लंबित पेंशन मामलों
को अधिकारी निपटाएं 30 दिन में :
सुरजेवाला
कष्ट निवारण कमेटी
में निपटाया 11 शिकायतों को,
विकास कार्यो को लेकर की समीक्षा,
करीब 50 लोगों की सुनी समस्याएं, मुख्यमंत्री घोषणाओं पर तुरंत करें अमल
कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी
समाज कल्याण विभाग
के अधिकारियों को लंंिबत मामलों को 30 दिन के अंदर निपटाने के आदेश देने के साथ-साथ पंचायती राज महकमे के
कार्यकारी अभियंता को आगामी मीटिंग में बी.डी.पी.ओ. से रिपोर्ट लेने के बाद अपनी
समीक्षा प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए है। ये आदेश हरियाणा के उद्योग एवं लोक
निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पंचायत भवन के सभागार में जिला
लोक सपंर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में दिए। उन्होंने लोगों की
शिकायते सुनने से जिले में चल रहे ग्रामीण एवं शहरी विकास की प्रगति की समीक्षा
करते हुए पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता से पंचायतों व अन्य प्रौजेक्ट्स की
विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद आदेश दिए कि आगामी मीटिंग में बी.डी.पी.ओ. से रिपोर्ट
लेने के बाद अपनी समीक्षा व प्रगति रिपोर्ट को पेश करे। मार्किटिंग बोर्ड के
कार्यकारी अभियंता को 27 लिंक
सडक़ों में से 9 पर काम शुरु न
करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सडक़ों को निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का
प्रयास करे तथा जो ठेकेदार नियमानुसार काम न करे उनके खिलाफ कार्यकारी की जाए।
इतना ही नहीं हर माह की प्रगति रिपोर्ट को साथ लेकर आने के भी आदेश दिए।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी कहा। जिला
समाज कल्याण अधिकारी को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, शारीरिक
रुप से असहाय की पेंशन, लाडली
योजना व राज्य सरकार की अन्य पेंशन योजना को लेकर लंबित मामलों को एक माह में
निपटाने के आदेश दिए। बुढ़ापा पेंशन मामले में अतिरिक्त उपायुक्त तथा अन्य योजनाओं
में एस.डी.एम के नेतृत्व में कमेटी बना कर निष्पक्ष जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने
कहा कि कमेटी के सदस्यों को जांच करने के बाद योग्य प्रार्थियों को लाभ और अयोग्य
प्रार्थियों के आवेदनों को निरस्त करे और आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करनी
होगी। इस मामले में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह
सुरजेवाला ने थानेसर, पिहोवा,
शाहबाद, बाबैन, इस्माईलाबाद,
लाडवा के मार्किट कमेटी के सचिवों को
कृषि दुर्घटनाओं में घायल लोगों के मामलों को तत्परता के साथ निपटाने के आदेश दिए.
जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता, बिजली विभाग के एस.ई., लोक
निर्माण विभाग के अधिकारी को लंबित विकास कार्यो को तुरंत पूरा करने के बाद
रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए। लोक निर्माण मंत्री ने पिहोवा के गांव नीमवाला निवासी
पाल सिंह का पेंशन मामला, हरियाणा
हुड्डा शापकीपर वैलफेयर फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष गोयल की शिकायत पर शहर में
बस सर्विस शुरु करने,शाहबाद के
गांव दंतौड़ी के रामपाल का नाजायज कब्जों से संबंधित शिकायत , सरस्वती कालोनी निवासीगण की शिकायत पर स्कूल व
घरों के उपर से गुजर रही तारों को हटाने, खेड़ी ब्राह्मणा के सरंपच की शिकायत पर शराब का ठेका हटाने, सरायसुखी के सरंपच व रणसिंह देसवाल की शिकायत
पर गंदे पानी की निकासी का प्रबंध करवाने, शीलानगर के नेमपाल सिंह की गली निर्माण बारे, शांति नगर के रामजी लाल व अन्य तथा इस कालोनी के
निवासीगण की अवैध कब्जों को हटवाने की शिकायत का निपटारा किया। जिला कष्ट निवारण
समिति सदस्य पूनम पत्नी अशोक कुमार का प्लाट का इंतकाल दर्ज करवाने के बारे में
संबंधित शिकायत का निपटारा किया गया है। उन्होंने बाकी शिकायतों पर संबंधित
विभागों के अधिकारियों को आगामी कार्यवाही करने के आदेश दिए है ताकि अगली बैठक तक
इन शिकायतों का भी निपटारा हो सके। इस मौके पर एडीसी सुमेधा कटारिया, डीएसपी निर्मल सिंह, पूर्व सासंद कैलाशो सैनी, प्रवेश राणा, मुरारी लाल सैणी, संजीव
चोपड़ा, वलदेव गाबा, हरिओम, सुरेश यूनिसपुर, चेयरमैन मुख्तयार सिंह मल आदि मौजूद थे।
शाहबाद में अब महीने
में दो दिन होगा ड्राईंविग टेस्ट
जिला कष्ट निवारण
समिति के सदस्य संजीव अग्रवाल ने शाहबाद में ड्राईविंग टेस्ट करने का आवेदन लोक
निर्माण मंत्री के सामने रखा। लोक निर्माण मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डीटीओ
को मौके पर बुला कर माह में दो दिन शाहबाद शहर में जाकर ड्राईविंग टेस्ट लेने के
आदेश दिए है।
सडक़ों के लिए मंजूर हुए 92 लाख
लोक निर्माण मंत्री
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सेक्टर 4 की सडक़ों के लिए सरकार ने विशेष तौर पर 91.25 लाख रुपए की राशि मंजूर की है। इसके अलावा इस सेक्टर
में 12 नए बिजली के ट्रांसफार्मर
लगाने की मंजूरी हुड्डा विभाग ने दे दी है। मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने 15 दिनों में इस पर कार्यवाही शुरु करने के आदेश
दिए है।
माही की घटना से सबक
ले अधिकारी व आमजन
लोक निर्माण मंत्री
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से
बातचीत करते हुए कहा कि माही की घटना से सबको सबक लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से
आह्वान किया कि प्रशासन के साथ-साथ लोगों
को सजग रहना होगा ताकि गली मौहल्लों में बोरवेल के कारण फिर से ऐसी कोई दुर्घटना न
हो।
एमसीए पांचवें
सेमेस्टर का परिणाम घोषित
कुरुक्षेत्र/पवन
सौंटी
कुरुक्षेत्र
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुक्म सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2011 में आयोजित एमसीए पांचवें सेमेस्टर
के 742 में से 591
विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय के
वैबसाइट रिजल्ट डाट केयूके डाट एसी डाट इन पर भी देखा जा सकता है।
40 घंटे बिजली न आने
के कारण वार्ड वासियों में रोष
जमकर की सरकार व
निगम के खिलाफ नारेबाजी
लाडवा/शैलेंदर चौधरी
लाडवा के वार्ड नंबर
11 व 12 में पिछले 40 घंटों से बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली नहीं आई, जिसके चलते न केवल वार्डों में पीने के पानी
की समस्या पैदा हो गई, बल्कि
गर्मी से बच्चों का बुरा हाल हो गया है। बुधवार को भी बिजली ठीक न होने से वार्ड
वासियों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ड वासी विनोद
कुमार, बृजमोहन गर्ग, तुलसीनंद, रणजीत, सुलेख
चंद, परमजीत ङ्क्षसह, अमृत ङ्क्षसह, अनिल कुमार, राकेश गोयल, विनय गर्ग,
कन्हैया लाल, मामचंद व हिमांशु आदी ने बताया कि उनके वार्ड में
बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने से करीब 40 घंटे से बिजली नहीं है। घरों में लगे इंवर्टर भी बंद
हो गए हैं और जिससे गर्मी के कारण बच्चों व बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया है।
वार्ड वासियों के अनुसार सोमवार रात के बाद से वार्ड में बिजली नहीं आई है,
जिससे उनके रोजमर्रा के सभी काम अस्तव्यस्त हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी बिजली की सप्लाई मेन बाजार के एक ट्रांसफार्मर से है,
जिसपर भारी लोड है। ज्यादा लोड के कारण
यह ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी खराब हो जाता है और खराब ट्रांसफार्मर बदले जाने तक
लोगों को घंटो बिना बिजली के रहना पडता है। वार्ड वासियों ने विभाग के मांग कर
कालोनी का अलग से एक नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की मांग की, ताकि बिजली सुचारू रूप से चल सके।
जल्द होगी समस्या
दूर
जब इस बारे में निगम
के उपमंडल अधिकारी अभिषेक कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गर्मियों में
बिजली का लोड ज्यादा होने से ट्रांसफार्मर जल जाते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही
यहां ट्रांसफार्मर बदल कर बिजली चालू कर दी जाएगी।
किसानों की
बल्ले-बल्ले कर गया मक्का की फसल
मक्का की फसल ने
तोड़ा रिकार्ड
पिछले वर्ष से
दोगुना पहुंच अनाज मंडी में मक्का
लाडवा/शैलेंदर चौधरी
लाडवा अनाज मंडी में
मक्का की फसल की जोरदार आवक से पूरी अनाज मंडी मक्के से अंटी पड़ी है। पिछले वर्ष
मक्के के किसानों को अच्छे दाम मिलने व अच्छी आवक के चलते इस बार पिछले वर्ष से
दोगुना मक्के की क्षेत्र में बिजाई की गई थी। लाडवा मार्कीट कमेटी के सचिव श्याम
ङ्क्षसह ने बताया कि अभी तक मंडी में 15 हजार क्विंटल से अधिक मक्के की आवक हो चुकी है, जबकि पिछले वर्ष इस दौरान कुल 6 हजार क्विंटल मक्का मंडी में आया था। मक्के की मांग
भी काफी अधिक होने सेंं किसानों को उनके मक्के के अच्छे भाव मिल रहे हैं। किसानों
को अनाज मंडी में इस समय मक्के का भाव 1050 से 1100 रुपए प्रति
क्विंटल मिल रहा है। मक्के के भाव भी बढिय़ा मिलने व खेत में मक्के की पैदावार
ज्यादा होने से किसान भी फायदे में है। मक्का की फसल करने वाले किसान रमेश कुमार
ने बताया कि उसने दो एकड़ में मक्का लगाया था, जिसकी पैदावार करीब 71 क्विंटल निकली। मक्के की ओर किसानों के रूझान के पीछे
टमाटर व अन्य सब्जियों की खेती में अनिश्चितता एक प्रमुख कारण है। किसानों का कहना
है कि सब्जी की खेती में कई बार तो बहुत अच्छे दाम मिल जाते हैं, लेकिन कई बार किसानों को भारी घाटा उठाना
पड़ता है। टमाटर की खेती करने वाले किसानों को पिछले एक साल से भारी घाटा उठाना
पड़ रहा था। इस बार तो टमाटर के भाव तो जरूर अच्छे है, लेकिन इस बार टमाटर की आवक बहुत कम होने के कारण
किसानों को फिर से टमाटर घाटा ही दे गए है।
नपा ठेकेदारों ने की
आरएओ के खिलाफ नारेबाजी
पिहोवा/मेघराज मित्तल
नगरपालिका पिहोवा के
ठेकेदारों ने बुधवार को नगरपालिका में धरना देकर आरएओ महिंद्र खुराना के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि आरएओ महिंद्र खुराना सभी ठेकेदारों
के बिल ऑडित करते समय पैसे मांगते हैं तथा ठेकेदारों द्वारा विरोध करने पर उनके
बिल रोक दिए जाते हैं। ठेकेदारों को कई-कई दिनों तक परेशान किया जाता है।
ठेकेदारों ने प्रशासन से मांग की कि नगरपालिका ठेकेदारों की समस्या का शीघ्र
समाधान किया जाए, जिससे सभी
ठेकेदार अपना कार्य बिना किसी रूकावट के कर सकें ताकि शहरी विकास की प्रगति में
कोई बाधा न आए। इस अवसर पर बलविंद्र ङ्क्षसह, सुमित बंसल, सतीश, सुनील कुमार विजय, जगजीत बत्रा, सुभाष, सुमिश, रामपाल आदि उपस्थित थे।
रक्त से
मिल सकता है दूसरे को नया जीवन दान: जगदीप
---------
लैफ्टिनेंट कर्नल व
छात्राओं सहित 50 कैड्स ने किया
रक्तदान, पुलिस ने दी यातायात
नियमों की जानकारी
कुरुक्षेत्र/पवन
सौंटी
10 हरियाणा बटालियम
एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल जगदीप ने कहा रक्तदान देकर कैड्ेस ने समाज सेवा
का महान कार्य किया है। रक्त की एक बंद दूसरों को नया जीवन देने का काम करेगी। इसलिए
हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जैसा समाज सेवा का महान कार्य करते रहना
चाहिए। वे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भीम होस्टल में एनसीसी कैंप के दौरान लगाए
गए एक रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। इस रक्तदान शिविर में
प्रशासनिक अधिकारी लैफ्टिनेंट कर्नल जहीर अहमद खान, जे.सी.ओ. पर्वत सिंह, कैंप की दो छात्राओं सहित अन्य कैड्ेस ने कुल 50 यूनिट रक्तदान करके एक रिकार्ड कायम किया गया है।
जिला रैड क्रास सोसाइटी के सचिव अजय वासन, राजेेंद्र सैणी आदि के सहयोग से इस शिविर में रक्तदाताओं को हर प्रकार की
सुविधाएं दी गई है। इसके बाद कर्नल जगदीप
ने कहा कि एनसीसी शिविर के दौरान कैड्ेस को देश के लिए नि:स्वार्थ भाव से काम करने
के लिए प्ररेणा दी जाती है। बच्चों को समाज सेवा करने व मुसीबत में दूसरों की मदद
करने जैसे अनेकों ऐसे कार्य करने का पाठ पठाया जाता है। समाज में अपने लिए तो सभी
जीवन जी रहे है जब दूसरों के लिए जीवन जिया जाता है तो सही आत्म संतुष्ठि होती है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी के शिविर में आने के तभी सार्थक परिणाम सामने आएंगे जब
कैडे्स यहां सेे जाने के बाद दुखी लोगों की मदद करगें। इससे पहले ट्रैफिक इंस्पेक्टर
सतीश कुमार ने कैडे्स को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई
और कार बेल्ट लगाना तथा ड्राइविंग लाईसेंस बनाने की पूरी जानकारी दी है। सभी
कैड्ेस को रिफ्रेशमेंट में वितरित की गई। इस मौके पर ए.एन.ओ. विपिन शर्मा, राजेश कुमार, राजवीर सिंह व अन्य स्टाफ के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद
थे।
लोक कलाकारों की
यूनिटों को पारिश्रमिक आधार पर सूचीबद्ध करने हेतु आवेदन आमंत्रित
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग
हरियाणा द्वारा कलाकारों तथा लोक कलाकारों की यूनिटों को पारिश्रमिक आधार पर
सूचीबद्ध करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। शर्तो को पूरी करने वाले आवेदक
सूचीबद्धता के लिए अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रोफार्मा में समुचित रूप से भरकर
अपने-अपने जिला में जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में सभी आवश्यक
मूल दस्तावेज सहित आगामी 30 जून
तक जमा करवा दें। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क
अधिकारी देवराज सिरोहीवाल ने बताया कि सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य
विभाग हरियाणा द्वारा राज्य सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों को लोक कलाकारों के
माध्यम से पारिश्रमिक आधार पर प्रचार करवाने के लिए जिला स्तर पर लोक कलाकारों की
यूनिटो तथा कलाकारों की सूचीबद्धता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन
पत्र भरने के लिए नियम एवं शर्ते निम्र प्रकार से हैं। प्रत्येक
यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकार केवल एक ही जिले में सूचीकरण के लिए पात्र होगा। ये
सूचीकरण दो वर्ष के लिए होगा। सूचीकरण के लिए चयन समिति के समक्ष उपस्थित होने के
लिए टी.ए. डी.ए. नहीं दिया जायेगा। यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकारों द्वारा प्रचारित
किए जाने वाली विषय वस्तु विभाग द्वारा अनुमोदित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि
आवेदन के समय प्रत्येक उम्मीदवार को अपने निवास स्थान के पते, रिहायशी प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति तथा
अपनी पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य देनी होगी। रिहायशी प्रमाण पत्र के लिए राशन कार्ड,
ड्राईविंग लाईसैंस, सरपंच या नगरपालिका द्वारा जारी प्रमाण पत्र
या किसी सरकारी अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी मान्य होगा। उन्होंने बताया कि
अनुबंध आधार पर रखी गई पार्टी/यूनिटों के एक कार्यक्रम का समय कम से कम अढाई घंटे
रहेगा। इन पार्टियों के भुगतान के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच/नम्बरदार या
किसी मौजिज व्यक्ति का प्रमाण पत्र आवश्यक रहेगा कि उक्त पार्टी ने उस गांव में
सरकार के कार्यक्रम, नीतियों एवं
उपलब्धियों का प्रचार किया है। यूनिट/मंडली/पार्टी/कलाकार इत्यादि का चयन
मुख्यालय/मंडल/जिला स्तर पर किया जायेगा, जिसके लिए समिति का गठन महा निदेशक सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य
विभाग हरियाणा के अनुमोदन से किया जायेगा।
शत्रुओं के शुभ के
लिए भी भगवान से करें प्रार्थना ::नवीन भाई
कुरुक्षेत्र/मेघराज
मित्तल
गांव लुखी के श्री
लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन भगवान श्रीकृष्ण
का गृहस्थ जीवन, सुदामा चरित्र,
श्रीकृष्ण उद्धव संवाद और दत्तात्रेय के
24 गुरुओं के प्रसंग सुनाए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने बतौर मुख्यातिथि कथा का दीप
प्रज्ज्वलित किया। आयोजकों ने उन्हें स्मृति चिह्न प्रदान किया। अपने संबोधन में
कटारिया ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा साक्षात भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन है। यह कथा
बड़े भाग्य से सुनने को मिलती है। इसलिए जब भी समय मिले कथा में सुनाए गए प्रसंगों
को सुनकर अपने जीवन में आत्मसात करें, इससे मन को शांति भी मिलेगी और कल्याण होगा। उन्होंने आयोजकों को इस भव्य
आयोजन के लिए बधाई दी। कथा से पूर्व आयोजक मदनलाल शर्मा परिवार ने सर्वदेव पूजन
में भाग लेकर भागवत पुराण की पूजा की। प्रवचन सुनाते हुए कथावाचक नवीन भाई ने कहा
कि परिवर्तन इस संसार का नियम है यह संसार परिवर्तनशील है, जिस प्रकार एक वृक्ष से पुराने पत्ते गिरने पर नए
पत्तों का जन्म होता है, इसी
प्रकार मनुष्य अपना पुराना शरीर त्यागकर नया शरीर धारण करता है। श्रद्धालुओं को
विशेष तौर से कहते हुए नवीन ने कहा कि दूसरों से कभी ईष्र्या न करें, जिस तरह आम का वृक्ष सदा हराभरा रहता है उसी
तरह ईश्वर से प्रार्थना करें कि हमारे शत्रुओं का घर भी हराभरा रहे। भगवान से
सच्ची प्रार्थना करने पर तुम्हारा कोई शत्रु ही नहीं रहेगा। भागवत कथा में मंच का
संचालन अंबाला कैंट के रिपुदमन सोबती ने बखूबी किया। भागवत जी की आरती में पंडित
जयसियाराम गौतम, युवा ब्राह्मण
सभा के अध्यक्ष भगवत दयाल शर्मा, सरपंच
सतीश कुमार, पूर्व सरपंच रणबीर
और विक्रम सिंह, राकेश शर्मा,
रमेश, कुलदीप, सुरेश पाल, राजपाल,
फकीरचंद, इकबाल सिंह, जितेंद्र राणा, सुखदेव,
शक्तिमान और राजेंद्र सिंह सहित भारी
संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
जीव का नहीं उसके
पापों का तिरस्कार करो:सुशील शास्त्री
कुरुक्षेत्र/मेघराज
मित्तल
गांव अमीन में
गोविंद कामधेनू गोशाला के भव्य निर्माण के लिए राधा-कृष्ण मंदिर के समीप धर्मशाला
में करवाई जा रही श्रीमद्भागवत कथा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेते
हुए भजनों का आनंद लिया। कथावाचक आचार्य सुशील शास्त्री ने बहुत ही सुंदर शब्दों
में गोमाता और भागवत जी की व्याख्या की, जिनमें भक्त धु्रव, प्रहलाद
चरित्र, वामन अवतार, वामन भगवान द्वारा राजा बलि से तीन पग भूमि
मांगना, सूर्य, चंद्र एवं यदुवंशी राजाओं का वर्णन प्रमुख
रहे। प्रवचनों में उन्होंने कहा कि गोमाता की सेवा करने से चारों धामों का पुण्य
मिलता है। गऊएं हमारी धरोहर है इनके वंश को बचाना हमारा दायित्व बनता है, इसलिए गऊओं की रक्षा के लिए हमें सदैव तैयार
