Sunday, June 8, 2014

गंगा मैया को बचाने के लिये एक युवा का खुला पत्र ...जरूर पढ़ें ..

गंगा मैया को बचाने के लिये एक बड़े अभियान की ज़रूरत है. गंगा पर अंधाधुंध बांध बनाये जाने का मे विरोध करता हूँ. टेहरी बांध योजना की वजह से पहले ही गंगा मैया को बांधने की गलत कौशिश की गई हैटेहरी बांध परियोजना की वजह से हमे कभी कुदरत का कहर भी झेलना पड़ सकता है. अपना घर छोड़ कर दूसरी जगह बसने के दर्द का शायद भारत सरकार को आज अभी तक भी अंदाजा नहीं हुआ है. नदी का रास्ता रोकना या नदी को जगह-जगह बांधने की कौशिश करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसके नदियो को आपस मे जोड़ने की योजना का भी मे विरोध करता हूँ. हाँ चाहे तो बड़ी नदी मे से छोटी नदी निकली जा सकती है. उसमे कोई समस्या नहीं है. गंगा जैसी नदी मे फैक्टोरियो का गन्दा प्रदूषित कचरा और गन्दा  जल न बहाया जाये. इसके लिए भारत सरकार कड़े कानून बनाये. फैक्टोरियो के प्रदूषित कचरा और गंदे जल को पहले फ़िल्टर किआ जाये ताकि उसमे से गंदगी अलग हो सके. गंगा नदी से हमारे देश की भावना जुडी हुई हैं. गंगा हमारी विचारधारा है हमारी संस्कृति है. गंगा हमारी अस्मिता से जुडी है. जय गंगा मैया की.


विकास
कार्यकर्ता
अखिल भारतीय विधार्य्थी परिषद्.
कुरुक्षेत्र. 

No comments:

Post a Comment