Wednesday, September 19, 2012

Traders Bharat Trade Bandh tomorrow against FDI in Retail..............

Traders Bharat Trade Bandh tomorrow against FDI in Retail


To lodge strong protest against decision of the Government to allow FDI in Retail, the Confederation of All India (CAIT) has called for a Bharat Trade Bandh tomorrow in which more than 5 crore traders, hawkers, labourers,farmers and people of other sectors of retail trade will participate. There will be no commercial activity tomorrow across the Country.The Traders Bharat Trade Bandh will be peaceful and non-violent. The traders in different cities of all States will take out Protest March, Demonstration and will burn the effigy of FDI. More than 25 thousand Trade Associations across the Country will observe complete Trade Bandh.
In New Delhi, the CAIT is holding a Protest Dharna tomorrow at Jantar Mantar which will be joined by NDA Convenor Sharad Yadav, BJP Leader Dr. Murli Manohar Joshi, Shri Prakash Karat, General Secretary, Communist Party of India (M), Shri A. B. Bardhan, General Secretary, Communist Party of India beside leaders of other political parties. Mr. Saudan Singh of National Hawkers Federation and Ms. Amarjeet Kaur of All India Trade Union Congress will also join the Dharna.

There will be complete Trade Bandh in Delhi, Maharashtra, West Bengal, Tamilnadu, Andhra Pradesh, Kerala, UP, Madhya Pradesh, Chattisgarh, Jharkhand, Orrisa, Uttrakhand,Punjab, Haryana, Jammu and Kashmir and other States and Union Territories.

In a Press Conference held today at New Delhi, CAIT National Secretary General Mr. Praveen Khandelwal countered the claim of the Government that it is for the States to allow FDI in Retail or not. This statement is totally baseless and misleading the country-alleged Khandelwal. He informed that under the Bilateral Investment Promotion Treaty signed by the Govt of India, the Foreign Investor has to be given “National Treatment” which means that a State can not discriminate between Indian and Foreign Investor. On the other side, the Indian partner of MNC’s will approach the Court citing Right to Trade as his fundamental right. This way, the MNC’s will be able to operate their business activities.

Mr. Khandelwal said that it is irony of the nation that the so called Economist educated in foreign countries are preparing the economic policies. They do not have any idea about the ground reality of Indian retail trade and they are purely dependent upon the survey and reports prepared by foreign survey agencies. Such a situation has resulted into present dilapidated condition of the Indian economy. On the other hand the Govt did not think it proper to even consider the unanimous report of the Parliamentary Standing Committee.

He further said that the MNC’s will not create any new market but will make place for them in the existing retail market by displacing the small shopkeepers. It will also destroy the economic and social fabric of the Country and will adversaly impact traders,hawkers,transporters,farmers and other sections of retail trade.

Delhi State President of CAIT Narender Madan said that in Delhi all wholesale and retail markets including entire walled city, Kashmiri Gate, Kamla Nagar, Karol Bagh, Connught Place, Sadar Bazar, Rajouri Garden, Kirti Nagar, Lajpat Nagar, South Extension, Paharganj, Pitampura, Rohini, Tilak Nagar, Uttam Nagar, Jail Road, Vikas Marg, Laxmi Nagar, Tughlaqabad, Kalkaji and other areas will remain closed.


परीक्षाओं को लेकर धारा-144 आज से लागू
कुरुक्षेत्र 19 सितम्बर

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जिले में परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में 20 सितम्बर से लेकर 30 अक्टूबर 2012 तक धारा-144 लगाई गई है। डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट मंदीप सिंह बराड़ ने आज यहां जारी एक अधिसूचना में हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर जिले के स्कूलों में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा-144 लागू करने के आदेश दिए हैं।  20 सितम्बर से लेकर 30 अक्टूबर 2012 तक इन परीक्षा केंद्रों में निर्धारित दायरे में कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन या हथियार लेकर नहीं जाएगा। परीक्षाओं को नकल रहित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए धारा-144 लागू की गई है। इस अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि परीक्षाओं के दिन जिले की सभी फोटोस्टेट मशीनों को दुकानदार 11 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आदेशों की अवहेलना करेगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

