Thursday, December 22, 2011

आई एम हर्टलैस का विमोचन 23 दिसंबर को





22 दिसंबर, कुरूक्षेत्र ।
 उपन्‍यास की विधा में कैंपस नॉवल हमेशां से एक विशिष्‍ट स्‍थान रखता आया है परंतु संभवत: यह पहला अवसर होगा जब किसी अंग्रेजी उपन्‍यास को कुरूक्षेत्र विश्‍वविद्यालय की पृष्‍ठभूमि पर लिखा गया होगा । इसी विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्र विनीत बंसल के पहले अंग्रेजी उपन्‍यास आई एम हर्टलैस...ए रियल कन्‍फैशन का विमोचन 23 दिसंबर को कुरूक्षेत्र में होगा। यह विमोचन कुरूक्षेत्र विश्‍वविद्यालय के श्रीमदभगवदगीता सदन में दोपहर 2 बजे युवा एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक श्री अनूप लाठर के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । विनीत बंसल आजकल स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया की नई दिल्‍ली स्थित दरियागंज शाखा में कार्यरत हैं, और उपन्‍यास लिख रहे हैं । कॉलेज कैंपस या यूनीवर्सिटी के साये में बहुत सी प्रेम कथाएं जन्‍म लेती रही हैं और किताबों/उपन्‍यासों की शक्‍ल अख्तियार कर जवां दिलों को गुदगुदाती रही हैं. विनीत का यह उपन्‍यास भी मूलत: प्रेम कथा है जिसमें एक से ज्‍यादा प्रेम कथाऐं समानांतर रूप से चलती हैं । विनीत के उपन्‍यास की सबसे खास बात यह है कि यह अंग्रेजी में होते हुए भी शब्‍दों की जादूगरी से दूर इतनी सहज और सरल भाषा में लिखा गया है कि इसे पढ़ने के लिए डिक्‍शनरी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती है । एक मासूम दिल क्‍यों एक हैवान में बदलता है...जो दिल प्‍यार का समंदर था आज क्‍यों गम के दरिया में डूब रहा है. बस यही कहानी है विनीत बंसल के पहले अंग्रेजी उपन्‍यास "I M Heartless" की जो बेइंतहा मौहब्‍बत, एक कैंपस/होस्‍टल की अहमकाना हरकतें, अपने प्‍यार को हासिल करने की जद्दोजहद, ठुकराए जाने का दर्द, फिर सच्‍चे प्‍यार को न पहचान पाने की त्रासदी और अपराध बोध में तिल तिल कर मरते उपन्‍यास के नायक विरेन के इर्द-गिर्द बुनी गई है. विनीत कहते हैं कि हर प्रेमकथा का अंत सुखांत हो ये जरूरी तो नहीं...हमारी जिंदगी में भी कब हर चीज हैप्‍पी नोट पर खत्‍म होती है. एक खूबसूरत सी जिंदगी तब बोझिल हो जाती है जब हम नहीं जानते कि हमें असल में चाहिए क्‍या? विनीत कहते हैं कि आई एम हर्टलैस एक सच्‍ची कहानी पर आधारित है और यह आम प्रेम कथाओं की तरह सिर्फ एक प्रेमकथा नहीं है बल्कि मानव स्‍वभाव के कुछ ऐसे पहलुओं से भी हमें रू-ब-रू कराती है जिनसे हम तब तक अनजान रहते हैं जब तक कि हम कुछ खो नहीं देते । दिल्‍ली के महावीर पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित यह उपन्‍यास आनलाइन प्रि-लांच बुकिंग के लिए फिलिपकार्ट, इन्‍फीबीम, होमशॉप 18 जैसी प्रसिद्ध ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइटों पर उपलब्‍ध है । 

अपनी कापी बुक करवाने के लिए निम्न लिंक पर सम्पर्क करें 

No comments:

Post a Comment