आश्वासनों पर खरी नहीं उतरी सरकार
: बडशामी
किसानों को मिलें आलू की फसल पर उचित
मुआवजा
बाबैन/सुरेश कुमार
भारतीय संविधान एवं संसदीय नियमों के अनुसार एक विधायक को जो आवाज उठानी चाहिए
मैंने सदैव अपने अधिकारों के अनुसार अपने क्षेत्र से जुडी हर समस्या को विधानसभा में
उठाने का काम किया है। शाहाबाद लाडवा सडक के बारे में हर अधिवेशन में आवाज उठाई व जल्द
निर्माण के लिए सरकार से पूरा वाद-विवाद किया। उपरोक्त शब्द लाडवा हल्का के विधायक
शेर सिंह बडशामी ने बाबैन में कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने
कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री व संबधित विभाग के मंत्री ने इस सडक को पूरा करने के
कई आश्वासन दिए और अंत में लिखित रूप से 31 दिसम्बर को पूरा करने का आश्वासन दिया लेकिन सरकार दिए
गए आश्वासन पर खरी नहीं उतरी जिससे लेकर कार्यकत्र्ताओं की बुलाई बैठक में यह निर्णय
लिया गया है कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव से लिखित रूप में इस सडक को बनवाने की मांग
एकत्रित की जाएगी व आलू पैदा करने के क्षेत्र में अग्रणी लाडवा हल्का के किसानों का
आलू की फसल का लागत मूल्य भी पूरा नहीं हुआ, जिससे किसान बर्बादी के कगार पर है।
कपास व बाजरा पैदा करने वाले किसानों की तरह आलू पैदा करने वाले किसानों को उचित मुआवजा
मिलना चाहिए।
No comments:
Post a Comment