कुरूक्षेत्र,
6 दिसम्बर (पवन सोंटी)
मंगलवार देर सांय
कुरुक्षेत्र उत्सव-गीता जयंती समारोह का समापन दीप दान के साथ हो गया। इस बार यह
समारोह राजनैतिक रूप से और भी सिमटता नजर आया क्योंकि इस बार समापन अवसर पर
स्थानीय निवासी एवं इसी जिला के पिहोवा विधानसभा से विधायक हरियाणा के वित्तमंत्री
हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा ने यह रस्म अदायगी की। गौरतलब है कि गत वर्ष इस रस्म के
लिये खुद मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आए थे। हालांकि चट्ठा ने अपने संबोधन
में कहा है कि कुरूक्षेत्र उत्सव गीता जयन्ती समारोह आज केवल प्रदेश का उत्सव नहीं
रहा, अपितु इसने एक राष्ट्रीय
स्तर के उत्सव का स्वरूप धारण किया है। दीप दान में सांसद नवीन जिंदन ने भी भाग
लिया। इस अवसर पर बहुरंगी आतिशबाजी की गई जिससे आसमान में टिम-टिमाते तारों की तरह
एक अनूठी आभा उभरी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव महेन्द्र कुमार, अबाला मंडल के आयुक्त अनिल कुमार, उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़, पुलिस अधीक्षक पारूल कुश, अतिरिक्त उपायुक्त सुमेधा कटारिया, एस.डी.एम. सतबीर कुंडू, कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
अशोक बांसल, जिला सूचना एवं जन
सम्पर्क अधिकारी देवराज सिरोहीवाल व के.डी.बी. सचिव उपेश कुमार ने भी दीपदान व
अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।
दीप दान की पुराणी फोटो :
क्राफ्ट मेला और सरस मेला अभी चलता रहेगा ....................
No comments:
Post a Comment