हरियाणा का बिजली और पानी दिल्ली
को दे रहे हैं मुख्यमंत्री हुड्डा : अशोक अरोड़ा
दर्जनों युवकों ने अशोक अरोड़ा की
उपस्थिति में थामा इनैलो का दामन
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
हरियाणा में जनता बिजली और पानी के संकट से त्राहि-त्राहि कर रही है। दूसरी ओर
हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश के हिस्से का बिजली और पानी दिल्ली देकर सोनिया गांधी
को खुश करने में लगे हुए हैं क्योंकि हुड्डा दिल्ली में रहने वाली सोनिया के रहमोकरम
पर ही मुख्यमंत्री बने हुए हैं। यह आरोप इनैलो प्रदेशाध्यक्ष एवं थानेसर के विधायक
अशोक अरोड़ा ने जोशियान मोहल्ले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लगाया। इस अवसर
पर युवा नेता विनोद सैनी ने अपने दर्जनों समर्थकों साहिल शर्मा, विजय सैनी, संजीव, विनोद धीमान, विशाल धीमान, केशव अत्री, रविंद्र, पवन सैनी सहित इनैलो में
शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में शामिल होने पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा तथा युवा
इनैलो के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी डीपी ने विनोद सैनी व उनके समर्थकों का स्वागत
करते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में नगर
पार्षद विवेक मैहता विक्की, वार्ड-28 की महिला पार्षद के पति नरेंद्र राजू चौहान, जिला इनैलो प्रवक्ता रामपाल
शर्मा, इनैलो
व्यापार मंडल के जिला उप प्रधान पूर्णचंद हमीरिया, महिला नेत्री कमलेश धीमान,
विक्रम बारवा, हरिचंद सहित अनेक पार्टी नेता उपस्थित थे। इनैलो प्रदेशाध्यक्ष
ने कहा कि आज प्रदेश में बिजली का गंभीर संकट है। सारा-सारा दिन बिजली गुल रहती है।
बिना किसी पूर्व सूचना के अघोषित कट लग रहे हैं। पूरे प्रदेश में ब्लैकआऊट जैसे हालात
पैदा हो गए हैं। बिजली संकट के कारण पीने के पानी की समस्या पैदा हो गई है,
लेकिन सरकार को इससे
कोई सरोकार नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी राजनैतिक आका सोनिया गांधी
को खुश करने के लिए दिल्ली को हरियाणा की बिजली व पानी दे रहे हैं। उन्हें हरियाणा
की जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। अशोक अरोड़ा ने कहा कि जो लोग नियमित समय
पर बिजली के बिल भरते हंै, उन्हें बिजली नहीं मिलती और न ही उनके बिजली के बिल माफ किए
जाते हैं बल्कि एसीडी के नाम पर मोटी राशि इस इलाके के बिजली उपभोक्ताओं से वसूली जा
रही है। दूसरी ओर जो लोग बिजली के बिल नहीं भरते, उनके बिल माफ किए जाते हैं और उनकी
बकाया राशि का बोझ भी नियमित समय पर बिजली के बिल भरने वाले उपभोक्ताओं पर डाला जा
रहा है। इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अरोड़ा ने कहा कि सात वर्ष पूर्व जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा
ने प्रदेश की बागडोर संभाली थी तो उन्होंने आरोप लगाया था कि बिजली संकट उन्हें विरासत
में मिला है और वे इस समस्या को दो वर्ष में हल कर देंगे। दूसरी पारी में मुख्यमंत्री
बनने के बावजूद भी हुड्डा के दो वर्ष पूरे नहीं हुए। अरोड़ा ने कहा कि इनैलो के शासनकाल
में बिजली का कोई संकट नहीं है। लोगों को भरपूर मात्रा में बिजली मिलती थी,
लेकिन जब से कांग्रेस
ने प्रदेश में सत्ता संभाली है, बिजली और पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि
बिजली का यह संकट सरकार के कुप्रबंधन के कारण पैदा हुआ है। थर्मल प्लांटों में घटिया
चीन निर्मित मशीनरी लगाई गई, जिस कारण यमुनानगर का थर्मल प्लांट पिछले कई महीनों से ठप्प
पड़ा है और उसके ठीक होने की कोई उम्मीद नहीं है। कोयला न होने का कारण खेदड़ का थर्मल
प्लांट उद्घाटन होने के पश्चात एक दिन भी नहीं चल पाया। यही हाल पानीपत के थर्मल प्लांट
का है। दो यूनिटें लंबे समय से बंद पड़ी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिजली संकट
पर सरकार ने काबू नहीं पाया तो इस बार किसानों के लिए धान की फसल लगाना मुश्किल हो
जाएगा और लोग सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
कानून व्यवस्था का पिटा दिवाला :
जसविन्द्र सिंह सन्धू
कहा : मुख्यमंत्री हुड्डा प्रदेश
की जनता की सुरक्षा करने में सक्षम नहीं
पिहोवा/लता मित्तल
इनैलो प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व कृषि मन्त्री जसविन्द्र सिंह सन्धू ने कहा कि प्रदेश
में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि आम आदमी कहीं पर सुरक्षित नहीं
है। सत्तासीन लोगों के संरक्षण में आज अवैध कारोबार का धंधा चरम सीमा पर है,
जिसमें अपहरण,
चोरी, डकैती, अफ ीम, सुलफ ा, चरस, अवैध शराब व लिफ्ट देकर महिलाओं को
लूटने वाला गिरोह पिछले कई सालों से सक्रिय है। उनके खिलाफ सैंकड़ों मुकदमें दर्ज हैं
जिनका आज तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। दो पहिया वाहनों की चोरी की घटनाएं तो हर दिन
घट रही हैं। संधू स्थानीय किसान रैस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने
आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। चारों ओर अराजकता
का माहौल है। कोई भी नागरिक अपने आपको घर के अन्दर या बाहर सुरक्षित महसूस नहीं कर
रहा है। 2005 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद अपराधों की संख्या मेें लगातार बेतहाशा
वृद्धि हुई है। प्रदेश के मुख्यमन्त्री अपने गृह जिले के लोगों की जानमाल की सुरक्षा
करने में असमर्थ हंै तब क्या वह पूरे प्रदेश के लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम है?
नाबालिग लड़कियों के
अपहरण व बलात्कार की घटनाओं में वर्ष 2004 के मुकाबले 86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सन्धू
ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मजदूर व किसान वर्ग को भी धोखे में रखने का काम किया है
वर्ष में सौ दिन रोजगार देने के नाम पर चलाई गई योजना मनरेगा के तहत मजदूरों के जाब
कार्ड बना कर रोजगार देने की बात बड़े जोर शोर से उठाई जा रही है लेकिन हकीकत में इस
योजना के तहत काम मजदूरों स न करवा कर जेसीबी मशीनों द्वारा करवाया जा रहा है जिसका
उदाहरण गांव गुमथला गढू में बिना प्रशासन की
मंजूरी के जोहड़ की खुदाई का काम जेसीबी मशीन द्वारा करवा कर उसकी मिट्टी को कांग्रेस
नेताओं द्वारा अपने निजी प्रयोग में लाया जा रहा है। इसको रोकने के लिए प्रशासन ने
भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। सन्धू ने कहा कि हुड्डा सरकार ने हर साल प्रदेश के हजारों
युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिलाया था जो कि युवाओं के साथ एक खिलवाड़
ही साबित हुआ है क्योंकि एक भी युवक को सरकार ने विदेश में नौकरी नहीं दिलवाई। प्रदेश
में पिछले 7 साल में मु_ी भर लोगों को ही रोजगार मिला है वह भी भाई-भतीजावाद व ईलाकावाद के आधार पर मिला
है। बिजली व पानी की समस्या पर बोलते हुए सन्धू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार
बनने के बाद हरियाणा की जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का वायदा किया था अब लगभग 7 साल बाद भी बिजली की कमी
