Saturday, May 5, 2018

प्रदेश के 6 लाख टयूब्वेलों को जोड़ा जाएगा सौर ऊर्जा के साथ: कैप्टन अभिमन्यु


पवन सोंटी, चंडीगढ़ (5 मई): हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा सरकार सौर ऊर्जा आधारित टयूब्वेल की योजना ला रही है। जिससे किसानों को लाभ होगा और किसान उपभोक्ता के साथ-साथ बिजली उत्पादक भी बनेगा, जिससे किसान की आमदनी बढ़ेगी।

यह जानकारी वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने शुक्रवार को भारत कें पंद्रवें वित्त आयोग साथ हुई बैठक के उपरांत एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी।
योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि प्रदेश के 6 लाख टयूब्वेलों को सौर ऊर्जा के साथ जोड़ा जाएगा। किसान द्वारा उसकी उपयोगिता के आधार बिजली का उपयोग किया जाएगा और उसकी उपयोगिता पूरी होने के बाद किसान बिजली को बेच भी सकेगा, जिससे वह आमदनी प्राप्त कर पाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना किसान को उपभोक्ता के साथ-साथ उत्पादक बनाने की भी है। उन्होंने कहा कि इस सौर ऊर्जा योजना से राज्य सरकार द्वारा  दी जाने वाली लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी का बोझ भी राज्य पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस योजना को पूर्ण रूप दे दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment