Saturday, December 31, 2011

सभी पाठक साथियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभ कामनाएं : पवन सोंटी



आपके चहेते समाचार पोर्टल आवाज के सभी पाठक साथियों को मेरी और नव वर्ष 2012 के शुभ आगमन की ढेरों शुभ कामनाएं| साथियों आवाज समाचार सेवा से जुड़े सभी लोगों को इस बात का अपार हर्ष है कि आज यानि 31 दिसम्बर 2011 रात 10 बजे तक आवाज को दुनिया में 3104 लोगों ने पढ़ा है|
देश के अनुसार पाठकों का आंकड़ा कुछ इस प्रकार है:-
India........................................................................................................1,872

United States...........................................................................................1,013

Russia.
34

United Kingdom...........................................................................................27

Germany.......................................................................................................14

France..........................................................................................................14

Australia.......................................................................................................11

Ukraine..........................................................................................................8

Senegal..........................................................................................................7

Japan.............................................................................................................5

रचना के अनुसार पाठक संख्या निम्न प्रकार है:-
Posts
Nov 6, 2011, 1 comment
115 Pageviews










Nov 16, 2011
57 Pageviews










Nov 4, 2011
54 Pageviews










Nov 28, 2011
37 Pageviews










Nov 4, 2011, 1 comment
36 Pageviews










Nov 30, 2011
30 Pageviews










Oct 11, 2011, 2 comments
29 Pageviews










Nov 3, 2011
22 Pageviews










Aug 19, 2011, 1 comment
21 Pageviews









Aug 27, 2011
21 Pageviews



     साथियों अगर आप का सहयोग इसी प्रकार बना रहा तो आवाज आप के लिए इसी प्रकार नए प्रयोगों के साथ सेवा में बना रहेगा|
नव वर्ष की ढेरों शुभ कामनायों के साथ                           
आप का आभारी
                                                        पवन सोंटी पूनिया


Friday, December 30, 2011

प्रतिबंध के बावजूद धार्मिक नगरों में खुलेआम बिकती है शराब



अवैध शराब की बिक्री से लोगों में गहरा रोष
पुलिस प्रशासन से लगाई शराब पर अंकुश लगाने की गुहार
कुरुक्षेत्र/मेघराज मित्तल
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र व इससे जुड़ी ऐतिहासिक तीर्थ नगरी पिहोवा में कहने को तो शराब व मांस की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है, लेकिन जिस कदर इन नगरों में शराब माफिया शराब परोस रहा है, उस से लोगों की भावनाएं बुरी तरह आहत हो रही हैं। जगह-जगह बिक रही अवैध शराब से लोगों में गहरा रोष है। धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में तो पवित्र ब्रह्मसरोवर के निकट भी कई बार खुलेआम बिकती शराब को लेकर शिकायतें चलती रहती हैं। लेकिन कार्रवाई के नाम पर अगर कुछ होता है तो शिकायतकर्ताओ पर हमला।
            उधर पिहोवा में गली-कूचों में खुलेआम शराब उपलब्ध रहती है। इसके लेकर कई सामाजिक लोग पुलिस व प्रशासन से शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन उनका कहना है कि बार-बार पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। पुलिस की चुप्पी के कारण शराब माफिया उन पर हावी होते जा रहे हैं। शराब माफिया द्वारा शहर के हर कोने तथा शहर की सभी मार्किटों में अपने खुर्दे खोल दिए हैं। हालांकि पिहोवा नगरी धर्मनगरी होने के कारण ड्राई एरिया घोषित किया हुआ है, उसके बावजूद भी शराब माफिया पुलिस के संरक्षण में तथा राजनीति में ऊंची पहुंच होने के कारण प्रतिदिन नई-नई जगहों पर  खुर्दे खोल रहे हैं। उनके द्वारा खुर्दे खोलने से युवाओं में नसे की लत इस तरह बढ़ती जा रही है कि वे अपने नसे की लत को पूरा करने के लिए चोरी, लूटपाट तथा डकैती जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं कतराते। शहर में पिछले दिनों भी काफी संख्या में चोरी की घटी घटनाओं को इस प्रकार के युवाओं ने ही अंजाम देने की बात कुछ समाजसेवी लोगों द्वारा कही जा रही है। वहीं इन समाजसेवियों में शराब माफिया लोगों के खिलाफ गहरा रोष पनपता जा रहा है। कुछ माह पहले पिहोवा के वार्ड नं.1 के लोगों ने पुलिस लिखित शिकायत भी दी है कि उनके वार्ड में शराब के अवैध खुरदे खुले हुए हैं। इन पर पूरा दिन शराबियों का जमावड़ा रहता है। यदि कोई खुर्दा चलाने वालों को रोकने का प्रयास करता है तो शराब माफिया व ठेकेदारों की प्राइवेट फौज डंडे लेकर वहां आ धमकती है। वार्ड नं.1 के अलावा वार्ड 2, 6,11 अनाजमंडी के आस पास व मेन चौक पर भी अवैध शराब के अड्डे होने की शिकायतें मिल रही हैं। वार्ड वासियों का आरोप है कि सत्ता पक्ष से जुड़े कुछ लोगों  के इशारे पर ये खुर्दे चलाए जा रहे हैं। जिसके चलते पुलिस भी कार्रवाई करने से हिचकिचाती है। लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक पारुल कुश जैन से मांग की थी कि वे स्वयं आकर इस मामले की जांच करें और शराब माफियाओं से जाल से उनके वार्डों को मुक्त कराएं।  

डीएसपी ने कहा चौकी प्रभारी को देंगे निर्देश
मामले को लेकर जब डीएसपी टेकन राज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए वह स्थानीय चौकी प्रभारी को निर्देश देंगे। यदि फिर भी शराब माफिया द्वारा खुर्दे खोलने की शिकायत उनकी जानकारी में आती है तो वे तुरंत कार्रवाई करेंगे।

क्या कहती है पुलिस अधीक्षक?
ऐतिहासिक धर्मनगरी पिहोवा में शराब माफिया द्वारा जगह-जगह चलाए जा रहे अवैध खुर्दों को लेकर जब जिला पुलिस अधीक्षक पारुल कुश जैन से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी जानकारी में है और वे इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर धर्मनगरी में शराब माफिया को पनपने नहीं देंगी। यदि फिर भी शराब माफिया अवैध खुर्दों का कारोबार जारी रखता है तो वे उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगी।


सरकार के संरक्षण में पल रहा है शराब माफिया : सौंटी
युवा मजदूर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन सौंटी के अनुसार प्रदेश में शराब माफिया सरकारी संरक्षण पाकर पनप रहा है। यही कारण है कि बार-बार ध्यान दिलवाने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता। अगर सरकार की इच्छा शक्ति मजबूत हो तो शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सकता है। उन्होंने कहा कि गांवों व शहरों की बस्तियों में आलम यह है कि किरयाने की दुकानों तक पर शराब उपलब्ध हो जाती है। इस प्रकार शराब की अवैध बिक्री से जहां सरकारी खजाने को नुकसान हो रहा है, वहीं घरद्वार पर शराब की शुलभता के कारण सामाजिक ढांचा गड़बड़ा रहा है। गांव में महिलाएं व बच्चे इससे बुरी तरह दुखी हैं। पुलिस को चाहिए कि हर शाम गांव में गश्त की जाए व ऐसे संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर खुलेआम शराब परोसने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाए ताकि लोगों का जीवन सुखमय रह सके।


तू आदमी बणता-बणता रहग्या- जगबीर राठी की धमाकेदार रचना

हरियाणवी  के जाने माने कवि जगबीर राठी का काव्य व्यंग्य जो सबको पढ़ना चाहिए
तू आदमी बणता-बणता रहग्या


मन्नै डांगराँ के हस्पताल मैं क्यूं ले ग्या
वो बीमार मेरे गैल इस बात पै फैह ग्या

भाई रै, शान्ति कर तू बीमार सै
किसे-किसे रोगां का तू शिकार सै

मैं तन्नै आड़ै एकदम बिल्कुल ठीक ल्याया
आड़े आके राज़ी होगी तेरी या बीमार काया

भूलग्या तू उस दिन एक बात पै अड़या था रै
मेरे गेल्यां छोटी-सी बात पै, कुत्ते की ढाल़ लड़या था रै

उस दिन बेरा पाट्यी थी, मन्नै तेरी औकात
जिस दिन एक गरीब कै तनै, गधे की ज्यूँ मारी थी लात

हर दम तू ठगी चोरी की, कैसी हामी भरे जा सै
कितै फंसज्या हराम का तनै, बकरी की ढ़ाल़ चरे जा सै

उल्लू की ढाल्यां जाग कै, तू मिसकोट करै सै रातां नैं
फणियल तै घणा ज़हर दिख रया, मन्नै तेरी बातां मैं

कितै कोय भले का काम हो, तू घोड़े-सी मारै पछाड़
दूसरों का हक खावै सै तू, खागड़ की ढ़ाल़ तोड़ कै बाड़

पाणी के मैं प्यासी भरमती मछली की ढ़ाल़ लोचता तू
भाईचारे की सड़ती लाश नै करगस की ढ़ाल़ नोचता तू

क्यूँ भेड्डा बण कै किसे भोली़ भेड़ नै, चपर-चपर खाया करै
गादड़ बण क्यू झुठे गीत किसे के, लपर-लपर गाया करै

फेर बता मेरे गेल क्यूँ फहवै सै
आपणे-आप नै आदमी कहवै सै

सूं बुल़दां की, मैं तन्नै आड़ै ना ल्याता
खामखा मैं तेरे गेल्या रोल़ा ना जगाता

जै काल़ी चिड़िया बणकै तू सुबह-सवेरे गाता तो
और नहीं तो मुर्गा बण कै लोगाँ नै जगाता तो
बणकै बुल़द जमींदार का खेतां मैं कमाता तो
और नहीं तो हाथी बण कै सर्कस का खेल दिखता तो

फेर तो चाहे तू डांगर भी होता, तो भी ना घबराता मैं
तेरा इलाज करावण ख़ातर, माणसां के हस्पताल़ जाता मैं

तू तो आदमी बणता-बणता रहग्या
तू तो मेरे गेल खाम-खा-ए फैह ग्या।
.....जगबीर राठी, 
निदेशक, एम् डी यू , रोहतक

दलगत राजनीति के हाथों, हारा लोकपाल कानून- वीसिं. चौहान

दलगत राजनीति के हाथों, हारा लोकपाल कानून
उधर हमें खतरे में दीखे,आन्दोलन से जगा जुनून

सभी दलों ने जीभर खेला राजनीति का रोचक खेल
यदुवंशी लालू का नाटक, राम-वाम का अद्भुत मेल

सब ने सबको चोर बताया, केवल अपना आपा छोड़
खुद को पाक साफ कहने की लगी हुई थी अंधी होड़

नारायण या सीताराम,सुषमा,अरुण,कपिल,अभ
िषेक
लोकपाल को माथा टेक,दिखा गये निज बुद्धि-विवेक

इक्का दुक्का के स्वर छोड़,सब ने मांगे नियम कठोर
बनी जलेबी लोकपाल की ,ओर मिला न जिसका छोर

छोड़ अधूरी-आधी बात, सदन सो गया आधी रात
जैसे अर्थहीन हों बिलकुल जनमन के सारे जज्बात

अब अन्ना पर रहे निगाह,क्या होगी आगे की राह
देख सियासी नौटंकी को,ये मन बोले वाह जी वाह

- वीसिं. चौहान
 

Wednesday, December 28, 2011

लोगों की समस्याओं को दूर करने की बजाए प्रदर्शनों में व्यस्त बिजली कर्मचारी


बिजली कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

लाडवा/शैलेंदर चौधरी
लाडवा में बिजली कर्मचारी लोगों की समस्यओं को दूर करने की बजाए अपनी समस्याओं का रोना रोते रहते है। बिजली किल्लत से जनता जूझ रही है जनता को बिजली विभाग के प्रति रोष प्रकट करना चाहिए, लेकिन रोष प्रकट बिजली कर्मचारी कर रहे है अपनी मांगों को लेकर। ऐसा कोई महीना होगा, जिसमें यह बिजली कर्मचारी बिजली कार्यालय पर सरकार के खिलाफ धरना व रोष प्रकट न करते हो। इन बिजली कर्मचारियों द्वारा अपनी यूनियनें बनाई हुई है और उसी बैनर के नीचे यह बिजली कर्मचारी साल में दर्जनों बार सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर नारे-बाजी व धरने-प्रदर्शन करते रहते है। मंगलवार को भी लाडवा बिजली कार्यालय में एच.एस.ई.बी. वर्कर्ज यूनियन के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर दो घंटे का धरना दे प्रदर्शन किया और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता बीरभान द्वारा की गई, जिसमें सरकार से पानीपत व गुडग़ांव को प्राइवेट करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, छटे वेतन की विसंगतियों को दूर करन था। प्रदर्शन में मेम चंद्र, सतपाल, मुकेश शर्मा, शमशेर ङ्क्षसह, स्वर्ण ङ्क्षसह, बरखा राम, कृष्ण लाल, हजारी लाल, राज कुमार, अनिल शर्मा, रमेश मुख्य रूप से उपस्थित थे। जनता बिजली किल्लत के चलते दुखी है और बिजली कार्यालय में अपने काम करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो रहे है और यह बिजली कर्मचारी लोगों की समस्या को दूर करने की बजाए अपनी समस्यओं को लेकर धरने-प्रदर्शन करते रहते है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी लोगों को बिजली किल्लत व अन्य समस्याओं से निजात नहीं मिल रही है। कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों की हठधर्मी के चलते लोगों व भाकियू ने भी बिजली कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद भी यह बिजली कर्मचारी लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं देते। कई गांववासियों ने तो इन बिजली कर्मचारियों की लिखित में भी शिकायत दी हुई है, जिसको महीनों बीत गए, लेकिन आज तक गांववासियों को इंसाफ तक नहीं मिला है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार से मांग करके ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की जो लोगों की समस्याओं की बजाए यूनियनों के प्रधान बनकर धरने-प्रदर्शनों में समय बर्बाद करते है।     
27 एस.एच.ए. 1
लाडवा बिजली कार्यालय में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते बिजली कर्मचारी।

Tuesday, December 27, 2011

विदेशी छात्रों में हिन्दी के प्रति बहुत उत्साह

चंडीगढ़, 25 दिसंबर।
दैनिक  ट्रिब्यून से साभार
अमेरिका में भी छात्रों विशेषकर विदेशी छात्रों में हिन्दी के प्रति बहुत उत्साह है। इस का प्रमाण है कि अमेरिका के  राईस विश्वविद्यालय में विदेशी भाषा के तौर पर पढ़ाई जाने वाले हिन्दी पाठ्यक्रम में  पहले ही दिन सभी सीटें भर गईं। यह विचार इसी विश्वविद्यालय की हिन्दी, भारतीय संस्कृति व भाषा विभागाध्यक्ष डा. सरीता मेहता ने व्यक्त किए।
डॉ. मेहता संवाद साहित्य व पत्रकारित  मंच द्वारा उन के सम्मान में आज सेक्टर-37 में आयाजित रुबरु कार्यक्रम में बोल रही थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंडीगढ़ दूरदर्शन केन्द्र के निदेशक डा. केके रत्तू ने की जबकि मंच संचालन प्रेम विज ने किया। डा. सरिता मेहता ने कहा कि विदेशों में छात्रों में हिन्दी सीखने की बहुत इच्छा है। विश्वविद्यालय ने आगामी वर्ष 2012 में चंडीगढ़ में कार्यशाला का अयोजन करने का फैसला किया है जिसमें करीब 20 विदेशी विद्यार्थी भाग लेंगे। वे स्थानीय साहित्यकारों से भी मिलेंगे। राईस विश्वविद्यालय के भाषा अध्ययन केन्द्र की निदेशिका डा. वैंडी फ्रीमैन भी विगत दिनों चंडीगढ़ आई थीं। रुबरु कार्यक्रम में चमन लाल शर्मा, राजेश पंकज, धर्मस्वरूप गुप्त, सुभाष रस्तोगी, प्रेम विज, आरके मल्होत्रा, सुशील हसरत, उर्मिला सखी, आर के भगत, कैलाश आहलुवालिया, दीपक खेतरपाल, अमरजीत अमर, मदन शर्मा, राकेश  आदि ने भाग लिया।

Monday, December 26, 2011

कु़रुक्षेत्र का प्रगतिशील किसान बना वरिष्ठ वैज्ञानिक



नव प्रवर्तनशील राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी में मिली मानद उपाधि
कुरुक्षेत्र/पवन सौन्टी
कुरुक्षेत्र के प्रगतिशील किसान विरेंद्र मंघौली जाटान को भारतीय कृषि अनुंधान परिषद की ओर से वरिष्ठ वैज्ञानिक की मानद उपाधि प्रदान की गई है। उन्हें यह उपाधि चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में किसान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नव प्रवर्तनशील राष्ट्रीय किसान संगोष्ठी में आईसीएआर के महानिदेशक डा. एस. अयप्पन ने दी। इस संगोष्ठी में देश भर से सैंकड़ों प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया जिनमें कृषि विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ समनवयक प्रो. एस.पी. गोयल के नेतृत्व कुरुक्षेत्र से भी चार किसानों ने भागीदारी की। प्रो. गोयल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि विरेंद्र सिंह गन्ने में अतरवर्तीय फसलों में नए अनुसंधान करने के साथ धान की सीधी बिजाई व सब्जियों में मल्चिंग तकनीक अपना कर सफल खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दल में उनके साथ भौर शैयदां से हरपाल सिंह बाजवा ने भाग लिया जो खुम्ब उत्पादन में लम्बे समय से जुड़े हैं और अपने नए अनुसंधानों से किसानों को लाभांवित कर रहे हैं। उन्होंने इस आयोजन में खुम्ब की सुदंर प्रदर्शनी भी लगाई जो बहुत सराही गई। प्रो. गोयल ने बताया कि इस दल में उमरी गांव से गुरदियाल सिंह मलिक ने भी भाग लिया जोकि जिला किसान कल्ब के प्रधान हैं। इनके साथ चिब्बा के  प्रगतिशील किसान पाल सिंह ने भी भाग लिया। पाल सिंह ने प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया कि कम से कम लागत में भूमिगत पानी की रिचार्जिग कैसे होती है। उसने इसका लाईव मोडल बनाकर प्रदर्र्शन किया।
            प्रो. गोयल ने बताया कि देश में यह अपनी तरह की संगोष्ठी थी जिसमें किसानों ने अपने अनुभव मंच पर स्लाईडों के माध्यम से प्रस्तुत किये व वैज्ञानिकों  व नीति निर्धारकों ने सामने बैठ कर इन्हें सुना। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संगोष्ठी का उद्घाटन किया व आईसीएआर के महानिदेशक एस. अयप्पन, हरियाणा किसाना आयोग के अध्यक्ष डा. आर एस परोधा तथा सीसीएस एचऐयू के कुलपति डा. केएस खोखर सहित कई कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति व अनेकों कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।
            कुरुक्षेत्र के किसान विरेंद्र सिंह मंघौली की इस उपलब्धि पर केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. एमएम जून, डा. आरएस पन्नू, डा. ओपी लठवाल, डा. जोगेंद्र तोमर, करण सिंह अहलावत, शुलक्षणा डोगरा, डा. दिलबाग सिंह, युवा मजदूर किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष पवन सौन्टी, महासचिव विकास गहलावत, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह उमरी ऐडवोकेट, चौ. सुलतान सिंह एडवोकेट आदि गणमानय लोगों ने बधाई दी।


प्रगतिशील किसान विरेंद्र सिंह मंघौली सीधी बिजाई के अपने धान को केवीके वैज्ञानिकों को दिखाते हुए (फाईल फोटो)

प्रगतिशील किसान विरेंद्र सिंह मंघौली खरबूजे की फसल में मल्चिंग सीट लगाते हुए। (फाईल फोटो)

Friday, December 23, 2011

आंखे खोलने वाली कृति है आई एम हर्टलैस: लाठर




कुवि में हुआ अंग्रेजी उपन्यास का विमोचन


कुरुक्षेत्र,23 दिसम्बर
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यायल पर लिखे पहले अंग्रेजी उपन्यास च्च्आई एम हर्टलैस ए रियल कन्फैशनज्ज् का विमोचन कुवि के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक अनूप लाठर ने किया। कुवि के पूर्व छात्र विनीत बंसल द्वारा लिखित यह पहला अंग्रेजी उपन्यास है जिसे कुवि की पृष्ठभूमि को लेकर लिखा गया है। इस अवसर पर अनूप लाठर ने कहा कि विनीत का यह उपन्यास कालेज/ विश्वविद्यालय के युवाओं की जिंदगी के अहम हिस्से प्रेम, रुमानी जज्बातों, और प्यार मोहब्बत की अहमकाना हरकतों की कहानी ही नहीं है बल्कि ये शिक्षाविदों और अभिभावकों के लिये भी एक संदेश है। यह अपने आप में एक आंखें खोलने वाली कृति है जिसकी पृष्टभूमि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से होकर गुजरती है, लेकिन उसके बावजूद सभी छात्रों व पूर्व छात्रों को अपने शिक्षा संस्थानों व जीवन से जुड़ी नजर आती है। इस अवसर पर उपन्यास के लेखक विनीत बंसल ने अपने उपन्यास की कथा वस्तु के बारे में बताते हुए कहा कि यह उपन्यास लिखने का उसका मकसद महज एक कहानी बयां करना नहीं बल्कि उसके नायक के साथ जो हुआ उससे प्रेरणा लेकर ऐसा संदेश प्रेषित करना है कि किसी और के जीवन में ऐसा घटित न हो और वह पत्थरों की भीड़ में संवेदना के अभाव में अपना पारस ही न खो दें। इस अवसर पर इस पुस्तक के प्रकाशन महावीर पब्लिसर्स दिल्ली से बिनय दत्ता, हरियाणा के जाने माने कथाकार व हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय, जाने माने रंग कर्मी विश्वरमण आदि भी मंच पर उपस्थित थे। विमोचन अवसर पर लेखक विनीत बंसल के विभिन्न प्रकार से सहयोगी सौरभ आर्य, गगनदीप चौहान, सुकेत कलागृह से सुनील कौशिक , प्रवीण शर्मा, बलविंद्र सिंह विक्की,पवन सौन्टी, भावना, राहुल टांक, राजा घोष, सुधीर सारस्वत, प्रवीण कादियान, हरविंद्र राणा, ईश्वर शर्मा, नीरज व विमल आदि भी उपस्थित थे।

