कुरुक्षेत्र 6 नवम्बर (विनय चौधरी): कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के नकली डीएमसी मामले में पुलिस की अपराध शाखा ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। रविवार देर शाम कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में बतौर कर्मचारी कार्यरत राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी गिरौह को डीएमसी की असल बिना प्रिंट कॉपी मुहैया करवाता था। आरोपी की पहचान राजकुमार वासी थानेसर शहर के रूप में हुई है। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी राजकुमार पहले भी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में नौकरी कर चुका है नौकरी और अब दोबारा 4 दिन पहले ही उसने आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत ठेकेदार के माध्यम से ज्वाइन किया था। पहले आरोपी विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा में तैनात था तथा उसकी डयूटी प्रिटिंग प्रैस से कार्यालय तक बिना प्रिंट की कापियां लाने पर थी। प्रिंटिंग प्रैस से लाते समय रास्ते में ही चुरा लेता था असल कॉपी।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा शाखा में कार्यरत था तथा प्रिंटिंग प्रेस से डीएमसी का बंडल ले कर आता था इस मंडल में सैकड़ों की संख्या में बिना प्रिंट हुई डीएमसी होती थी तथा ये कापियां वह परीक्षा शाखा में दूसरे कर्मचारियों को हैंडओवर करता था। लेकिन रास्ते में ही चला वह उसमे से 3/4 कॉपी निकाल लेता था। तथा बिना प्रिंट ही कापियों को गिरोह के सदस्यों तक पहुंचा देता था। गौरतलब है कि पुलिस ने गिरौह के सदस्यों से करीब 30 असली डीएमसी बिना प्रिंट बरामद की थी जबकि कुछ डी एम सी ओ पर नाम पते वह मार्कस चढ़ाए हुए थे। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
आरोपी ने स्वीकार किया कि वह परीक्षा शाखा में कार्यरत था तथा प्रिंटिंग प्रेस से डीएमसी का बंडल ले कर आता था इस मंडल में सैकड़ों की संख्या में बिना प्रिंट हुई डीएमसी होती थी तथा ये कापियां वह परीक्षा शाखा में दूसरे कर्मचारियों को हैंडओवर करता था। लेकिन रास्ते में ही चला वह उसमे से 3/4 कॉपी निकाल लेता था। तथा बिना प्रिंट ही कापियों को गिरोह के सदस्यों तक पहुंचा देता था। गौरतलब है कि पुलिस ने गिरौह के सदस्यों से करीब 30 असली डीएमसी बिना प्रिंट बरामद की थी जबकि कुछ डी एम सी ओ पर नाम पते वह मार्कस चढ़ाए हुए थे। आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment