धारा 370 को हटाने मे पता नहीं क्या परेशानी है आखिर क्यों उमर अब्दुला हिंदुस्तान का झंडा लाल चौक पर जलते देख कर खुश होते है ऐसा क्या है धारा 370 मे की जम्मू कश्मीर सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला के सुर बगावती हो चले है मुझे लगता है की नवनिर्मित भारत सरकार को संसद मे इस मामले मे एक बहस करवानी चाहिए इतना ही नहीं बल्कि बल्कि हिन्दुतान के 125 करोड़ लोगों की राय भी लेनी चाहिए. आखिर पता तो चले की उमर अब्दुला जी और जम्मू कश्मीर की बाकि राजनातिक पार्टियो को मिर्चे क्यों लग जाती है धारा 370 हटाने को लेकर. कितने ही कश्मीरी पंडित बेघर होकर जम्मू कश्मीर सूबे से पलायन कर गए. सारे देश की संवेदनाये उनके साथ है. अपने घर से भागकर कही और शरण लेकर रहने का दर्द शायद अभी सूबे के मुख्यमंत्री को नहीं है. भारत रकार को चाहिए की तगड़े कदम उठाये जाने चाहिए इस मामले को लेकर. सारा देश एकजूट होकर साथ खड़ा है. हिन्दू, मुसलमान, सिख या इसाई सब साथ खड़े है. सबको भरपेट भोजन चाहिए. सबको रोजगार के समान अवसर चाहिए. देश के दुश्मनों अब इस देश को बांटने की ये नापाक हरकते बंद कर दो. हिंद्तव जीवन जीने की एक कला है न की कोई धर्म. इस देश मे रहने वाला हर आदमी पहले एक देशभगत है बाद मे हिन्दू, मुसलमान, सिख या इसाई.
No comments:
Post a Comment