शैलेश गुप्ता'
By: शैलेश गुप्ता
अवैध कालोनी पर चला पीला पंजा, कलोनाइजरों में मचा हडक़ंप
पिहोवा/लता मित्तल
केडीबी देगा जामुन व आम की फसल को ठेके पर
कुरुक्षेत्र रोड पर नई अनाजमंडी के सामने बिना मंजूरी के काटी गई कालोनी पर मंगलवार
को जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम का पीला पंजा चला। इस दौरान कलोनाइजरों में हडक़ंप
मच गया। सुबह लगभग 11 बजे जिला नगर योजनाकर अमरीक सिंह ड्यूटी मेजिस्ट्रेट बीडीपीओ
आर.डी. साहनी व पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां दो जेसीबी मशीनों की सहायता
से डीलरों द्वारा बनाई गई सडक़ों व नीवों को तहस नहस किया गया। विभाग के अधिकारी जिले
सिंह ने कहा कि पिहोवा में अवैध कालोनियों के नाम पर लोगों व विभाग को चूना लगाने की
शिकायत काफी समय से मिल रही थी। उन्होंने कहा कि कालोनियां काटने वाले डीलर लोगों से
बिजली, सिवरेज व अन्य साधन उपलब्ध
कराने के बदले मोटे पैसे कमाते हैं और प्लाट बिकते ही रफूचक्कर हो जाते हैं। बाद में
प्लाट खरीदने वालों को कार्रवाई की मार झेलनी पड़ती है। उन्होंने लोगों से कहा कि प्लाट
खरीदने से पहले वे डीलरों से कालोनी की मंजूरी के कागजात मांगे और पूरी तरह से वैध
होने पर ही कालोनी में प्लाट खरीदें। कार्रवाई देर सांय तक जारी रही। इस दौरान लगभग
दो एकड़ में काटी गई कालोनी को नष्ट किया गया।
आग लगने से एक विवाहिता झुलसी
परिजनों ने लगाया ससुरालपक्ष पर जलाने का आरोप
पिहोवा/लता मित्तल
कस्बे के माडल टाउन में एक विवाहित महिला आग लगने से बुरी तरह से झुलस गई। उसे
तुरंत पटियाला के अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। सूचना
पाकर चौकी प्रभारी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया।
महिला के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर
उसे जलाया है। बताया जा रहा है कि माडल टाउन वासी दीपक सिंगला की पत्नी पूनम दोपहर
को घर पर थी। तभी पडोसियों ने उसके चीखने की आवाज सुनीं। जब वे मौके पर पहुंचे तो पूनम
आग की लपटों से घिरी हुई थी और उसके पास मिट्टी के तेल की खाली बोतल पड़ी थी। उन्होंने
तुरंत कंबल लपेट कर आग को बुझाया। लेकिन जब तक वह बुरी तरह से झुलस चुकी थी। पूनम के
जलने की सूचना पाकर उसके मायका पक्ष के लोग भी माडल टाउन पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया
कि पूनम को घरेलू कलह के चलते जानबूझ कर जलाया गया है। क्योंकि ससुराल पक्ष के लोगों
व उसके बीच अकसर तनाव रहता था। पूनम करनाल जिला के गांव सांभली की रहने वाली है। उसकी शादी को अभी छह साल हुए थे और उसके यहां पांच साल
की एक बेटी भी है, जो घटना
के समय घर पर ही सोई हुई थी। घटना की सूचना पाकर ढांड व कैथल सहित कई जगहों से उसके
रिश्तेदार पिहोवा पहुंच गए और उन्होंने ही पुलिस को मौके पर बुलाया। कलह का अंदाजा
इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते रविवार को पूनम की सास की ओर से उसे व उसके पति
को बेदखल किया गया था। परिजनों का कहना है कि एक सोची समझी साजिश के साथ पूनम को बेदखल
किया गया,
ताकि किसी घटना
की आंच ससुराल के लोगों तक न आए। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना
है कि मामला आग में जलने का है। पुलिस जांच करेगी। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि
आग किसी ने जानबूझकर लगाई है या घेरलू हिंसा के चलते पीडि़ता ने यह कदम उठाया है। जांच
के बाद ही कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
एकता व मानवता का संदेश दिया था गुरुअर्जुन देव जी ने : साहिब सिंह
शाहाबाद मारकंडा/वधावन
पंचम पातशाहीश्री गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य गुरुद्वारा गुरुनानक
दरबार में चल रहे 5 दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन सिख संगत को गुरु जी के जीवन के
अनेक पहलूओं के बारे में बताया गया। कथावाचक ज्ञानी साहिब सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन
देव जी ने मानवजाति को एकता व मानवता का पाठ पढ़ाया था तथा समाज से जाति पाति के भेदभाव
को दूर किया था। उन्होंने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी ने अपना पूरा जीवन मानवजाति को
समर्पित कर दिया था और मानव सेवा को ही अपने जीवन का आधार बनाया था। उन्होंने कहा कि
श्री गुरू अर्जुन देव जी की दूर-दृष्टि और ऊंची सोच का प्रमाण है कि श्री गुरु ग्रंथ
साहिब की स्थापना करते समय उन्होंने विभिन्न जातियों और समुदायों से जुड़े तत्कालीन
भक्तों की वाणी को भी सिक्ख गुरूओं की बाणी के साथ दर्ज किया, जिससे जात-पात और ऊंच-नीच
की भावना समाप्त की गई। कार्यक्रम में रागी जत्थे भाई गुरलाल ङ्क्षसह ने गुरबाणी शब्दों
के माध्यम से गुरु इतिहास पर प्रकाश डाला। ज्ञानी साहिब सिंह ने सिख संगत को संदेश
दिया कि गुरु जी के दिखाए मार्ग का अनुसरण करें। गुरुद्वारा साहिब के सहायक ग्रंथी
अमरीक सिंह ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में 23 मई को एतिहासिक गुरुद्वारा
श्री मंजी साहिब अंबाला के मुखत्यार सिंह रात के दीवान में गुरबाणी कीर्तन से साध-संगत
को निहाल करेंगे। मंच का संचालन कुलवंत सिंह
चावला रफीक ने किया। इस अवसर पर अरविन्द्र सिंह कालडा, बीबी चरणजीत कौर, इन्द्रजीत सिंह, गुरजीत ङ्क्षसंह, सुखविन्द्र सिंह, सुखचैन सिंह सहित काफी संख्या
में सिख संगत मौजूद रही।
22 मई, कुरुक्षेत्र
कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से सन्निहित सरोवर, मेला क्षेत्र व ब्रहमसरोवर के पश्चिमी
भाग में लगे आम व जामुन के पेड़ों की फसल का ठेका देगा। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक बंसल ने बताया कि केडीबी की जगह पर आम के छोटे व बड़े
18 पेड़ तथा
जामुन के 21 पेड़ लगे हुए हैं। इन बागों की फसल को ठेके/नीलामी पर देने की कार्यवाही शुरू
कर दी गई है। 25 मई को सुबह 11 बजे केडीबी कार्यालय थानेसर
में नियमानुसार ऊंचे दाम लगाने वाले व्यक्ति को आम व जामुन का बाग इस वर्ष के लिए दे
दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमानुसार बोली लगाने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए
की राशि जमा करवानी होगी।
डीआरडीए की 78वीं गवर्निंग बॉडी की बैठक 25 को
22 मई, कुरुक्षेत्र
डीआरडीए गवर्निंग बॉडी की 78वीं बैठक 25 मई को लघु सचिवालय के सभागार में दोपहर 3 बजे होगी। अतिरिक्त उपायुक्त
सुमेधा कटारिया ने बताया कि डीआरडीए गवर्निंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद
के चेयरमैन प्रवीण चौधरी करेंगे।
कचरा, पराली व गेहूं के फाने जलाने वाले लोगों के खिलाफ होगी कार्यवाही
22 मई, कुरुक्षेत्र
हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से कचरा, पराली व गेहूं के फानों को आग लगाने
वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश जारी किए गए हैं। हरियाणा राज्य प्रदूषण
नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय यमुनानगर के चेयरमैन आरआर जोवल ने आम लोगों व किसानों
से अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए कचरा, पराली व गेहूं के फानों को आग नहीं
लगानी चाहिए। आग लगाने से मिट्टी की उपजता पर असर व कम पैदावार होगी। रासायनिक पदार्थों
व गैस का विसर्जन होगा। हवा में धुंए व गैस के कणों से सांस की बीमारी के अलावा पशुओं
पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। पर्यावरण पर बुरा असर पडऩे के साथ-साथ आस-पास में आग लगने का
खतरा भी बना रहेगा। उन्होंने बताया कि किसानों की इस कार्यवाही से पशुओं के चारे में
कमी आएगी तथा मिट्टी की ऊपरी सतह का कटाव होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग
आदेशों की अवहेलना करेंगे, उस व्यक्ति के खिलाफ हरियाणा पर्यावरण अधिनियम के तहत कार्यवाही
की जाएगी।
इनैलो के प्रति बढ़ा जनता का रुझान : बलदेव
लाडवा/बलबीर
इंडियन नैशनल लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं जोन प्रभारी बलदेव बन ने कहा कि जनता का
इनैलो के प्रति रुझान बढ़ता ही जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा शुरू किया
गए सदस्यता अभियान में जनता बढ़-चढक़र भाग ले रही है। बलदेव बन मंगलवार को गांव में
सदस्यता अभियान के फार्म भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने
कहा कि जनता कांग्रेस राज से तंग आ चुकी है और वह इनैलो पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर
इनैलो सुप्रीमो के हाथ मजबूत करने लगे है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनैला पार्टी
का समय होगा, जिसमें हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाए बनाकर लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि
जनता चौटाला शासन काल को दोबारा से याद करने लगी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को मजबूत बनाने की
बात भी कहीं। इस अवसर पर उनके साथ प्रमोद शर्मा, विकास बंसरे, देवेंद्र मान, राजबीर ङ्क्षसह भूतमाजरा,
फूल ङ्क्षसह बदरपुर,
जितेंद्र बन मुख्य
रूप से उपस्थित थे।
अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
लाडवा/बलबीर
अखंड सिद्ध हनुमान मंदिर मथाना चौकी में मंदिर संचालक स्वामी सत्यानंद जी महाराज
के सान्निध्य में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे के मुख्य यजमान रणधीर ङ्क्षसह
सरपंच व उसका परिवार था। भंडारे से पूर्व सुबह कालीन सभा में मंदिर में संगीतमय सुंदर
कांड का पाठ व भगवान श्री राम व हनुमान जी की आरती हुई। आरती के बाद मंदिर में मंदिर
के विद्वान पंडित द्वारा विधिवत पूर्वक विश्वशांति हवन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान सहित
मंदिर में आए श्रद्धालुओं द्वारा अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आहुति डाली। मंदिर
में श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना की व हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। पूरा
हनुमान मंदिर भगवान श्री राम व हनुमान जी के जय-जयकारों से गूंज उठा। मंदिर में लगे
विशाल भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को स्वामी
जी ने प्रसाद देकर अपना आशीर्वाद दिया व उनके जीवन की सुख-समृद्धि की कामना की। इस
अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
पांच दिवसीय श्री शिव कथामृत कथा शुरू
साधु की पहचान ज्ञान से होती है : आशुतोष
लाडवा/बलबीर
लाडवा की शिवाला रामकंडी में सोमवार देर सायं से 5 दिवसीय श्री शिव कथामृत कथा का आयोजन
किया गया। कथा दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ टाटा ईंट भट्ठे
के संचालक महिंद्र सिंह कंबोज द्वारा दीप प्रज्ज्वलित
करके किया गया। कथा को सफल बनाने में रामा ईंट भट्ठे के संचालक सतीश कंबोज,
डा. ऋषि पाल सैनी नरेश
फौजी ने अहम भूमिका निभाई। पहले दिन की कथा का गुणगान करते हुए परम पूजनीय आशुतोष जी
महाराज की परम शिष्य एवं कथा वाचक साध्वी सुश्री प्रदीपा भारती ने कहा कि भगवान शिव
की कथा का पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास से श्रवण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तपस्वी
एवं साधू की पहचान वेश से कभी नहीं करनी चाहिए। साधू की पहचान तो उसके ज्ञान से होती
है। उन्होंने पहले दिन की कथा में सती प्रसंग की व्याख्या से सबका मनमोह लिया। कथा
में साध्वी सुश्री अनिता भारती जी, सुश्री परमा भारती व सुश्री संदीप भारती जी ने सुमधुर भजनों
से कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं का मनमोह लिया। कथा में लाडवा सहित आस-पास के भारी
संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर कथा का आनंद उठाया। कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन
भी किया गया, जिसमें कथा में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के शुभ अवसर पर महिंद्र
ङ्क्षसह कंबोज, सतीश कंबोज, सुभाष गर्ग, रामगोपाल, प्रवीण कंसल, डा. ऋषि पाल सैनी, नरेश फौजी, जगदीश शर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
दो दिवसीय नशा मुक्ति शिविर 24 से शुरू
लाडवा/बलबीर
लाडवा की शिवाला रामकुंडी में श्री शिव कथा स्थल पर 24 मई से दो दिवसीय नशा मुक्ति शिविर
का आयोजन किया जाएगा। शिविर हेमंत सेवा समिति रादौर द्वारा लगाया जाएगा, जिसमें नशा से ग्रस्त रोगियों
की नि:शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा। शिविर में रोगियों को नशा मुक्ति के लिए दवाईयां
भी नि:शुल्क दी जाएगी। यह जानकारी समिति के संस्थापक डा. ऋषिपाल सैनी ने दी।
कुवि में ओरिएंटेशन प्रोग्राम शुरू
परम्परावादी शिक्षण के साथ आधुनिक शिक्षण तकनीकों का भी प्रयोग करना होगा :चौपड़ा
कुरुक्षेत्र/पवन सौंटी
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के एकैडमिक स्टाफ कॉलेज में मंगलवार को 68वें ओरिएंटेशन प्रोग्राम
का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ. सुचेता, उप-निदेशक, एकेडमिक स्टाफ कालेज द्वारा
सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एकेडमिक स्टाफ कालेज के निदेशक
पोफेसर शशि आनन्द ने मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश चोपड़ा डीन एकैडमिक अफेयर/डीन जीव विज्ञान
का स्वागत करते हुए कहा कि सीखने का अवसर निरंतर आपके सामने है तथा अध्यापक होने के
नाते हमें धैर्य रखते हुए इस कौशल का विकास करना है। बतौर मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश
चोपड़ा ने इस प्रकार के ट्रेनिग प्रोग्राम को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि यही एक ऐसा
मंच है जहां हमें विभिन्न क्षेत्रों से आए वक्ताओं के विचारों को जानने व बांटने का मौका मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें परम्परावादी शिक्षण
के अलावा आधुनिक शिक्षण तकनीकों का भी प्रयोग करना होगा । पहले सत्र के अंत में प्रो.
आर.पी.ग्रोवर ने मुख्य अतिथि व अन्य प्रतिभगियों का धन्यवाद किया तथा डॉ. सुचेता ने
आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हम 28 दिन के इस प्रोग्राम में प्रोग्राम
के उद्देश्य को सभी प्रतिभागियो के साथ मिलकर पूरा करेंगे। दूसरे सत्र की शुरूआत डॉ.
सुचेता गुप्ता द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य, मूल्यंकान प्रणाली करते हुए की गई,
यह सत्र अत्यन्त खोजपूर्ण
रहा। जहां पर प्रतिभागियो ने अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम की बारीकियों को जाना। तृतीय
सत्र के अंतर्गत डॉ. राजेन्द्र नाथ द्वारा अत्यन्त महत्वपूर्ण विषय कम्प्यूटर तकनीक
का समाज पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला गया तथा यह भी कहा कि परिवतर्ान के इस युग में
हमे आधुनिक तकनीक के साथ चलना होगा एवं मनुष्य पहले स्थान पर है तथा तकनीक दूसरे स्थान
पर है। अंतिम सत्र के अंतर्गत प्रतिभागियों द्वारा पैनल वाद-विवाद के विषयों पर विस्तार
से चर्चा की गई।
चाईल्ड केयर संस्थानों को अब करवाना होगा पंजीकरण
22 मई, कुरुक्षेत्र
प्रदेश में चाईल्ड केयर संस्थान चलाने वाले संचालकों को अपने-अपने शिक्षण संस्थानों
को अब पंजीकरण करवाना जरूरी होगा। राज्य सरकार ने इन शिक्षण संस्थानों में रह रहे बच्चों
की सुरक्षा के लिए एक अहम फैसला लेते हुए इस प्रकार के सभी संस्थानों को 30 जून 2012 तक पंजीकरण करवाने के आदेश दिए हैं।
प्रत्येक जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी (आईसीडीएस) को पंजीकरण
करने के अधिकार दिए हैं। प्रत्येक जिले में एक कमेटी बनाने के आदेश भी दिए गए हैं।
इस कमेटी में कम से कम तीन सदस्य होंगे। वुमैन एंड चाईल्ड डेवेल्पमेंट डिर्पाटमेंट
हरियाणा के महानिदेशक कम मैम्बर सेके्रटरी ने सभी जिला उपायुक्तों को आदेश दिए हैं
कि सरकार के संज्ञान में आया है कि प्रदेश में चाईल्ड केयर इंस्टीटयूशन बिना पंजीकरण
कराए चल रही हैं। गैर कानूनी ढंग से चल रही इन संस्थाओं में बच्चों का शोषण किया जा
रहा है और उनसे जबरन मजदुरी जैसा काम करवाया जा रहा है। बच्चों के भविष्य व सुरक्षा
को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने स्वेच्छिक संस्थाओं द्वारा बच्चों को रखकर शिक्षा
देने और रख-रखाव जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए चाईल्ड केयर संस्थाओं को पंजीकृत
करने का निर्णय लिया है। कोई भी संस्था अब बिना पंजीकरण करवाए बच्चों का रख-रखाव या
चाईल्ड केयर संस्थान को नहीं चला पाएगी। सरकार ने एक्ट के अनुसार हिदायत जारी करते
हुए जिला उपायुक्त को निर्देश दिए हैं कि आईसीडीएस परियोजना अधिकारी से संस्थान को
पंजीकरण करने के लिए आवेदन प्राप्त किया जा सकता है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 निर्धारित की है। जिला उपायुक्त
को इस बाबत अपनी रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी। संस्थान द्वारा मुहैया करवाए गए दस्तावेजों
के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को जांचने के लिए एक इंस्पेक्शन कमेटी का गठन किया जाएगा।
इस कमेटी में पुलिस अधीक्षक की तरफ से भी एक अधिकारी को इंस्पेक्शन टीम में शामिल किया
जाना जरूरी होगा। पुलिस अधीक्षक चाईल्ड केयर संस्थान को लेकर अपनी अलग रिपोर्ट देना
सुनिश्चित करेंगे। यह रिपोर्ट भी 30 जून तक भेजनी सुनिश्चित करेंगे। सरकार के आदेशानुसार शिक्षण
संस्थान में 0 से 6 वर्ष
या फिर 6 वर्ष
ऊपर के बच्चों को ट्रांसपोर्ट जैसी मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं पर भी एक विस्तृत
रिपोर्ट इंस्पेक्शन कमेटी को देनी होगी। बच्चों का निरंतर स्वास्थ्य जांचने के लिए
दो चिकित्सकों की एक कमेटी का गठन करना होगा ताकि समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की
जांच की जा सके। यह कमेटी संस्थान का औचक निरीक्षण भी करेगी।
क्या है सजा का प्रावधान
जो संस्थान आदेशों की अवहेलना करेगा, प्रशासनिक अधिकारी नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए
बाध्य होंगे। पहली बार उल्लंघना करने पर 3 माह की कैद और 200 रुपए जुर्माना। दूसरी बार 6 महीने की कैद और एक हजार
रुपए जुर्माना या फिर दोनों की जा सकती है।
क्या कहती हैं परियोजना अधिकारी
आईसीडीएस की परियोजना अधिकारी गुरविंद्र कौर मल्ली का कहना है कि राज्य सरकार के
आदेशानुसार स्थानीय कार्यालय में चाईल्ड केयर संस्थानों का पंजीकरण करने की प्रक्रिया
को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में चल रही संस्थाओ को आंकलन
भी कर लिया गया है। 30 जून तक पंजीकरण का काम किया
जाएगा। इसके पश्चात नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ होगी
कार्यवाही : डीसी
22 मई, कुरुक्षेत्र
उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों और स्वास्थ्य विभाग
के चिकित्सकों और कर्मचारियों के बिना बताए गैर हाजिर रहने से बच्चों और मरीजों को
बिना वजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम जन की परेशानी को देखते हुए भविष्य
में गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी
की जाएगी। लघु सचिवालय के सभागार में देर सायं चली मासिक बैठक में जहां सभी विभागों
के अधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट को प्रस्तुत किया, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संतोषजनक
प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने पर जिला उपायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी करने
के आदेश दिए। मंगलवार को मासिक बैठक में बोलते हुए जिला उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़
ने कहा कि जिले के तमाम अधिकारियों को सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक पब्लिक की समस्याओं
को सुनने और उनका समाधान करने के लिए अपने कार्यालय में मौजुद रहना होगा। इस समय अवधि
में कोई भी अधिकारी कार्यालय से अनुपस्थित नहीं होगा और न ही किसी टूर पर जाएगा। उन्होंने
कहा कि सभी अधिकारियों को मासिक बैठक से 48 घंटे पहले अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट को जमा
करवाना होगा ताकि बैठक में प्रगति रिपोर्ट की आसानी से समीक्षा की जा सके। उन्होंने
कहा कि सभी अधिकारियों को ईमानदारी और मेहनत से अपनी डयूटी का निर्वाह करके निष्पक्ष
रिपोर्ट तैयार करनी होगी। भविष्य में पावर प्रेजेंटेशन के लिए भी तैयार रहना होगा।
इस मासिक बैठक में डीएफएससी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बिजली आपूर्ति, जन स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर,
20 सूत्रीय कार्यक्रम,
जिला समाज कल्याण अधिकारी,
राजस्व विभाग,
नगर परिषद व नगरपालिका
सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस रिपोर्ट को लेकर जिला उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ ने कहा कि भविष्य में सभी विभागों
के अधिकारी आंकड़ों सहित अपनी रिपोर्ट को प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने मंडियों में गेहूं
लिफ्टिंग के काम को बिना किसी देरी के मुकम्मल करने के साथ-साथ डीएफएससी को घरेलू गैस
की समस्या का समाधान करने और इसे नियंत्रित करने के आदेश दिए। हालांकि एसडीएम पिहोवा
कमलप्रीत कौर ने घरेलू गैस की समस्या को सामने रखा, वहीं आईसीडीएस परियोजना अधिकारी गुरविंद्र
कौर मल्ली ने 56 कनैक्शनों को न जारी करने बारे अपनी शिकायत भी रखी। जिला उपायुक्त ने इन तमाम
समस्याओं का शीघ्र निपटारा करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। डीसी
मंदीप सिंह बराड़ ने फानों को आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने
और बिजली विभाग के अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की सुचारू व्यवस्था
बनाए रखने के सख्त आदेश दिए। इस मौके पर एडीसी सुमेधा कटारिया, एसडीएम सतबीर सिंह कुंडु,
एसडीएम पिहोवा कमलप्रीत
कौर, सीटीएम
अशोक बंसल, एमडी शूगर मिल कैप्टन शक्ति सिंह, डीआईपीआरओ देवराज सिरोहीवाल सहित जिले के सभी अधिकारी
मौजुद थे।
स्मैक व चूरापोस्त सहित दो गिरफ्तार, रिमांड पर भेजा
22 मई, कुरुक्षेत्र
अलग-अलग मामलो में शाहबाद पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 12 ग्राम स्मैक व 400 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने बताया कि प्रबंधक
थाना शाहबाद निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शशीपाल व सहायक
उप निरीक्षक कर्ण सिंह की पुलिस टीम ने गश्त
के दौरान शक की बिनाह पर गांव गोलपुरा मोड रेलवे फाटक शाहबाद के नजदीक से रणबीर सिंह
पुत्र नराता राम वासी गांव नलवी को 12 ग्राम स्मैक के साथ धर दबोचा। पूछताछ पर आरोपी रणबीर
सिंह ने अपना अपराध स्वीकार किया। अपराध स्वीकार करने पर आरोपी रणबीर सिंह को माननीय
न्यायालय में पेश किया। माननीय नयायालय ने आरोपी रणबीर सिंह को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड
पर भेज दिया। एक अन्य मामले में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शाहबाद बस अड्डा
से संजीव कुमार पुत्र मोहन लाल वासी करवाल जिला गुरदासपुर पंजाब को 400 ग्राम चूरापोस्त के साथ
धर दबोचा। पूछताछ पर अरोपी संजीव कुमार ने अपना अपराध स्वीकार किया। अपराध स्वीकार
करने पर आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश किया। माननीय न्यायलय ने आरोपी संजीव कुमार
को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेज दिया।
दो मोटरसाइकिलें चोरी
22 मई, कुरुक्षेत्र
चोरों ने अलग-अलग स्थानों से दो मोटरसाइकिलें चोरी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में
कृष्ण लाल वासी मथाना ने बताया कि आज्ञात चोरों ने सैक्टर-7 कुरुक्षेत्र से उसकी सप्लेण्डर मोटरसाइकिल
चोरी कर ली। एक अन्य मामले में पुलिस को दी शिकायत में र्धम बीर वासी गुरदेव कालोनी
शाहबाद ने बताया कि आज्ञात चोरोंं ने गीता कालोनी शाहबाद से उसकी हीरो होण्डा पैसन
मोटरसाइकिल चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
सडक़ दुर्घटना में एक घायल
22 मई, कुरुक्षेत्र
शाहबाद में सडक़ दुघर्टना में एक घायल हो गया। पुलिस को दी शिकायत में गुदीप सिंह पुत्र जसवन्त सिंह वासी सम्भालखी
ने बताया कि शाहबाद बस अड्डा के नजदीक अज्ञात
कार चालक ने कार को तेज गति व लापरवाही से चलाते उसके भतीजे हरविन्द्र सिंह पुत्र हरदीप
सिंह को टक्कर मार दी। जिसकी टक्कर लगने से हरविन्द्र सिंह घायल हो गया।
एक वर्ष से लापता हुए दो बच्चों का अभी तक कोई सुराग नहीं
मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम फतुहपुर कुरुक्षेत्र से लापता हुए दोनों बच्चे
22 मई, कुरुक्षेत्र
मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम फतुहपुर कुरुक्षेत्र से एक वर्ष से लापता दो बच्चों का
कोई सुराग नहीं चल सका। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक निर्मल सिंह
ने बताया कि देवा चन्द व सूरज पुत्रान राम साहू वासी कुष्ठ आश्रम फिलोर पंजाब जोकि
15 मई 2011 को बिना बताए मातृभूमि सेवा
मिशन आश्रम से चले गये थे जिनकी काफी तलाश की
गई। लापता बच्चों के बारे कोई भी सुराग
नही चल सका है। देवा चन्द की आयु लगभग 13 वर्ष पतला फुर्तिला जिस्म कद करीब 4 फूट व सूरज की आयु लगभग
10 वर्ष पतला
फुर्तिला जिस्म कद करीब 3.5 फूट दोनों का रगं गेंहुआ और दोनों लाल रंग की टी शर्ट पहने
हुए थे। अगर बच्चों के बारे में किसी भी व्यक्ति को सुराग चले तो इसकी सूचना पुलिस
को दे सकता है।
नारियल का अंकुरित होना ग्रामीणों के लिए बना श्रद्धा का केंद्र
हजारों नारियलों में से कोई एक नारियल होता है अंकुरित
22 मई, कुरुक्षेत्र
निकटवर्ती गांव संघौर के माता सरस्वती मंदिर में नारियल का अंकुरित होना ग्रामीणों
के लिए श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। जैसे ही मंदीर के पुजारी बाबा ओम प्रकाश ने मंदिर
को साफ करते समय अचानक लंबे अर्से से रखे नारियल को देखा तो वह ये देखकर हैरान हुए
कि नारियल अंकुरित हो गया है और इसमें जड़ें भी निकली हुई हैं। उन्होंने इस बारे में
तुरंत ग्रामीणों को बताया और तब से ग्रामीणों व आस-पास के गांवों के लोगों का इस अंकुरित
हुए नारियल को देखने के लिए तांता लगा हुआ है। ग्रामीण मा.ङ्क्षदरपाल, पंच श्यामलाल, ओम प्रकाश प्रजापत,
सुखदेव ङ्क्षसह व अन्य
ग्रामीणों का कहना है कि हमारा यह माता सरस्वती मंदिर सरस्वती नदी के किनारे पर बना
हुआ है और नारियल का अंकुरित होना ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है और ग्रामीणों
की इस बारे में अलग-अलग धारणाऐं हैं।
हजारों नारियलों में से होता है एक अंकुरित
मंदिर के पुजारी बाबा ओम प्रकाश का कहना है कि एैसा माना जाता है कि हजारों नारियलों
में से कोई एक नारियल अंकुरित होता है और यह नारियल बहुत ही उपयोगी होता है। उन्होंने
कहा कि अंकुरित नारियल के प्रति यह भी कहा जाता है कि इस नारियल का विधी के अनुसार
सेवन करने पर पुत्र की प्राप्ति होना निश्चित माना जाता है।
No comments:
Post a Comment