इन फलों का सेवन किया जाता है तो कैल्श्यिम काबाईड मानव शरीर में प्रवेश कर जाता है। इस रसायन के मानव शरीर पर बहुत ही हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। इससे आंतों में सूजन, फूड पायङ्क्षजनग, उल्टियां, अल्सर जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती है। डॉ. आर्य ने बताया कि यह रसायन बच्चों पर ज्यादा प्रभाव डालता है, क्योंकि उनके शरीर की संरचना कोमल होती है। इस तरह के फलों का लगातार सेवन करते रहने से बच्चे के लीवर पर भी सूजन चढ़ जाती है जिससे उसे जल्द ही सांस चढऩे लगता है। यह रसायन शरीर के पित्त पर बुरा प्रभाव डालता है। मुंह में छाले व लूज डायरिया हो जाता है। थोड़े से फायदे के लिए यह फल विक्रेता हजारों लाखों लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं।


किसानों ने किया धान की रोपाई का कार्य शुरू
किसानों पर भगवान नाराज तो सरकार मेहरबान
धान रोपाई के लिए सरकार करवा रही है 8 घंटे बिजली उपलब्ध
लाडवा/ विनय सोंटी
15 जून तक धान की रोपाई पर सरकार की रोक के बाद आखिरकार किसानों ने अब धान की रोपाई का कार्य शुरू कर दिया है। लाडवा क्षेत्र में इस समय धान की रोपाई ने तेजी पकड़ ली है। धान की रोपाई के लिए भी सरकार किसानों को हर रोज करीब 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है, ताकि किसान अपनी धान की रोपाई कर सके। किसानों पर अभी भगवान की बेरुखी जारी है। बरसात के अभी तक कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। यदि सरकार की तरह भगवान भी किसानों पर मेहरबान हो जाए तो किसानों की धान की रोपाई का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। बदलते मौसम के तेवर को देखकर ब्लाक के सैंकड़ों किसानों ने सीधे धान की बिजाई भी की है। किसान माम चंद, नरेंद्र कुमार, रिंकू, समय ङ्क्षसह, जगदीश चंद, विकास, जोनी आदि के अनुसार जब तक बरसात नहीं होती तब तक किसान अपनी पूर्ण धान की रोपाई नहीं कर सकते। किसानों को मजबूरन धान की रोपाई करनी पड़ रही है।
सरकार दे रही है किसानों को हर रोज 8 घंटे बिजली : गुप्ता
पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने संभाली है किसानों को न तो धान की रोपाई के लिए डीजल फूंकने की जरूरत पड़ी है और न ही अन्य फसलों के लिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों को धान की रोपाई के लिए हर रोज 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है, ताकि किसान अपनी धान की रोपाई कर सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही किसानों की सच्ची हितैषी सरकार है जो किसानों को न केवल धान की रोपाई के लिए हर रोज 8 घंटे बिजली उपलब्ध करवा रही है, बल्कि धान के समर्थन मूल्य में भी धान लगने से पहले ही बढ़ोतरी कर किसानों को लाभ देने का काम किया है।   



कांग्रेस सरकार में कांग्रेसी ही खुश नहीं : बड़शामी------
आज होगा पार्टी का शहरी महा सम्मेलन
लाडवा/ विनय सोंटी 
 लाडवा हलके के विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने कहा कि जब से हरियाणा प्रदेश की बागडोर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा ने संभाली है प्रदेश कंगाली के कगार पर खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार में न तो कांग्रेसी खुश नजर आ रहे है और न ही जनता। विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी लाडवा की शिवाला रामकुंडी में पार्टी के आज होने वाले शहरी महा सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ही नहीं, बल्कि कांग्रेसी भी मौजूदा सरकार से तंग आ चुके है। यही कारण है कि हर रोज कांग्रेस के पदाधिकारी भी पद छोडक़र अन्य दलों का सहारा लेने लगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा केवल रोहतक के मुख्यमंत्री बनकर रह गए। पार्टी के महा सम्मेलन को लेकर इनैलो कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिल रहा है और सम्मेलन से एक दिन पहले ही सम्मेलन स्थल सहित लाडवा-रादौर मार्ग को पार्टी की लडिय़ों व झंडों से सजा दिया गया