घरेलू गैस कनैक्शन के लिए स्थाई निवास प्रमाण पत्र जरूरी
कुरुक्षेत्र 19 सितम्बर
 इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड में घरेलू गैस कनैक्शन लेने वाले उपभोक्ता को स्थाई निवास का प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक डा. प्रेम  ने कहा कि इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के पत्र क्रमांक नम्बर पीआईओ/डीएसओ/1505 दिनांक 13.6.2011 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति घरेलू गैस कनैक्शन लेने के लिए आवेदन करता है तो वह राशनकार्ड, बिजली का बिल, टेलीफोन बिल, पासपोर्ट, मालिक द्वारा जारी प्रमाण पत्र, मकान आवंटन के दस्तावेज, मकान की रजिस्ट्री, बीमा पोलिसी, पहचान पत्र, किराए की रसीद, पैन कार्ड या ड्राईविंग लाइसेंस में से कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है।

लाडवा की काजल ने जीती सृजनात्मक कला प्रतियोगिता
कुरुक्षेत्र 19 सितम्बर
 जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को विकसित करने के उद्देश्य से आज बाल भवन के प्रांगण में सृजनात्मक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9 से 16 साल तक की आयु के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुशील पांचाल ने बताया कि बाल भवन में आयोजित सृजनात्मक कला प्रतियोगिता में श्रीमती सुगनी देवी आर्य कन्या पब्लिक स्कूल लाडवा की काजल शर्मा ने प्रथम, सहारा कम्प्रीहेंसिव स्कूल के हर्षित वत्स ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि दून पब्लिक स्कूल लाडवा के अंकित सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। उन्होंने बताया कि 20 सितम्बर को सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीनीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

किचन गार्डनिंग में 10 फुट लम्बा भिंडी के पौधे ने बनाया रिकार्ड
डीआईपीआरओ ने बिना दवाई छिडक़े 7 महीनों तक ली सब्जी, कृषि वैज्ञानिक ने लिया भिंडी के पौधों का जायजा
कुरुक्षेत्र 19 सितम्बर
  जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल ने किचन गार्डेनिंग में 10 फुट लम्बे भिंडी के पौधे तैयार करके एक रिकार्ड कायम किया है।
 मार्च माह से लेकर अब तक इन पौधों पर न तो कोई कीटनाशक दवाई का छिडक़ाव किया गया है और न ही किसी प्रकार की बाजारी खाद का प्रयोग किया गया है। सात महीनों बाद भिंडी के यह पौधे फल दे रहे हैं। हिसार कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वैज्ञानिक डा. सीबी सिंह ने इन पौधों का मुआयना किया। उन्होंने इन पौधों का मुआयना कर हैरानगी व्यक्त की कि किचन गार्डेनिंग में करीब 10 फुट लम्बे भिंडी के अनेकों पौधे लगाकर अपने आप में एक रिकार्ड कायम किया है। पदिमनी पूसा किस्म के हाईब्रिड बीज से ली गई फसल की लम्बाई करीब 10 फुट तक हो जाती है। परंतु यह फसल केवल खेतों में ही इतनी लम्बाई तक पंहुचती है। उन्होंने बताया कि जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के निवास पर लगाए गए भिंडी के पौधे अच्छे हैं क्योंकि 7 महीनों के बाद भी यह पौधे हरे होने के साथ-साथ बराबर फसल भी दे रहे हैं। इन पौधों पर दवाई का छिडक़ाव नहीं किया गया है। इसके बावजूद 7 महीनों तक फसल देना अपने आप में एक रिकार्ड है।
 

No comments:

Post a Comment