Tuesday, December 20, 2011

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश


अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया विशेष अभियान : बलबीर
कुरुक्षेत्र/पवन सोंटी 

करनाल पुलिस मंडल के अंतर्गत आने वाले चारों जिलो में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराध एवं यातायात नियंत्रण, महिला अपराधों की रोकथाम, गायों सहित पशु तस्करी रोकने, भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ व परिवादियों को शिकायत की रसीद मौके पर ही देने सहित अन्य अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षकों को प्रभावी गश्त सहित व्यापक सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी करनाल मंडल के पुलिस महानिरीक्षक बलबीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। वे सोमवार को जिला पुलिस लाईन स्थित मनोरंजन कक्ष में कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल कुश सहित सभी उप पुलिस अधीक्षकों, निरीक्षक, प्रबंधक थाना एवं प्रभारी पुलिस चौकियों व विभिन्न शाखा प्रभारियों की अपराध गोष्ठी में आए हुए थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलबीर सिंह ने बताया कि करनाल मंडल के चारों जिलों करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल व यमुनानगर में वाहन चोरी, चैन स्नैचिंग, ट्रांसफार्मर चोरी व पशु तस्करी सहित अन्य अपराधों पर नियंत्रण हेतु किए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की वे स्वयं गहन जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा बचाव हेतु विशेष निर्देश भी जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध के कारण वाहन चालकों को सावधानी के साथ ड्राईविंग करने को कहा। उन्होंने कहा कि धुंध के कारण अक्सर वाहनों की भिड़ंत होती है, जिसके कारण वाहन चालक बेमौत मारे जाते हैं। उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक के बारे में भी जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक की सूझ-बूझ के कारण इस वर्ष सडक़ दुर्घटनाओं में  मरने वाले लोगों की संख्या कम हुई है और उन्हें पुलिस अधीक्षक से यह भी उम्मीद रहेगी कि वे इसी प्रकार सूझ बूझ के साथ अपने क्षेत्र में कार्य कर मानवता का परिचय देंगी तथा अगले वर्ष भी इस वर्ष की तरह सडक़ दुर्घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या कम रहेगी। उन्होंने वाहनों पर काली फिल्म लगाकर चलने वाले लोगों पर भी नकेल कसने को कहा। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण व भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा पशु तस्कर गाय आदि पशुओं को वध के लिए पड़ौसी राज्यों में न ल जा सकें, इसके लिए सभी पुलिस अधीक्षकों को सर्दी के मौसम में गऊशालाओं की सुरक्षा हेतु भी प्रभावी गश्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि तस्कर रात के समय गऊशालाओं से गायों को वध क लिए चोरी व तस्करी न कर सकें। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि उनका पहला प्रयास अधिक से अधिक जन सहयोग प्राप्त करना है ताकि मौहल्ला, गांव व शहर स्तर पर आम जनता निर्भीक होकर पुलिस से सम्बंधित कानूनी समस्याओं का निपटारा आसानी से करवा सके। इस जन सहयोग के बलबूते पर ही वह अपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों तथा गली-मौहल्लों में रह रहे अज्ञात किरायेदारों और छुपकर रह रहे भगौड़े अपराधियों की धरपकड़ कर, उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाना चाहते हैं। इसके अतिरिक्त महिलाओं, स्कूल व कॉलेज जाने वाली छात्राओं की सुरक्षा हेतु उन्होंने पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ-साथ पीसीआर, मोटरसाइकिल राईडर की उपस्थिति भी सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों से गहन विचार विमर्श करके बीट प्रणाली व्यवस्था को और भी कारगर तरीके से लागू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी शिकायतकत्र्ता को पुलिस चौकी या पुलिस थाना में मौजूद पुलिस कर्मचारी उनकी शिकायत की प्राप्ति की रसीद नहीं देता तो स्वयं शिकायतकत्र्ता अपने मोबाईल से जिला पुलिस अधीक्षक के मोबाइल पर एसएमएस कर सकता है। यह एसएमएस स्वयं पुलिस अधीक्षक देखेगी।

No comments:

Post a Comment