है। कार्यकर्ताओं के बढ़ते जोश को देखते हुए विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने कहा कि यह शहरी महा सम्मेलन न होकर एक विशाल रैली का रूप धारण करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनैलो का समय होगा, जिसमें हर वर्ग के युवाओं को रोजगार व हर वर्ग के लोगों के लिए जन कल्याणकारी नीतियां लागू कर लाभ देने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ नैब ङ्क्षसह बकाली, जगदीप दुगारी, जोगध्यान, राकेश खुराना, राजू खुराना, राजू सैनी, रिंकू जोगीमाजरा, जसविंद्र पंजेटा, बलदेव बन, सुखबीर बपदी, जितेंद्र बन, कर्ण ङ्क्षसह बपदा, बाबू राम बड़ौदा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।       

वैज्ञानिक बनाने के लिए ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाओं को तराशना होगा: सत्यामूर्ति
जसप्रीत कौर बनी सर्वश्रेष्ठ छात्रा, 12 छात्राओं को किया सम्मानित, एसपीएसटीआई संस्था ढूंढ़ेगी प्रदेशभर से प्रतिभावान विद्यार्थियों को
प्रेरणा 2012 की सफल वर्कशॉप का हुआ समापन, छात्राओं ने दी वर्कशॉप पर फीडबैक
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं शोध संस्थान मोहाली के निदेशक प्रो. एन सत्यामूर्ति ने कहा कि हरियाणा में वैज्ञानिक बनाने के लिए ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाओं को ढूंढ कर तराशना होगा। इसके साथ ही साइंस विषयों को लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षा आंदोलन भी चलाना होगा। वे रविवार को गीता निकेतन आवासीय स्कूल के सभागार में एसपीएसटीआई संस्था द्वारा 28 मई से 24 जून आयोजित प्रेरणा 2012 के समापन समारोह में संबोधित कर रहे थे। इससे पहले वर्कशॉप में शिरकत करने वाली छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्र्रस्तुत कर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात छात्रा नेहा मलिक, दीक्षा कालड़ा, मन्नू वर्मा, जसप्रीत कौर, प्रतिमा श्रीवास्तव में संतोष रानी ने इस वर्कशाप में विज्ञान, गणित व अन्य विषयों को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए स्पष्ट किया कि प्रेरणा 2012 से वर्कशाप में पहुंची छात्राओं का भविष्य निश्चित ही संवरेगा और ये छात्राएं अपनी मंजिल को सहजता से हासिल करेंगी। स्वागत और फीडबैक लेने के बाद मुख्य अतिथि निदेशक एन सत्यामूर्ति ने सबसे पहले देशभर के सभी आईआईटी संस्थानों पर तैयार की गई एक पॉवर प्रेजेंटशन को सबके सामने रखा। निदेशक ने अपनी इस प्रेजेन्टेशन में सरल तरीके से समझाने का प्रयास किया कि संस्थानों में प्रवेश करने, वैज्ञानिक बनने को अच्छे शिक्षक व अच्छे विद्यार्थी बनने के लिए किन किन अहम पहलुओं को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 1950 से आईआईटी संस्थानों के जरिए सूचना तकनीक विकास और शिक्षण की एक नई क्रांति का आगाज हुआ। अकेले आंधप्रदेश से करीब 700 विद्यार्थी हर साल आईआईटी संस्थानों में पहुंच रहे हैं। इसी तरह हरियाणा प्रदेश से इस वर्ष लोकसेवा आयोग की परीक्षा में 41 विद्यार्थियों ने अव्वल स्थान हासिल कर एक नई मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में साइंस विषयों को लेकर जागरूकता लाना बेहद जरूरी है। इसके लिए शिक्षा आंदोलन चलाने की जरूरत है। ग्रामीण आंचल के साथ मध्यमवर्गीय परिवारों में वैज्ञानिकों की नई पीढ़ी को ढूंढऩे की अपार संभावनाएं हैं। इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एसपीएसटीआई ने प्रेरणा 2012 के तहत एक अनुकरनीणय कार्य किया है।  भारत की प्राचीन गुरुकुल पद्धति को आधार बनाकर प्रेरणा 2012 की वर्कशॉप में विद्यार्थियों को बेहद ज्ञानवर्धक और सरल तरीके से साइंस व गणित विषयों का प्रशिक्षण दिया। इस सफल प्रशिक्षण के परिणाम जल्द सामने आएंगे। उन्होंने प्रेरणा 2012 के इस सफल आयोजन पर राज्य चुनाव आयुक्त एवं एसपीएसटीआई संस्था के अध्यक्षधर्म वीर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयेाजनों से ग्रामीण आंचल में छिपी प्रतिभाएं सामने आएंगी और उनको तराशने से विद्यार्थियों को एक नया मुकाम हासिल होगा।
            एसपीएसटीआई संस्था के अध्यक्ष धर्मवीर ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि साइंस विषयों को लेकर ग्रामीण आंचल में अभी अपार संभावनाएं हैं। वैज्ञानिक बनाने के लिए जिन प्रतिभाओं को सही मार्गदर्शन करने की निहायत जरूरत है, संस्था को उन विद्यार्थियों व उन शिक्षकों की जरूरत है, जिनमें साइंस सीखने की जिज्ञासा है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान शिक्षक अच्छे विद्यार्थी तैयार कर सकता है। इसी लक्ष्य को लेकर संस्था अपना काम कर रही है। प्रेरणा 2012 में कुछ नए प्रयोग सामने आए हैं ।  संस्था की महासचिव प्रो. केया धर्म वीर ने भी प्रेरणा 2012 से जुड़े अहम पहलुओं को सबके सामने रखा। प्रेरणा 2012 के चेयरमेन डा. केएस आर्य ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए विस्तृत रिपोर्ट रखी। वर्कशाप में सराहनीय प्रदर्शन करने वाली 12 छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस वर्कशाप में छात्रा जसप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी के रूप में चुना गया। इस होनहार छात्रा को एक प्रतिष्ठित कंप्टूर कंपनी के मैनेजर पवन बहल ने लैपटाप देकर सम्मानित किया। हालांकि इस वर्कशाप में बारहवीं कक्षा की साइंस विषय में श्रेष्ठ 34 छात्राओं ने भाग लिया। इस मौके पर एडीसी सुमेधा कटारिया, सीटीएम अशोक बंासल, डीआईपीआरओ देवराज सिरोहीवाल, कोर्डिनेटर कर्मजीत सिंह संधू, ब्रिगेडियर विजय पांडे, हिमांशु शर्मा, रजनी बल्ला, महिपाल शर्मा, पूनम वधवा आदि मौजूद थे।

खेलों के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने के लिए मेहनत जरूरी : पराशर
ओलम्पिक डे पर हुआ इवनिंग हेंडबॉल मैच, जूनियर ने हराया सीनियर टीम को
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
हेंडबाल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित पराशर ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल करने के लिए खिलाडिय़ों को निरंतर अभ्यास व कड़ी मेहनत की जरूरत है। वे गत दिवस ओलम्पिक डे पर द्रोणाचार्य स्टेडियम में हुए इवनिंग हेंडबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए मैदान तक पहुंचना एक कठिन कार्य है। इस मैदान में छात्राओं की मेहनत देखकर एहसास होने लगा है अब प्रदेश की छात्राएं शिक्षा के साथ साथ खेलों के क्षेत्र में भी अग्रणी श्रेणी में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाडिय़ों को योजनाबद्ध तरीके से लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान में उतरना चाहिए। जो खिलाड़ी ईमानदारी और मेहनत से खेलेगा वह निश्चित ही अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि खेलों के साथ साथ खिलाडिय़ों को शिक्षा पर भी ध्यान देना चाहिए। खेल के मैदान में हार जीत होना स्वाभाविक है। जीतने वाले खिलाड़ी को निरंतर अभ्यास तथा हारने वाले खिलाड़ी को निराश न होकर और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। इस टूर्नामेंट के संयोजक हेंडबाल के सीनियर प्रशिक्षक एसएस राणा ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि ओलम्पिक डे पर पहली बार इवनिंग हेंडबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में स्थानीय सेंटर की ही खिलाडिय़ों को लेकर दो टीमें तैयार की गई। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी खिलाडिय़ों को एक मंच देेने के लिए ऐसे अवसर दिए जाएंगे। जिला खेल एवं कार्यक्रम विभाग के सीनियर कोच राकेश साहरन ने कहा कि खिलाडिय़ों को निरंतर अभ्यास की जरूरत है। जो खिलाड़ी खेल भावना से मैदान में उतरेगा वह निश्चित ही अपना मुकाम हासिल कर लेगा। इस इवनिंग हेंड बाल मेच में जूनियर टीम की खिलाडिय़ो ंने सीनियर टीम को दो अंकों से हरा दिया।मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इसके अलावा मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो खिलाडिय़ों को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर एपीआरओ नरेंद्र सिंह, हाकी कोच गुरविंदर सिंह, साइक्लिंग कोच हरबंस कौर, कबड्डी कोच उषा राजपाल, योग प्रशिक्षक विजय वत्स आदि मौजूद थे।


अवैध शराब सहित एक काबू
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
पुलिस ने गांव देवीदासपुरा से 27 बोतले अवैध शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर पिपली से हवलदार गुरदेव सिंह की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर देवीदासपुरा से श्याम सुन्दर निवासी दर्राखेडा को 10 बोतल बीयर,15 बोतल देशी मार्का मालटा व दो बोतल अग्रेंजी के साथ धर दबोचा।

रिवाल्वर से फायर करने वाला भेजा न्यायिक हिरासत में
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
सडक़ दुघर्टना में एक युवक को घायल करने तथा दो व्यक्तियों पर लाईसैंसी रिवाल्वर से फायर करने के आरोपी रकम सिंह को गिरफ्तारी  के बाद माननीय न्यायलाय ने न्यायिक हिरासत में भेजा। इसके अलावा घायल संदीप पीजीआई चण्डीगढ़ में दाखिल है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारग सिंह पुत्र भारत सिंह वासी न्यू इंद्रा कालोनी खेड़ी रामनगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रकम सिंह पुत्र जय सिंह वासी गगसीना जिला करनाल हाल केयूके कैम्पस ने  कार को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए सहारा स्कूल के नजदीक खेडी रामनगर साईकिल सवार एक युवक सन्दीप पुत्र बालक राम वासी न्यू ईन्द्रा कालोनी खेडी रामनगर को टक्कर मार दी थी, जिससे सन्दीप घायल हो गया था। जैसे ही शिकायतकर्ता और उसका मित्र नवीन कुमार कार के पास गये तो रकम सिंह ने उसके व उसके दोस्त नवीन पर दो फायर किये। पुलिस चौकी सुभाष मण्डी से सहायक उप निरीक्षक बलजीत सिंह की पुलिस टीम ने आरोपी रकम सिंह को धर दबोचा तथा उसके कब्जे से एक रिवाल्वर 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस व दो खोल बरामद किए। गिरफ्तारी के बाद आरोपी रकम सिंह को माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दहेज उत्पीडऩ मामले में तीन नामजद
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
पुलिस ने दहेज मांगने के आरोप में तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मीना देवी पुत्री सुरेश कुमार वासी लाडवा ने बताया कि उसकी शादी राजिन्द्र सिंह पुत्र जरनैल सिंह वासी वार्ड नं. 22 जोगिन्द्र नगर यमुनानगर के साथ हुई थी। तभी से उसका पति व उसके परिवार वाले और दहेज की मांग कर रहे थे।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पंजाबी फिल्म इश्क अवल्ला की बाबैन में हुई शुटिंग
इश्क अवल्ला की शुटिंग देखने उमड़े बाबैन के इलाकावासी
बाबैन/सुरेश कुमार
पंजाबी भाषा की समाजिक, पारिवारिक एवं प्यार महोबत से भरी फिल्म इश्क अवल्ला की शुटिंग बाबैन के अस्पताल में हुई। जिसमें घायल नायिका व गेंग रेप की शिकार नायक की बहन को लाने की दृश्य फिलमाया गया। स्स्टिार फिल्म प्रोडक्शन के बेनर तेले जाने पहचाने बाल कलाकार राजू श्रेष्ठा के निर्देशन में बन रही पंजाबी फिल्मों के इतिहास की बेहतरीन कहानी पर आधारित इश्क अवल्ला के मुख्या नायक राम सरन माजरा निवासी मिलन शर्मा, स्वेता ग्रोवर, सुखविन्द्र सिंह, प्रियंका सोरेस, निशांत बानो, डा. सुरेन्द्र शर्मा, पुनम शर्मा, कामेडी किंग जगतार जग्गी, डेवी सिंह, राणा जंगबहादुर मौजुद रहे। फिल्म के निर्माता बाबू लाल अग्रवाल, प्रितेश पणिकर, कहानी व गीत ज्ञान सिंह, संगीतकार हर्ष शर्मा, कमैरामैन जोत सिंह है। रामसरन मााजरा में जन्मे फिल्म अभिनेता मिलन शर्मा ने बताया कि 16 जून से फिल्म की शुटिंग शुरू है। जिसका आगाज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र व उसके आस पास के ग्रामीण अंचल में किया गया है। आज फिल्माए गए दृश्य में नायक की बहन प्रियंका सोरेस का गेंगरेप होने के बाद अस्पताल में लाना व फिल्म की नायिका श्वेता ग्रोवर का नायक के हाथों हो जाने के बाद अस्पताल में लाने के दृश्यो के साथ ही नायिका के अंधी होने व बहन के मरने की खबर सुनकर नायक के पागल होने का दृश्य फिल्माया गया।