के कारण प्रदेश के सभी वर्ग आम उपभोक्ता किसान, व्यपारी, विद्यार्थी, उद्योगपति आदि परेशान हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में तो कई बार सप्ताह भर तक बिजली नहीं आती। गांव कस्बों एवं शहरों
में रोजाना 10 से 20 र्घंटे का कट आम बात है। एक तरफ तो बिजली
की कमी के कारण जनता दुखी है और दूसरी और बिजली की दरों में निरंतर वृद्धि करके प्रदेश
की जनता को लूटा जा रहा है। पूर्व मन्त्री बलबीर सैनी ने कहा कि धान की रोपाई का सीजन जोरों पर है बिजली हमेशा गुल
रहती है, नहरें
सूखी पड़ी हैं आज हरियाणा पानी के संकट का सामना कर रहा है इसके बावजूद प्रदेश सरकार
दिल्ली में बैठे आपने आकाओं को खुश करने के लिए दिल्ली को उसी निर्धारित मात्रा से
भी लगभग तीन गुणा पानी दिया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह वडैच,
हल्का प्रधान कुलदीप
मुलतानी, शहरी
प्रधान विक्रमचक्रपाणि, जिला युवा प्रधान कुलदीप जखवाला, जिला परिषद सदस्य सुरेश नैन,
सुभाष भटेडी,
बलजीत गँटी,
राजेश शर्मा,
टीटू शर्मा,
लाटू पुरी,
सुरजमल बाखाली,
साहब सिंह गंगहेडी,
मदन लाल सारसा,
मीडिया प्रभारी महेंन्द्र
कंथला आदि उपस्थित थे।
डोला कैसी ठण्डी छाया तेरे नीम के
तलै...
लोक संगीत का मान बेहद उंचा होता
है : नागर
मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर में लोक
संगीत कार्यक्रम आयोजित
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
लोक संगीत का मान बेहद उंचा होता है जिसे सभी प्रांतों के लोग पूरा मान सम्मान
देते है। हरियाणा का लोक संगीत भी सबके जहन में अपनी एक अलग छाप छोड़ता है,
जिसके कारण हरियाणवी
संस्कृति से लोग रूबरू हो पाते है। ये शब्द कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के संगीत एवं
नृत्य विभाग की अध्यक्षा शंकुतला नागर ने बतौर मुख्यातिथि मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर
में आयोजित लोक संगीत कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि लोक संगीत
के क्षेत्र में हरियाणा की संस्कृति को अपनी गायकी से चार चाँद लगा रहे हरियाणा के
मेवात प्रांत के नियामत अली व असलम खान की जुगलबंदी न केवल हमें हरियाणवी लोक कलाओं
से अवगत कराती है बल्कि लोक संगीत को बार बार सुनने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम
का दिलकश आगाज़ असलम खान ने ‘मुझे दे दो भजन वाली वो माला’ भजन गाकर किया। जिससे उन्होंने भगवान
और भक्त के आपसी रिश्ते को अभिव्यक्त करते हुए ईश्वर को धन्यवाद स्वरूप अपने भाव अर्पित
किए। इसके बाद ठेठ मेवाती भाषा में पाण्डू कथा सुनाकर श्रोताओं से खूब तालियां बटौरी। इसके साथ ही नियामत अली ने भी हरियाणवी लोक गीत
‘डोला कैसी
ठण्डी छाया तेरे नीम के तलै’ गाकर सुनने वालों को खड़े होकर झूमने पर मजबूर कर दिया। मेवात
के ही गफरूदीन द्वारा लिखे गए व आज के समाज के स्वरूप को पेश करते हुए प्रस्तुत किए
गए हरियाणवी गीत ‘ये दूनिया में देख लै हो रईये टर टर’ को भी उपस्थित लोगों द्वारा बेहद पसंद किया गया। एक के
बाद एक हरियाणवी संस्कृति से रूबरू करवाते लोक गीतों को पेश कर असलम खान और नियामत
अली ने सभी श्रोताओं के ज़हन में जहां अपनी गायकी की एक अमिट छाप छोड़ी वहीं दूसरी और अपने शायराना अंदाज
में हम सायेदार पेड़ जमाने के काम आए, जब सूख गए तो जलाने के काम आए, कच्चा हो मकान तो तोड़ ना
देना, हो सके
कभी सर छूपाने के काम आए तथा अंधेरी रात का मंजर बदल सको तो चलो, चिराग बनकर रात में जल सको
तो चलो, लिबास-ए-जिस्म
बदलने से क्या होगा, किसी मजबूर की किस्मत बदल सको तो चलो जैसे शेर सुनाकर भी खूब वाहवाही लूटी। मनोरंजन
से भरपूर इस पेशगोई में हरियाणवी लोक गीतों के साथ साथ अन्य लोक गायन विधाएं जैसे आला
उदल, बम लहरी
आदि का भी समावेश रहा। देश के विभिन्न प्रांतो
में अपनी गायकी से लोगों का दिल जितने वाले असलम खान व नियामत अली ने सूफी कलाम
छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाके, मुझे आपने बुलाया ये करम नहीं तो क्या है तथा दमादम मस्त
कलंदर अली दम दम दे अंदर गाकर वहां उपस्थित सभी श्रोताओं को मस्त होकर नाचने के लिए
विवश कर दिया। मेवात से आए ये लोक गायक कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति केसरिया बालम
आवो नी पधारो म्हारे देश द्वारा तमाम श्रोताओं के दिलो दिमाग पर अपनी एक अलग छवि बनाने
मे सफल रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि शंकुतला नागर ने असलम खान व नियामत अली
को मैक की और से एक एक पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट किया।
छपरा गांव के दर्जनों लोगों ने थामा
इनैलो का दामन
बैठक में कार्यकर्ताओं की लगाई ड्यूटियां, 25 जून को होगा
शहरी सम्मेलन
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
लाडवा हलके के इनैलो विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने गांव छपरा में पूर्व सरपंच
राज कुमार के निवास पर बोलते हुए कहा कि जब हरियाणा प्रदेश में इनैलो की सरकार थी तो
उत्तर हरियाणा के युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि विकास के
लिए पंचायतों को इतना पैसा दिया गया की सरपंच अपने शासनकाल में पूरा पैसा लगा नहीं
पाए और आज सरपंच 5-5 हजार रुपए की ग्रांट के लिए चक्कर काट रहे है। युवा रोजगार के लिए मारे-मारे फिर
रहे है। इस अवसर पर गांव के सुंदर लाल, विजय ङ्क्षसह, जसपाल, शिवदयाल, लक्ष्मण, राम कुमार, राजेंद्र आदि ने विधायक शेर
ङ्क्षसह बड़शामी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की और पार्टी के संगठन
को मजबूत करने का आश्वासन दिया। विधायक ने सभी पार्टी में शामिल गांववासियों का फूल
मालाओं से स्वागत किया और पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की बात कहीं। इस अवसर पर
उनके साथ नैब ङ्क्षसह बकाली, जगदीप दुगारी, जसविंद्र पंजेटा, बलदेव बन, जगीर मेहरा सहित अनेक गांववासी उपस्थित
थे। वहीं शुक्रवार को लाडवा की शिवाला रामकुंडी
में इनैलो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी
द्वारा की गई। बैठक में 25 जून को सायं 4 बजे पार्टी के होने वाले शहरी सम्मेलन को सफल बनाने
पर विचार-विमर्श किया व कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए
विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने कहा कि 25 जून को लाडवा की शिवाला रामकुंडी में पार्टी का शहरी
महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं विधायक अजय ङ्क्षसह
चौटाला सम्मेलन को संबोधित करेंगे और पार्टी की जनविरोधी नीतियों को उजागर करेंगे।
उन्होंने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को वार्ड के घर-घर जाकर सम्मेलन
का न्यौता देने की बात कहीं और सम्मेलन में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की। बैठक में
पार्टी के जिला प्रधान राम कुमार कश्यप, जोगध्यान, राकेश खुराना, जसवंत मेहरा, राजू खुराना, राजू सैनी, ङ्क्षरकू जोगीमाजरा,
जसविंद्र पंजेटा,
बलदेव बन, गुरमेज बनी, पार्षद विजय ढींगड़ा,
रमेश पंडित,
देवेंद्र मान,
रोकी शर्मा,
सरपंच सुभाष बनी,
बिट्टू गुंबर,
जगदीश प्रजापत,
अमित गोस्वामी सहित
भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पार्टी में नहीं है कोई गुटबाजी
: बकाली
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
मार्कीट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तरसेम बकाली ने कहा
कि लाडवा ब्लाक में कांग्रेस पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस का हर छोटा-बड़ा
कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा की नीतियों से खुश है और पार्टी का
हर कार्यकर्ता पार्टी के संगठन को मजबूत करने में लगा हुआ है। ये शब्द तरसेम बकाली
ने लाडवा में पत्रकारों से बातचीत में कहें। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी लोग पार्टी
में गुटबाजी की बात कर न केवल पार्टी के संगठन को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे है,
बल्कि कार्यकर्ता में
फूट डालने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता आज भी
पहाड़ की तरह उसी तरह मजबूत है जिस समय हरियाणा प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मुख्यमंत्री
भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा थे। उन्होंने उन कांग्रेसियों को आगाह करते हुए कहा कि वह
ऐसी ब्यान बाजी न करे, जिससे पार्टी के कार्यकर्ता का मनोबल कमजोर हो, बल्कि अपना स्वार्थ छोड़
पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करे। इस अवसर पर उनके साथ कई वरिष्ठ कांग्रेसी
कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
पवित्र नदियों को प्रदूषण मुक्त हेतु
चलाना होगा सामूहिक जन आंदोलन : महेशाश्रम
लाडवा/ शैलेंदर चौधरी
गंगा प्रदूषण मुक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय दंडी समाज के संरक्षक
स्वामी महेशाश्रम जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में गंगा का महत्त्व वैसा ही हैै
जैसे मानव शरीर में आत्मा का। उन्होंने कहा कि जैसे मानव शरीर में आत्मा के बीना शरीर
का असतित्व ही समाप्त हो जाता है उसी प्रकार गंगा के बिना सनातन धर्म का भी असतित्व
नहीं है। उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना आदि पवित्र नदियों को प्रदूषण से मुक्त एवं निरन्तर प्रवाह
हेतु सामूहिक जन आंदोलन चलाने की आवश्यकता है।
स्वामी महेशाश्रम जी महाराज सनातन ज्ञान
पीठ बड़शामी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जो मुक्ति
का मार्ग प्रशस्त करे वहीं गंगा है। स्वामी जी ने कहा कि मां गंगा प्रहरी के रूप में
उत्तर दिशा में स्थित पर्वत राज हिमालय की गोद से निकलकर संपूर्ण भारत वर्ष को पवित्र
करती हुई गंगा सागर में जाकर मिलती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा के दर्शन हो जाए तो
सभी पापों का नाश हो जाता है। उन्होंने कहा कि गंगा का आगमन देवलोक से भगीरथ के अथक
प्रयास से मृत्युलोक में हुआ है। इसलिए प्रत्येक भारतीय मां गंगा का ऋणी है और प्रत्येक
भारतीय का कत्र्तव्य है कि वह मां गंगा को स्वच्छ, निर्र्मल एवं मां गंगा की प्रतिष्ठा
को बनाए रखे। स्वामी जी ने कहा कि जब प्रत्येक भारतीय ऐसा संकल्प लेगा तभी मां गंगा
के ऋण से मुक्ति मिलेगी। स्वामी जी ने कहा कि सनातन धर्म के असतित्व रूप मां गंगा को
विलुप्त होने से बचाने के लिए भारत में जन आंदोलन चलाकर मां गंगा के असतित्व को बचाने
का प्रयत्न किया जाए। इस अवसर पर उनके साथ कई महात्मा भी उपस्थित थे।
jai jawan jai kisan
ReplyDeleteAndroid App Development In Jaipur