Saturday, June 27, 2020

कोरोना से जागरूक करने आगे आए इनैलो के युवा गगन बड़शामी

लाडवा, 27 जून (चौधरी)। 

देश-दुनिया में कोरोना को लेकर चल रहे तनाव के बीच इनैलो के युवा नेता ने भी सरकार पर तंज़ कसने शुरू कर दिये हैं। लाडवा विधानसभा से इनैलो के पूर्व विधायक चौधरी शेर सिंह बड़शामी के पौत्र एवं युवा नेता गगन बड़शामी (Gagan Barshami) ने प्रेस को जारी ब्यान में आरोप लगाए हैं कि सरकार इस महामारी के सामने सरेंडर कर चुकी है। ऐसे में जनता को अपने स्वास्थ्य का ख्याल खुद ही रखना होगा।
उन्होने कहा कि महामारी को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लिया जा सकता, लेकिन इससे डरना भी गलत है। जैसा कि स्वास्थ्य विभाग और डबल्यूएचओ ने बताया है, इसके लक्षण नजर आते ही फौरन अपनी जांच करवाएँ। महामारी कानून के नियमों का पालन करें व स्वछता तथा सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। लेकिन सरकार से किसी उम्मीद की अपेक्षा नजर नहीं आती।
उन्होने कहा कि शिक्षा को लेकर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा सकी और न ही किसानों के लिए कोरोना महामारी में कोई राहत दी गई है। उलटे धान रोपाई के वक्त डीजल के दाम बढ़ाकर सरकार ने किसानों का गला दबाने का काम किया है। उन्होने कहा कि जनता एक एक चीज को नोट कर रही है और वक्त आने पर हर बात का हिसाब लेगी।     

2 comments: