Tuesday, May 8, 2018

हरियाणा ने अब तक की 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद


हरियाणा ने अब तक की 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद
चंडीगढ़, पवन सोंटी (8 मई): हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ ने वर्तमान खरीद मौसम के दौरान अब तक प्रदेश में कुल 1.83 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की है। इसके साथ ही अब तक प्रदेश के कुल 95,044 किसानों को सरसों की बिक्री से लाभ हुआ है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रसंघ के एक प्रवक्ता ने बताया कि भिवानी में 41,175.80  मीट्रिक टन, महेन्द्रगढ़ में 24,230.34  मीट्रिक टन, रेवाड़ी में 22,092.60 मीट्रिक टन, सिरसा में 20,256.70 मीट्रिक टन, हिसार में 19,803.24 मीट्रिक टन, झज्जर में 18,200.10 मीट्रिक टन, गुरुग्राम में 11,595.07 मीट्रिक टन, रोहतक में 10,008.60 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 9,002.30 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 4,884.90 मीट्रिक टन, नूंह में 1,418.56 मीट्रिक टन, जींद में 1,084.10 मीट्रिक टन तथा करनाल में 182.25 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।

No comments:

Post a Comment