उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक बस में आग लगने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई. अजमेर जा रही बस में 80 लोग सवार थे. हादसे में 13 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चश्मदीदों के मुताबिक खड़े ट्रक से टकराने के बाद बस में भयानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि अजमेर जा रहे जायरिनों ने खाना बनाने के लिए बस में छोटे सिलेंडर भी रखे हुए थे जो हादसे के बाद फटने लगे. बस में सुल्तानपुर, फैजाबाद और आंबेडकर नगर के लोग सवार थे.
जिलाधिकारी किंजल सिंह के अनुसार तीर्थयात्रियों को लेकर अजमेर शरीफ जा रही एक बस कोतवाली थाने के चिलवरिया गांव के पास एक ट्रक से भिड़ गयी, जिससे उसमें आग लग गयी.
उन्होंने बताया कि 44 लोगों को अस्पताल भेजा गया. दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें लखनउ रेफर किया गया है.
किंजल सिंह ने यह भी कहा कि बस में रसोई गैस सिलेंडर रखे थे. हो सकता है कि टक्कर के बाद सिलेंडरों की वजह से इसमें आग लगी हो.
मुख्य विकास अधिकारी सुखलाल भारती ने बताया कि यह 54 सीटों वाली बस थी जिसमें 60 से 70 लोग सवार थे. इनमें से 44 लोग बचा लिए गए.
बताया जाता है कि यह बस सुल्तानपुर से चली थी और इसमें अंबेडकरनगर तथा फैजाबाद से भी लोग चढ़े थे.
तीर्थयात्रियों में से जीवित बचे एक मेहंदी राजा ने बताया कि बस में 75 से 80 लोग सवार थे.
No comments:
Post a Comment