Thursday, December 22, 2011

हजंका के बागी विधायकों को लेकर गरमाई हरियाणा की राजनीती



इनेलो और कांग्रेस के बीच जारी हुआ राजनैतिक मुकाबला
चंडीगढ़ / पवन सोंटी 

पंजाब एव हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा हजंका के बागी विधायकों को लेकर दिए गए निर्देशों ने हरियाणा कि राजनैतिक फिजां को गरमा दिया है| जहां इनेलो इसे भूनाने पर लगी है वहीँ कांग्रेस इससे किसी ना किसी तरह पिच्छा छुड़ाने के लिए पैंतरे आजमा रही है| गुरूवार को दोनों ही दलों ने अपने पत्ते फैंके|
इनेलो ने हरियाणा के राज्यपाल महामहिम जगन्नाथ पहाडिय़ा को एक ज्ञापन देकर भ्रष्ट, अनैतिक व दलबदलू हुड्डा सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की है तो कांग्रेस की और से हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लिखित अनुरोध करके पांच विधायकों के बारे अन-अटैच्ड तथा कार्यालय न संभालने के कोर्ट के निर्देश संबंधी मामले को स्वयं देखने और उचित निर्देश देने की प्रार्थना की है ।
इनेलो विधायकों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा, प्रधान महासचिव डॉ. अजय सिंह चौटाला व विधायक दल के उपनेता शेर सिंह बडशामी के नेतृत्व में राज्यपाल से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा और 20 दिसंबर को पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा पांच दलबदलू विधायकों के संदर्भ में दिए गए फैसले के बाद कांग्रेस की अल्पमत सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की। इनेलो विधायकों ने राज्यपाल को बताया कि हुड्डा सरकार माननीय न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए दलबदलू विधायकों को बर्खास्त करने में आनाकानी कर रही है।

राज्यपाल से लगाई कांग्रेसी विधायकों की शिकायत
इनेलो नेताओं ने राज्यपाल को यह भी बताया कि कांग्रेस के दो मौजूदा विधायकों व एक पूर्व विधायक ने आज एक पत्रकार सम्मेलन में जिस तरह से न्यायपालिका की अवमानना करने का प्रयास किया है उससे साफ है कि कांग्रेस पार्टी को अब न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
इनेलो प्रतिनिधिमण्डल में थे कौन?
कलायत के विधायक रामपाल माजरा, पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास, इसराना के विधायक कृष्ण पंवार, कालका के विधायक प्रदीप चौधरी, रादौर के विधायक बिशन लाल सैनी, रानिया के विधायक कृष्ण कम्बोज, परमिंदर ढुल (जुलाना), कलीराम पटवारी (सफीदों), नरेंद्र सांगवान (घरौंडा), डॉ. अशोक कश्यप (इंद्री), मामू राम गोंदर (नीलोखड़ी), राजबीर बराड़ा (मुलाना), दिलबाग सिंह (यमुनानगर), फूल सिंह खेड़ी (गुहला), गंगाराम (पटौदी), पिरथी सिंह नंबरदार (नरवाना) व विधायक नसीम अहमद के अलावा पार्टी के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल, मीडिया प्रभारी राम सिंह बराड़ व कार्यालय सचिव एनएस मल्हान सहित पार्टी के अनेक प्रमुख नेता शामिल थे।

उखाड़े कांग्रेस के गड़े मुर्दे
इनेलो प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल को बताया कि कांग्रेस ने हरियाणा में आया राम गया राम की संस्कृति शुरू की और बाद में एक मुख्यमंत्री ने अपने समूचे दल सहित दलबदल कर डाला। दलबदल की विशेष कला का लाभ 90 के दशक में तत्कालीन प्रधानमंत्री की सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को विफल करने में भी उठाया गया। राज्यपाल को इनेलो विधायकों ने ये भी बताया कि राजनीति की पराकाष्ठा उस समय हो गई जब संसद ने परमाणु ऊर्जा विधेयक के पारित होने पर कांग्रेस सरकार एक बार फिर निर्भर थी। उस समय पूरी दुनिया ने देखा कि लाखों रुपए यह दिखाने के लिए उछाले गए कि किस तरह कांग्रेस अपनी सरकार बचाने के लिए सांसदों की खरीदोफरोख्त कर रही है। इनेलो ने महामहिम को बताया कि हरियाणा के राजनीतिक भ्रष्टाचार का इतिहास यह साबित करता है कि कांग्रेस ही इसकी जनक है और अपनी परिपाटी का अनुसरण करते हुए कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव के बाद विपरीत जनादेश के बावजूद दलबदल की राजनीति का सहारा लेकर उसने अपनी सरकार बनाई थी। कांग्रेस की इस अनैतिक और भ्रष्ट राजनीति की पोल पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय की खण्डपीठ के फैसले ने खोल दी है। दलबदलू विधायकों के संदर्भ में जिस तरह से विद्वान न्यायाधीशों ने टिप्पणी की है उन्हें देखते हुए यह स्पष्ट हो जाता है कि उस कुकृत्य के लिए मूल रूप से भ्रष्ट राजनीति को चलाने वाली कांग्रेस के सत्ताधारी नेता जिम्मेदार हैं।

सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश पर लगे कलंक को धोने का काम करेंगे महामहिम: इनेलो
इनेलो नेताओं ने महामहिम को बताया कि पिछले दो साल से अधिक समय से हरियाणा एक बार फिर दलबदलुओं पर आधारित सरकार के कलंक का बोझ उठा रहा था और उच्च न्यायालय के फैसले के कारण अब एक ऐसा अवसर मिला है जिससे भ्रष्ट व अनैतिक हुड्डा सरकार को बर्खास्त करके उस कलंक को धोया जा सकता है। इनेलो नेताओं ने उम्मीद जताई कि महामहिम प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप अपना दायित्व निभाते हुए मौजूदा सरकार को बर्खास्त कर प्रदेश पर लगे कलंक को धोने का काम करेंगे।

डिवीजन बैंच को अपने अधिकार क्षेत्र में ही फैसला करना चाहिए था: कांग्रेस
उधर हरियाणा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक रघबीर  सिंह कादयान, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन एवं विधायक भारत भूषण बत्रा तथा पूर्व मंत्री एवं प्रशासकीय सुधार आयोग के पूर्व चेयरमैन करण सिंह दलाल ने पजांब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से लिखित अनुरोध करके पांच विधायकों के बारे अन-अटैच्ड तथा कार्यालय न संभालने के कोर्ट के निर्देश संबंधी मामले को स्वयं देखने और उचित निर्देश देने की प्रार्थना की है ।
    आज यहां पत्रकार वार्ता करते हुए वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि उन्होंने मुख्य न्यायाधीश को एक लिखित अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 10 में विशेष तौर पर उल्लेख किया गया है कि यह मामला स्पीकर के अधिकार क्षेत्र में आता है और डिवीजन बैंच को अपने अधिकार क्षेत्र में ही फैसला करना चाहिए था।

कहा: कुलदीप बिश्नोई ने कोर्ट में नहीं की थी ऐसी कोई अपील
 उन्होंने कहा कि याचिकाकत्र्ता कुलदीप बिश्नोई ने कोर्ट में ऐसी कोई अपील भी नहीं की थी। ऐसे में इस मामले में कोर्ट द्वारा ऐसे निर्देश देने की आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने कहा कि यह सारा मामला संविधान के अनुच्छेद 10 के तहत स्पीकर को देखना होता है और उसे फैसला लेने से पूर्व सम्बन्धित तथ्य और हालात को ध्यान में रखते हुए निर्देश नहीं दिए जा सकते। गौरतलब है कि स्पीकर ने सिंगल बैंच द्वारा उन्हें फैसला करने के लिए अतिरिक्त समय सीमा मांगने के लिए अपील की थी और फैसला भी इसी बात पर किया जाना था।
            अपनी रिप्रैजेंटेशन में वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कोर्ट को स्पीकर द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद ही हस्तक्षेप करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को असम्बन्धित घोषित करने और उन्हें कोई कार्यालय न सम्भालने सम्बन्धी निर्देश अपनी सीमा का अतिक्रमण है। उन्होंने कहा कि फैसले से विधानसभा के कार्यक्षेत्र में दखल अंदाजी हुई है और इस दखल अंदाजी से बचा जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि मामला बैंच के समक्ष ऐसी कोई अपील नहीं की गई थी  और न ही कुलदीप बिश्नोई ने इस सम्बन्ध में कोई राहत मांगी थी।



11 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी



चंडीगढ़, 22 दिसंबर
 हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 11 नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
            श्री राम फल नायब तहसीलदार, झज्जर (ए/सी) को रिक्त पद पर अलेवा (एम) में नियुक्त किया गया है। श्री हरीश कुमार नायब तहसीलदार, हांसी को भी रिक्त पद पर मुस्तफाबाद (एम) में लगाया गया है। श्री कृष्ण कुमार नायब तहसीलदार, फतेहाबाद (एस/सी) व श्री धर्मपाल राणा नायब तहसीलदार, जुलाना (एम) को एक दूसरे के स्थान पर नियुक्त किया गया है।
            श्री देवेन्द्र सिंह नायब तहसीलदार, हिसार (एल/एम) और श्री कृष्ण यादव नायब तहसीलदार, फिरोजपुर झिरका (ए/सी) को क्रमश: पानीपत (ए/सी) और धारूहेड़ा (एम) में लगाया गया है। श्री करण सिंह नायब तहसीलदार, बाढड़ा (एम) और श्री जगदीश चन्द्र नायब तहसीलदार, रतिया (एम) को एक दूसरे के स्थान पर नियुक्त किया गया है। श्री छबील दास नायब तहसीलदार, लोहारू (एम) को रिक्त पद पर कालांवाली (एम) में लगाया गया है। श्री महेश कुमार नायब तहसीलदार, सढौरा (एम) को अंबाला कैंट (एम) में नायब तहसीलदार रूपेन्द्र सिंह के स्थान पर लगाया गया है, जबकि रूपेन्द्र सिंह को मोरनी (एम) में नियुक्त किया गया है।

पुलिस ने की एस एम् एस सेवा शुरू



हिसार, 22 दिसंबर
 हरियाणा पुलिस ने आपराधिक वारदातों पर समय रहते कार्रवाई तथा सूचना तंत्र को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है। इसके लिए पुलिस ने हिसार जिले में एक मोबाइल नंबर 82958-27100 जारी किया है, जिस पर आम जन एस.एम.एस द्वारा किसी घटना या वारदात बारे पूर्व या समय रहते सूचना देकर किसी गंभीर वारदात को टालने में पुलिस की सहायता कर सकती है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पहचान गुप्त रखी जाएगी। सूचना सही मिलने पर सूचना प्रदाता को पुलिस की ओर से उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा।


एक वर्ष में सुनाई 94 भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजा



चंडीगढ़, 22 दिसम्बर (नवनीत चौधरी)
 हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा वर्ष 2011 के दौरान दर्ज मामलों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत 94 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सजा सुनाई गई है।
            ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन्हें सज़ा सुनाई गई है उनमें पांच उपमण्डल अधिकारी, दो प्रधानाचार्य, सात कनिष्ठ अभियंता, राजस्व विभाग के 18 कर्मचारी, पुलिस विभाग के 13, बिजली निगमों के आठ, शिक्षा विभाग के छ: तथा स्वास्थ्य एवं पंचायत विभागों के पांच-पांच और हुडा, आवास बोर्ड एवं सहकारिता विभाग के कुछ कर्मचारी शामिल हैं।
            उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने वर्ष 2011 के दौरान 86 छापे मारे और 13 राजपत्रित अधिकारियों, 86 गैर राजपत्रित अधिकारियों तथा सात अन्य को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस अवधि के दौरान 129 जांचें पूरी की गई और इन जाचों के आधार पर पांच राजपत्रित अधिकारियों, सात कर्मचारियों तथा दो अन्य व्यक्तियों के विरूद्घ 14 आपराधिक मामले दर्ज किये गये और 60 जाचों में विभागीय कार्यवाही करने की सिफारिश की गई। ब्यूरो ने इस वर्ष के दौरान कुल  91 नई जांचें भी दर्ज की हैं।
            उन्होंने कहा कि ब्यूरो के रोडवेज़ विंग द्वारा वर्ष 2011 मेंं चलाए गये विशेष जांच अभियान के तहत कुल 1214 बसों की जांच की गई और 1291 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पाया गया। इन बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों से 2.46 लाख रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई। इसके अतिरिक्त, सरकारी नियमों एवं विनियमों का उल्लंघन करने के अपराध में निजी बसों एवं मैक्सी केबस सहित 591 वाहनों के चालान किये गये और वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज न होने पर 185 वाहन जब्त किये गये ।
            उन्होंने कहा कि इस वर्ष के दौरान ब्यूरो के विशेष तकनीकी विंग द्वारा कार्यकारी अभियन्ता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में राज्य भर में 67 आकलन किये गये और इन आकलनों के आधार पर ब्यूरो ने विभिन्न विभागों के 62 अधिकारियों या कर्मचारियों के विरूद्घ कार्यवाही करने और सरकारी धन राशि का दुरूपयोग करने वाले मुख्य दोषियों से लगभग 99 लाख रुपये की वसूली करने की सिफारिश की।
    प्रवक्ता ने कहा कि समाज से भ्रष्टाचार के प्रकोप को समाप्त करने के मद्देनजर ब्यूरो द्वारा भ्रष्ट कर्मचारियों को रंगे हाथों पकडऩे और प्रभावी एवं व्यापक जांच करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक अपराधियों को पकड़ा जा सके।
    उन्होंने कहा कि ब्यूरो ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार तथा अनाचार संबंधी शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक वैब साइट शुरू की है। ब्यूरो मुख्यालय पर एक टोल फ्री दूरभाष नं 18001802022 लगाया है ताकि लोग भ्रष्ट कर्मचारियों के विरूद्घ अपनी शिकायतें दर्ज कर सकें।    

नव नियुक्त शिक्षों को दिए 15 दिनों के अन्दर ड्यूटी ज्वाईन करने के निर्देश


 
चंडीगढ़, 22 दिसम्बर
 हरियाणा सरकार ने उन सभी शिक्षकों, जिन्हें 5 तथा 6 मार्च, 2011 और 16 अप्रैल, 2011 को नियुक्ति पत्र जारी किये गये थे, लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी ड्यूटी ज्वाईन नहीं की है, को 15 दिनों के अन्दर ड्यूटी ज्वाईन करने के निर्देश दिये हैं अन्यथा उनकी नियुक्ति रद्द समझी जाएगी।
            प्राथमिक शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे शिक्षकों को एक और मौका नहीं दिया जाएगा तथा प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों को उनकी जगह नियुक्ति कर दिया जायेगा।
            अपनी ड्यूटी ज्वाईन करने में असफल रहे ऐसे शिक्षक में मुकेश कुमार आईडी नं0 92237, कैलाश गोदारा आईडी नं0 92266, सत्यवीर सिंह आईडी नं0 92318, सीमा रानी आईडी नं0 92335, रणधीर सिंह आईडी नं0 92250, सतेन्द्र सिंह खरब आईडी नं0 90348, पवन कुमार आईडी नं0 90397,  वीरेन्द्र सिंह आईडी नं0 90432, गौरव आईडी नं0 90501, अजीत कुमार आईडी नं0 90560, रविता दहिया आईडी नं0 90632, नवीन कुमार आईडी नं0 90794,  प्रवीण कुमार आईडी नं0 90825, अनिल कुमार आईडी नं0 90886, अशोक कुमार आईडी नं0 90894, संदीप आईडी नं0 90942, यौगेन्द्र कुमार आईडी नं0 90966, सरिता आईडी नं0 91000,  इन्द्रप्रीत कौर आईडी नं0 91015, रीतू धीमान आईडी नं0 91037, अणु बाला शर्मा आईडी नं0 91082, रानी यादव आईडी नं0 91088, सुमेर सिंह आईडी नं0 91107, अणु बौदवाल आईडी नं0 91144, अनीता आईडी नं0 91161, सीमा रानी आईडी नं0 91162, अमित यादव आईडी नं0 91170, राकेश कुमार आईडी नं0 91210, सुमन आईडी नं0 91231, अमित कुमार, मेहर चन्द आईडी नं0 91310, कुलवन्त आईडी नं0 91362, पंकज शर्मा आईडी नं0 91369, वीरेन्द्र आईडी नं0 91310, दीपक मित्तल आईडी नं0 91395,  रवि कुमार आईडी नं0 91399, विपिन गोयल आईडी नं0 91405, सुधीर कुमार आईडी नं0 91495, निधि सुनीला आईडी नं0 91605, कृष्ण कुमार आईडी नं0 91655, कृष्ण कुमार आईडी नं0 91658, प्रवीण कुमार आईडी नं0 91660,  प्रदीप कुमार आईडी नं0 91735, बीरेन्द्र सिंह आईडी नं0 91752, प्रीतम धीमान आईडी नं0 91754, संजय कुमार आईडी नं0 91759, सुरजमल आईडी नं0 91767, नवीन कुमार आईडी नं0 91775,  मनीश यादव आईडी नं0 91784, पूजा रानी आईडी नं0 91803, सुरेश कुमार आईडी नं0 91816,  विजय पाल आईडी नं0 91847, सुनील कुमार आईडी नं0 91896,  देवेन्द्र आईडी नं0 91907, राजेन्द्र कुमार आईडी नं0 91922,  विजय सिंह आईडी नं0 91953, दिनेश कुमार आईडी नं0 91957,  धर्मवीर आईडी नं0 91966,  सुरेन्द्र कुमार आईडी नं0 91986,  अनिल आईडी नं0 91996, संगीता आईडी नं0 92006,  नरेश कुमार आईडी नं0 92011,  विक्रम सिंह आईडी नं0 92023,  सुरेन्द्र कुमार आईडी नं0 92027 तथा  प्रीतम यादव आईडी नं0 92050 शामिल हैं।


आई एम हर्टलैस का विमोचन 23 दिसंबर को





22 दिसंबर, कुरूक्षेत्र ।
 उपन्‍यास की विधा में कैंपस नॉवल हमेशां से एक विशिष्‍ट स्‍थान रखता आया है परंतु संभवत: यह पहला अवसर होगा जब किसी अंग्रेजी उपन्‍यास को कुरूक्षेत्र विश्‍वविद्यालय की पृष्‍ठभूमि पर लिखा गया होगा । इसी विश्‍वविद्यालय के पूर्व छात्र विनीत बंसल के पहले अंग्रेजी उपन्‍यास आई एम हर्टलैस...ए रियल कन्‍फैशन का विमोचन 23 दिसंबर को कुरूक्षेत्र में होगा। यह विमोचन कुरूक्षेत्र विश्‍वविद्यालय के श्रीमदभगवदगीता सदन में दोपहर 2 बजे युवा एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक श्री अनूप लाठर के कर कमलों द्वारा किया जाएगा । विनीत बंसल आजकल स्‍टेट बैंक ऑफ इण्डिया की नई दिल्‍ली स्थित दरियागंज शाखा में कार्यरत हैं, और उपन्‍यास लिख रहे हैं । कॉलेज कैंपस या यूनीवर्सिटी के साये में बहुत सी प्रेम कथाएं जन्‍म लेती रही हैं और किताबों/उपन्‍यासों की शक्‍ल अख्तियार कर जवां दिलों को गुदगुदाती रही हैं. विनीत का यह उपन्‍यास भी मूलत: प्रेम कथा है जिसमें एक से ज्‍यादा प्रेम कथाऐं समानांतर रूप से चलती हैं । विनीत के उपन्‍यास की सबसे खास बात यह है कि यह अंग्रेजी में होते हुए भी शब्‍दों की जादूगरी से दूर इतनी सहज और सरल भाषा में लिखा गया है कि इसे पढ़ने के लिए डिक्‍शनरी साथ रखने की जरूरत नहीं पड़ती है । एक मासूम दिल क्‍यों एक हैवान में बदलता है...जो दिल प्‍यार का समंदर था आज क्‍यों गम के दरिया में डूब रहा है. बस यही कहानी है विनीत बंसल के पहले अंग्रेजी उपन्‍यास "I M Heartless" की जो बेइंतहा मौहब्‍बत, एक कैंपस/होस्‍टल की अहमकाना हरकतें, अपने प्‍यार को हासिल करने की जद्दोजहद, ठुकराए जाने का दर्द, फिर सच्‍चे प्‍यार को न पहचान पाने की त्रासदी और अपराध बोध में तिल तिल कर मरते उपन्‍यास के नायक विरेन के इर्द-गिर्द बुनी गई है. विनीत कहते हैं कि हर प्रेमकथा का अंत सुखांत हो ये जरूरी तो नहीं...हमारी जिंदगी में भी कब हर चीज हैप्‍पी नोट पर खत्‍म होती है. एक खूबसूरत सी जिंदगी तब बोझिल हो जाती है जब हम नहीं जानते कि हमें असल में चाहिए क्‍या? विनीत कहते हैं कि आई एम हर्टलैस एक सच्‍ची कहानी पर आधारित है और यह आम प्रेम कथाओं की तरह सिर्फ एक प्रेमकथा नहीं है बल्कि मानव स्‍वभाव के कुछ ऐसे पहलुओं से भी हमें रू-ब-रू कराती है जिनसे हम तब तक अनजान रहते हैं जब तक कि हम कुछ खो नहीं देते । दिल्‍ली के महावीर पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित यह उपन्‍यास आनलाइन प्रि-लांच बुकिंग के लिए फिलिपकार्ट, इन्‍फीबीम, होमशॉप 18 जैसी प्रसिद्ध ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइटों पर उपलब्‍ध है । 

अपनी कापी बुक करवाने के लिए निम्न लिंक पर सम्पर्क करें