मथाना में पशुओं को लेकर आयोजित
हुआ जागरूकता शिविर
कुरुक्षेत्र, 16
फरवरी: गांव
मथाना के राजकीय पशु अस्पताल में पशुओं को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें इफको की ओर से किसानों को संचार सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस
अवसर पर इफको किसान संचार के प्रदेश प्रबन्धक ए. के. चावला ने बताया कि इफको की ओर
से कृषि आदान बनाने के साथ-साथ किसानों के लिए निशुल्क संचार सेवाएँ भी दी जा रही
हैं।
उन्होने बताया कि अब इफको किसान संचार एसएमएस के अलावा वॉइस मैसेज के
द्वारा भी किसानों को जानकारी उपलबद्ध करवा रहा है। इफको की कृषि सुविधा एप्प के
जरिये भी किसान अपने स्मार्ट फोन पर अपनी फसलों संबंधित समस्याओं का समाधान पा
सकते हैं।
इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए मथाना पशु अस्पताल के पशु
चिकित्सक डाक्टर प्रवीण कुमार ने पशुओं की मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता पर
चर्चा करते हुए मुंह-खुर व गलघोटू के टीके लगवाने के लिए भी किसानों को प्रेरित
किया। उन्होने बताया कि 16 से 18 मार्च तक रोहतक में प्रदेश स्तरीय पशु मेले का भी
आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहुँच कर पशुपालक लाभ उठा सकते हैं।
खैरी पशु अस्पताल के वीएलडीए डाक्टर मुलतान सिंह ने बताया कि पशुओं में कम
दूध की समस्या का मुख्य कारण पेट के कीड़े भी हो सकते हैं। इसलिए पेट के कीड़ों की
दवाई चिकित्सकीय परामर्श के बाद जरूर दें। उन्होने कहा कि इस दवाई के साथ ही लीवर
संबंधित दवाई भी देना जरूरी है। उन्होने कहा कि आजकल पशुओं में सूक्ष्म पोषक
तत्वों की कमी पाई जाती है। इसलिए पशुओं को मिनरल मिक्सचर भी जरूर दिया जाना
चाहिए।
मथाना के वीएलडीए डाक्टर नरेंद्र सिंह ने शिविर में लाए गए पशुओं का उपचार
किया व उन्हें दवाइयाँ दी। उन्होने किसानों को फर्स्टएड के गुर भी सिखाए। इस अवसर
पर पशुओं के लिए कई प्रकार की दवाइयाँ भी निशुल्क बांटी गई।
कार्यक्रम के अंत में मथाना के सरपंच प्रतिनिधि चौधरी तेजपाल मथाना ने आए
हुए अतिथियों व किसानों का धन्यवाद किया। उन्होने इफको प्रतिनिधियों व पशु
चिकित्सकों से अनुरोध किया कि इस प्रकार के शिविर नियमित तौर पर लगाए जाने चाहिए। शिविर
में दबखेड़ा के पशु चिकित्सक डाक्टर अतर सिंह व इफको जिला अधिकारियों आदि के अलावा चौधरी
मान सिंह,
शमशेर सिंह,
पवन सोंटी,
विक्रम सिंह,
संजु अंटेहड़ी,
गऊशाला सचिव हारजीत सिंह आदि सहित अनेकों पशुपालक भी उपस्थित थे।
गौवंश धाम एवं अनुसंधान केंद्र का
भी किया दौरा
चौधरी तेजपाल के अनुरोध पर इफको की टीम ने मथाना स्थित गौवंश धाम एवं
अनुसंधान केंद्र का भी दौरा किया। वहां पर भारी संख्या में गौवंश की मौजूदगी व सही
देखरेख को देख इफको प्रदेश प्रबन्धक ए.के. चावला ने खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि
इस गौशाला में इतनी भारी संख्या में गौवंश को सँभाला जा रहा है, यह खुशी की बात है।
वह अपने उच्चाधिकारियों से मिलकर इफको की तरफ से भी यहाँ के लिए किसी प्रकार की
सहायता जारी करवाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment