अगर सरकार ने कसाब को मार दिया तो बहुत ही अच्छी बात है, लेकिन मैंने कुछ जगह पढ़ा कि कब्रिस्तानों में जगह न मिलने के कारण उसकी लाश को जेल में ही दफनाना पड़ा | अगर ऐसा हुआ तो कब्रिस्तानों से निकलकर जेल में दफनाने की बात में मात्र कुछ ही समय लगा होगा| फिर ये बात कब्रिस्तानों से लीक क्यों नही हुई? सर्कार ने अगर कसाब को मर दिया तो बहुत ही अच्चा किया, लेकिन उसकी लाश को देश में दफनाने की क्या जरूरत थी? अमरीका की तरह उसको समुदर में क्यों नही दल दिया गाया? कुछ दिन पहले ही कसाब को डेंगू होने का समाचार भी हवा में उछला था| खबरों में आया कि इस बहाने उसका चेकअप हुआ था| सरकार को भी भला झूठ का सहारा लेकर ऐसा करने क्या जरूरत थी? आज तक कसाब के समर्थन में देश में कोई लहर नही थी तो क्या जरूरत थी उसकी फांसी को इतना गुप्त रखने की? ....ये तो वैसा ही हुआ कि अंग्रेजों ने देश भगत शहीदे आजम भगत सिंह व उसेक साथियों के साथ किया था....खैर चलो जो हुआ अच्छा हुआ यानि कसाब मारा गाया ये तो सही हो ही सकता है ..अब न तो कांग्रेस और न ही विपक्ष को इसे राजनितिक मुद्दा बनाना चाहिए....इस बात को यहीं भूल जाना चाहिए.....
No comments:
Post a Comment