Saturday, September 15, 2012

News AB TAK from 15th Sept. Kurukshetra read here......


पुलिस ने भानी सहाय की हत्या की गुत्थी सुलझाई
तीन आरोपी गिरफ्तार, संस्थाओं ने जताया पुलिस का आभार
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
जिला पुलिस ने भानी सहाय की हत्या के मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने बताया कि 24 अगस्त 2012 को लक्ष्मी पत्नी भानी सहाय ने शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन-चार नौजवान लडक़ों ने दो मोटरसाइकिलों  पर सवार होकर मेजर नितिन बाली मार्ग सैक्टर-7 नजदीक उद्यान विभाग कार्यालय कुरुक्षेत्र के नजदीक उसके पति भानी सहाय को पैट्रोल पम्प का कैश जमा करवाने के लिए जाते समय हमला करके सिर पर वार कर जान से मार कर पैसे छीन कर फरार हो गये थे। जिसके सम्बंध में पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के दिशा निर्देशानुसार मामले को गम्भीरता से लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक शहर  निर्मल सिंह की देख रेख में चार टीमों का गठन किया जिसमें अपराध शाखा प्रथम प्रभारी राजेश कुमार, अपराध शाखा द्वितीय प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना शहर निरीक्षक योगेश कुमार व पुलिस चौकी सैक्टर-7 प्रभरी उप निरीक्षक केवल सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। सभी टीमें मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई थी। 14 सितम्बर 2012 को अपराध शाखा प्रथम प्रभारी निरीक्षक राजेश के सामने तफ्तीश के दौरान कुछ आवश्यक तथ्य सामने आये। जिस पर पुलिस चौकी सैक्टर-7 प्रभारी उप निरीक्षक केवल सिंह, उप निरीक्षक जगदीश चन्द, सहायक उप निरीक्षक विरेन्द्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह, सहायक उप निरीक्षक जगपाल, सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार, मख्यसिपाही प्रदीप कुमार व सिपाही राजेश कुमार की पुलिस टीम को साथ लेकर संदिगध राजकुमार पुत्र बलजीत वासी गांव खासपुर से गहनता से पूछताछ कर मुकदमा में दोषी पाए जाने पर धर दबोचा जोकि करीब दो महीने पहले सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र मार्किट में यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के साथ लगती सैनेटरी की दुकान पर प्लम्बर का काम करता था तथा दुकान से नौकरी छोडक़र चला गया था। जिसको गिरफ्तार करके पूछताछ की, उसने पूछताछ के दौरान बताया कि  करीब दो महीने पहले यूनियन बैंक ऑफ  इण्डिया के पास दुकान पर प्लम्बर का काम करता था। जिस दौरान उसने पैट्रोल पम्प मालिक मृतक भानी सहाय जोकि बैंक में पैसे जमा कराने आता था उसकी निगरानी करनी शुरु कर दी थी। उसने अपने अन्य दो साथियों दिनेश व कृष्ण वासी गांव खासपुर के साथ मिलकर योजना बनाई कि इस पैट्रोल पम्प मालिक से मारपीट करके पैसे छीन लेंगे। उसके बाद राजकुमार ने दुकान से नौकरी छोड़ दी और योजना के मुताबिक 24 अगस्त 2012 को अपने साथियों के साथ दो मोटरसाइकिलों  पर सवार होकर करीब 10 बजे दिन में नितिन बाली मार्ग पर पैट्रोल पम्प मालिक भानी सहाय के सिर पर लोहे की रॉडों से वार कर जान से मार दिया था ताकि वह उन्हें पहचान ना सके और तीनों स्कूटर की डिगी से 6 लाख 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे। पुलिस टीम ने आरोपी राज कुमार पुत्र बलजीत गांव खासपुर को गांव खासपुर से गिरफ्तार करने के बाद उसके साथियों दिनेश कुमार उर्फ रवि पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी गांव खासपुर व कृष्ण कुमार पुत्र सुनेहरा वासी खासपुर को गांव पलवल के नजदीक रेलवे फाटक के पास से वारदात में प्रयोग की गई एक मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा। आरोपियों से मुकदमा उपरोक्त में पूछताछ जारी है। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने मुकदमे की छानबीन में सहयोग देने पर भानी सहाय के परिवार वालों व पैट्रोल पम्प यूनियन के सदस्यों का धन्यावाद किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर सैल के सहयोग से उन्हें जो सफलता हाथ लगी है, इस सफलता के तहत वे साइबर सैल के स्टाफ को पांच हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड को लेकर हत्यारों को पकडऩे के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपए का नकद ईनाम भी घोषित किया था। पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों हत्यारों की उम्र 21 से 25 साल की है तथा हत्यारों के विरूद्ध पहले कोई भी अपराधिक मामला दर्ज नहीं है। उन्होंने पैसे के लालचवश आकर उक्त घटनाक्रम को अंजाम दिया।


तीन अवैध रिवाल्वर व दो कारतूस सहित एक गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
जिला पुलिस की अपराध शाखा ने सर्च अभियान के तहत एक व्यक्ति को तीन अवैध रिवाल्वर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने भानी सहाय हत्याकांड को लेकर सर्च अभियान शुरू किया हुआ था। इसी के तहत जिला के गांव गुमथलागढू के नजदीक से अवतार सिंह को तीन अवैध रिवाल्वर व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अवतार सिंह से पूछताछ के दौरान पता चला कि अवतार सिंह पहले अवैध रूप से नशीले पदार्थ बेचने का काम करता था। जिसको लेकर अक्सर वह यूपी सहारनपुर आता-जाता था। इस समय भी वह इन रिवाल्वरों को सर्विस करवाने के लिए यूपी सहारनपुर ले जा रहा था कि पुलिस की नाकेबंदी के दौरान गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने इस मामले में उक्त व्यक्ति के विरूद्ध आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

जिला पुलिस कसेगी काली फिल्म लगे वाहनों पर शिकंजा
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी
आजकल जिलाभर में काली फिल्म लगाकर अवैध रूप से चलने वाले वाहनों पर जिला पुलिस शिंकजा कसने जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने पर रोक लगाई हुई है तथा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए हुए हैं कि वे काली फिल्म लगे वाहनों पर शिकंजा कसें। उसके बावजूद भी अवैध रूप से कुछ वाहन चालक सरेआम काली फिल्म लगाकर शहर की मुख्य सडक़ों पर घुमते रहते हैं। यह नहीं कि पुलिस इस बारे कुछ नहीं जानती। पुलिस सब कुछ जानते हुए भी अंजान बनी हुई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के अनुसार उन्होंने कुछ दिन सर्च अभियान चलाकर काफी तादाद में काली फिल्म लगे वाहनों के चालान काटकर जुर्माना किया है। इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक धड़ल्ले से अपने वाहनों पर काली फिल्म चढ़ाकर बेरोकटोक घूमते रहते हैं। कुछ वाहनों में तो युवा-युवती मौज-मस्ती करते नजर आते हैं। इन वाहन चालकों से निपटने के लिए जिला पुलिस ने सर्च अभियान चलाया है। इसी सर्च अभियान के चलते इन वाहन चालकों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा।






जनता कांगे्रस सरकार से तंग आ चुकी है : बड़शामी
सैंकड़ों लोग अन्य पार्टियां छोडक़र इनेलो में शामिल
लाडवा/बलबीर
हलके की जनता कांग्रेस सरकार से तंग आ चुकी है। यहीं कारण है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी लोग अन्य दलों को छोडक़र इनैलो में शामिल होकर इनैलो के संगठन को मजबूत कर रहे है। ये शब्द हलके के इनैलो विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी ने गांव जैनपुर, जोगी माजरा, कालीरोणों आदि गांवों का दौरा कर गांववासियों को संबोधित करते हुए कहे। गांव जैनपुर में गांव के ब्राह्मण समुदाय के जय पाल शर्मा, श्रीचंद, मेहर चंद, राम निवास, चंद्र भान, दीप चंद, केहर चंद, देवी चंद, अशोक कुमार, सोहन लाल, रविंद्र, मनीष, अनुज, सुनील, राजीव, रिंकू, नरेंद्र, अमर कुमार सहित गांव जोगीमाजरा में सतपाल कश्यप, राम ङ्क्षसह कश्यप, मोहन लाल वाल्मीकि, प्रवीण शर्मा सहित कालीरोणों गांव में भी दर्जनों गांववासियों ने विधायक शेर ङ्क्षसह बड़शामी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। विधायक ने सभी गांववासियों को फूल मालाओं से स्वागत किया और पार्टी में पूरा सम्मान देने की बात कहीं। विधायक ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार से हर वर्ग तंग आ चुका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है। बिजली किल्लत, गैस किल्लत, खाद किल्लत, कालाबाजारी, भ्रष्टाचार, लूट-पाट में प्रदेश नंबर वन बन गया है। उन्होंने कहा कि इनैलो पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलती है और सभी को बराबर का सम्मान देती है। इस अवसर पर जगदीप दुगारी, जसविंद्र पंजेटा, धर्मी कड़ामी, रिंकू जोगीमाजरा, बलदेव बन, जगीर ङ्क्षसह मेहरा, महिंद्र खुखनी सहित भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।  



केंद्र सरकार द्वारा एफडीआई लागू करने का फैसला सराहनीय : गुप्ता
लाडवा/बलबीर
पूर्व विधायक रमेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एफडीआई को लागू करने का फैसला सराहनीय है। रमेश गुप्ता लाडवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुदरा बाजार में विदेशी निवेश से किसी छोटे व्यापारी अथवा दुकानदार को कोई नुक्सान नहीं होने वाला। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनको या तो इस की पूर्णतय: जानकारी नहीं या फिर वह हलका राजनैतिक लाभ प्राप्त करने के लिए ऐसा करते हैं। गुप्ता ने कहा कि सरकार ने विदेशी निवेश के मामले में विदेशी निवेशकों को कोई पूर्ण आजादी नहीं दी है, बल्कि कई मजबूत प्रतिबंध रखे हैं। नियमों के अनुसार सिंगल ब्रांड में कंपनी को देश में अपना प्लांट लगाना होगा, जिससे हमारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन कंपनियों को 30 फिसदी खरीददारी हमारे देश में ही करनी होगी, जिससे हमारे किसानों को सीधा लाभ होगा। यह फैसला देश को आर्थिक रूप से मजबूती देने में मील का पत्थर साबित होगा। गुप्ता ने कहा कि इस समय विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है। यही कारण है कि जनता के हित के फैसलों पर विपक्ष जनता को गुमराह करने का प्रयास करता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सरकार के जन हितैषी फैसलों को जनता के बीच सही रूप से प्रस्तुत करें, ताकि विपक्ष द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से जनता गुमराह न हो। इस अवसर पर उनके साथ शहरी प्रधान अश्वनी शर्मा, प्रमोद धवन, अमन गुप्ता, कपिल गर्ग, नसीब ङ्क्षसह लौहारा, हरप्रीत ङ्क्षसह चीमा, भगवंत ङ्क्षसह विर्क, पवन कंसल, राम करण जैनपुर, जरनैल डूडा, डा. कमल शर्मा, रविंद्र गुप्ता, किरण राजन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।   






पुलिस की लापरवाही के चलते गुंडातत्वों के हौंसले बुलंद
लाडवा/बलबीर
 लाडवा में पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते गुंडातत्वों के हौसले बुलंद हो रहे है। लाडवा में हर रोज किसी न किसी चौक पर गुंडातत्वों द्वारा मारपीट आदि की घटनाओं को अंजाम देते रहते है। गत शुक्रवार भी देर सायं को लाडवा लाल सडक़ अनाज मंडी गेट पर कुछ अज्ञात गुंडातत्वों द्वारा एक युवक से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को लाडवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस को शिकायत में घायल विद्या सागर ने कहा कि जब वह सायं को अपने घर जा रहा था तो रास्ते में कुछ युवकों ने उन पर हमला बोल दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ व भंडारा आयोजित
लाडवा/बलबीर
अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर की महानता के कारण श्रद्धालुओं की महानता भी निरंतर बढ़ती ही जा रही है। शनिवार को भी श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में विश्वशांति हवन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के मुख्य यजमान गांव भूतमाजरा के बलवान ङ्क्षसह व उसका परिवार था। भंडारे से पूर्व मंदिर में संगीतमय सुंदर कांड का पाठ व हनुमान चालीसा का पाठ भी हुआ। मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर विश्वशांति हवन में आहुति डाली व अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए हनुमान जी की पूजा अर्चना की। भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर में आए श्रद्धालुओं को स्वामी सत्यानंद जी महाराज ने प्रसाद देकर अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।   





No comments:

Post a Comment