Wednesday, December 14, 2011

कुरुक्षेत्र के 7828 परिवारों को हटाया जाएगा बीपीएल सूची से


कुरुक्षेत्र/ पवन सोंटी
जिला में माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों का सर्वे करवाया गया था। इस सर्वे के दौरान 7 हजार 828 परिवार पात्र नहीं पाए गए हैं। इससे पहले करवाए गए सर्वे में 46 हजार 500 परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल थे।  उपायुक्त मंदीप ङ्क्षसह बराड़ ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार 7 हजार 828 परिवारों की सूची खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को भेजी गई है ताकि इन परिवारों को बीपीएल कार्ड के पात्रों की सूची से हटाया जा सके। उन्होंने बताया कि 2007 में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की सर्वे सूची में थानेसर खंड में 13 हजार 62 परिवार बीपीएल सूची में थे, जिनमें से अब किए गए सर्वे में से 2 हजार 141 पात्र नहीं पाए गए हैं। इसी प्रकार शाहाबाद खंड में कुल 12 हजार 822 बीपीएल परिवारों में से 2 हजार 197 को बीपीएल की पात्रता के योग्य नहीं पाया गया है। इसी प्रकार लाडवा खंड में 6 हजार 4 बीपीएल परिवारों में अब किए गए सर्वे में से 1544 को पात्र नहीं पाया गया है।  उपायुक्त ने बताया कि बाबैन खंड में 3 हजार 777 बीपीएल परिवारों में से सर्वे में 680 परिवारों को बीपीएल की पात्रता के योग्य नहीं पाया गया है। पिहोवा खंड के 10 हजार 835 परिवारों में से 1266 परिवार पात्र नहीं पाए गए हैं। माननीय पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन परिवारों का पुन: सर्वेक्षण करवाया गया था तथा एक निर्धारित प्रोफार्मा के तहत इन परिवारों की पुन: जांच की गई व इस जांच के बाद जो परिवार पात्र नहीं पाए गए थे, उन परिवारों के बीपीएल कार्ड धारकों की सूची से हटाने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग को कार्यवाही के लिए लिखा गया है।



No comments:

Post a Comment