Thursday, November 17, 2011

कांग्रेसी कार्यालय पर हो रहा है राष्ट्रध्वज का अपमान?


कांग्रेसी कार्यालय पर हो रहा है राष्ट्रध्वज का अपमान?
लाडवा, शैलेंद्र चौधरी
एक ओर तो कांग्रेसी सांसद राष्ट्रध्वज की आजादी दिलवाने के नाम पर खुद की पीठ ठोंकते नहीं थकते तो दूसरी और उनकी पार्टी के कार्यालय पर ही राष्ट्रध्वाज का अपमान हो रहा है। हल्का लाडवा के लिये लाडवा में पूर्व सांसद कैलाशो सैनी द्वारा खोले गए कांगे्रस के कार्यालय के उपर जहां कांग्रेसी ध्वाज लगा है वहीं राष्ट्रीयध्वज भी लगाया गया है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस ध्वज की ओर न तो पूर्व सांसद का ही ध्यान है और न ही उनके द्वारा रखे गए किसी कर्मचारी अथवा पार्टी कार्यकर्ता का। अनदेखी के कारण राष्ट्र का गौरवमय प्रतीक आज अपनी बदहाली की कहानी स्वंय ब्यान कर रहा है। यह ध्वज मैला होने के साथ-साथ आगे के किनारे से बुरी तरह फट चुका है और हवा में लहराते हुए इसके फटे किनारे राष्ट्रभक्तों के दिल को ठेस पहुंचाते हैं। इसे लेकर राष्ट्रप्रेमियों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि जब देखभाल ही नहीं की जा सकती तो राष्ट्रध्वज को लगाना क्या जरूरी है। अगर लगाने वालों में सच्ची राष्ट्र भक्ति होती तो इस ध्वज को उचित तरीके से ससम्मान उतार कर नया ध्वज लगाया जाना चाहिये था। लोगों की मांग है कि राष्ट्रध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिये ताकि इस राष्ट्र के प्रतीक का सम्मान बहाल रह सके।

1 comment: