हिमाचल में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, किसानों को फ्री लोन, छात्रों को लैपटाप का किया वादा
शिमला (उत्तम हिन्दू न्यूज): हिमाचल में विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी महौल गर्मा गया है। वहीं कांग्रेस ने आज चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें मतदाताओं को रिझाने के लिए कई लुभावने वादे किए गए है। बुधवार को घोषणा पत्र कमेटी के चेयरमैन ठाकुर कॉल सिंह ने मेनिफेस्टो जारी किया। घोषणा पत्र में छोटे किसानों को बिना ब्याज के लोन और स्कूली छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया गया है।
कांग्रेस ने डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार और मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है। घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री और वीरभद्र सिंह ने कहा कि 5 सालों में हमने जो वादे किए थे वो 95 प्रतिशत पूरे किए हैं। हिमाचल प्रदेश में दोबारा सत्ता में वापसी पर उनकी पार्टी छोटे किसानों को एक लाख रुपये तक बिना ब्याज के कर्ज देगी। हर गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा। पार्टी ने वादा किया कि डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। वीरभद्र ने कहा कि सत्ता में वापसी पर दिहाड़ी मजदूरों को 350 रुपये मजदूरी मिलेगी। बुजुर्गों की पेंशन भी बढ़ाई जाएगी।
घोषणा पत्र की मुख्य बातें:
-मजदूरों की दिहाड़ी बढ़ाकर 350 रुपये की जाएगी।
-2 साल के कांट्रेक्ट नौकरीपेशा लोगों को रेगुलर किया जाएगा।
-छोटे किसानों को बिना ब्याज के 1 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा।
- रोजगार के लिए डेढ़ लाख तक नौकरियां दी जाएंगी।
- स्कूली छात्रों को 1 जीबी फ्री डेटा के साथ 50 हजार लैपटॉप।
-जंगली जानवरों से बचने के लिए ठोस नीति बनाई जाएगी।
-नये खोले गए स्कूलों ओर कॉलेजों में स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 9 नवंबर को 68 सीटों पर वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment