Tuesday, March 19, 2013

लाठर बोले कला अभिव्यक्ति ...Solo Art Exibition in KUK ...


कला अभिव्यक्ति का अनुपम माध्यम: लाठर

ललित कला विभाग में किया कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

कुरुक्षेत्र, पवन सौंटी 

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग में सोलो पेंटिंग ऐग्जीबीशन के तहत लगी कलाकारों की पेंटिंग प्रदर्शनी का उद्घाटन कुवि युवा एंव सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने रीबन काट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि कला अभिव्यक्ति का अनुपम माध्यम है जिससे कलाकार अपने मनोभावों को समाज के सामने रख सकता है। इस अवसर पर उन्होंने कलाकारों से उनकी रचनाओं के  बारे में विस्तार से जानकारी ली व रंगों के संसार को खूब सराहा।
 उन्होंने कहा कि पेंटिंग के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरह से समाज को संदेश दिया जा सकता है। कुवि ललित कला विभाग की एमएफए पेंटिंग की छात्रा ज्योति मान व मिनाक्षी धिमान तथा एमए इन पेंटिंग  की छात्रा दीपिका तंवर की पेंटिंग प्रदर्शनी को अनेकों लोगों ने देखा व सराहा। इस अवसर पर ललित कला विभाग के अध्यक्ष  राम विरंजन ने बताया कि उनके विभाग की ओर से समय समय पर इस प्रकार की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा दूसरों के सामने दिखाने का अवसर मिल सके। इस दौरान उनके साथ कुवि लोक सम्पर्क अधिकारी दविंद्र सचदेवा, ललित कला विभाग के शिक्षक आर.एस. पठानिया, पवन कुमार, डा. गुरचरण सिंह, मोनिका गुप्ता आदि भी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment