मेले
के 8 सैक्टरों पर पहरा देंगे 600 पुलिस जवान, प्रशासन ने किए पुख्ता
इंतजाम, मेला का आज से आगाज
मेला प्रशासक हवा सिंह व एसडीएम दलबीर सिंह ने
लिया अंतिम तैयारियों का जायजा
पिहोवा
4 अप्रैल (धरतीपुत्र टीम)
विश्व प्रसिद्ध चैत्र चौदस मेले में देश विदेश के कोने कोने से
आने वाले लाखों श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए प्रशासन ने
हर प्रकार के पुख्ता इंतजाम कर लिए है। प्रशासन ने तीर्थ यात्रियों के लिए
मेला क्षेत्र को 8 सैक्टरों में बांट कर सुरक्षा ओर व्यवस्था के पुख्ता
इंतजाम करने के लिए 100 महिला पुलिस कर्मियों सहित 600 पुलिस जवानों को
तैनात किया गया है। इस तीर्थ नगरी के ऐतिहासिक सरस्वती तीर्थ के क्षेत्र पर
25 सी.सी. कैमरे अपनी पैनी निगाहें रखेंगे।
मेले की तैयारियों का जायजा
लेने के बाद मेला प्रशासक एवं एस.डी.एम. हवा सिंह व एसडीएम पिहोवा दलबीर
सिंह ने कहा कि 5 से 7 अप्रैल 2016 तक लगने वाले चैत्र चौदस मेले में डयूटी
मजिस्टे्रट ओर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। मेला क्षेत्र
मेंं एक पुलिस नियंत्रण कक्ष, अस्थाई पुलिस चौकी ओर महिला पुलिस की
व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र मैटल डिटेक्टर का भी प्रयोग किया जाएगा,
ताकि अवांछनीय वस्तु का पता लगाया जा सके। पुलिस प्रशासन इस बात पर विशेष
ध्यान देगी कि वाहनों के आने व जाने के रास्ते में किसी प्रकार की रुकावट न
आए और मेला क्षेत्र में केवल अधिकृत वाहनों को प्रवेश करने दिया जाए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था ओर
शौचालयों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मेले के दौरान खाने पीने
की वस्तुओं की गुणवता की जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों
को सख्त आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के लिए
दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए कई
विशेष बसें चलाई जाएंगी।
चेयरमैन भारत भूषण भारती करेंगे मेले का उदघाटन
एसडीएम
दलबीर सिंह ने कहा कि चैत्र चौदस मेले 2016 का उदघाटन सुबह 9 बजे हरियाणा
कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती करेंगे। प्रशासन ने अपने
स्तर पर उदघाटन समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस दौरान चेयरमैन
भारत भूषण भारती विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन
करेंगे।
बाल भवन में बनेगा सूचना केंद्र
उपमंडल
प्रशासन की तरफ से मेले की पल-पल की सूचना देने के लिए बाल भवन में सूचना
केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस सूचना केंद्र के माध्यम से हर प्रकार की
जानकारी श्रद्धालुओं को मुहैया करवाई जाएगी।
पुलिस
प्रशासन ने अंबाला रोड पर भट्टमाजरा टी. प्वांट, गुहला पिहोवा रोड पर
सरस्वती डे्रन, कैथल रोड पर पुराना राईस सैलर के पास, गलेडवा रोड पर के.डी.
पार्क के पास तथा कुरुक्षेत्र रोड पर जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के
पास चैक पोस्ट बनाई गई है।
कहां कहां होगा पार्किंग स्थल
चैत्र
चौदस मेले के लिए प्राइवेट वाहनों के लिए कुरुक्षेत्र रोड पर टिब्बा
फार्म, नगरपालिका कार्यालय के पास, गुहला रोड पर हुड्डा ग्राऊंड पर, अंबाला
रोड पर सरस्वती डे्रन से गुहला बाइपास से आते हुए हुड्डा ग्राऊंड, कैथल
रोड पर शंकर राईस मिल, गलेडवा रोड पर दीवान कालोनी के पास तथा
डी.ए.वी.कालेज मेंं रिर्जव पार्किंग स्थल बनाया गया है।
125 अस्थाई शौचालयों की होगी विशेष व्यवस्था
जनस्वास्थ्य
विभाग की तरफ से पीने के पानी लिए अस्थाई नल, बोर होल शौचालयों व पेशाब
घरों का प्रबंध किया जाएगा। मेले के दौरान 125 अस्थाई शौचालय, 50 पेशाब घर
ओर 2 मोबाइल शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा 4 सुलभ शौचालयों
का भी प्रबंध किया गया है।
8 फस्र्ट एड पोस्ट व 9 एंबुलैंस करेगी सेवा
स्वास्थ्य
विभाग की तरफ से किसी भी अप्रिया घटना से निपटने ओर अचानक बीमार यात्रियों
को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के लिए 8 फस्र्ट एड पोस्ट, 2
आयुर्वेदिक पोस्ट, 9 एंबुलैंस का प्रबंध किया जाएगा। मेले से पहले पूरे शहर
में दवाईयों का छिडक़ाव भी किया जाएगा।
आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगा अग्निशमन विभाग
मेले
के दौरान आग आदि आपातकालीन स्थिति से निटपने के लिए फायर ब्रिगेड की 5
गाडिय़ों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा सरस्वती घाट के दोनों तरफ गहरे
पानी से बचाव करने के लिए 2 किश्तियां, लाइफ जैकेट व चप्पू का प्रबंध किया
जाएगा। इसके अलावा सरस्वती तट पर चेतावनी सूचना पट भी लगाए जाएंगे।
मेला ग्राऊंड में बनेगा मनोरंजन स्थल
गुहला
रोड पर हुड्डा की खाली जमीन पर मेला ग्राऊंड बनाया गया है। इस ग्रांऊड में
ही सर्कस, झूला व अन्य स्टाल लगाने की व्यवस्था की गई है ताकि लोग एक ही
स्थान पर मनोरंजन के साधनों का फायदा उठा सके।
130 अतिरिक्त सफाई क र्मचारियों की लगेगी डयूटी
शहर
में सफाई व्यवस्था का पूर्ण प्रबंध नगर पालिका द्वारा किया जाएगा। मेला को
लेकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए 130 अतिरिक्त सफाई कर्मचारी
नियुक्त किए जाएंगे। इसके अलावा स्थाई कर्मचारी भी अपनी डयूटी का निर्वाह
करेंगे।