Monday, November 20, 2017

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के लिए 16 अधिकारियों को नियुक्त किया डयूटी मैजिस्ट्रेट


कुरुक्षेत्र 19 नवम्बर (विनय चौधरी) जिलाधीश एवं उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2017 में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 16 अधिकारियों को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उन्होंने जारी आदेशों में पुरूषोत्तमपुरा बाग के लिए डीएफओ सोहन लाल, द्रोपदी कुंड ब्रह्मसरोवर पर एक्सईएन भूपेन्द्र सिंह, ब्रह्मसरोवर की अलग-अलग  परिक्रमा के लिए डीएफओ विरेन्द्र गिल, डीएचओ जेएस बिसला,मार्किट कमेटी लाडवा के सचिव जसबीर सिंह, मार्किट कमेटी बाबैन के सचिव हुकम चंद, शाहबाद नगरपालिका के सचिव मदन कुमार चौहान,पिहोवा मार्किट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, त्रिुपति मंदिर के पास मुख्य मंच के पंडाल के लिए एक्सईएन केएस श्योराण, केडीबी मीडिया सैंटर के लिए एक्सईएन काडा नीरज शर्मा,एक्सईएन जितेन्द्र गोस्वामी को व्यवसायिक लीजड आउट जगह, थीम पार्क मंच व वीआईपी गेट के लिए पंचायती राज ईस्माईलाबाद की एसडीओ अमन कौर,थीम पार्क यात्रिका साईट पर एसडीओ एसके भारद्वाज, यात्रिका काम्पलैक्स के लिए एसडीओ सतपाल शर्मा, सर्किट हाऊस के लिए डीएफएससी विरेन्द्र व एनआईटी के लिए शाहबाद मार्किट कमेटी के सचिव अवसर सिंह को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुुक्त किया है।


No comments:

Post a Comment