रहना चाहिए। भागवत प्रवचनों में उन्होंने कहा कि कलयुग में मोक्ष की प्राप्ति का
साधन एक मात्र श्रीमद्भागवत ही है, जिसमें
एक ऐसा माधुर्य है, जिसे बार-बार
सुनने पर श्रद्धालुओं को एक ओज की प्राप्ति होती है। इसके श्रवण और आयोजन करने से
मनुष्य के पूर्वजों और आने वाली पीढिय़ों का भी उद्धार होता है। किसी भी जीव का
तिरस्कार नहीं करना चाहिए। परंतु उसके पापों का तिरस्कार अवश्य करों। ईश्वर के साथ
चाहे जैसामर्जी संबंध जोड़ लो, वे
कभी विश्ववासघात नहीं करेंगे। प्रभु संकल्प को हमेशा साकार करते है, परमात्मा से मैत्री वही कर सकता है जो पापों
से दूर रहे और सत्मार्ग को धारण करें। कथा के बीच-बीच में सुनाए गए भजनों पर
श्रद्धालु झूम उठे।
26 सौ करोड़ रुपए से
होगा कुरुक्षेत्र जिले की सडक़ों का कायाकल्प : सुरजेवाला
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
हरियाणा प्रदेश के उद्योग व लोकनिर्माण विभाग के मंत्री रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला
ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले की सडक़ों के लिए 2600 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके है और जल्द ही कुरुक्षेत्र
जिले की सडक़ों का कायाकल्प होगा। रणदीप ङ्क्षसह सुरजेवाला बुधवार को लाडवा खंड के
गांव खैरा में गांववासियों की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत
करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसा किसान हितैषी कोई नहीं हो
सकता क्योंकि मुख्यमंत्री स्वयं एक किसान है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या को
देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपना ट्रांसफार्मर स्कीम के तहत मात्र कुरुक्षेत्र जिले
में 300 करोड़ रुपए खर्च कर हर
किसान के ट्यूबवेल पर 11 हजार
वोल्टेज पहुंचाकर बिजली की समस्या से निजात दिलाई है। उन्होंने कहा कि यही नहीं
मुख्यमंत्री द्वारा अनुसूचित जाति के हर घर में पीने के पानी की टोंटी व टंकी
लगवाकर पानी की समस्या को दूर करने का काम किया और हर साल 400 करोड़ रुपए 8 लाख बच्चों को वजीफा देने का काम मुख्यमंत्री
भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि आज किसानों को धान
की रोपाई के लिए हर रोज 8 घंटे
बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। यह केवल मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा के
किसानों के प्रति सोच ही है। सुरजेवाला ने कहा कि फोर लाइन भी हमने ही बनाई है और 6 लाइन भी हम ही बनाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ओम
प्रकाश चौटाला ने तो प्रदेश में रोज छोड़े हुए है जो केवल देखने में सुंदर लगते है,
लेकिन जब जिस खेत में बढ़ जाते है उस
खेत का नुकसान ही करते है फायदा नहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र
ङ्क्षसह हुड्डा ने तो प्रदेश में से दांत घिसाई तब बंद कर दी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला व
उसके दोनों पुत्र लेने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र
ङ्क्षसह हुड्डा जैसा मुख्यमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है जो प्रदेश की 36 बिरादरी के हित के लिए कार्य करता है। इस
अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, मेवा
ङ्क्षसह, तेजेंद्र पाल मान,
पवन गर्ग, साहब ङ्क्षसह सैनी, कुलविंद्र खैरा, तरसेम बकाली, भगवंत ङ्क्षसह विर्क, हरप्रीत
चीमा, सुरेंद्र सरपंच छलौंदी,
जय पाल बांगड़, डा. गुरुदेव ङ्क्षसह मथाना सहित अनेक कांग्रेसी
कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment