Tuesday, May 8, 2018

गेहूं की आवक में टूटा पिछले साल का रिकार्ड


अब तक हुई 84.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक
चंडीगढ़, पवन सोंटी (8 मई): हरियाणा की मंडियों में पिछले वर्ष के 74.25 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक के रिकार्ड को तोड़ते हुए इस वर्ष अब तक मंण्डियों में 84.39 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक हुई है।
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुल आवक में से विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों ने 84.39 लाख मीट्रिक टन तथा व्यापारियों ने 884 मीट्रिक टन गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की है।
उन्होंने गेहूं आवक की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सिरसा जिला 11.56 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की आवक के साथ अग्रणी रहा, जबकि करनाल जिला 8.99 लाख मीट्रिक टन से अधिक की गेहूं की आवक  के साथ दूसरे स्थान पर  है। इसके प्रकार, जिला जींद में 7.42 लाख मीट्रिक टन से अधिक, कैथल में 7 लाख मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 7.10 लाख मीट्रिक टन, कुरुक्षेत्र में 5.87 लाख मीट्रिक टन, हिसार में 5.44 लाख मीट्रिक टन सोनीपत में 4.68 लाख मीट्रिक टन, पलवल में 4.15 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यमुनानगर में 3.50 लाख मीट्रिक टन, अम्बाला में 3.21 लाख मीट्रिक टन से अधिक, पानीपत में 3.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक, भिवानी में 2.91 लाख मीट्रिक टन, रोहतक में 2.76 लाख मीट्रिक टन, झज्जर में 1.79 लाख मीट्रिक टन, फरीदाबाद में 1.30 लाख मीट्रिक टन, मेवात में 1.01 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 72,360 मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 65,979 मीट्रिक टन, नारनौल में 56,864 मीट्रिक टन और पंचकूला में 48,465 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने 25.33 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की है, हैफेड ने 33.77 लाख मीटिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 10.32 लाख मीट्रिक टन,हरियाणा भण्डारण निगम द्वारा 14.95 लाख मीट्रिक टन से अधिक गेहूं की खरीद की गई है। 

No comments:

Post a Comment