Tuesday, September 11, 2012

Kurukshetra 11 sept news ..युवा इनेलो ने प्रदर्शन करके फूंका सांसद नवीन जिंदल का पुतला

युवा इनेलो ने प्रदर्शन करके फूंका सांसद नवीन जिंदल का पुतला
-महामहिम के नाम ज्ञापन देकर हुड्डा सरकार के कुकृत्यों की न्यायिक जांच करवाने की मांग की
कुरुक्षेत्र, ११ सितंबर

सांसद नवीन जिंदल को गैर कानूनी रुप से कोयला ब्लाक आबंटित करने के विरोध में युवा इनेलो तथा इनसो कार्यकर्ताओं ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन करके नवीन जिंदल का पुतला फूंका। उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर वर्तमान हुड्डा सरकार के कुकृत्यों की न्यायिक जांच करवाने की मांग भी की गई।

प्रदर्शनकारी पंचायत भवन पर इकट्ठे हुए और वहां से युवा इनेलो जिला प्रधान कुलदीप जखवाला के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने नवीन जिंदल, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओम प्रकाश जैन, गोपाल कांडा, जिले राम शर्मा इत्यादि के पुतले बनाए हुए थे। लघु सचिवालय पर प्रदर्शनकारियों को युवा इनेलो जिलाप्रधान कुलदीप जखवाला, इनसो जिला प्रधान सुनील राणा, युवा इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, इनसो प्रदेश प्रभारी जसविंद्र खैरा, नरेंद्र घराड़सी, कंवलजीत सिंह अजराणा, सुरेंद्र सैनी, जोगध्यान, सुरेश नैन, सुभाष बटहेड़ी, संदीप टेका, सुरेंद्र खासपुर, जगवीर मोहड़ी, जसविंद्र पंजेटा, राजू रामगढ़, विक्रम बारवा, सोहन चौधरी रामगढ़, सूबे सिंह त्यौड़ी, रणधीर झिंजरपुर, गोपाल गौड़, पदम धीमान, वरुण मैहला, गर्व बठला, अमन वर्मा, अमित बौधला, जगतार, युवराज, अंकुर सुनहेड़ी, सुभाष चौहान सहित अनेक इनेलो नेताओं ने संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि नवीन जिंदल ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके कोयला ब्लाक जिंदल गु्रप के नाम आबंटित करवाकर एक बहुत बड़ा घोटाला किया है। इस घोटाले से जिंदल का असली चेहरा बेनकाब हो गया है। युवा इनेलो जिला प्रधान कुलदीप जखवाला ने मांग की कि सांसद नवीन जिंदल और उनकी माता हिसार की विधायक सावित्री जिंदल की क्रमश: लोकसभा व विधान सभा की सदस्यता रद की जाए।

महामहिम के नाम दिए गए ज्ञापन में प्रदेश सरकार के कुकृत्यों को उजागर करते हुए कहा गया है कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार जोरों पर है। कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। प्रतिदिन हत्या, बलात्कार, फिरोती, लूटमार, योन शोषण इत्यादि घटनाएं बढ़ती जा रही है। मंत्रियों ओम प्रकाश जैन, गोपाल कांडा, सतपाल सांगवान, सुखबीर कटारिया, जिले राम शर्मा, रावदान सिंह, विधायक सुमिता सिंह के पति जगदीप सिंह इत्यादि का अपराधिक मामलों में संलिप्त होना जनता व लोकतंत्र के लिए घातक है। इसी प्रकार रोहतक के अपना घर प्रकरण में विधायकों आनंद सिंह डांगी व भारतभूषण बतरा तथा सरकार के अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों का संलिप्त होना वर्तमान प्रदेश सरकार की जनविरोधी गतिविधियों को दर्शाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि विपक्ष के नेताओं पर सीबीआई के माध्यम से कांग्रेस सरकार दबाव बना रही है। पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार का मकडज़ाल फैल चुका है। प्रदेश कर्जे में डूब चुका है। नौकरियों में बंदरबांट हो रही है। सरकार की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग का भविष्य अंधकारमय है। ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से मांग की गई है कि हरियाणा सरकार के घोटालों भ्रष्टाचार मंत्रियों व विधायकों की अपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता इत्यादि की पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायधीश से जांच करवाई जाए।


No comments:

Post a Comment