Friday, May 18, 2018

भारतीय जीवन मूल्यों की ओर वापसी समय की दरकार: प्रो चौहान


दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

कुरुक्षेत्र, पवन सोंटी (18 मई): हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष और ग्रामोदय अभियान के संयोजक प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत बनाने के लिए पहले वर्तमान भारत को वास्तव में भारत बनाए जाने की आवश्यकता है। भारत के राष्ट्रीय जीवन में भारतीय जीवन मूल्य और सिद्धांतों की बहाली और भारतीय जनमानस के प्रति गौरव का भाव निर्माण किए बिना ना तो अखंड भारत का सपना साकार हो सकेगा और ना ही भारत परम वैभव को प्राप्त कर सकेगा। प्रो चौहान विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में पांडुलिपि संरक्षण संसाधन केंद्र, हरियाणा ग्रंथ अकादमी और हरियाणा  संस्कृत  अकादमी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व कुलपति के के शर्मा ने की।
अपने उद्बोधन में हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष ने कहा कि महान क्रांतिकारी, लेखक और आध्यात्मिक विभूति महर्षि अरविंद घोष और श्री मां के जीवन और कार्यों को समझ कर नवीन भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को और कारगर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महर्षि अरविंद स्वाधीनता संग्राम के दौरान जहां स्वाधीनता के संघर्ष में सीधे तौर पर जुड़े रहे वही इस बात को लेकर भी लगातार चिंतित थे कि अंग्रेजों के जाने के बाद स्वतंत्र भारत की दिशा व दशा क्या होगी। चौहान ने कहा कि दुर्भाग्य से स्वाधीनता के बाद जिन लोगों के हाथ में देश की कमान आई उन्होंने भारत को वास्तविक अर्थों में भारत ना रहने दिया और ना बनने दिया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी अपनी समझ पश्चिमी चिंतन पर आधारित थी। प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान समय में हम भारत के लोग इस बात पर  संतोष कर सकते हैं कि अब देश में सरकार ऐसे लोगों के हाथ में हैं जिन्हें भारत की भारतीयता पर गर्व होता है। जो भारत के महान पूर्वजों और उनकी ज्ञान परंपरा का जिक्र करते हुए न शर्माते हैं और न संकोच करते हैं। भारतीय संस्कृति, संस्कृत और अखंड भारत का सपना देखने वालों के लिए वास्तव में यही अच्छे दिन हैं।
समापन सत्र में अध्यक्षीय वक्तव्य में पूर्व कुलपति के के शर्मा ने संस्कृत के उच्च स्तरीय अध्ययन के लिए विश्वविद्यालय में एक नए केंद्र के निर्माण की वकालत की।
समापन सत्र में महर्षि अरविंद के महाकाव्य "सावित्री" पर महर्षि अरविंद के अनन्य भक्त डॉ महेंद्र  हंस का विशेष व्याख्यान हुआ। इस अवसर पर डॉ अरुनेश्र्वर झा,प्रचार्य खजान सिंह गुलिया, हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ श्रेयांश द्विवेदी, कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुरेंद्र मोहन मिश्र और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के निदेशक युवा कल्याण आचार्य सीडीएस कौशल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया। दो दिवसीय संगोष्ठी में महाकाव्य सावित्री पर चर्चा के अलावा संस्कृत के पठन पाठन से जुड़ी समस्याओं और सवालों पर भी विस्तार से मंथन हुआ।

तीसरा मोर्चा न बनने के कारण मजबूरी में कांग्रेस के कुशासन से दुखी जनता ने भाजपा को सौंपी थी सत्ता: अभय चौटाला


एसवाईएल का पानी लाएंगे हरियाणा को बचाएंगे के नारे के बीच गठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं ने दी सामूहिक गिरफ्तारी


कुरुक्षेत्र, पवन सोंटी (18 मई): 2014 के लोकसभा चुनाव में देश में तीसरा मोर्चा गठित न होने के कारण कांग्रेस के कुशासन से दुखी जनता ने मजबूरी में भाजपा को वोट देकर सत्ता सौंपी थी, लेकिन इस बार बहन मायावती के नेतृत्व में क्षेत्रीय दलों के सहयोग से तीसरा मोर्चा गठित किया जाएगा और बसपा प्रमुख मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाया जाएगा। यह विचार हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने इनेलो बसपा गठबंधन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय जेल भरो आंदोलन के अवसर पर कुरुक्षेत्र की नई अनाज मंडी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। रैली में गठबंधन के कार्यकर्ता ढोल बजाते हुए शामिल हुए। रैली में उमड़ा जनसैलाब देखकर गठबंधन के नेता गदगद नजर आए। रैली के पश्चात अभय चौटाला, इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पिहोवा के विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, बसपा के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा, सांसद रामकुमार कश्यप के नेतृत्व में गठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक गिरफ्तारी दी। जनसभा समाप्त होते ही हजारों कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए चले तो अनाजमंडी के गेट पर ही पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हरियाणा रोडवेज की बसों में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां से कुछ समय बाद सभी को रिहा कर दिया गया। गिरफ्तारी देने वालों में भारी संख्या में महिलाएं भी थी। एसवाइएल का पानी लाना है हरियाणा को बचाना है के नारे के बीच हरे और नीले रंग के झंडे हाथों में उठाए हुए कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देते समय कहा कि जब तक एसवाइएल का पानी हरियाणा में नहीं आता तब तक गठबंधन का आंदोलन जारी रहेगा। 

गिरफ्तारी देने वालों में प्रमुख रूप से सिरसा के सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, इनेलो जिला प्रधान कुलदीप सिंह मुलतानी, बसपा प्रभारी रोहताश रंगा, बसपा नेत्री शशि सैनी, बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रजापत, शीला भयाण, विधायक रणबीर प्रजापत, विधायक मक्खन सिंगला, अनूप धानक, विधायक पृथ्वी बाल्मीकि,  पूर्ण चंद बड़शामी, लाडवा से गत विधानसभा चुनाव में इनेलो प्रत्याशी बच्चन कौर बड़शामी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, डॉ. संतोष दहिया, सुरजीत कौर, बसपा नेता दयाचंद, बसपा जिला प्रधान मान सिंह, सुनील राणा, जसविंद्र खैरा, नरेंद्र घराड़सी, मयाराम चंद्रभानपुरा, सतबीर शर्मा, संदीप टेका, नितिन भारद्वाज लाली, नरेंद्र शर्मा निंदी, बसपा हलका प्रधान सुनील, सुरिंद्र सैनी, मोहित सैनी, बलविंद्र सिंह बब्बू, बुट्टा सिंह लुखी, रामकरण काला, महेंद्र कैंथला, जयपाल चढूनी, सुरेश सैनी, हाकम सिंह उदारसी, नितिन गोयल, नलिन गोयल, प्रहलाद शर्मा, सोहन लाल रामगढ़, सतबीर ढांडा, रणबीर बूरा, कर्णसिंह ईशाक, विक्रम चक्रपाणी, अमनदीप कांबोज, सतीश, रामस्वरूप चोपड़ा सहित इनेलो के कई विधायक एवं पूर्व विधायक शामिल थे।

19 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में दिया था फैसला  

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने संबोधन में कहा कि 19 महीने पहले सुप्रीम कोर्ट ने एसवाइएल के मामले को लेकर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया था। इनेलो ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर कहा था कि वे प्रधानमंत्री से मिलकर हरियाणा का पक्ष रखें इनेलो उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री से मिलेगी लेकिन 19 महीने बीत जाने पर भी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से समय नहीं ले सके। उन्होंने एसवाइएल का पानी हरियाणा में न आने के लिए कांग्रेस व भाजपा को समान रूप से जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि दोनों दलों को प्रदेश की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी जहां लुभावने वायदे करके सत्ता में आ गए वहीं प्रदेश सरकार ने भी घोषणा पत्र में किया गया कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। एसवाइएल का पानी तो हरियाणा में लाना दूर की बात रही इनेलो द्वारा शुरू की गई दादूपुर नलवी नहर योजना को भी बंद कर दिया। अभय चौटाला ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापस लाने और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा किया था, लेकिन कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि एसवाइएल पानी को हरियाणा में लाने, दादूपुर नलवी नहर परियोजना दोबारा से शुरू करना, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने तथा गरीब किसान, मजदूर व छोटे व्यापारियों के कर्जे माफ करने की मांग को लेकर गठबंधन का जेल भरो आंदोलन जारी रहेगा।
प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गीता, गाय और सरस्वती की आड़ में जनता का ध्यान बांटने में लगी हुई है। जो काम सरकार को करने चाहिए वह नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि इनेलो बसपा गठबंधन से कांग्रेस और भाजपा में खलबली मची हुई है। कर्नाटक की घटना पर बोलते हुए चौटाला ने कहा कि जो काम कांग्रेस आज तक करती आई है वही भाजपा कर रही है। हरियाणा में भी 1982 में चौधरी देवी लाल के गठबंधन के पास पर्याप्त बहुमत था, लेकिन 36 विधायकों वाले भजनलाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला थी।

गीता जयंती को ओम प्रकाश चौटाला ने दिया था अंतरराष्ट्रीय स्वरूप: अशोक अरोड़ा   

जनसभा को संबोधित करते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा, पिहोवा के विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री जसविंद्र सिंह संधू, सांसद रामकुमार कश्यप तथा रामपाल माजरा ने कहा कि आज प्रदेश में इनेलो बसपा गठबंधन की हवा चल रही है। कांग्रेस और भाजपा गठबंधन से घबराए हुए हैं। इन नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार से हर वर्ग नाराज है। किसान सफाई कर्मचारी प्रदेश के अन्य कर्मचारी, व्यापारी सभी सरकार की कार्यप्रणाली से दुखी हैं। अशोक अरोड़ा ने कहा कि गीता जयंती को चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया था, इनेलो गीता जयंती के विरुद्ध नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से भाजपा सांसद हेमा मालिनी के डांस के लिए तीन करोड़ का पंडाल तैयार किया गया। 400 रुपये वाली गीता के बजाय 40 हजार रुपये की गीता खरीदी गई, इनेलो इस प्रकार की फिजूलखर्ची के विरुद्ध है।
उन्होंने मुख्यमंत्री के रोड शो पर टिप्पणी करते हुए अशोक अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री सड़कों पर सैर करने आ रहे हैं तो उन्हें शहर की टूटी फूटी सड़कों की सैर करनी चाहिए। राहगीरी के नाम पर गिली-डंडा, स्टापू और फिट्टो जैसे खेल खेलना सरकार का काम नहीं है। इनेलो नेताओं ने कहा कि कुरुक्षेत्र की जनता को तीन वर्ष में विकास के नाम पर धूल-मिट्टी के कारण अस्थमा की बीमारी मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

कमेरे और मजदूर वर्ग का है यह गठबंधन: प्रकाश भारती  

बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने भी संबोधन में कहा कि यह गठबंधन कमेरे और मजदूर वर्ग का है। उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जहां झूठ बोलते हैं वहीं अमित शाह दलित के घर खाना-खाने का नाटक करते हैं। भाजपा के नेता होटल का खाना और एसी ले जाकर दलित के घर रोटी खाने की नोटंकी कर रहे हैं। भारती ने कहा कि चौधरी देवीलाल और स्वर्गीय काशीराम इन नीतियों का अनुसरण करते हुए चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और बहन मायावती ने जो गठबंधन किया है यह गठबंधन प्रदेश की सभी 90 सीटों पर विजय प्राप्त करेगा। भाजपा का चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है। कांग्रेस में आपसी फूट है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल को लेकर गठबंधन का आंदोलन हरियाणा के हिस्से का पानी आने तक जारी रहेगा। भारती ने कहा कि बहन मायावती के नेतृत्व में देश में तीसरा मोर्चा बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम आपसी भाईचारा खराब करना है, लेकिन इस गठबंधन से प्रदेश का आपसी भाईचारा मजबूत हुआ है।

Monday, May 14, 2018

कांग्रेस नवाज़ शरीफ जैसी दुर्गति की राह पर : प्रो चौहान


शाहबाद मारकंडा । रोजाना कालेधन पर सवाल खड़ा करने वाली कांग्रेस के मुखिया राहुल गांधी देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से एक पी चिदंबरम के काले धन पर मौन क्यों हैं? भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रकाशन प्रमुख वीरेंद्र सिंह चौहान ने यहां पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में यह सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि स्वयं नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी से इस मामले में जवाब की उम्मीद तो नहीं है मगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गांव की गलियों से लेकर संसद के गलियारों तक कांग्रेस पार्टी के इस दोहरे चरित्र को बेनकाब करेंगे।
प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि काला धन चाहे देश में हो अथवा विदेश में, उसके मालिकों को उन की करतूतों की सजा दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने विधिवत कानून बनाया है। उस कानून में अघोषित संपत्तियों को सार्वजनिक करने का अवसर पी चिदंबरम और  उनके कांग्रेसी कुनबे के सब लोगों को देश के अन्य नागरिकों की तरह दिया गया था। मगर आयकर विभाग के हाथ आए दस्तावेज इस बात की गवाही दे रहे हैं कि भारत में भ्रष्टाचार की शिरोमणि बनी कांग्रेस पार्टी के कर्ताधर्ता अब भी अपने काले कारनामों को छुपाने में जुटे हुए हैं। पी चिदंबरम से बड़ा अपराध उनके राजनीतिक आका राहुल गांधी का है जो सब कुछ जानते हुए भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं।
हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पाकिस्तान में जिस प्रकार वहां की सुप्रीम कोर्ट ने विदेशों में काला धन और संपदा छुपाने वाले नवाज शरीफ को न केवल सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर किया बल्कि अनेक वर्षों के लिए चुनाव लड़ने से भी प्रतिबंधित कर दिया, ठीक वही हालात कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के लिए भारत में बनने जा रहे हैं। कांग्रेस नवाज शरीफ जैसे विकट समय का सामना करने की दिशा में बढ़ रही है और आए दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर बेतुके सवाल उछालने वाले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बचाव का रास्ता मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार देश के उन 18000 गांव में बिजली पहुंचाने में कामयाब हुई है जो 70 साल के स्वतंत्र भारत में रोशनी के इस अधिकार से वंचित रहे। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में देश के प्रत्येक गांव में बिजली पहुंचाने की उपलब्धि को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और कड़क नेतृत्व का प्रमाण दिया।
वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में देश में प्रतिदिन राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की गति यदि औसतन 2 से 3 किलोमीटर के बीच में थी तो आज यह आंकड़ा 30 किलोमीटर प्रति दिन से अधिक हो गया है। आधारभूत संरचना के मामले में अच्छे दिनों का इससे बड़ा प्रमाण भला क्या हो सकता है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगवाई में पारदर्शी और ईमानदार शासन व्यवस्था देने में भारतीय जनता पार्टी ने कामयाबी हासिल की है। हरियाणा का सड़क तंत्र भी तेज गति से सुधरा है। प्रदेश के नौजवानों में सरकारी तंत्र के प्रति विश्वास बहाल हुआ है क्योंकि अब हरियाणा में सरकारी नौकरियां मुख्यमंत्री की जाति या जिला अथवा नोटों का भरा झोला देखकर नहीं बांटी जाती। प्रोफेसर चौहान ने कहा कि प्रतिपक्षी दलों के सुलझे हुए नेता भी दबे स्वर में और ऑफ द रिकॉर्ड इस ऐतिहासिक बदलाव की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। इस अवसर पर अरूण कंसल शाहाबाद मण्डल अध्यक्ष, कर्णराज तूर प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा, बलदेवराज चावला नगरपालिका चैयरमेन, बलदेवराज सेठी पार्षद, रविदत्त शर्मा मण्डल महामन्त्री, नीटू राणा मण्डल महामन्त्री, अमरजीत डांगी प्रदेश सचिव ओबीसी मोर्चा, डॉ देसराज जिलामहामंत्री ओबीसी मोर्चा, सचिन युवा मोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहे।  

Tuesday, May 8, 2018

अफगानीस्तान के किसानो ने किया एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द का भ्रमण


अफगानीस्तान के किसानो ने किया एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द का भ्रमण 
धरतीपुत्र टीम, कुरूक्षेत्र (8 मई): अफगानीस्तान के प्रगतिशील किसानो ने मंगलवार को एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द पर भ्रमण किया। इस भ्रमण में लगभग 15 किसानो ने हिस्सा लिया। इन सभी किसानो का स्वागत केन्द के संचालक डा0 बिल्लू यादव द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह एशिया महाद्वीप का ऐसा पहला केन्द है जो मधुमक्खी पालन के लिए बनाया गया है। यह केन्द्र इण्डो इजराईल वर्क प्लान पेज 2 के अन्र्तगत स्थापित किया गया है। इससे पहले इजराईल तकनीक से अब तक सब्जी उत्कृष्टता केन्द घरौंडा व फल केन्द लाडवा में स्थापित किए जा चुके है। यह केन्द बागवानी विकास मिशन के तहत इजराईल देश के सहयोग से 10.50 करोड रुपये की लागत से 25 एकड में स्थापित किया गया इस केन्द का उदघाटन हरियाणा राज्य के सीएम मनोहर लाल द्वारा 10 नवंबर 2017 को किया गया है। डा0 सीजे जुनेजा ने बताया कि इस केन्द की स्थापना का उदेश्य आधुनिक तकनीको व संयंत्रो के उपयोग से मधुमक्खी व्यवसाय को वाणिज्य स्तर पर शहद उत्पादन बढ़ाना है। इसके साथ ही स्वस्थ व बीमारी रहित मधुमक्खी कालोनियो के रखरखाव के लिए प्रबन्धन प्रर्दशन लगाना शहद निकालने भण्डारण प्रसंस्करण टेस्टिंग पैकेजिंग व राष्ट्रीय एंव अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर इसके विपणन को बढाना है।
डा0 जितेन्द नैन कीट विशेषज्ञ ने बताया कि इस केन्द की सहायता से हरियाणा राज्य के किसानो को उच्च गुणवता वाले मधुमक्खी के बक्सो की सुविधा उपलब्ध करावाई जाती है। उन्होंने आधुनिक प्रणाली की मधुमक्खी छाता निर्माण इकाई अपायरी युनिट मौन पेटिका निर्माण इकाई के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अफगानी किसानो ने एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द्र रामनगर द्वारा मधुमक्खी पालक को दी जा रही सुविधाओ की सराहना की और उन्होंने मधुमक्खी पालन की अच्छी जानकारी इस केन्द्र की सहायता से प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि हम लोग बहुत भाग्यशाली है जो इस केन्द्र के भ्रमण करने का मौका मिला हम अपने देश में जा कर वैज्ञानिक तरीको से मधुमक्खी पालन शुरु करेंगे। अंत मे उन्होंने एकीकृत मधुमक्खी पालन विकास केन्द के सारे स्टाफ का धन्यवाद किया।

मनोहर ने इज़राइल के किसानों से से जाने उत्पादन को दोगुना करने के गुर


चंडीगढ़, पवन सोंटी (8 मई): हरियाणा के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के इच्छुक, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज तेल अवीव के निकट स्थित खेतों का दौरा किया और नवीनतम इजराइली प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के बारे सीधे जानकारी प्राप्त करने के लिए किसानों के साथ बातचीत की। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल इज़राइल दौरे पर गया है।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय किसानों से यह पता लगाने के लिए बातचीत की कि उन्होंने कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों को कैसे अपनाया और उत्पादन एवं उत्पादकता, दोनों पर इसका क्या प्रभाव पड़ा। उन्होंने फसल विविधिकरण और नई फसलों को अपनाने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की, जिसके फलस्वरूप इज़राइल के किसान संसाधनों के उपयोग में कटौती करते हुए उत्पादन को दोगुना करने में सक्षम हुए हैं।
मनोहर लाल ने नंदन जैन सहित सूक्ष्म सिंचाई उद्योगों के अन्य विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत की और यह जानना चाहा कि हरियाणा में इन पद्घतिओं को बेहतर तरीके से कैसे अपनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इज़राइल गए उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार शामिल हैं।

गेहूं की आवक में टूटा पिछले साल का रिकार्ड


अब तक हुई 84.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक
चंडीगढ़, पवन सोंटी (8 मई): हरियाणा की मंडियों में पिछले वर्ष के 74.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक के रिकार्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष अब तक मंण्डियों में 84.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक हुई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवक में से विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों ने 84.39 लाख मीट्रिक टन तथा व्यापारियों ने 884 मीट्रिक टन गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की है।
उन्होंने गेहूं आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा जिला 11.56 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक के साथ अग्रणी रहा, जबकि करनाल जिला 8.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक की गेहूं की आवक  के साथ दूसरे स्थान पर  है। इसके प्रकार, जिला जींद में 7.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7 लाख मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 7.10 लाख मीट्रिक टन, कुरुक्षेत्र में 5.87 लाख मीट्रिक टन, हिसार में 5.44 लाख मीट्रिक टन सोनीपत में 4.68 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 4.15 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यमुनानगर में 3.50 लाख मीट्रिक टन, अम्बाला में 3.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 3.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक, भिवानी में 2.91 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 2.76 लाख मीट्रिक टन, झज्जर में 1.79 लाख मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 1.30 लाख मीट्रिक टन, मेवात में 1.01 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 72,360 मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 65,979 मीट्रिक टन, नारनौल में 56,864 मीट्रिक टन और पंचकूला में 48,465 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 25.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की है, हैफेड ने 33.77 लाख मीटिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 10.32 लाख मीट्रिक टन,हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 14.95 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई है। 

हरियाणा ने अब तक की 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद


हरियाणा ने अब तक की 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद
चंडीगढ़, पवन सोंटी (8 मई): हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ ने वर्तमान खरीद मौसम के दौरान अब तक प्रदेश में कुल 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश के कुल 95,044 किसानों को सरसों की बिक्री से लाभ हुआ है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी में 41,175.80  मीट्रिक टन, महेन्द्रगढ़ में 24,230.34  मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 22,092.60 मीट्रिक टन, सिरसा में 20,256.70 मीट्रिक टन, हिसार में 19,803.24 मीट्रिक टन, झज्जर में 18,200.10 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 11,595.07 मीट्रिक टन, रोहतक में 10,008.60 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 9,002.30 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 4,884.90 मीट्रिक टन, नूंह में 1,418.56 मीट्रिक टन, जींद में 1,084.10 मीट्रिक टन तथा करनाल में 182.25 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।

Monday, May 7, 2018

सावधान! पृथ्वी से टकराने वाला है सोलर तूफान, बंद हो जाएंगे आपके मोबाइल


सावधान! पृथ्वी से टकराने वाला है सोलर तूफान, बंद हो जाएंगे आपके मोबाइल
नई दिल्ली (उत्तम हिन्दू न्यूज):एक तरफदेशके कई राज्यों में आंधी तूफान ने लोगों की नींद उड़ाई हुई है वहीं वैज्ञानिकों ने सोलर तूफान की चेतावनी जारी की है।वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में पृथ्वी से सोलर स्टॉर्म टकरा सकता है।वैज्ञानिकों के मुताबिक सूर्य में एक कोरोनल होल होगा, जिससे सूरज से भारी मात्रा में ऊर्जा निकलेगी।इस ऊर्जा का असर सैटलाइट आधारित सेवाओं पर पड़ेगा।मोबाइल सिग्नल, केबल नेटवर्क, जीपीएस नैविगेशन आदि ठप पडऩे के आसार है।इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए आंधी-तूफान के साथ बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया करते हुए चेतावनी दी है कि 7 और 8 मई को उत्तर भारत के बड़े हिस्से में तेज आंधी-तूफान आने की संभावना है।

खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल सकती है। यही नहीं यह आंधी-तूफान उत्तर भारत से होते हुए दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों तक जा सकता है। अलर्ट के मुताबिक 7 तारीख को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के सुदूर इलाकों में आंधी-तूफान के साथ बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।
सोलर तूफान की बात करें तो तूफान से धरती के सोलर डिस्क के लगभग आधे हिस्से को काटते हुए एक बड़ा सा छेद बनेगा, जिसके कारण सूर्य के वातावरण से पृथ्वी की ओर बेहद गर्म हवा का एक तूफान आएगा।

सोसल मीडिया पर खूब चल रहा है तूफान पर तूफान....Pawan Sonti


पवन सोंटी, कुरुक्षेत्र
भारतीय मौसम विभाग द्वारा हरियाणा में 2 दिन के लिए जारी किए गए तूफान के अलर्ट ने चंडीगढ़ के गलियारों में रविवार को तूफान ला दिया था। आनन फानन में प्रदेश में अलर्ट जारी करने के साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों की 2 दिनों की छुट्टियों का भी ऐलान कर दिया गया था।
हालांकि आईएमडी की भविष्यवाणी के आधार पर सरकार का यह फैसला कोई गलत नहीं था, लेकिन सोमवार को दोपहर बाद तक प्रदेश में कोई तूफानी हलचल नहीं हुई। इसे लेकर सोसाल मीडिया पर जो तूफान छाया वह अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हरियाणा के मखौलिया माहौल के अनुरूप इतने मज़ाकिया मैसेज तूफान को लेकर सोसल मीडिया पर छाए हुए हैं कि तूफान को लेकर तूफान मचा हुआ है। आइए ऐसे ही कुछ मैसेजों की बानगी का मजा लेते हैं:

: इतनी बाट तो ब्याह मैं भातियाँ की कोनया होती ।।
#जितनी आज हरियाणा वालों ने 2 दिन की छुट्टी कराण आले तूफान की होरी सै।।

: मेरी इब्ब तूफान तै फ़ोन पै बात होई थी:-मक्खां के तैयारी है....
न्यू बोल्या:-बस इब्ब नहा कै तैयार हो कै बस रोटी खान्दा ऐ खखाट पाडूँ हूँ.....

: अभी-अभी तूफान पंजाब से हरियाणा की और बढ़ रहा है पर उसे हरियाणा-पंजाब बार्डर पर हरियाणा वालों ने टोल टैक्स पर रोक रखा है, कह रहे हैं पर्ची कटैगी....

: तूफान का इंतजार तो ग्यारह राज्यों के लोग कर रहे हैं                   
पर तूफान का आना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है......  

: मेरी इब्ब तूफान ते फ़ोन पे बात हुई थी:-मक्खां के तैयारी है....
न्यू बोल्या:-बस इब्ब नी आंदा मैं कल देखूँगा आज मारी भैंस बिमार आ !

: तूफान बेटा... जहां कहीं भी हो...हरियाणा आ जाओ एक बार....डरने की जरूरत ना है...हम कुछ ना कहते...सरकार तो न्यूएं है हरियाणा की...बन्दर के हाथ मे उस्तरा पकड़ाया गया.... पर हम तने गारंटी देवे हैं कि डरिये ना...सारा हरियाणा एड़ी ठा ठा के तेरी बाट देखे है...तू बेरा ना कित रह ग्या... तावला आज्या तू जित भी है...स्कूलां आले बालकां की भी छुट्टी हो ली...उनका भी मनोरंजन सा हो ज्यागा...

: तुफान कोनी आंदा बात होई थी रोटी खा के सो गया
उस की मां नाट गी न्यू बोली घाम मै कीत जावेगा कोनी जाना

: तूफान ना आया तो तगड़ी बेइज्जती होजागी मौसम विभाग की। इब तै तूफान के हाथ मैं सै इज्जत बचाणी।

: तूफान रूस गया
न्यू बोल्या हरयाणा आले इसमें भी बहू मिलन के मौके देखरे अक कोई उड़ के आवेगी....

: और अंत में डाक्टर राजेश सरदाना की रचना:-
भला तूफ़ान वो कैसा
बताकर आ रहा है जो
अगर तूफ़ान ना आया
तौहीन ए हुक्मरां होगी।
           
और अंत में हम भी दुआ करते हैं कि तूफान ना आए। मज़ाक तो अपनी जगह है, लेकिन अगर तूफान आता है तो ना जाने कितनों के आशियाने उजाड़ता है और कितनों के सपने तोड़ता है।  

हरियाणा में 1 आईएएस तथा 24 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी


चंडीगढ़, पवन सोंटी (7 मई): हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 1 आईएएस तथा 24 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
चंद्र शेखर खरे, प्रशासक, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम, अतिरिक्त निदेशक, शहरी राज्य, गुरुग्राम तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुुरुग्राम महानगरीय सिटी बस लिमिटेड, गुुरुग्राम को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हुए श्री विनय प्रताप सिंह की अवकाश अवधि के दौरान गुरुग्राम के उपायुक्त का कार्यभार भी सौंपा है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे मनोज कुमार को अशोक कुमार गर्ग के स्थान पर एचएसएएमबी, गुुरुग्राम का क्षेत्रीय प्रशासन तथा मंदीप कौर, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन), हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं को अशोक कुमार गर्ग के स्थान पर संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम तथा डिप्टी सीईओ, मेवात विकास एजेंसी, नूह लगाया गया है।
इसी प्रकार, वीना हुडा, संयुक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन), हरियाणा सहकारी समिति को एक रिक्त पद पर आयुक्त फरीदाबाद खंड, फरीदाबाद, ओएसडी (विशेष कार्याधिकारी), नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुरेन्द्र सिंह-1 को रिक्त पद पर अपर आयुक्त, नगर निगम, फरीदाबाद तथा अशोक कुमार गर्ग, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगरीय विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम तथा क्षेत्रीय प्रशासन, एचएसएएमबी, गुुरुग्राम को एक रिक्त पद पर आयुक्त हिसार खंड, हिसार के कार्यालय में (विशेष कार्याधिकारी)लगाया गया है।
सत्येन्द्र दुहन, उप मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लैक्टर, बावल को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण्-।, गुरुग्राम का सम्पदा अधिकारी, विरेन्द्र सिंह-1 नगर दण्डाधिकारी, नारनौल (नामित) को एक रिक्त पद पर उप मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लैक्टर, नारायणगढ़ नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, कुशाल कटारिया, उप मंडल अधिकारी (नागरिक) खरखौदा को सत्येन्द्र दुहन के स्थान पर उप मंडल अधिकारी (नागरिक), बावल और आशिष कुमार के स्थान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, रेवाड़ी, नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विजेन्द्र हुडा को वीना हुडा के स्थान पर संयुक्त रजिस्ट्रार, (प्रशासन) हरियाणा सहकारी समिति लगाया गया है।
विरेन्द्र चौधरी, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, कैथल तथा सीएओ, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी संघ लिमिटेड को रिक्त पद पर सचिव, हरियाणा रीयल एस्टेट नियामक प्राधिकरण, गुरुग्राम, सुरेन्द्र पाल उपमंडल अधिकारी (नागरिक), गुहला को डॉ. सुनील कुमार के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), गन्नौर तथा जितेन्द्र कुमार-॥। प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, पलवल को प्रदीप कुमार-॥। के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), पुन्हाना नियुक्त किया है। इसी प्रकार, विजय सिंह, महाप्रबंधक, हरियाणा रोडवेज, सिरसा को कुशाल कटारिया के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), खरखौदा, कंवर सिंह, नगर दण्डाधिकारी, कुरुक्षेत्र को विरेन्द्र चौधरी के स्थान पर प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, कैथल लगाया गया है।
इसी तरह, शम्भू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, भिवानी को वर्तमान कार्यभार के अलावा उपमंडल अधिकारी (नागरिक), बाढडा का कार्यभार भी सौंपा गया है। आशिष कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, रेवाड़ी को डॉ. शुभिता ढाका के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), गोहाना लगाया गया है। सुरेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, सिरसा को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ उपमंडल अधिकारी (नागरिक),डबवाली, संयम गर्ग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, कैथल को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ सुरेन्द्र पाल के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक), गुहला का कार्यभार भी सौंपा गया है। वकील अहमद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, पलवल को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ उपमंडल अधिकारी (नागरिक), होडल तथा अनिल कुमार यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, कुरुक्षेत्र को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ प्रदुमन सिंह के स्थान पर उपमंडल अधिकारी (नागरिक),थानेसर का कार्यभार भी सौंपा गया है।
इसी प्रकार, विनेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, फतेहाबाद को हरियाणा रोडवेज, चरखी दादरी का महाप्रबंधक तथा मंदीप कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्ï, जींद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा उपमंडल अधिकारी (नागरिक),सफीदों का कार्यभार भी सौंपा गया है। इसके अलावा डॉ. सुनील कुमार तथा प्रदीप कुमार-॥। के नियुक्ति आदेश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे।

थानेसर नप में 13 साल के कार्यकाल की जांच सीबीआई करे तो मिलेगा कॉमनवेल्थ से भी बड़ा घोटाला: अरोड़ा


थानेसर नप में 13 साल के कार्यकाल की जांच सीबीआई करे तो मिलेगा कॉमनवेल्थ से भी बड़ा घोटाला: अरोड़ा
कुरुक्षेत्र, पवन सोंटी (7 मई): इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद थानेसर के पिछले 13 वर्षों के कार्यकाल की जांच सीबीआई से कराई जाए तो परिषद में कॉमनवेल्थ गेम में हुए घोटाले से भी बड़ा घोटाला निकलेगा। अरोड़ा नगर परिषद थानेसर के प्रांगण में वार्ड 10 की पार्षद सुनीता शर्मा के नेतृत्व में वार्ड वासियों द्वारा शुरु किए गए क्रमिक अनशन पर बैठे लोगों को संबोधित कर रहे थे। वार्ड वासियों का आरोप है कि सेक्टर-तीन, 30, डेरा रामपुरा क्षेत्र में टेंडर स्वीकृत होने के बावजूद भी अभी तक विकास कार्य शुरु नहीं किए गए हैं जिस कारण मजबूर होकर वार्ड वासियों को अनशन पर बैठना पड़ रहा है। क्रमिक अनशन के पहले दिन योगेश शर्मा, हुकमपाल, अमित सभ्रवाल व सोनू नरेंद्र बैठे। धरने पर बैठे लोगों की मांग है कि सेक्टर की टूटी हुई सड़कों की मरम्मत की जाए, नाले को कवर किया जाए और आवारा पशुओं को सेक्टर से पकड़कर गोशाला शिफ्ट किया जाए। इसके अलावा डेरा बाजीगर व डेरा रामपुरा में लंबित पानी व सीवरेज की व्यवस्था की जाए और सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। वार्ड वासियों ने यह भी मांग की है कि सेक्टर में बिना पहचान पत्रों के रह रहे युवकों से मकान खाली करवाए जाएं।
अरोड़ा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि वार्ड दस के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी अनशन जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा समान विकास का खोखला दावा किया जा रहा है जबकि थानेसर में विकास कार्यों में भेदभाव बरता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद में विकास के नाम पर बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है। बनी बनाई सड़कों को दोबारा से उखाड़कर चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और जनता के खून पसीने की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। जिन क्षेत्रों में विकास की जरूरत है वहां विकास कार्य नहीं कराए जा रहे। अरोड़ा ने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में कुरुक्षेत्र की जनता को विकास के नाम पर केवल धूल और मिट्टी मिली है। डॉक्टरों के अनुसार नगर में धूल और मिट्टी के कारण अस्थमा के रोगियों की संख्या 10 से 20 प्रतिशत बढ़ी है। प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि जो काम सरकार को करने चाहिए वह नहीं किए जा रहे हैं और जो काम स्वयं सेवी संस्थाओं के करने के होते हैं वह सरकार कर रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, कानून व्यवस्था का बुराहाल है, लेकिन सरकार उत्सव के आयोजन में लगी हुई है। बेटी बचाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में नेशनल क्राइम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अपराध की औसत दर 1.5 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 0.3 प्रतिशत है। इस प्रकार हरियाणा में राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले पांच गुणा अपराध बढ़े हैं।


प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता बढ़ाने के दृष्टिगत लगाए जाए गन्ने उत्पदाक किसानों के जागरुकता शिविर-- किसानों को मिलनी चाहिए हर प्रकार की बुनियादी सुविधा:-डीसी


अपने कार्यालय में शुगर मिल शाहबाद के स्टाफ के साथ मिटिंग के बाद डीसी ने दिए आवश्यक निर्देश
कुरुक्षेत्र, पवन सोंटी (7 मई): डीसी डा. एसएस फुलिया ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में शुगर मिल के स्टाफ के साथ हुई एक बैठक में सभी को निर्देश दिए कि किसानों की आय दौगुनी करना सरकार के मुख्य एजेंडे में है। इसलिए गन्ना उत्पादक किसानों की प्रति एकड़ उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए जागरुकता शिविर लगाए जाए। गन्ने की फसल को बिमारियों से बचाने के लिए निर्धारित मापदंढ़ के तहत किसानों को दवाईयां भी समय से उपलब्ध होनी चाहिए। सीजन निकलने के बाद दवाई असर नहीं करती, इसलिए यह कार्य समय से ही करना चाहिए।
डीसी ने बैठक के दौरान शुगर मिल के अधिकारी और कर्मचारियों को यह आदेश भी दिए मिल में किसानों के लिए पीने के पानी, विश्राम, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहिए। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। अदायगी समय पर होनी चाहिए। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। पौधारोपण भी पर्यावरण स्वच्छता का बुनियादी आधार है। इसलिए समय-समय पर पौधारोपण किया जाए। इतना ही नही पौधों का संरक्षण और संवर्धन भी अति आवश्यक है। उत्पादित शुगर के बेचने और रख-रखाव की व्यवस्था भी सही होनी चाहिए। शुगर मिल में और बेहतर सुधार के लिए अधिकारियों के साथ-साथ शुगर मिल के डारेक्टर्स से भी सुधार मांगे गए। इस मौके पर एमडी गिरिश कुमार, सीटीएम कंवर सिंह, डारेक्टर राजेन्द्र सिंह, अमोलक सैनी, कर्मचंद, शशिबाला, हरजीत सिंह, राजबाला और सतबीर सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Saturday, May 5, 2018

प्रदेश के 6 लाख टयूब्वेलों को जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा के साथ: कैप्टन अभिमन्यु


पवन सोंटी, चंडीगढ़ (5 मई): हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा आधारित टयूब्वेल की योजना ला रही है। जिससे किसानों को लाभ होगा और किसान उपभोक्ता के साथ-साथ बिजली उत्पादक भी बनेगा, जिससे किसान की आमदनी बढ़ेगी।

यह जानकारी वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुक्रवार को भारत कें पंद्रवें वित्त आयोग साथ हुई बैठक के उपरांत एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश के 6 लाख टयूब्वेलों को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ा जाएगा। किसान द्वारा उसकी उपयोगिता के आधार बिजली का उपयोग किया जाएगा और उसकी उपयोगिता पूरी होने के बाद किसान बिजली को बेच भी सकेगा, जिससे वह आमदनी प्राप्त कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान को उपभोक्ता के साथ-साथ उत्पादक बनाने की भी है। उन्होंने कहा कि इस सौर ऊर्जा योजना से राज्य सरकार द्वारा  दी जाने वाली लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी का बोझ भी राज्य पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना को पूर्ण रूप दे दिया जाएगा।

उत्तर भारत में आंधी के कारण मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि


उत्तर भारत में आंधी के कारण मरने वालों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से अनुग्रह राशि देने की घोषणा
धरतीपुत्र, नई दिल्ली (5 मई): प्रधानमंत्री नरेन्द्री मोदी ने 2 मई, 2018 को उत्तर भारत के विभिन्नं राज्यों में आई धूल भरी तेज आंधी अथवा चक्रवात के कारण मरने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री ने इस भयावह आंधी-तूफान के कारण गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के लिए भी 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।

जल संसाधनों पर अद्यतन डेटा के एकल खिड़की स्रोत के रूप में एनडब्यूध आईसी की स्थापना
धरतीपुत्र, नई दिल्ली (5 मई): कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रीय जल सूचना विज्ञान केंद्र (एनडब्ल्यूआईसी) को हाल ही में जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में सृजित किया गया है। एनडब्ल्यूआईसी राष्ट्रि व्यापी जल संसाधन डेटा का एक संग्राहक होगा और यह जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के एक अधीनस्थ् कार्यालय के रूप में काम करेगा। इस केन्द्रा का प्रमुख संयुक्त सचिव स्तंर का एक अधिकारी होगा।
जल संसाधनों का प्रबंधन एक अत्यंत जटिल एवं कठिन कार्य है जिसमें बहु-विषयक ज्ञान क्षेत्रों की विशेषज्ञता की जरूरत पड़ती है और यह ऐतिहासिक एवं वास्त विक समय वाले विश्वहसनीय डेटा एवं सूचनाओं पर निर्भर रहता है। इसके लिए पहली आवश्यकता यह है कि एक व्यावपक जल संसाधन सूचना प्रणाली (डब्यूआरआईएस)को विकसित कर उसका समुचित रख-रखाव एवं नियमित अद्यतन सार्वजनिक तौर पर किया जाए, ताकि जल संसाधनों के कारगर एकीकृत प्रबंधन के लिए जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ सभी संबंकधित हितधारकों को इसमें शामिल किया जा सके।
यह वैज्ञानिक आकलन, निगरानी, प्रतिरूपण एवं निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) और एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन के लिए भी पहली आवश्यनकता है। इसे ध्यारन में रखते हुए एनडब्यूप्रणआईसी द्वारा जल संसाधनों एवं संबंधित विषयों (थीम) पर अद्यतन डेटा का एकल खिड़कीस्रोत मुहैया कराए जाने की आशा है।
उपर्युक्ता केन्द्री जल एवं जल विज्ञान संबंधी चरम या भीषण स्थिति से निपटने हेतु आपातकालीन उपाय करने वाले अन्यय केन्द्रीदय एवं राज्यज संगठनों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्री य एवं अंतर्राष्ट्रीमय स्तयर के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग करेगा।