Saturday, January 21, 2012

जाट धर्मशाला के वार्षिकोत्सव 28 को



समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सांसद दिपेंद्र हुड्डा
कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी

स्थानीय जाट धर्मशाला का वार्षिकोत्सव एवं दीनबन्धू सर छोटू राम जयन्ती 28 जनवरी को धर्मशाला प्रांगण में धूम-धाम से मनाई जाऐगी जिसमें रोहतक के सांसद दिपेंद्र हुड्डा मुख्य अतिथि के रूप में सिरकत करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जाट सभा (जाट धर्मशाला) कुरुक्षेत्र के प्रधान सुरेंद्र सिंह ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कर्मठ समाज सेवी देवेंद्र सिंह (बब्ली) टोहाना करेंगे। इस अवसर पर जाट समाज के अनेकों जाने माने व्यक्ति मौजूद होंगे। उन्होंने बताया कि पूर्व वर्षों की भांति समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूरे हरियाणा में जाट समाज को समारोह के लिये न्यौता देने के लिये महासचिव प्यारे लाल, सचिव राजकुमार, उपाध्यक्ष जिले सिंह, खजांची राय सिंह, भण्डारा प्रधान केहर सिंह, जय सिंह, जिता बारना, पूर्व महासचिव दलबीर सिंह डाण्डा, पूर्व प्रधान रणजीत सिंह, दिवान सिंह, पूर्ण सिंह, रणधीर हथीरामा. मि_न लाल, बाजे राम, अजमेर सिंह, मेहर सिंह, जरनैल सिंह, सतबीर फौजी आदि सहित वर्तमान व पूर्व की कमेटियों के अनेकों समाज सेवी जी जान से जुटे हैं। इनके साथ ही चंदा व अनाज उगाही कार्यकर्ता भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रदेश भर में गांव गांव जाकर समाज को न्यौता दे रहे हैं।
            जाट धर्मशाला के प्रबंधक भल्ले सिंह ने बताया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये जाने माने कलाकार राकेश श्योराण, अमीत मलिक व जयदीप दुजानिया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया कि सुबह 8 बजे हवन का अयोजन होगा। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा जो सांय तक चलेगा। दोपहर साढे 12 बजे मुख्यअतिथि व अन्य का भाषण होगा जिसमे दीनबन्धु सर छोटू राम के बारे में विस्तार से व्याख्यान होंगे। 

No comments:

Post a Comment