Thursday, April 16, 2015

खराब फसलों की भरपाई के लिए दोबारा गिरदावरी के लिए मिलेंगे सीएम से : सुधा



विधायक सुभाष सुधा ने तेज बारिश के बीच किया गांव का दौरा

 बारिश से खराब फसलों का लिया जायजा, किसानों से बातचीत कर सुनी समस्याएं 

कुरुक्षेत्र 16 अप्रैल - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बारिश और तेज आंधी के कारण किसानों की फसलों को और अधिक नुकसान पहुंचा है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल के दाने काले होने शुरू हो गए हैं। किसानों की फसल के नुकसान की भरपाई और उचित मुआवजा दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सोमने एक बार पुन: गिरदावरी करवाने के मामले को रखेंगे। भाजपा सरकार किसानों की खराब फसल का उचित मुआवजा देगी, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं बहुत चिंतित हैं। 

विधायक सुभाष सुधा ने वीरवार को तेज बारिश के बीच किसानों की गत देर शाम से हो रही बारिश से फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए गांव नरसिंह फत्तुपुर, सलारपुर, आलमपुर, सनेहड़ी खालसा, कुवांरखेड़ी, टीगरी आदि दर्जनों गांवों का दौरा किया। विधायक ने स्वयं खेतों में जाकर खराब फसल को चैक किया। गांव फत्तुपुर के पास खेतों में खड़ी फसल के दाने काले पडऩे शुरू हो गए हैं। इन दानों को हाथ में लेकर विधायक ने स्वयं जायजा लिया। इस दौरान किसान शमशेर सिंह, जोगिंद्र सिंह आलमपुर, इशम सिंह, मामचंद, रोशन लाल सनेहड़ी, सुंदर सिंह, लीला राम, ईश्वर सिंह, हुकम सिंह आदि ने विधायक सुभाष सुधा के सामने गत दिवस तेज बारिश और आंधी से गेहंू की फसल के नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में हुई बारिश के कारण खेतों में पानी खड़ा हो गया है और फसल जमीन पर लेट गई है। जहां फसल का पहले 25 प्रतिशत नुकसान था, अब यह दर बढ़ कर 50 प्रतिशत पर पहुंच गई है। किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार को एक बार फिर से नुकसान का सही आंकलन करने के लिए गिरदावरी करवाने के आदेश जारी करने चाहिए और जल्द से जल्द खराब फसल का मुआवजा दिलवाना चाहिए। इन तमाम समस्याओं को सुनने के उपरांत विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खराब मौसम और लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसल के खराब होने से बहुत चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उचित मुआवजा देगी। गत देर सायं से हो रही बारिश से फसलों के खराबे में हुई और बढ़ोत्तरी के नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर दोबारा गिरदावरी करवाने की मांग भी करेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। सरकार अधिक से अधिक मुआवजा देकर किसानों को आर्थिक सहायता  मुहैया करवाएगी।


व्यापारियों की समस्याओंं का समय रहते किया जाएगा समाधान : सुधा
विधायक सुभाष सुधा ने सुनीं व्यापारियों की समस्याए, मार्केट कमेटी अधिकारियों से लिया गेहूं आवक का विस्तृत ब्यौरा

कुरुक्षेत्र 16 अप्रैल - थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अनाजमंडियों में व्यापारियों की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जाएगा। मार्केट कमेटी के साथ-साथ तमाम एजंसियों के अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार व्यापारियों और किसानों को तमाम प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवानी होंगी। विधायक सुभाष सुधा वीरवार को अनाजमंडी मार्केट कमेटी कार्यालय में व्यापारियों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों से गेहूं की आवक से सम्बंधित विस्तृत ब्यौरा लेते हुए कहा कि बारिश के कारण निश्चित ही व्यापारियों और किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्राकृति के आगे किसी का जोर नहीं है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करना होगा। इस मामले में जरा सी भी कौताही सहन नहीं की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने व्यापारियों से एजेंसियों द्वारा खरीद कार्यों, उठान कार्यों, नमी आदि अन्य समस्याओं की भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर एआर पंकज धवन, सुरेंद्र सिंह, डीपी सिंह, हरी सिंह, दौलत राम, दयालचंद, ओमप्रकाश, शामलाल, मोहन लाल, बनारसी दास, लखी राम, रामकिशन, नरेंद्र, शशि जैन, हरविंद्र बंसल आदि व्यापारी मौजूद थे।

यूएचबीवीएन ने टयूबवैलों के लिए जारी किए बिजली के 366 कनैक्शन 

कुरुक्षेत्र 16 अप्रैल - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से मार्च माह तक टयूबवैलों के लिए बिजली के 366 कनैक्शन जारी किए गए हैं। यूएचबीवीएन के एसई धर्मवीर धनखड़ की तरफ से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत 31 मार्च 2015 तक यूएचबीवीएन की तरफ से कुरुक्षेत्र डिविजन में 118 टयूबवैलों के लिए बिजली के कनैक्शन जारी किए गए हैं। इसी तरह शाहाबाद डिविजन में 88 और पिहोवा डिविजन में टयूबवैलों के 160 बिजली के कनैक्शन जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के पास 657 आवेदन बकाया हैं और पांच टयूबवैल कनैक्शन के लिए चैंकिंग रिपोर्ट पैंडिंग हैं।

किसान 15 जून से पहले नहीं कर सकते धान की रोपाई : वजीरहरियाणाा भूमिगत जल परीक्षण अधिनियम 2009 किया लागू, बिजाई के लिए कृषि विभाग ने रखा 15 मई का समय

कुरुक्षेत्र 16 अप्रैल - कृषि विभाग के उप-निदेशक डा. वजीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिला के सभी खंडों को डार्क जोन घोषित किया जा चुका है। इसलिए किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार ने हरियाणा भूमिगत जल परीक्षण अधिनियम 2009 को लागू किया है। इस अधिनियम के तहत कोई भी किसान 15 मई से पहले धान की बिजाई और 15 जून से पहले धान की रोपाई नहीं कर सकता है। 
डा. वजीर सिंह ने आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन के दिशा-निर्देशानुसार जिला कुरुक्षेत्र में किसी भी किसान को 15 जून से पहले धान की रोपाई का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। जिला कुरुक्षेत्र में लगभग एक लाख 17 हजार हैक्टेयर में धान की खेती की जाती है। धान की नर्सरी की बिजाई का सही समय 15 मई से 30 जून तक और रोपाई का समय 15 जून से 30 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। अगर किसान इस निर्धारित समय से पहले रोपाई या बिजाई करते हैं तो उससे भूमिगत जल का अत्याधिक प्रयोग होता है। उन्होंने कहा कि अगेती धान के एक किलोग्राम उत्पादन के लिए 4500 लीटर पानी की आवश्यकता होती है, जबकि सही समय पर बिजाई किए गए धान के लिए एक किलोग्राम उत्पादन के लिए लगभग 1500 लीटर पानी की आवश्यकता होती है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान सरकार के नियमों का सम्मान करें और समय से पहले बिजाई और रोपाई का कार्य न करें। इन तमाम प्रयासों के बावजूद अगर कोई किसान कानून का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही नहीं, 10 हजार रुपए प्रति एकड़ जुर्माना के साथ बिजाई औ रोपाई की गई धान को नष्ट करने का खर्चा दोषी किसान को ही वहन करना पड़ेगा। पहली बार दोषी पाए जाने पर अस्थाई तौर पर और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर स्थाई तौर पर बिजली का कनैक्शन काट दिया जाएगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने १० अधिकारियों को किया पदोन्नत

कुरुक्षेत्र16 अप्रैल ।  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लैं जनरल डॉ.डीडीएस संधू के आदेशानुसार स्थापना शाखा के सहायक कुलसचिव यशपाल पुनिया तथा लेखा शाखा के सहायक कुलसचिव राजेन्द्र कुमार  को बजटिड पद पर, डीन ऑफ कालेज के प्रशासनिक अधिकारी श्रीनिवास को सहायक कुलसचिव  तथा योजना  शाखा के अधीक्षक मनोहर कृष्ण को प्रशासनिक अधिकारी  के पद पर पदोन्नत किया गया है। साथ ही गोपनीय शाखा के सहायक विपिन त्यागी, स्थापना शाखा के पुरूषोत्तम कुमार, परीक्षा शाखा के रंगतू राम व बलदेव सिंह, जनसंचार एवं मीडिया प्रोद्योगिकी संस्थान के तीर्थ राम तथा संचालन शाखा के सुन्दर राम को उप-अधीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है।


हिन्दी अन्तर्राष्ट्रीय भाषा बनने की ओर अग्रसर : प्रो. बाबू रामपा्रो. बाबू राम ने अमेरिका में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में पढ़ा शोध पत्र

कुरुक्षेत्र,१६ अप्रैल । २१वीं सदी के विश्व बाजारवाद के दौर में हिन्दी अनेक सोपानों को पार करके अन्तर्राष्ट्रीय भाषा बनने की ओर अग्रसर है । यह विचार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. बाबू राम ने अमेरिका के न्यू जर्सी में रटगर्स यूनिवर्सिटी में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में शोध प्रस्तुत करते हुए व्यक्त किए । प्रो. बाबू राम ने कहा कि वैज्ञानिक अविष्कारों और तकनीकी के विकास के कारण समस्त भूमण्डल एक ग्लोबल विलेज हो गया है । हिन्दी के क्षितिज के विस्तार की अनेक संभावनाएॅं और चुनौतियां भी हैं । आजकल हिन्दी रोजगारोन्मुख भी होती जा रही है । प्रो. बाबू राम ने हिन्दी संगम फाउंडेशन व रटगर्स यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी द्वारा गत ३ से ५ अप्रैल को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में हिन्दी का बढ़ता संसार : संभावनाएॅं और चुनौतियॉं विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया ।
 उन्होंने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन भारत के महावाणिज्य दूत ज्ञानेश्वर मुले ने किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी संगत फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी श्री अशोक ओझा ने की थी । दुनियाभर में हिन्दी भाषा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी केन्द्र खोलने का सम्मेलन में फैसला भी लिया गया । 
प्रो. बाबू राम ने जहॉं अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया वहीं सम्मेलन के एक सत्र में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में हिन्दी की दशा व दिशा पर भी अपने विचार रखे । प्रो. बाबू राम ने सम्मेलन में भाग लेने की अनुमति देेने पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लै. जनरल डॉ. डीडीएस संधू व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । प्रो. बाबू राम इससे पहले भी अनेक देशों में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।


भ्रष्टाचार के आरोप में हरियाणा एग्रो के डीएम और एफसीआई के इंस्पेक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई : खंडेलवालखेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव खंडेलवाल ने किसानों, व्यापारियों से की बातचीत

कुरुक्षेत्र/पिपली 16 अप्रैल - हरियाणा प्रदेश के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. केके खंडेलवाल ने पिपली अनाजमंडी में व्यापारियों की शिकायत करने और भ्रष्टाचार के आरोप पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हरियाणा एग्रो के डीएम और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं। इतना ही नहीं, एफसीआई इंस्पेक्टर को हटाने और डीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए हरियाणा एग्रो के एमडी के पास रिपोर्ट भेज दी गई है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस पोलिसी पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार में संलिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। 
डा. केके खंडेलवाल वीरवार को शाहाबाद, बाबैन, लाडवा, पिपली मंडी का निरीक्षण करने, व्यापारियों, किसानों की समस्याएं सुनने और अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान करने तथा एजेंसियों के अधिकारियों से आवक से सम्बंधित जानकारी लेने के उपरांत पिपली पैराकीट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके पश्चात अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. केके खंडेलवाल ने पिहोवा व इस्माईलाबाद अनाजमंडी का भी दौरा किया। इस दौरान डा. केके खंडेलवाल ने विभिन्न एजेंसियों की उन मशीनों को भी चैक किया, जिन मशीनों के जरिए गेहूं की नमी को जांचा जा रहा था। उनके साथ थानेसर विधायक सुभाष सुधा भी साथ में थे। उन्होंने भी किसानों और व्यापारियों की समस्याओं के बारे में डा. केके खंडेलवाल को अवगत करवाया।
अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेशानुसार जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों का निरीक्षण किया गया है और प्राकृतिक आपदा बारिश से सामने आई दिक्कतों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस बार जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों में 5 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है क्योंकि गत वर्ष मंडियों में 4 लाख 97 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई थी। इसके लिए जिला कुरुक्षेत्र में कुल 22 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सभी मंडियों में खरीद के शानदार प्रबंध किए हैं, परंतु प्रकृति की मार से सरकार पूरी तरह वाकिफ हैं। राज्य सरकार ने बारिश को देखते हुए नमी के प्रतिशत को 12 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत कर दिया है।  14 प्रतिशत नमी तक कोई कट नहीं लगेगा। इस बार बेमौसमी बारिश के कारण गेहूं का दाना कमजोर हो गया है। इस मौसम के कारण गेहूं का दाना छोटा और टूटा हुआ मंडियों में पहुंच रहा है। सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए टूटे और छोटे गेहूं के दाने के 6 प्रतिशत को बढ़ाकर 9 प्रतिशत तक कर दिया है।  6 से 8 प्रतिशत तक एक प्रतिशत कट लगाया जाएगा यानि 14 रुपए 50 पैसे और 8 से 9 प्रतिशत तक 2 प्रतिशत कट यानि 29 रुपए की कटौती की जाएगी। 
डा. केके खंडेलवाल ने कहा कि बारिश के कारण गेहूं के दाने से चमक खत्म हुई है। सरकार ने बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए और किसानों को राहत देने के लिए नये मापदंड निर्धारित किए हैं। नये मापदंडों के अनुसार 10 प्रतिशत तक कोई कट नहीं लगाया जाएगा। इसके बाद गेहूं के दाने में 10 से 50 प्रतिशत तक वाले गेहूं में 3 रुपए 62 पैसे प्रति क्विंटल कट निर्धारित किया गया है। जिला प्रशासन के अधिकारी भविष्य में भी अच्छे इंतजाम करेंगे ताकि किसानों और व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या न आए। मंडियों की इस रिपोर्ट को देर सायं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा ताकि राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों और व्यापारियों को प्रकृति की मार से राहत मिल सके। इस मौके पर उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन, एसडीएम सतबीर कुंडु, डीएफएससी डा. प्रेम पाल, व्यापारी रमेश मदान, अमीर चंद, राजकुमार अटवान, धर्मपाल मथाना, नरेंद्र पाल, कप्तान सिंह, बनारसी दास, पवन, मदान, अजय मदान, राजीव गोयल सहित जिला के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
फोटो कैप्शन - पिपली अनाजमंडी में मशीनों से गेहूं की नमी की जांच करते अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. केके खंडेलवाल





No comments:

Post a Comment